Haryana की हर बड़ी से छोटी सरकारी नौकरी अपडेट व फ्री पीडीऍफ़ के लिए WhatsApp और Telegram चैनल ज्वाइन करे

 

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Haryana Current Affairs April 2024 की सीरीज में से हमने Haryana Current Affairs April 2024 (हरियाणा करेंट अफेयर्स अप्रैल  2024) को कवर किया है, जो की हरियाणा की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।

हरियाणा राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे Haryana CET, HPSC, HTET इत्यादि में हरियाणा सामान्य ज्ञान के साथ-साथ हरियाणा करेंट अफेयर्स का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए हरियाणा सामान्य ज्ञान के साथ हरियाणा करेंट अफेयर्स पढ़ना भी बहुत ही  ज़्यादा जरुरी है।

 
इस ब्लॉग पोस्ट में Haryana Current Affairs April 2024  के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Haryana Current Affairs April 2024  की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।

हरियाणा जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।

 

Monthly Haryana Current Affairs April 2024

1.निपुण हरियाणा मिशन के तहत किस कक्षाओं तक के बच्चों को सम्मिलित किया गया है?
(a) कक्षा-1 से 5 तक
(b) कक्षा-5 से 8 तक
(c) कक्षा-8 से 10 तक
(d) कक्षा-10 से 12 तक
2.प्रदेश का एकमात्र प्राचीन शक्तिपीठ देवीकूप भद्रकाली का मंदिर किस जिले में स्थित है?
(a) रोहतक
(b) हिसार
(c) करनाल
(d) कुरुक्षेत्र
3.केन्द्र सरकार द्वारा सबसे कम ब्याज पर किस राज्य को फसली लोन दिया जाएगा?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
4.उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी द्वारा हरियाणा के किस कलाकार को श्रेष्ठ कलाकार के रूप में सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ. नेहा बत्रा
(b) डॉ. गीता जांगड़ा
(c) डॉ. राजेश जांगड़ा
(d) डॉ. सुदेश शर्मा
5.लोकसभा चुनाव-2024 के लिए प्रदेश में कुल कितने मतदान केंद्र बनाए गए हैं?
(a) 19810
(b) 18910
(c) 14910
(d) 15910
6.आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को किस योजना के तहत कक्षा 3 से 12वीं तक की पढ़ाई प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क करवाई जाएगी?
(a) बाल मित्र योजना
(b) मुख्यमंत्री समान बालक योजना
(c) हरियाणा अटल स्कूल योजना
(d) चिराग योजना
7.भारत चुनाव आयोग ने यूथ आइकन किस अभिनेता को बनाया है?
(a) आयुष्मान खुराना
(b) रणदीप हुडा
(c) विक्की कौशल
(d) शीतल देवी
8.हरियाणा राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन की कितनी फसलों को शामिल किया गया है?
(a) 11
(b) 08
(c) 05
(d) 16
9.स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों में चिरायु कार्ड बनाने के लिए कब से कब तक अभियान चलाया
(a) 1 अप्रैल से 15 मई
(b) 1 अप्रैल से 25 जून
(c) 1 अप्रैल से 15 अप्रैल
(d) 1 अप्रैल से 31 मई
10.उत्तर भारत के पहले पिज्जा एटीएम की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) चंडीगढ़
(b) पानीपत
(c) रोहतक
(d) हिसार
11.वर्तमान में हरियाणा राज्य में नैशनल काउसिंल फॉर होटल मैनेजमैंट एण्ड कैटरिंग टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित कितने होटल प्रबन्धन संस्थान कार्य कर रहे है?
(a) 05
(b) 06
(c) 08
(d) 11
12.हरियाणा में पहली बार राज्य स्तरीय आईजी/एसपी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किस जिले में किया जा रहा है?
(a) कैथल
(b) सिरसा
(c) सोनीपत
(d) फरीदाबाद
13.हरियाणा सरकार द्वारा कितने जिलों में पराली आधारित बायोमास बिजली परियोजनाएँ आवंटित की गई है?
(a) 08
(b) 12
(c) 04
(d) 15
14.मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कितने जिलों के चुनाव आइकॉन बनाने की घोषणा की है?
(a) 15
(b) 11
(c) 12
(d) 07
15.पर्यावरण के हित में काम करने के लिए अफ्रीकी देश की बोंगा यूनिवर्सिटी के साथ किस विश्वविद्यालय ने समझौता किया है?
(a) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(b) चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय
(c) महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय
(d) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
16.मार्च, 2024 तक हरियाणा के कितने जिलों का लिंगानुपात 900 से कम है?
(a) 11
(b) 08
(c) 05
(d) 17
17.अटल भूजल योजना पर बेहतरीन काम करने वाला हरियाणा देश का कौन-सा राज्य बना है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
18.हरियाणा सरकार द्वारा राज्य फिजियोथेरेपी परिषद्, अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?
(a) 2018
(b) 2021
(c) 2019
(d) 2020
19.पुलिस महानिदेशक द्वारा बड़ी पुलिस स्टेशन को राज्य में सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के खिताब से नवाजा गया है, यह किस जिले मे स्थित है?
(a) यमुनानगर
(b) हिसार
(c) रोहतक
(d) सोनीपत
20.देश की पहली नेशनल लैक्रोस गेम प्रतियोगिता में हरियाणा की सब जूनियर महिला और पुरुष टीम ने कौन-सा मेडल जीता हैं?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) काँस्य पदक
(d) a और b दोनों

21.हरियाणा सरकार द्वारा ऐतिहासिक स्थलों, स्मारकों को नुकसान पहुँचाने वालों के लिए संशोधित जुर्माना और सजा का प्रावधान किया है-
(a) 5 लाख रुपये और 5 साल की सजा
(b) 3 लाख रुपये और 3 साल की सजा
(c) 1 लाख रुपये और 2 साल की सजा
(d) 6 लाख रुपये और 4 साल की सजा
22.कोलंबिया में आयोजित होने वाले पैरा फुटबॉल वर्ल्ड कप में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों को इंडिया टीम में शामिल किया गया है?
(a) 07
(b) 10
(c) 15
(d) 20
23.जारी इंडिया रोजगार रिपोर्ट 2024 के अनुसार रोजगार सूचकांक में हरियाणा का कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) चौथा
(c) तीसरा
(d) आठवाँ
24.हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
(a) प्रवीन जोशी
(b) अनुराग रस्तोगी
(c) वेद प्रकाश फुलां
(d) देवकुमार शर्मा
25.चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने जई की किस नई उन्नत किस्म को विकसित की हैं?
(a) HFO-906
(b) BRQ-652
(c) ACG-956
(d) MRT-5214


26.किस वन्यजीव अभयारण्य में ऊतक संस्कृति प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी?
(a) सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान
(b) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य
(c) असोला-भट्टी वन्यजीव अभयारण्य
(d) अबुबशहर वन्यजीव अभयारण्य
27.हरियाणा में जीवन कौशल कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किन जिलों में शुरू किया गया है?
(a) गुरुग्राम, पंचकुला, यमुनानगर
(b) पलवल, सोनीपत, सिरसा
(c) पंचकुला, गुरुग्राम, यमुनानगर
(d) अंबाला, करनाल, फ़रीदाबाद
28.भू-जल की पूर्ण भरपाई के लिए, किस योजना के तहत 1,000 रिचार्ज कुओं के निर्माण की योजना को मंजूरी दे दी गई?
(a) मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना
(b) भावांतर भरपाई योजना
(c) अटल भूजल योजना
(d) मेरा पानी मेरी विरासत
29.हरियाणा राज्य में स्थित खादी व ग्रामोद्योग आयोग की वित्तपोषित इकाइयों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए किन जिलों में बिक्री केन्द्र खोले जा चुके हैं?
(a) पंचकुला और कैथल
(b) सिरसा और यमुनानगर
(c) पंचकुला और फरीदाबाद
(d) अंबाला और करनाल
30.हरियाणा के किस विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए है?
(a) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(b) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
(c) हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
(d) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
31.राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के पशु पोषण विभाग द्वारा डायरिया के कारण नवजात पशु की होने वाली मौत से बचाव के लिए किस स्वदेशी तकनीक को तैयार किया है?
(a) डी साइमन फॉर्म्युलेशन प्रोबायोटिक्स
(b) प्रोबायोटिक फॉर्मुलेशन
(c) प्रोबायोथोमिक फॉर्मूलेशन
(d) प्रोबायोटिक्स मॉइस्चर लॉक ब्रॉड स्पेक्ट्रम
32.एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में उदित ने रजत पदक जीता, यह हरियाणा के किस जिले से संबंधित है?
(a) पानीपत
(b) महेंद्रगढ़
(c) कुरुक्षेत्र
(d) झज्जर
33.हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में प्राणवायु क्लब की स्थापना की गई है।
(a) लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
(b) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
(c) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(d) a और b दोनों
34.सुनील जागलान द्वारा चलाए गए महिला उत्थान अभियान की कहानी किस पुस्तकों में छापी जाएगी?
(a) कामिक बुक
(b) लघु कथा बुक
(c) आत्म कथा बुक
(d) ल्यूमेर बुक
35.कृषि व्यापार शिखर सम्मेलन में हरियाणा के किस विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट उद्यान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय
(b) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(c) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(d) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
36.किस प्रोफेसर को ‘प्रोलिफिक राइटर और एजुकेशन लीडर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ. सुमिता मिश्रा
(b) राजेन्द्र कुमार मीणा
(c) अशोक बेनीवाल
(d) डॉ संदीप सिंहमार
37.हरियाणा के किस मुक्केबाज ने एशियन प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है?
(a) सुमन जांगडा
(b) जैस्मिन लंबोरिया
(c) रिदम सांगवान
(d) अभिषेक लालर
38.चर्चा मे रहा तुलजा भवानी मंदिर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(a) सिरसा
(b) पानीपत
(c) रोहतक
(d) अंबाला
39.भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हरियाणा राज्य को बड़े राज्यों की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) छठा पुरस्कार
(b) पहला पुरस्कार
(c) दूसरा पुरस्कार
(d) तीसरा पुरस्कार
40.प्राकृतिक खेती के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु कितने एकड़ भूमि का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 20,000 एकड़
(b) 25,000 एकड़
(c) 40,000 एकड़
(d) 11,000 एकड़

41.आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में किसे यंग रिसर्चर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) सुमन शर्मा
(b) कीर्ति
(c) मनीष वर्मा
(d) दिनेश चौधरी
42.”भारत में कानून, सामाजिक परिवर्तन और न्यायिक प्रक्रिया” नामक पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया है?
(a) अमित शाह
(b) नायब सैनी
(c) प्रो. सोमनाथ सचदेवा
(d) मनोहर लाल खट्टर
43.राज्य सरकार द्वारा किन शहरों में एकीकृत मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब विकसित किया जाएगा?
(a) नारनौल, महेंद्रगढ़
(b) करनाल, सोनीपत
(c) हिसार, रेवाड़ी
(d) यमुनानगर, महेंद्रगढ़
44.एनसीईआरटी द्वारा हरियाणा के किस प्राचीन स्थल पर खोजे गए कंकाल अवशेषों पर डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड (DNA) विश्लेषण के परिणामों के विषय में जानकारी जोड़ी है?
(a) बनावली
(b) कुणाल
(c) फरमाना
(d) राखीगढ़ी
45.महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया है?
(a) 49 वाँ
(b) 48 वाँ
(c) 47 वाँ
(d) 46 वाँ
46.हरियाणा के सरकारी स्कूलों के प्रांगण में सब्जियाँ उगाने के लिए किस नाम से गार्डन स्थापित किये जाएंगे?
(a) अटल गार्डन
(b) कामधेनु गार्डन
(c) लव – कुश गार्डन
(d) किचन गार्डन
47.हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय की पुरातत्व विभाग की टीम द्वारा तिगड़ाना पुरातात्विक स्थल पर कब से कब तक खुदाई का कार्य किया गया ?
(a) 11 दिसंबर 2023 से 03 मार्च 2024
(b) 10 दिसंबर 2023 से 14 अप्रैल 2024
(c) 18 जनवरी 2023 से 08 फरवरी 2024
(d) 15 जून 2023 से 27 जनवरी 2024
48.हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसंघ द्वारा किस जिले में 150 टी.पी.डी. की नई तेल मिल की स्थापना की जाएगी?
(a) रेवाड़ी
(b) अंबाला
(c) यमुनागर
(d) कैथल
49.स्वर्ण जयन्ती पर्यावरण प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना किस जिले में की गई है?
(a) करनाल
(b) सिरसा
(c) सोनीपत
(d) गुरुग्राम
50.अर्धशुष्क बागवानी फसलों के लिए 13वें उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना किस जिले में की गई है?
(a) गिग्नोव (भिवानी)
(b) पिनांगवान (नूहँ)
(c) भूना (फतेहाबाद)
(d) शामगढ़ (करनाल)
51.भारत का पहला राज्य जहां निर्दिष्ट वनों के बाहर प्रदेश भर में वृक्ष गणना की गई है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) मणिपुर
52.’हरियाणा क्लीन एयर प्रोजेक्ट’ को किस वर्ष पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 2040
(b) 2030
(c) 2036
(d) 2028
53.’टाइम’ पत्रिका ने 2024 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में हरियाणा के किस खिलाड़ी को शामिल किया है?
(a) युज़वेन्द्र चहल
(b) नीरज चोपड़ा
(c) बजरंग पुनिया
(d) साक्षी मलिक
54.सरकार द्वारा प्रदेश में कितने नए टीबी ट्रीटमेंट यूनिट (उपचार केंद्र) खोलने की घोषणा की गई है?
(a) 33
(b) 52
(c) 48
(d) 75
55.हरियाणा में पहली बार किस मण्डल में कम्पलेट मॉनिटरिंग सिस्टम (CMS) एप्लीकेशन की विधिवत शुरुआत की गई है?
(a) रोहतक मण्डल
(b) गुरुग्राम मण्डल
(c) हिसार मण्डल
(d) फरीदाबाद मण्डल
56.हरियाणा के किस खिलाड़ी ने भारत को नौकायन में पहला पेरिस ओलंपिक कोटा दिलाया है?
(a) रिदम सांगवान
(b) बलराज पंवार
(c) अनंत जीत सिंह नरूका
(d) रेजा ढिल्लों
57.हरियाणा राज्य में पानी की बूंद-बूंद बचाने के लिए ग्रामीण जल आपूर्ति कर्मचारियों को किस प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी?
(a) श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रोग्राम
(b) आदर्श ग्राम प्रोग्राम
(c) नल जल मित्रा प्रोग्राम
(d) अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा
58.चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए कौन-सा ऐप आरंभ किया है।
(a) पी डब्ल्यू डी
(b) एनकोर सॉफ्टवेयर
(c) वोटर टर्न आउट ऐप
(d) बूथ ऐप
59.हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रीयल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया है?
(a) डॉ. राकेश कुमार
(b) सारिका ताखर
(c) डॉ. राजेश रोहिल्ला
(d) सुशील सारवान
60.हरियाणा के किस प्रोफेसर ने पौधों के जड़ों में होने वाली रासायनिक प्रक्रिया से ऊजों को उत्पादन करने की नई तकनीक को विकसित किया है?
(a) डॉ. प्रभुदयाल बैरवा
(b) डॉ. सतीश कुमार
(c) डॉ. धीरेंद्र कुमार मिश्रा
(d) डॉ. जितेंद्र भारद्वाज

61.लगातार तीसरी बार ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली विनेश फोगाट ने कितने वर्ग किलोग्राम में पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया है?
(a) 50 किलोग्राम वर्ग
(b) 80 किलोग्राम वर्ग
(c) 110 किलोग्राम वर्ग
(d) 65 किलोग्राम वर्ग
62.हरियाणा के किस जिले में NH-152 G का निर्माण किया जाएगा?
(a) यमुनानगर
(b) अम्बाला
(c) कुरुक्षेत्र
(d) पानीपत
63.हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा सभी छात्र व शिक्षकों की दैनिक हाजिरी किस पोर्टल पर लगाने के निर्देश दिए हैं?
(a) एमओटीस पोर्टल
(b) डीटीपीओस पोर्टल
(c) आरएमटी पोर्टल
(d) एमआईएस पोर्टल
64.भारत की पहली निशानेबाज जिसने 50 मीटर राइफल थ्रो पोजिशन ईवेंट में विश्व रैंकिंग में पहला स्थान किस खिलाड़ी ने हासिल किया है?
(a) रिदम सांगवान
(b) अंजुम मौदगिल
(c) सविता पुनिया
(d) रमिता
65.हरियाणा के किस गाँव में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की बैठे अवस्था में मूर्ति मिली है?
(a) बाघनकी (गुरुग्राम)
(b) अभिमन्युपुर (कुरुक्षेत्र)
(c) गंगा टेहड़ी (करनाल)
(d) दुजाना (झज्जर)
66.हरियाणा में पहली बार किस वर्ष में ईवीएम का इस्तेमाल किया गया था?
(a) वर्ष 2003
(b) वर्ष 2008
(c) वर्ष 2001
(d) वर्ष 2000
67.खुले में शौच मुक्त रैंकिंग-2023 में हरियाणा के कितने शहर शामिल किए गए हैं?
(a) 83
(b) 95
(c) 57
(d) 25
68.शिक्षा विभाग द्वारा प्राइमरी क्लास के बच्चों के लिए कौन-सी परीक्षा प्रणाली लागू की गई है?
(a) अटल परीक्षा
(b) स्माइल परीक्षा
(c) निपुण परीक्षा
(d) बुद्धा परीक्षा
69.हरियाणा के किस गेंदबाज ने IPL इतिहास में 200 विकेट पूरे किए हैं?
(a) दीपक चाहर
(b) यजुवेंद्र चहल
(c) वैभव अरोड़ा
(d) नवदीप सैनी
70.हरियाणा की बिजली वितरण निगमों को भारत सरकार द्वारा कौन-सी रैंटिंग प्रदान की गई है?
(a) A ग्रेड रैंकिंग
(b) B ग्रेड रैंकिंग
(c) A प्लस ग्रेड रैंकिंग
(d) A और B दोनों
71.18वीं लोकसभा चुनाव में हरियाणा के किस जिले में पिंक, ग्रीन, युवा और पीडब्ल्यू डी बूथ बनाया जाएगा?
(a) सोनीपत
(b) सिरसा
(c) पानीपत
(d) रोहतक
72.स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम जिले का यूथ एंबेसडर किसे बनाया गया है?
(a) अनमोल खरब
(b) हितेश कुमार मीणा
(c) दीपक हुड्डा
(d) नवीन पुनिया
73.हरियाणा के किस विश्वविद्यालय को कार्बोक्सिमिथाइल सेलुलोज एस्टर आधारित ड्रग डिलीवरी सिस्टम को पेटेंट प्रदान किया गया है?
(a) कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय
(b) गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
(c) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(d) भगतफूल सिह महिला विश्वविद्यालय
74.हरियाणा के किस वन्य जीव अभयारण्य में प्रस्तावित बाँधों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाई गई है?
(a) भिण्डावास वन्य जीव अभयारण्य
(b) कलेसर वन्य जीव अभयाण्य
(c) अबूब शहर वन्य जीव अभयाण्य
(d) बीर शिकारगाह वन्य जीव अभयारण्य
75.ग्राम एसोसिएशन ऑफ भारत का शेरपा किसे नियुक्त किया गया है?
(a) बजरंग पुनिया
(b) अनमोल खबर
(c) सुनील जागलान
(d) शत्रुजीत कपूर
76.हरियाणा के सिरसा जिले में भूकम्प के झटके महसूस किए गए, यह क्षेत्र भूकम्प के किस जोन में आता है?
(a) भूकंपीय जोन – III
(b) भूकंपीय जोन – V
(c) भूकंपीय जोन – IV
(d) भूकंपीय जोन – II
77.17 जनवरी, 2024 को हरियाणा में भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया, इस बार कुल कितने देशों ने भाग लिया हैं? U
(a) 22 देशों ने
(b) 12 देशों ने
(c) 42 देशों ने
(d) 120 देशों ने
78.एशियाई सीनियिर ताइक्वाडों चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों का चयन किया गया है?
(a) 4
(b) 3
(c) 7
(d) 5
79.चर्चा में रही कर्ण फ्रीज नस्ल की गाय को किस संस्थान द्वारा तैयार किया गया है?
(a) केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान
(b) पशु पालन विभाग, हरियाणा
(c) राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान
(d) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
80.चुनाव आयोग द्वारा किस राज्य में ‘वोटर इन क्यू’ मोबाइल एप का पहली बार ट्रायल किया जाएगा?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) हरियाणा
(d) तमिलनाडु

Monthly Current Affairs Haryana April 2024  की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

 

Download PDF

यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।

🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽

आप  सभी यहाँ से Haryana GK की Free में Pdf Download कर सकते है 

Haryana Current Affair April 2024

CLICK HERE

Haryana Current Affair March 2024

CLICK HERE

Haryana Current Affair February 2024

CLICK HERE

Haryana Current Affair January 2024

CLICK HERE

Haryana Current Affair December  2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair November  2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair October 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair August and September 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair July 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair June 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair May 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair April 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair March 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair February 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair January 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair October 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair September 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair August 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair July 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair June 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair May 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair April 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair March 2022 CLICK HERE
Haryana Current Affair February 2022 CLICK HERE
Haryana Current Affair January 2022 CLICK HERE
Haryana Yearly Current Affair 2021 CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला गुरुग्राम (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला मेवात (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला चरखी दादरी (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला रेवाड़ी (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य की प्रमुख नहरें एवं सिचाई परियोजना
CLICK HERE
हरियाणा राज्य की प्रमुख नदिया 
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला पलवल
CLICK HERE
हरियाणा की जिलेवार प्रसिद्ध झीले
CLICK HERE
हरियाणा के जिलेवार प्रसिद्ध मेले  उत्सव CLICK HERE
1650+ Haryana GK One Liner Question Pdf in Hindi CLICK HERE
Haryana Gk 500+ MCQ’s  Question CLICK HERE
Haryana Gk 500+ One Liner Question In Hindi CLICK HERE
Haryana Gk 500+ One Liner Question In English CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला महेन्द्रगढ़
CLICK HERE
Other Haryana Exam Pdf & Quiz CLICK HERE

आप  सभी यहाँ से नेशनल Monthly Current Affairs की Free में Pdf Download कर सकते है 

Monthly Current Affairs April 2024 CLICK HERE
Monthly Current Affairs March 2024 CLICK HERE
Monthly Current Affairs February 2024 CLICK HERE
Monthly Current Affairs January 2024 CLICK HERE
Monthly Current Affairs December 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs November 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs October 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs September 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs August 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs July 2023 CLICK HERE

Monthly Current Affairs June 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs May 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs April 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs March 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs February 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs January 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs December 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs November 2022

CLICK HERE
Monthly Current Affairs October 2022 CLICK HERE

Monthly Current Affairs September 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs August 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs July 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs June 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs May 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs April 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs March 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs February 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs January 2022

CLICK HERE

आप  सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है 

Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
History  500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस  Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know

                    Thanks For Visiting

www.naukriaspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

error: Content is protected !!
Scroll to Top