हरियाणा की हर बड़ी से छोटी सरकारी नौकरी अपडेट के लिए WhatsApp और Telegram चैनल ज्वाइन करे

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Haryana CET Group D Exam 21/10/2023 (Morning Shift) में आए सभी प्रश्न को कवर किया गया हैं जो कि आने वालीं सभी  ग्रुप डी  शिफ्टो व हरियाणा की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।

1.’बीहू’ पर्व भारत के किस राज्य में मनाया जाता है ?
(1 ) पंजाब
(2) उत्तर प्रदेश
(3) असम
(4) कर्नाटक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
2.भारत को किस वर्ष स्वतंत्रता प्राप्त हुई ?
(1)1950
(2) 1947
(3)1951
(4)1930
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
3. ‘CE’ से तात्पर्य है :
(1) कॉमन एस्टिमेट
(2) कॉमन ऐरा
(3) केज़ुअल ऐरा
(4) कोस्ट ऑफ इजिप्ट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
4.निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम सभी सरकारी प्राथमिक
विद्यालयों में शुरू किया गया जिसके अंतर्गत बच्चों को पका
हुआ भोजन प्रदान किया जाता है ?
(1) मध्याह्न भोजन
(2) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
(3) सर्व शिक्षा अभियान
(4) महिला समाख्या
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
5.माँ (MAA) कार्यक्रम का विस्तृत रूप क्या है ?
(1) माँ का संपूर्ण ध्यान (मदर्स एब्सोल्यूट अटेंशन)
(2) माँ एवं किशोर (मदर एंड अडोलेसेंट) किशोरियों में मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता (मेंस्ट्रुअल
(3) हाइजीन अमोंग अडोलेसेंट गर्ल्स)
(4) माँ का संपूर्ण प्यार (मदर्स एब्सोल्यूट अफेक्शन)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
6. पृथ्वी की त्रिज्या क्या है ?
(1) 8371 कि.मी
2) 9371 कि.मी.
(3) 6371 कि.मी.
(4) 2371 कि.मी.
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
7. पृथ्वी के चारों ओर स्थित परत को कहते हैं।
(1) पर्यावरण
(2) वायुमंडल
(3) जलवायु 
(4) ओज़ोन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
8. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर-जनरल के रूप में किन्होंने कार्य किया ?
(1) सरदार वल्लभभाई पटेल
(2) मौलाना आज़ाद
(3) जवाहर लाल नेहरू
(4) सी. राजगोपालाचारी 
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
9. ‘ब्रिटिश भारत का इतिहास’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(1) वॉरेन हेस्टिंग्स
(2) लॉर्ड माउंटबेटन
(3) लॉर्ड कर्ज़न
(4) जेम्स मिल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
10. वर्ष 2014 में प्रारंभ हुए ‘अभियान इंद्रधनुष’ का उद्देश्य है :
(1) नियमित टीकाकरण के समय पर अधूरे टीकाकरण अथवा टीकाकरण रहित छूट गए बच्चों को सम्मिलित करना ।
(2) ग्रामीण जनसंख्या को किफायती तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना । 
(3) वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करना ।
(4) किशोरों की विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जानकारी, वस्तुएँ तथा सेवाएँ प्रदान करना। 
 (5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
11. अप्पम, पुट्टू तथा इडियप्पम खाद्य पदार्थों का संबंध भारत के किस राज्य से है?
(1) गुजरात
(2) ओडिशा
(3) केरल
(4) पंजाब
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
12. ‘लुग्दा’ निम्नलिखित में से किसका एक रूप है, जिसे छत्तीसगढ़ में पहना जाता है?
(1) दुपट्टा
(2) आभूषण
(3) जूता
(4) साड़ी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
13. जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय कहाँ अवस्थित है ?
(1) भोपाल
(2) दिल्ली
(3) लखनऊ
(4) अलीगढ़
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
14. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है :
(1) 7 जून
(2) 5 जुलाई
(3) 7 जुलाई
(4) 5 जून
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
15. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की साक्षरता दर हैं:
(1) 78.0
(2) 88.0
(3) 83.0
(4) 73.0
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
16. वर्ष 2016 में भारत सरकार ने……………आरम्भ किया है जिसके अन्तर्गत उचित वाहित मल निपटान नामक मिशन शुरू किया गया है।
(1) उड़ान
(2) स्वच्छ भारत
(3) नमामि गंगे
(4) उज्जवला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
17. ——— की कमी के कारण बेरी-बेरी बीमारी होती है।
(1) विटामिन B1
(2) विटामिन C
(3) विटामिन D
(4) विटामिन A
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
18. स्तंभ I में दिये गये विद्युत अवयवों को स्तंभ – II में दिए गए – उनके संकेतों से सुमेलित कीजिए :
 
 
 
 
 
 
 
सही विकल्प चुनिये :
(1) (A)-(III), (B)-(I), (C)-(II), (D)-(IV)
(2) (A)-(IV), (B)-(I), (C)-(II), ( D)-(III)
(3) (A)-(IV), (B)-(III), (C)-(II), (D)-(I) 
(4) (A)-(I), (B)-(II), (C)-(III), (D)-(IV)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
19. यदि किसी व्यक्ति का वृक्क काम करना बंद कर दे, तो उसके रक्त को कृत्रिम वृक्क द्वारा फिल्टर किया जाता है, अन्यथा वह जीवित नहीं रह सकता। यह प्रक्रिया कहलाती है :
(1) डायलिसिस
(2) प्रस्वेदन 
(3) निष्कासन
(4) उत्सर्जन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
20. द्रव्यमान की एस.आई. इकाई क्या है ?
(1) किलोग्राम
(2) पाउंड
(3) आउंस
(4) ग्राम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
21 हेपटाइटिस ‘A’ बीमारी का कारण
(1) विषाणु
(2) कवक
(3) प्रोटोजोआ
(4) जीवाणु
(5) उत्तर नहीं देना चाहते । 
 
22. निम्नलिखित को सुमेलित करें:
         (I)                         (II)
(A) पत्रदल            (I) कमज़ोर तना
(B) पंखुड़ी            (II) अंडाशय
(C) स्त्रीकेसर         (III) पत्ती
(D) विसर्पी लता      (IV)   पुष्प
(1) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(I), (D) – (IV) 
(2) (A)-(IV), (B)-(II), (C)-(III), (D)-(I)
(3) (A)-(II), (B)-(III), (C)-(IV), (D)-(I)
(4) (A)- (III), (B) – (IV), (C) – (II), (D) – (I)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
23. ————–तथा————–जल से होने वाली बीमारियाँ हैं।
(1) बेरी-बेरी और पेचिश
(2) स्कर्वी और हैजा
(3) पोलियो और रिकेट्स
(4) टाइफॉइड और मेनिन्जाइटिस उत्तर नहीं देना चाहते ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
24 निम्नलिखित में से किसके उत्पादन में यीस्ट का प्रयोग किया जाता है ?
(1) ऑक्सीजन
(2) अल्कोहल
(3) हाईड्रोक्लोरिक अम्ल
(4) चीनी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
25. एक लड़का समतल दर्पण से पचास सेंटीमीटर की दूरी पर खड़ा है। दर्पण और प्रतिबिम्ब के बीच कितनी दूरी होगी ?
(1) 25 सेंटीमीटर
(2) 50 सेंटीमीटर
(3) 75 सेंटीमीटर
(4) 100 सेंटीमीटर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
26. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थलीय प्राकृतितवास नहीं है ?
(1) मरुस्थल
(2) वर्षा वन
(3) घास के मैदान
(4) तालाब
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
27 ———–की प्रक्रिया में ऊष्मा के अंतरण हेतु किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है।
(1) चालन
(2) संवहन
(3) वाष्पोत्सर्जन
(4) विकिरण
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
28. भू कृमि अपने ———- से श्वास लेते हैं।
(1) श्वासनलियों
(2) गलफड़ों
(3) त्वचा
(4) फेफडों
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
29. निम्नलिखित में से कौन सी मछली की विशेषता नहीं है?
(1) गिल की उपस्थिति
(2) लम्बी रीढ़ की हड्डी और बेलनाकार शरीर
(3) शरीर के मध्य भाग की तुलना में सिर और पूँछ का आकार छोटा होता है।
(4) मीनपक्ष (फिन) की उपस्थिति
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
30. धातुओं का वह गुणधर्म क्या कहलाता है जिससे धातुओं को पीटकर पतले पत्तर बनाए जाते हैं ?
(1) प्रतिक्रिया क्षमता
(2) तन्यता
(3) कुट्टनीयता
(4) चालकता
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
31. विषम का चयन कीजिए :
(1) गाजर
(2) आलू
(3) टमाटर
(4) अदरक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
32. दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए चाहे वे      सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न ही क्यों न प्रतीत होते हों, निर्णय करें कि कौन-सा / से निष्कर्ष दिए गए कथनों के आधार पर तर्कसंगत रूप से निकलता है / निकलते हैं ?
कथन:
सभी जानवर कुत्ते हैं।
कुछ कुत्ते खतरनाक हैं ।
निष्कर्ष :
I. सभी जानवर खतरनाक हैं।
I. कुछ कुत्ते जानवर हैं।
(1) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(2) निष्कर्ष I और II दोनों निकलते हैं।
(3) न तो निष्कर्ष I और न ही II निकलता है।
(4) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
33. यदि एक निश्चित कूटभाषा में ‘COVET” को FRYHW लिखा जाता है,उसी भाषा में ‘HIDE को क्या लिखा जाएगा ?
(1) KLGH
(2) KLEI
(3) KGEF
(4) KLEF
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 

34. यदि ‘Q’, ‘R’ के पुत्र के पुत्र का भाई है, तो ‘Q’, ‘R’ से किस प्रकार संबंधित है ?
(1) चाचा / मामा
(2) पौत्र
(3) चचेरा भाई / बहन
(4) पुत्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
35. नीचे अंग्रेजी अक्षरों के समूह को अव्यवस्थित क्रम में दिया गया है। संख्याओं के उस संयोजन का चयन करें जिसके अनुसार अक्षरों को व्यवस्थित करने पर एक अर्थपूर्ण शब्द बनें।
C P K T O E
1 2 3 4 5 6
(1) 2, 5, 1, 3, 6, 4
(2) 2, 1, 5, 3, 6, 4
(3) 4, 1, 5, 2, 3, 6 
(4) 3, 5, 1, 4, 2, 6 
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
36. यदि किसी वर्ष में 25 अगस्त को गुरुवार है, तो उस महीने में कितने मंगलवार होंगे?
(1) 5
(2) 4
(3) 6
(4) 3
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
37. दी गई श्रृंखला का अगला पद ज्ञात कीजिए
11, 12, 16, 25, 41, —-?
(1) 66 
(2) 69
(3) 72
(4) 65
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
38. पाँच बच्चे A, B, C, D तथा E उत्तर की ओर मुँह करके एक पंक्ति में खड़े हैं, लेकिन आवश्यक नहीं है कि उसी क्रम में हों। ‘C’, ‘E’ के दाईं ओर और ‘A’, के बाईं ओर है । ‘A’ और ‘D’ के बीच में एक बच्चा है। पंक्ति के मध्य में कौन है ?
(1) C
(2) B
(3) A
(4) E
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
39. एक व्यक्ति उत्तर दिशा में मुँह करके खड़ा है। वह वामावर्त दिशा में 135° मुड़ जाता है, उसके बाद दक्षिणावर्त दिशा में 90° मुड़ जाता है। अब उसका मुँह किस दिशा में है
(1) उत्तर
(2) उत्तर-पश्चिम
(3) पश्चिम
(4)  उत्तर – पूर्व 
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
40. जिस प्रकार किलोमीटर का संबंध दूरी से है, उसी प्रकार न्यूटन किससे संबंधित है?
(1) घनत्व से
(2) बल से
(3) संवेग से
(4) त्वरण से
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
41. एक बेलन की त्रिज्या उसकी ऊँचाई से 5 सेंटीमीटर अधिक है। यदि बेलन का वक्र पृष्ठ क्षेत्रफल 792 वर्ग सेंटीमीटर है, तो इसका आयतन (घन सेंटीमीटर में) होगा :
(1) 5244
(2) 5544
(3) 5306
(4) 5712
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
42. यदि 45 – [28 – 137 – (15 x ) ] = 58 है, तो x का मान है :
(1) -19
(2) 19
(3) 29
(4) -29
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
43. बराबर समय में A, B से 20% कम कार्य करता है। यदि A किसी कार्य को 7 ½ घंटों में पूरा कर सकता है, तो B उसी कार्य को कितने समय में पूरा कर पाएगा?
(1) 5½ घंटे
(2) 6 घंटे
(3) 6½ घंटे
(4) 5 घंटे
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
44. A तथा B ने क्रमश: ₹22,500 तथा ₹35,000 निवेश कर एक व्यापार प्रारम्भ किया। ₹27,600 के कुल लाभ में B का भाग हैं :
(1) 14,400
(2) 16,800
(3) 19,200
(4) 10,800
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
45  प्रकार- I के चावल का मूल्य ₹ 15 प्रति किलोग्राम है जबकि प्रकार – II के चावल का मूल्य ₹20 प्रति किलोग्राम है। यदि दोनों प्रकार के चावलों को 2 : 3 में मिलाया गया हो, तो मिश्रण का प्रति किलोग्राम मूल्य है
(1) ₹19
(2) ₹18.50
(3) ₹19.50
(4) ₹18
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
46. यदि √(1+25/144) = 1 + x/2 है, तो x का मान होगा : 
(1) -5
(2) 13
(3) 17
(4) 1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
47. एक ट्रक 550 मीटर की दूरी 1 मिनट में तय करता है जबकि एक बस 33 कि.मी. की दूरी 45 मिनट में तय करती है। ट्रक की गति का बस की गति से अनुपात है :
(1) 4:3
(2) 3:5
(3) 5:3
(4) 3:4
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
48. दो संख्याओं का HCF 28 है और उनका LCM 336 है। यदि एक संख्या 112 है, तो दूसरी संख्या होगी
(1) 64
(2) 84 
(3) 92
(4) 34
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
49. अरुण एक सेल से स्केटस् का एक जोड़ा खरीदता है, जहाँ उसे 20% बट्टा मिल रहा है। यदि उसने ₹ 1,600 दिए तो निम्न में से कौन-सी राशि उस स्केटस् के एक जोड़े का अंकित मूल्य है ?
(1) ₹1,600
(2) ₹1,920
(3) ₹2,000
(4) ₹1,280
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
50. यदि X/y = 1/3 है तो x² + y² /x² – y²  का मान होगा:
(1) 5/4
(2) -5/4
(3) -5 3 
(4) -10/ 9
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
51) साधारण ब्याज की किस दर से कोई राशि 12 वर्षों में स्वयं की दुगुनी हो जाती है ?
(1) 8 right 1/3 %
(2) 8 right ½ %
(3) 9 right ½ %
(4) 8 right ¼ %
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
52. 17 गेंदों को ₹ 720 में बेचने पर 5 गेंदों के क्रय मूल्य के 60 ‘बराबर हानि होती है। एक गेंद का क्रय मूल्य है:
(1) 50
(2) 55
(3) 60
(4) 45
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
 
53. 3-अंकीय सबसे बड़ी संख्या और 4-अंकीय सबसे बड़ी संख्या को विभाजित करने वाली सबसे बड़ी संख्या है :
(1) 7
(2) 8
(3) 9
(4) 3
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
54. दो संख्याएँ 2 : 3 के अनुपात में हैं। यदि उनका योग 125 हो, तो वे संख्याएँ होंगी :
(1) 32,78
(2) 50,75 
(3) 24, 36
(4) 20, 30
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
55.) यदि किसी आयत के विकर्ण की लम्बाई तथा क्षेत्रफल क्रमशः 25 मीटर तथा 168 वर्ग मीटर हैं, तो आयत की लम्बी भुजा है :
(1) 17 मी.
(2) 24 मी.
(3) 31 मी.
(4) 4/12 मी.
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
56. Choose the correctly spelt word.
(1) humorous
(2) humoros 
(3) humarous
(4) homorus
(5) Not Attempted
 
57. Choose the alternative which best expresses the meaning of the underlined idiom.
They sold their old house because it was a white elephant,
(1) useless
(2) very comfortable 
(3) collapsing
(4) very large 
(5) Not Attempted
 
58. Find out the antonym of ‘frequent’.
(1) return
(2) fear
(3) alarm
(4) rare
(5) Not Attempted
 
59. Find out the synonym of the underlined word in the following sentence.
To travel hopefully is a better thing than to arrive, and the true success is to labour.
(1) positively
(2) negligence
(3) carelessly 
(4) rationally
(5)Not Attempted
 
60. Pick out the part of the sentence which has an error. If there is no error, your answer is (3). 
This is the third communication I have sent /
                         (A)
and I am much surprised/
                         (B)
at receiving no answer.
                         (C)
(1) (B)
(2) (C)
(3) No error
(4) (A)
(5) Not Attempted
 
61. Fill in the blank with suitable alternative. You will not overtake him unless you ——-.
(1) walk quickly
(2) play
(3) reading
(4) sleep
(5) Not Attempted
 
62. In the following question, the first and the last part of the sentence are numbered S₁ & S6. The rest of the sentence is split into four parts and named P, Q, R and S. These four parts are jumbled. Re-arrange them in correct order. 
S₁-Even today in many countries 
P-neglected and there are far 
Q-women continue to be 
R-who have had the benefit of
S-fewer women than men 
S6 – education and vocation training
(1) QPSR
(2) RQPS
(3) SQRP
(4) PQRS
(5) Not Attempted
 
63. Choose the alternative which best expresses the given sentence in Passive Voice. The accountant took the cheque from the customer.
(1) The cheque was taken from the customer by the accountant.
(2) The customer was taken the cheque by the accountant.
(3) The cheque had been taken from the customer by the accountant. 
(4) The cheque is taken from the customer by the accountant. 
(5) Not Attempted
 
64. Choose the correct alternative to improve the underlined part of the following   sentence. If no improvement is required, your answer is (3). 
Passengers are requested not to sit on the floor.
(1) to not to sit
(2) requested to sit 
(3) No Improvement
(4) to not sit
(5) Not Attempted
 
65. Change the following sentence into indirect speech.
Shakti said to his friend, “Look out! There is a snake behind you”. 
(1) Shakti exclaimed to his friend with surprise that there could be a snake behind him.
(2) Seeing a snake behind him, Shakti asked his friend to look out. 
(3) Shakti warned his friend that there was a snake behind him.
(4) Shakti told his friend to look out as there is a snake behind him.
(5) Not Attempted.
 

66. दिए गए किस विकल्प में वाक्य का शुद्ध रूप नहीं है?
(1) समुद्र पर नौका तैर रही हैं।
(2) बच्चे मैदान में खेल रहे हैं।
(3) शहरों में प्रदूषण कम रहा है। 
(4) प्रकृति और जीवन का घोर संबंध हैं ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
67. ‘इस बाग में अब मत घूमों’ वाक्य के रेखांकित शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त पर्यायवाची शब्द है-
(1) वीथिका
(2) अरण्य
(3) अवनि
(A) वाटिका
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
68. दिए गए किस विकल्प में वर्तनी का शुद्ध रूप है?
(1) उज्जवल
(2) मुहूर्त
(3) पत्रिक
(4) शुद्धिकरण
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
69. ‘बहती गंगा में हाथ धोना’ मुहावरे का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ है –
(1) असंभव कार्य को संभव करना ।
(2)  अवसर का लाभ उठाना।
(3)  पवित्र जल से हाथ धोना ।
(4) अधिकाधिक उन्नति करना। 
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
70. ‘अक’ ‘प्रत्यय के योग से बनने वाला शब्द नहीं है-
(1) लेखक
(2) दैनिक
(3) गायक
(4)  नर्तक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
71. ‘नि:+आशा’ के योग से बनने वाला सर्वाधिक उपयुक्त शब्द है-
(1) निआशा
(2) निराशा
(3) निरआशा
(4) निः आशा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
72. कौन-सा वाक्य संबंध कारक का उदाहरण है? 
(1) उसने चोर को रस्सी से बांधा।
(2) देवियों और सज्जनों!
(3) मधु छत पर बैठी है।
(4) मेरी उम्र साठ वर्ष की है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
73. ‘कुल्हाड़ियों को आते देख पेड़ रोने लगे’ वाक्य अलंकार की दृष्टि से उदाहरण है :
(1) अनुप्रास अलंकार का
(2) दृष्टांत अलंकार का
(3) मानवीकरण अलंकार का
(4) उपमा अलंकार का
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
74. जिस समास में पहला पद प्रधान हो, उसे कहते हैं –
(1) बहुब्रीहि
(2) द्विगु
(3) अव्ययीभाव
(4) कर्मधारय
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
75. ‘रात और संध्या के बीच की वेला’ के लिए सर्वाधिक उपयुक्त
एक शब्द है.
(1) गोचारण
(2) गोकाल
(3) गोरस
(4) गोधूलि
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
76. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(A) नडा साहिब गुरुद्वारा अम्बाला में है।
(B) डा साहिब गुरुद्वारा घग्गर नदी के तट पर है।
उपर्युक्त में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं ?
(1) केवल (B)
(2) (A) और (B) दोनों
(3) न तो (A) और न ही (B)
(4) केवल (A)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
77. महाभारत काल में हरियाणा के लिए किस पद का उपयोग किया
गया है ?
(1) बहुधन्यक्य
(2) हरियल
(3) हरियनक
(4) हरिबंक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
78. हरियाणा में महिलाओं द्वारा बुजली गहना शरीर के किस भाग में पहना जाता है?
(1) माथा
(2) पैर
(3) नाक
(4) कान
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
79. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एन एस जी) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) एन एस जी का प्रचालनात्मक मुख्यालय मानेसर में है ।
(B) एन एस जी केंद्रीय गृह मंत्रालय के नियंत्रणाधीन है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/ हैं ?
(1) केवल (B)
(2) (A) और (B) दोनों
(3) न तो (A) और न ही (B)
(4) केवल (A)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
80. गरिमा चौधरी किस खेल के लिए प्रसिद्ध हैं ?
(1) कबड्डी
(2) कुश्ती
(3) तीरंदाजी
(4) जूडो
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
81. सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी एस डी पी) के बारे में निम्नलिखित
कथनों पर विचार कीजिए :
(A) हरियाणा का जी एस डी पी बिहार के जी एस डी पी से अधिक है।
(B) पंजाब का जी एस डी पी हरियाणा के जी एस डी पी से अधिक है।
उपर्युक्त में से कौन-सा /से कथन सही है/ हैं ?
(1) केवल (B)
(2) (A) और (B) दोनों
(3) न तो (A) और न ही (B)
(4) केवल (A)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
82. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा के प्रमुख कपास उत्पादक जिलों में से एक नहीं है?
(1) सोनीपत
(2) अम्बाला
(3) रेवाड़ी 
(4) सिरसा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
83. किस जिले में भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय स्थित है ?
(1) गुरुग्राम 
(2) फरीदाबाद
(3) करनाल
(4) पंचकुला
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
84. निम्नलिखित में से किसने हरियाणा की ओर से रणजी ट्राफी में नहीं खेला था ?
(1) कपिल देव
(2) राजिन्दर गोयल
(३) सरकार तलवार
(4) मनिन्दर सिंह
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
85.वर्ष के किस महीने में प्रसिद्ध सूरजकुंड मेले का आयोजन हरियाणा में होता है ?
(1) दिसम्बर
(2) अक्टूबर
(3) फरवरी
(4) मार्च
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
86. नीमराना किस राज्य के अंतर्गत है ?
(1) हरियाणा
(2) पंजाब
(3) उत्तराखंड
(4) राजस्थान
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
87.मुख्य मंत्री प्रगतिशील सम्मान योजना द्वारा कितनी श्रेणियों की भू-जोत में कृषि कार्य करने हेतु प्रगतिशील किसानों को अभिप्रेरितकिया जाता है ?
(1) 3
(2) 4
(3) 5
(4) 2
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
88. नारनौल किस जिले में स्थित है?
(1) कैथल
(2) महेन्द्रगढ़
(3) रोहतक
(4) जिंद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
89. पिंजोर की प्राचीन विरासत को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष दो महोत्सव मनाए जाते हैं, एक त्योहार तो पिंजोर विरासत महोत्सव है; दूसरा महोत्सव कौन-सा है ?
(1) खजूर महोत्सव
(2) आम महोत्सव
(3) नींबू महोत्सव
(4) संतरा महोत्सव
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
90. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य का पर्यावरण, वन और वन्यजीवन मंत्री है ?
(1) श्री कंवर पाल
(2) श्री मूल चंद शर्मा 
(3) श्री दुष्यंत चौटाला
(4) श्री अनिल विज
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
91. निम्नलिखित में से कौन सा वृक्ष हरियाणा का राज्य वृक्ष है ?
(1) पवित्र अंजीर
(2) आम का वृक्ष
(3) साल का वृक्ष
(4) बरगद का वृक्ष
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
92. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(A) सोनीपत और झज्जर की सीमा दिल्ली के साथ लगतीहै ।
(B) रोहतक की सीमा दिल्ली से नहीं लगती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ? 
(1) केवल (B)
(2) (A) और (B) दोनों
(3) न तो (A) और न ही (B)
(4) केवल (A)
(5)उत्तर नहीं देना चाहते।
 
93. महाकाव्य ‘महाभारत’ के रचयिता कौन हैं ?
(1) कालिदास
(2) महर्षि वाल्मीकि
(3) महर्षि वेदव्यास
(4) माघ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
94. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(A) रोहतक में पुलिस आयुक्तालय स्थित है।
(B) सोनीपत में पुलिस आयुक्तालय स्थित है।
उपर्युक्त में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं ?
(1) केवल (B)
(2) (A) और (B) दोनों
(3) न तो (A) और न ही (B)
(4) केवल (A)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
95. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए, हरियाणा राज्य में स्वास्थ्य के लिए कुल व्यय का कितना प्रतिशत आवंटित किया गया है ?
(1) 6.2%
(2) 8.5%
(3) 5.8%
(4) 14.2%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
96. ‘ओटू’ बांध हरियाणा में किस नदी पर है ?
(1) साहिबा
(2) टांगरी
(3) घग्गर
(4) यमुना
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
97. हरियाणा में कितने जिले हैं?
(1) 22
(2) 23
(3) 24
(4) 21
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
98. निम्नलिखित में से हरियाणा की कौन-सी नृत्य शैली मेवाती जनजाति से सम्बद्ध है ?
(1) रटवई
(2) फाग
(3) गुग्गा
(4) धमाल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।
 
99. हरियाणा राज्य में राज्य सभा की कितनी सीटें हैं?
(1) 7
(2) 6
(3) 5
(4) 8
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।
 
100 इंदिरा गांधी अति ऊष्मीय शक्ति परियोजना हरियाणा के किस जिले में है ?
(1) सिरसा
(2) हिसार
(3) जिंद
(4) झज्जर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

 

 

To download this book for free, you can click on the Below link and download the PDF.


Click Here to Download Haryana CET Group D 21 October 2023 Morning Shift Paper with Solution

 

हरियाणा CET Group D 2023 All Shift Paper Analysis यहाँ से Download करें
21 October 2023 (Morning Shift) paper Download Now
21 October 2023 (Evening Shift) paper Download Now
22 October 2023 (Morning Shift) paper Download Now
22 October 2023 (Evening Shift) paper Download Now

 

हरियाणा CET 2022 All Shift Paper यहाँ से Download करें
05 November 2022 (Morning Shift) paper Download Now
05 November 2022 (Evening Shift) paper Download Now
06 November 2022 (Morning Shift) paper Download Now
06 November 2022 (Evening Shift) paper Download Now

आप  सभी यहाँ से Haryana GK की Free में Pdf Download कर सकते है 

हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला गुरुग्राम (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला मेवात (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला चरखी दादरी (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला रेवाड़ी (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य की प्रमुख नहरें एवं सिचाई परियोजना
CLICK HERE
हरियाणा राज्य की प्रमुख नदिया 
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला पलवल
CLICK HERE
हरियाणा की जिलेवार प्रसिद्ध झीले
CLICK HERE
हरियाणा के जिलेवार प्रसिद्ध मेले  उत्सव CLICK HERE
1650+ Haryana GK One Liner Question Pdf in Hindi CLICK HERE
Haryana Gk 500+ MCQ’s  Question CLICK HERE
Haryana Gk 500+ One Liner Question In Hindi CLICK HERE
Haryana Gk 500+ One Liner Question In English CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला महेन्द्रगढ़
CLICK HERE
Other Haryana Exam Pdf & Quiz CLICK HERE

आप  सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है 

Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
History  500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस  Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know

                    Thanks For Visiting

www.Naukriaspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =

error: Content is protected !!
Scroll to Top