SSC MTS 11 October 2021 (Shift-1) Previous Paper |
SSC MTS 11 October 2021 (Shift-1) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं। |
General Awareness (सामान्य जागरूकता) |
76. निम्नलिखित में से किसने वर्ष 1503 में भारत में पहला यूरोपीय किला बनवाया था?
(A) डच
(B) ब्रिटिश
(C) फ्रेंच
(D) पुर्तगाली
77. 2016 में कौन सा राज्य पहला पूर्ण जैविक खेती वाला राज्य बना?
(A) असम
(B) सिक्किम
(C) पंजाब
(D) गोवा
78. सितंबर 2020 तक विश्व का कौन सा भाग जनसंख्या का सबसे अधिक घनत्व वाला देश बन गया है?
(A) पूर्वी ऑस्ट्रेलिया
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) पूर्वी अफ़्रीका
(D) दक्षिण मध्य एशिया
79. आँख के पारदर्शी अग्र भाग को आप क्या कहते हैं?
(A) श्वेत पटल (कॉर्निया)
(B) दृष्टिपटल (रेटिना)
(C) आंख की पुतली (प्यूपिल)
(D) आइरिस
80. नवंबर 2017 में संगीत में योगदान के लिए किस भारतीय शहर को UNESCO क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क में शामिल किया गया था?
(A) नागपुर
(B) वड़ोदरा
(C) बेंगलुरु
(D) चेन्नई
81. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आवश्यक तत्व है जो पौधों में प्रोटीन के संश्लेषण में प्रयुक्त होता है?
(A) कैल्शियम
(B) सोडियम
(C) क्लोरिन
(D) नाइट्रोजन
82. चालुक्य राजवंश ने वातापी में शासन किया जो आधुनिक भारतीय राज्य ______ में है।
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) तमिल नाडु
83. कौन सा भारतीय लॉन टेनिस खिलाड़ी 1954 में विंबलडन में लड़कों का एकल खिताब जीतने वाला पहला एशियाई खिलाड़ी बना?
(A) रामनाथन कृष्णन
(B) रमेश कृष्णन
(C) आनंद अमृतराज
(D) विजय अमृतराज
84. निम्नलिखित में से कौन लहसुन और प्याज में मौजूद मुख्य सक्रिय सल्फर युक्त यौगिकों में से एक है?
(A) एलीसिन
(B) सेलुलोज
(C) एथेनॉल
(D) फिनॉल
85. पोचमपल्ली इकत साड़ी और पोशाक सामग्री, जो अपने पारंपरिक रैखिकीय प्रतिमान के लिए प्रसिद्ध है, _____ राज्य से संबंधित है।
(A) तेलन्गाना
(B) तमिल नाडु
(C) कर्नाटक
(D) केरल
86. ‘वल्लम कली’ किस तरह का पारंपरिक खेल है?
(A) मुक्केबाजी
(B) दौड़
(C) नौका दौड़
(D) कुश्ती
87. ‘रतवाई’ भारत की ______ जनजातियों से जुड़ा एक नृत्य रूप है।
(A) मेवाती
(B) खासी
(C) जटापु
(D) भील
88. ‘मुया अवंड्रू’ किस भारतीय राज्य का पारंपरिक भोजन है?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) छत्तीसगढ़
(D) त्रिपुरा
89. किसी व्यक्ति के खाते से किसी अन्य व्यक्ति को, जिसके नाम से यह जारी किया गया है, एक विशिष्ट राशि का भुगतान करने के लिए बैंक को निर्देश देने वाला वह पेपर क्या कहलाता है:
(A) कैश
(B) चेक
(C) पासबुक
(D) करेंसी
90. निम्नलिखित में से किसे अक्टूबर 2019 में लद्दाख के पहले उपराज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था?
(A) राधा कृष्णन माथुर
(B) अनिल बैजाल
(C) दिनेश्वर शर्मा
(D) गिरीश चन्द्र मुर्मू
91. यदि दो बल किसी वस्तु पर विपरीत दिशाओं से कार्य करते हैं, तो उस पर लगने वाले कुल बल का परिमाण दोनों बलों के परिमाण का _________ होता है।
(A) गुणनफल
(B) योग
(C) अनुपात
(D) अंतर
92. प्रधान मंत्री वय वंदना योजना के तहत प्रति वरिष्ठ नागरिक निवेश की अधिकतम राशि कितनी है?
(A) 10 लाख रुपये
(B) 15 लाख रुपये
(C) 7 लाख रुपये
(D) 25 लाख रुपये
93. भारत और पाकिस्तान ने _________ पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत दोनों देश मतभेदों और विवादों को द्विपक्षीय रूप से सुलझाने पर सहमत हुए।
(A) कलकत्ता समझौता
(B) सिमला समझौता
(C) लखनऊ समझौता
(D) आगरा समझौता
94. रानी रुद्रमा देवी ______ वंश की एक प्रसिद्ध शासक थीं।
(A) पंड्या
(B) काकतीय
(C) चोल
(D) चेरा
95. भारत ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को किस वर्ष आश्रय दिया था?
(A) 1962
(B) 1957
(C) 1960
(D) 1959
96. निम्न में से कौन सा निम्न कोटि का भूरा कोयला होता है जिसमे नम्यता के साथ साथ उच्च मात्रा में नमी पायी जाती है?
(A) बिटुमिनस
(B) एन्थ्रेसाइट
(C) पीट
(D) लिग्नाइट
97. आप सबसे प्रसिद्ध नक्षत्रों में से एक जिसे हम गर्मी के समय में रात के शुरुआती भाग में देख सकते हैं को क्या कहते हैं?
(A) कैसियोपिया
(B) अर्सा माइनर
(C) ओरॉयन
(D) सप्तर्षि
98. कोयला भंडार के मामले में, अप्रैल 2020 तक दुनिया में भारत का स्थान ________ था।
(A) नौवां
(B) पांचवा
(C) सातवाँ
(D) तीसरा
99. निम्नलिखित में से किसने कैरा डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन लिमिटेड को श्वेत क्रांति की शुरुआत करते हुए अपने काम का विस्तार करने में मदद की?
(A) वर्गीज कुरियन
(B) अज़र इक़बाल
(C) बाबा आमटे
(D) सुन्दरलाल बहुगुणा
100. ‘ऐस अगेंस्ट ऑड्स’ ______ की आत्मकथा है।
(A) हिमा दास
(B) सानिया मिर्ज़ा
(C) दुती चंद
(D) मैरी कोम
SSC MTS 11 October 2021 (Shift-1) Previous Paper की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |
आज इस पोस्ट में SSC MTS 11 October 2021 (Shift-1) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे। |
English (अंग्रेजी) |
Reasoning (तर्कशक्ति) |
Math (गणित) |
GS & GK (सामान्य जागरूकता) |