SSC CHSL 24 May 2022 (Shift-3) Previous Paper
SSC CHSL 24 May 2022 (Shift-3) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।
General Awareness (सामान्य जागरूकता)

76. भारत सरकार के पर्यावरण और वन मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण, एक वैधानिक स्वायत्त निकाय की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 2006
(B) 2000
(C) 2003
(D) 2010

View Solution

77. पैरा शूटिंग अनुशासन में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2021 किसने जीता?
(A) अवनी लेखरा
(B) मनु भाकेर
(C) गगन नारंग
(D) अपूर्वी चंदेला
View Solution

78. निम्नलिखित में से किसने तानसेन सम्मान 2020 जीता?
(A) मंजू मेहता
(B) डालचंद शर्मा
(C) उल्हास काशालकर
(D) सतीश व्यास
View Solution

79. ‘शहमात’ शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किस खेल में किया जाता है?
(A) हॉकी
(B) शतरंज
(C) क्रिक्केट
(D) बैडमिंटन
View Solution

80. निम्नलिखित में से किसने वर्ष 2019 में अपनी पुस्तक ‘अन्धकार काल: भारत में ब्रिटिश साम्राज्य’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार (गैर-कथा साहित्य) प्राप्त किया?
(A) शशि थरूर
(B) साइरस मिस्त्री
(C) जैरी पिंटो
(D) अरुण शौरी
View Solution

81. शंभू महाराज को भारत में निम्नलिखित में से किस नृत्य में उनके योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(A) कथक
(B) भरतनाट्यम
(C) कुचिपुड़ी
(D) मणिपुरी
View Solution

82. निम्नलिखित में से कौन सा रैकेट से खेला जाने वाला खेल है?
(A) बेसबॉल
(B) वॉलीबॉल
(C) क्रिकेट
(D) स्क्वैश
View Solution

83. 21 जनवरी 2022 को, तीन राज्यों ने अपना 50 वां राज्य स्थापना दिवस मनाया, निम्नलिखित में से कौन सा इन तीनों में से एक नहीं है?
(A) मेघालय
(B) नागालैंड
(C) त्रिपुरा
(D) मणिपुर
View Solution

84. प्रकाशिकी में, किसी पदार्थ के अपवर्तनांक को n = c/v सूत्र द्वारा वर्णित किया जाता है, जहाँ c है:
(A) माध्यम में प्रकाश की गति
(B) वक्रता केंद्र
(C) गोले की त्रिज्या
(D) निर्वात में प्रकाश की गति
View Solution

85. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को कालिदास सम्मान प्रदान नहीं किया जाता है?
(A) शास्त्रीय संगीत
(B) शास्त्रीय नृत्य
(C) कठपुतली
(D) प्लास्टिक कला
View Solution

86. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीपीय शेल्फ कौन सा है?
(A) भारत की शेल्फ
(B) हिंद महासागर शेल्फ
(C) प्रशांत महासागर में शेल्फ
(D) आर्कटिक महासागर में साइबेरियाई शेल्फ
View Solution

87. NBFC- MFI के लिए, न्यूनतम और अधिकतम ब्याज दर के बीच व्यक्तिगत ऋणों के लिए अनुमत अधिकतम अंतर _____।
(A) 4 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता है
(B) 2% से अधिक नहीं हो सकता है
(C) 2 प्रतिशत से कम नहीं हो सकता है
(D) 4 प्रतिशत से कम नहीं हो सकता है
View Solution

88. निम्नलिखित में से कौन स्वतंत्र भारत की पहली महिला शास्त्रीय नृत्यांगना थी जिन्हें राज्य सभा के सदस्य के रूप में नामित किया गया था?
(A) विद्यागौरी अदकरी
(B) निवेदिता अर्जुन
(C) रुक्मिणी देवी अरुंडेल
(D) कलामंडलम कल्याणीकुट्टी अम्मा
View Solution

89. किस फ्रांसीसी रसायनज्ञ ने 1806 में अपने प्रयोग को संक्षेप में प्रस्तुत किया, और साबित किया कि यौगिक के स्रोत की परवाह किए बिना, रासायनिक यौगिक में तत्वों का द्रव्यमान अनुपात हमेशा समान होता है?
(A) जोसेफ प्रोस्ट
(B) रॉबर्ट बॉयल
(C) जैकब बर्ज़ेलियस
(D) जॉन डाल्टन
View Solution

90. निम्नलिखित में से किसे अकेले ही संतूर को एक लोकप्रिय शास्त्रीय वाद्ययंत्र बनाने का श्रेय दिया जाता है?
(A) शिव कुमार शर्मा
(B) भजन सोपोरी
(C) राहुल शर्मा
(D) उल्हास बापट
View Solution

91. “राज्य किसी भी नागरिक के साथ केवल धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग, जन्म स्थान या इनमें से किसी के आधार पर भेदभाव नहीं करेगा।” इसमें शामिल किया गया है:
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 23
(C) अनुच्छेद 15
(D) अनुच्छेद 14
View Solution

92. ईएम सुब्रमण्यम एक संगीत वाद्ययंत्र _____ के प्रतिपादक थे।
(A) मेन्डोलिन
(B) गिटार
(C) घाटम
(D) पखावज
View Solution

93. पंडित रविशंकर, एक महान संगीतकार संगीत की निम्नलिखित में से किस शैली के लिए प्रसिद्ध है?
(A) हिंदुस्तानी शास्त्रीय वाद्य यंत्र
(B) हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन
(C) कर्नाटक शास्त्रीय गायन
(D) कर्नाटक शास्त्रीय वाद्य
View Solution

94. निम्नलिखित में से कौन भारत में चूना पत्थर की गुफा है?
(A) उंदावल्ली गुफाएं
(B) वराह गुफा
(C) बोर्रा गुफाएं
(D) भीमबेटका गुफाएं
View Solution

95. भारतीय शास्त्रीय नृत्य के मोहिनीअट्टम रूप के निम्नलिखित में से किस नर्तक को 2013 में देवदासी राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था?
(A) स्मिता राजन
(B) जयप्रभा मेनन
(C) सुनंदा नैर
(D) गोपिका वर्मा
View Solution

96. निम्नलिखित में से कौन सा संस्मरण हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध क्लासिक भारतीय अभिनेता देव आनंद द्वारा लिखा गया था?
(A) रोमांसिंग विद लाइफ
(B) दी सब्सटांस एंड दी शैडो
(C) ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ एन एक्टर
(D) क्रैकिंग द कोड: माई जर्नी इन बॉलीवुड
View Solution

97. नाइट्रोमीथेन का सही रासायनिक सूत्र ज्ञात कीजिए।
(A) CH3NO
(B) CH3NO2
(C) CH4NO2
(D) CH3NO3
View Solution

98. निम्नलिखित प्रसिद्ध हस्तियों में ‘द रोड अहेड’ किसकी आत्मकथा है?
(A) एलोन मस्क
(B) बिल गेट्स
(C) जेफ बेजोस
(D) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
View Solution

99. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकार का ब्रायोफाइट है जो कई वातावरणों में रहता है और इसकी विशेषता इसके छोटे, चपटे पत्ते, जड़ जैसे प्रकंद और पेरिस्टोम हैं?
(A) फुनारिआ
(B) उलोथ्रिक्स
(C) क्लैडोफोरा
(D) उल्वा
View Solution

100. जुलाई 2021 में शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री बनने से पहले धर्मेंद्र प्रधान के पास निम्नलिखित में से कौन सा मंत्रालय था?
(A) सूचना और प्रसारण और खेल मंत्रालय
(B) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(C) आवास और शहरी विकास मंत्रालय
(D) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्रालय
View Solution

SSC CHSL 2021 Held on 24 May 2022 (Shift-3) Previous Paper की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF

यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।

🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽

आज इस पोस्ट में SSC CHSL 2021 Held on 24 May 2022 (Shift-3) Previous Year Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे।
English
(अंग्रेजी)
Reasoning
(तर्कशक्ति)
Math
(गणित)
GS & GK
(सामान्य जागरूकता)

1 thought on “SSC CHSL 2021 Held on 24 May 2022 (shift-3) Previous Year Paper”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 4 =

error: Content is protected !!
Scroll to Top