SSC CHSL 24 May 2022 (Shift-3) Previous Paper
SSC CHSL 24 May 2022 (Shift-3) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।
Mathematics (गणित)

51. (43 + 4) ÷ [52 – (72 – 41)] का मान क्या है?
(A) 8
(B) 17
(C) 5
(D) 4

View Solution

52. संख्या 5, 6 और 8 का चतुर्थानुपाती क्या है?
(A) 9.8
(B) 9.6
(C) 9
(D) 9.5
View Solution

53. पुस्तकों का एक सेट पैक करने के लिए, गौतम को एक निश्चित ऊँचाई का कार्टन मिला जो 48 इंच लंबा और 27 इंच चौड़ा था। यदि ऐसे कार्टन का आयतन 22.5 घन फीट था, तब प्रत्येक कार्टन की ऊँचाई कितनी थी? [1 फुट = 12 इंच का प्रयोग कीजिए।]
(A) 36 इंच
(B) 32.5 इंच
(C) 30 इंच
(D) 32 इंच
View Solution

54. 18 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 5 किलोग्राम गेहूँ को एक दूसरे प्रकार के 2 किलोग्राम गेहूँ के साथ मिलाकर 20 रुपये प्रति किलोग्राम का मिश्रण प्राप्त किया जाता है। महँगे गेहूँ का मूल्य (प्रति किलोग्राम) ज्ञात कीजिए।
(A) 27 रुपये
(B) 25 रुपये
(C) 29 रुपये
(D) 30 रुपये
View Solution

55. यदि cot 75° = 2 – 3–√3 है, तो cot 15° का मान क्या है?
(A) 2 – √ 3
(B) 2 + √ 3
(C) √ 3+ 1
(D) √ 3 -1
View Solution

56. एक सरकारी योजना में, यदि नियत तारीख से पहले बिजली बिल का भुगतान किया जाता है, तो बिल की राशि पर 5% की छूट प्राप्त होती है। नियत तारीख से पहले बिल का भुगतान करने पर, एक व्यक्ति को 20 रुपये की छूट प्राप्त हुई। उसके बिजली बिल की राशि कितनी थी?
(A) 440 रुपये
(B) 400 रुपये
(C) 520 रुपये
(D) 420 रुपये
View Solution

57. एक दुकानदार द्वारा एक पुस्तक को मुद्रित मूल्य पर 10% की छूट पर बेचने पर 12% का लाभ प्राप्त होता है। क्रय मूल्य का मुद्रित मूल्य से अनुपात क्या है?
(A) 38 : 55
(B) 45 : 56
(C) 55 : 38
(D) 56 : 45
View Solution

58. एक चोर को एक पुलिसकर्मी ने 225 मीटर की दूरी से देखा। जब पुलिसकर्मी ने पीछा करना शुरू किया तो चोर भी भागने लगा। यदि चोर की चाल 11 किमी/घंटा और पुलिसकर्मी की चाल 13 किमी/घंटा थी, तो पुलिसकर्मी द्वारा पकड़े जाने से पहले चोर कितनी दूर भाग चुका होगा?
(A) 1237.5 मीटर
(B) 1137.5 मीटर
(C) 1357.5 मीटर
(D) 1256.5 मीटर
View Solution

59. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या 3 से विभाज्य है?
(A) 7345932
(B) 5439763
(C) 3642589
(D) 3262735
View Solution

60. वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि ब्याज की एक निश्चित दर पर, एक राशि 2 वर्ष में 10,890 रुपये और 3 वर्ष में 11,979 रुपये हो जाती है। राशि ज्ञात करें।
(A) 9,000 रुपये
(B) 8,000 रुपये
(C) 8,500 रुपये
(D) 9,500 रुपये
View Solution

61. निम्नलिखित लेखाचित्र वर्षों में तीन अलग-अलग कंपनियों P, Q और R द्वारा बिजली के तार (हजार टन में) के उत्पादन का आंकड़ा दर्शाता है।

वर्ष 2017 – 2019 की अवधि में कंपनी P के औसत उत्पादन का समान अवधि में कंपनी Q के औसत उत्पादन से अनुपात कितना है?

(A) 4 : 5
(B) 25 : 23
(C) 23 : 25
(D) 5 : 4
View Solution

62. निम्नलिखित वृत्त आलेख एक कॉलेज पार्टी में 60 छात्रों द्वारा पहने गए विभिन्न रंगों के पोशाक को दर्शाता है। वृत्त आलेख का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।

पीले रंग की पोशाक (त्रिज्यखंड जो 10% दर्शाता है) पहनने वाले छात्रों की संख्या क्या है?
(A) 20
(B) 10
(C) 6
(D) 12
View Solution

63. एक कक्षा में, 39 छात्र हैं और उनका औसत वजन 51 किलोग्राम है। यदि हम शिक्षक के वजन को शामिल करें, तो औसत वजन 51.2 किलोग्राम हो जाता है। शिक्षक का वजन कितना है?
(A) 53 किलोग्राम
(B) 59 किलोग्राम
(C) 57 किलोग्राम
(D) 51 किलोग्राम
View Solution

64. एक धनराशि 2 वर्षों के लिए 16% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3,364 रुपये हो जाती है। धनराशि क्या है?
(A) 2,500 रुपये
(B) 1,800 रुपये
(C) 3,800 रुपये
(D) 2,200 रुपये
View Solution

65. यदि एक गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल 1386 वर्ग सेंटीमीटर है, तो गोले की त्रिज्या ज्ञात कीजिए।
(A) 12.5 सेंटीमीटर
(B) 10.5 सेंटीमीटर
(C) 10 सेंटीमीटर
(D) 12 सेंटीमीटर
View Solution

66. यदि किसी भिन्न के अंश में 50% की वृद्धि और उसके हर में 28% की कमी की जाती है, तो भिन्न का मान \(\frac{25}{36}\) होता है। मूल भिन्न ज्ञात कीजिए।
(A) \(\frac15\)
(B) \(\frac23\)
(C) \(\frac25\)
(D) \(\frac13\)
View Solution

67. सरल कीजिए:
(957 + 932)2 – 4 × 957 × 932

(A) 576
(B) 676
(C) 529
(D) 625
View Solution

68. यदि एक गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल 64 π वर्ग सेंटीमीटर है, तब गोले का आयतन क्या है?
(A) \(\frac{241}3\mathrm\pi\) घन सेंटीमीटर
(B) \(\frac{251}5\mathrm\pi\) घन सेंटीमीटर
(C) \(\frac{226}3\mathrm\pi\) घन सेंटीमीटर
(D) \(\frac{256}3\mathrm\pi\) घन सेंटीमीटर
View Solution

69. एक दुकानदार को अपने वस्तु के अंकित मूल्य में 28 रुपये की कमी करने पर, 20% का लाभ अर्जित होता है। यदि वस्तु का क्रय मूल्य 560 रुपये है और इसे अंकित मूल्य पर बेचा जाता है, तो लाभ प्रतिशत क्या होगा?
(A) 30%
(B) 25%
(C) 20%
(D) 15%
View Solution

70. यदि \(X+\frac1X=-2\sqrt3\) है, तो \(X^5+\frac1{X^5}\) का मान क्या है?
(A) -178√3
(B) -182√3
(C) 182√3
(D) -180√3
View Solution

71. अवि और बिंदू एक प्रोजेक्ट को क्रमशः 4 और 12 घंटे में पूरा कर सकते हैं। अवि पूर्वाह्न 5 बजे प्रोजेक्ट शुरू करता है, और वे वैकल्पिक रूप से एक-एक घंटे कार्य करते हैं। प्रोजेक्ट कब पूरा होगा?
(A) पूर्वाह्न 9 बजे
(B) पूर्वाह्न 11 बजे
(C) अपराह्न 1 बजे
(D) पूर्वाह्न 10 बजे
View Solution

72. क्रमशः 12 सेमी और 8 सेमी त्रिज्या वाले दो वृत्त एक दूसरे को बाह्य रूप से स्पर्श करते हैं। इन वृत्तों पर एक उभयनिष्ठ स्पर्श रेखा खींची जाती है जो वृत्तों को क्रमश: M और N पर स्पर्श करती है। MN की लंबाई (सेमी में) क्या है?
(A) 8√8
(B) 8√6
(C) 6√8
(D) 6√6
View Solution

73. यदि a + 2b = 27 और a3 + 8b3 = 5427 है, तो 2ab का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 176
(B) 156
(C) 172
(D) 149
View Solution

74. निम्न तालिका 5 वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक चिप की बिक्री को दर्शाती है। वह कौन सा वर्ष है जिसमें बिक्री, 5 वर्षों में बिक्री के औसत के बराबर है।

वर्ष 

2015

2016

2017

2018

2019

बिक्री (हजार रुपये में)

45

54

57

60

69

(A) 2018
(B) 2015
(C) 2017
(D) 2016

View Solution

75. दो उम्मीदवारों के बीच एक चुनाव में, कुल योग्य मतदाताओं के 80% ने अपने मत डाले, 5% मतों को अवैध घोषित कर दिया गया। एक उम्मीदवार को 10545 मत प्राप्त हुए, जो कुल वैध मतों का 75% था। कुल मतदाताओं की संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 17800
(B) 18500
(C) 18250
(D) 18000
View Solution

आज इस पोस्ट में SSC CHSL 2021 Held on 24 May 2022 (Shift-3) Previous Year Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे।
English
(अंग्रेजी)
Reasoning
(तर्कशक्ति)
Math
(गणित)
GS & GK
(सामान्य जागरूकता)

1 thought on “SSC CHSL 2021 Held on 24 May 2022 (shift-3) Previous Year Paper”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

error: Content is protected !!
Scroll to Top