SSC MTS 11 October 2021 (Shift-1) Previous Paper |
SSC MTS 11 October 2021 (Shift-1) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं। |
Reasoning (तर्कशक्ति) |
26. छह वस्तुओं में से F, G, H, J, K और L :
i. H, K से दोगुना भारी है, और J, F से डेढ़ गुना भारी है।
ii. G, J से आधा भारी है।
iii. F और J मिलकर H से कम भारी हैं।
iv. J और L मिलकर F से दोगुना भारी हैं।
यदि वस्तुओं को उनके भार के अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो कौन-सी वस्तु नीचे से दूसरी होगी?
(A) K
(B) L
(C) F
(D) G
27. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।
7 : 294 :: 9 : ?
(A) 648
(B) 576
(C) 881
(D) 452
28. निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में कौन-सी विकल्प आकृति आगे आएगी?
(A)
(B)
(C)
(D)
29. निम्नलिखित समुच्चय के समान संख्याओं के समुच्चय का चयन कीजिए।
{21, 29, 20}
(A) {8, 17, 15}
(B) {19, 28, 17}
(C) {33, 35, 12}
(D) {7, 26, 24}
30. यदि WIDOWER को VKAOXCU के रूप में कूटित किया जाता है, तब FORTIFY को किस प्रकार कूटित किया जाएगा?
(A) EQOTJDB
(B) GMUSHDV
(C) EOQSJCD
(D) EPPTHDC
31. उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें दी गई आकृति सन्निहित है (घूर्णन की अनुमति नहीं है)।
(A)
(B)
(C)
(D) (C)
32. यदि POUNDAGE को NOPUEGAD के रूप में कूटित किया जाता है, तो STAMPING को किस प्रकार कूटित किया जाएगा?
(A) AMSTGNIP
(B) TSMGNPIA
(C) TAMSGINP
(D) AMTSGNIP
33. ‘X’ अंकित आकृति के दर्पण प्रतिबिंब का चयन कीजिए, जब दर्पण को आकृति के दाएँ ओर रखा जाए।
(A)
(B)
(C)
(D)
34. यदि ‘FESTIVE’ को ‘16113215011’ के रूप में कूटित किया गया है और ‘HUNGER’ को ‘1427815114’ के रूप में कूट किया गया है, तो ‘GRUDGE’ को किस प्रकार कूटित किया जाएगा?
(A) 12457111851
(B) 14527811151
(C) 15241718511
(D) 15427181511
35. निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न में दों कथन दिए गए हैं और उन कथनों पर आधारित दों निष्कर्ष क्रमांकित I और II दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानना भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
1. कुछ धाराएँ नदियाँ हैं।
2. कोई नदी झील नहीं हैं।
निष्कर्ष:
I. कोई धारा झील नहीं हैं।
II. कुछ नदियाँ धाराएँ हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं।
(C) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता हैं।
(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
36. छह लड़के A, B, C, D, E और F एक कतार में खड़े हैं।
i. B और D के बीच दो लड़के हैं, और D, E के ठीक सामने है।
ii. A और C, B के आसन्न हैं।
iii. A, E के ठीक पीछे है, और C, F के ठीक सामने है।
कौन से दो लड़के ठीक बीच वाले स्थान पर हैं?
(A) B और C
(B) C और D
(C) A और E
(D) A और B
37. यदि चिन्ह + और × को आपस में बदल दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही होगा?
(A) 9 × 3 – 7 + 9 = 19
(B) 10 × 5 ÷ 10 + 10 = 10
(C) 4 ÷ 8 + 6 × 3 = 8
(D) 18 × 3 ÷ 12 + 8 = 20
38. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे अक्षर – समूह से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा अक्षर – समूह पहले अक्षर – समूह से संबंधित है।
LOTTERY : WQMTBTF :: SECULAR : ?
(A) BDRTQZK
(B) GTFUCUM
(C) FGTUUCM
(D) DFTUSBM
39. आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W एक पंक्ति में उत्तर की ओर सम्मुख बैठे हैं।
i. Q, P के ठीक दाएँ ओर बैठा है, जो पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है।
ii. Q, T के बाएँ ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है।
iii. W और T के बीच दो व्यक्ति हैं।
iii. U, S का निकटतम पडोसी नहीं है और V के ठीक बाएँ ओर बैठा है।
iv. V और R के बीच तीन व्यक्ति हैं।
Q और T के बीच कौन बैठा है?
(A) R और S
(B) U और V
(C) R और U
(D) V और S
40. ‘साहित्य’ का संबंध ‘कविता’ से उसी प्रकार है जिस प्रकार ‘चित्रकारी’ का संबंध ‘________’ से है।
(A) रंग
(B) चित्र
(C) व्यंजक
(D) ढांचा
41. दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो चिह्नों को आपस में बदला जाना चाहिए?
10 ÷ 5 – 4 × 3 + 6 = 13
(A) + और ÷
(B) – और ×
(C) ÷ और ×
(D) + और –
42. विकल्प आकृति का चयन कीजिए, जिसे ‘X’ अंकित आकृति के रिक्त स्थान में रखने पर स्वरूप पूरा हो जाएगा।
(A)
(B)
(C)
(D)
43. यदि CROWN को 68 और DEPEND को 42 के रूप में कूटित किया जाता है, तो IMAGERY को किस प्रकार कूटित किया जाएगा?
(A) 68
(B) 67
(C) 71
(D) 73
44. निम्नलिखित संख्या शृंखला में कौन-सी संख्या प्रश्नवाचक चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करेगी?
7, 9, 13, 16, 25, 29, ?, 50
(A) 47
(B) 38
(C) 41
(D) 45
45. ‘नाटक’ का संबंध ‘अभिनेता’ से उसी प्रकार है जिस प्रकार ‘संगीत कार्यक्रम’ का संबंध ‘________’ से है।
(A) स्वर की समता
(B) पियानो
(C) संगीतकार
(D) निदेशक
46. वेन आरेख का चयन कीजिए जो निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है।
महिलाएँ, कार्यरत, माताएँ
(A)
(B)
(C)
(D)
47. नीचे दिए गए प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं और उन कथनों पर आधारित तीन निष्कर्ष क्रमांकित I और II दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानना भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
1. सभी कस्बे शहर हैं।
2. कोई शहर गाँव नहीं है।
3. कुछ शहर निगम हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ निगम गाँव हैं।
II. कुछ कस्बे निगम हैं।
III. कोई निगम गाँव नहीं है।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं।
(B) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
(C) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष III अनुसरण करता हैं।
(D) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता हैं।
48. कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम और जिस तरीके से मुड़े हुए कागज को काटा गया है, उसे नीचे की आकृतियों में दिखाया गया है। तो खुला हुआ होने पर कागज कैसा दिखेगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
49. निम्नलिखित श्रृंखला में कौन-सा अक्षर-समूह प्रश्नवाचक चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करेगा?
PMOR, RNNP, TOMN, VPLL, ?
(A) XRJK
(B) XQKJ
(C) VQJJ
(D) YQKJ
50. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में कौन-सी संख्या प्रश्नवाचक चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करेगी?
91, 100, 94, 97, 101, 90, 112, ?
(A) 83
(B) 123
(C) 87
(D) 79
आज इस पोस्ट में SSC MTS 11 October 2021 (Shift-1) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे। |
English (अंग्रेजी) |
Reasoning (तर्कशक्ति) |
Math (गणित) |
GS & GK (सामान्य जागरूकता) |