SSC MTS 11 October 2021 (Shift-2) Previous Paper |
SSC MTS 11 October 2021 (Shift-2) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं। |
General Awareness (सामान्य जागरूकता) |
76. निम्नलिखित में से कौन सा स्मारक कर्नाटक राज्य में स्थित है?
(A) गोल गुम्बज
(B) चारमीनार
(C) कुतुब मीनार
(D) बड़ा इमामबाड़ा
77. निम्नलिखित में से कौन सा देश ICC (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का ‘सहयोगी सदस्य’ है?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) अफ़ग़ानिस्तान
78. नंदा देवी मेला प्रत्येक वर्ष________ के महीने में कुमाऊं क्षेत्र में आयोजित किया जाता है।
(A) मई
(B) फ़रवरी
(C) सितंबर
(D) दिसंबर
79. कथन को पूरा करें: सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट का उपयोग _________ किया जाता है।
(A) बोरेक्स के निर्माण में
(B) सोडा-एसिड/अम्ल अग्निशामकों यंत्रों में
(C) घरेलू प्रयोजनों के लिए एक सफाई एजेंट के रूप में
(D) पानी की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए
80. रमेश सिप्पी को फिल्मफेयर अवार्ड्स 2020 में निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) सर्वश्रेष्ठ निर्देशक
(B) सिनेमा में उत्कृष्टता
(C) लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
(D) सर्वश्रेष्ठ मूल कहानी
81. 1526 में, _________ ने पानीपत में इब्राहिम लोदी को हराया और दिल्ली और आगरा पर कब्जा कर लिया।
(A) मीरान शाह
(B) बाबर
(C) चंगेज खान
(D) तैमूर
82. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सत्य नहीं है?
(A) हाथियों को कीचड़ और पानी से खेलना बहुत पसंद होता है।
(B) हाथी अपनी पूंछ का इस्तेमाल खुद को ठंडा रखने के लिए करते हैं।
(C) हाथी दिन में सिर्फ दो से चार घंटे ही सोते हैं।
(D) एक वयस्क हाथी एक दिन में 100 किलोग्राम से अधिक पत्तियों और टहनियों को खा सकता है।
83. जुलाई 2020 में स्टायरियन ग्रांड प्रिक्स फॉर्मूला I रेसिंग चैम्पियनशिप किसने जीती?
(A) लुईस हैमिल्टन
(B) वाल्टेरी बोटास
(C) मैक्स वेर्स्टाप्पेन
(D) सेबस्तियन वेट्टल
84. एक चिकित्सीय तापमापक तापमान को _________ तक सूचना प्राप्त करता है।
(A) 35 डिग्री सेल्सियस से 42 डिग्री सेल्सियस
(B) 32 डिग्री सेल्सियस से 38 डिग्री सेल्सियस
(C) 38 डिग्री सेल्सियस से 48 डिग्री सेल्सियस
(D) 25 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस
85. मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, ________ वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति को लर्नर लाइसेंस के इच्छुक व्यक्ति की देखभाल करने वाले व्यक्ति की लिखित सहमति के बिना गियर के बिना मोटर साइकिल चलाने का लाइसेंस प्रदान नहीं किया जाएगा। .
(A) अठारह
(B) बीस
(C) सत्रह
(D) इक्कीस
86. नमामि गंगे कार्यक्रम को भारत सरकार द्वारा वर्ष ________ में अनुमोदित किया गया था।
(A) 2019
(B) 2015
(C) 2014
(D) 2018
87. दशईं ________ का सबसे लंबा और सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है।
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) म्यांमार
88. जब सूखे किशमिश को सांद्र नमक के घोल में रखा जाता है, तो वे _________ जाते हैं।
(A) पहले सिकुड़ते हैं फिर फूल जाते हैं
(B) सिकुड़
(C) प्रफुल्लित
(D) एक ही आकार में रहना
89. भारतीय संसद ने वर्ष _________ में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित किया।
(A) 2015
(B) 2019
(C) 2017
(D) 2016
90. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सत्य नहीं है?
(A) सरकार वित्तीय नीति से संबंधित है।
(B) वित्तीय नीति अर्थव्यवस्था में धन की आपूर्ति और ब्याज दर से संबंधित है।
(C) वित्तीय नीति में कर नीति, व्यय नीति, निवेश या विनिवेश रणनीतियाँ और ऋण या अधिशेष प्रबंधन शामिल हैं।
(D) वित्तीय नीति देश की सामान्य आर्थिक नीति रणनीति से जुड़ी होती है।
91. निम्नलिखित में से कौन विकासशील और उभरते बाजार देशों में विश्व बैंक और आईएमएफ द्वारा संयुक्त रूप से किसी देश के वित्तीय क्षेत्र का व्यापक और गहन विश्लेषण है?
(A) वित्तीय क्षेत्र मूल्यांकन कार्यक्रम
(B) विकासशील अर्थव्यवस्थाएं वित्तीय लेखा परीक्षा योजना
(C) वित्त और सामाजिक आर्थिक लेखा परीक्षा योजना
(D) वित्तीय क्षेत्र का मूल्यांकन और निगरानी
92. निम्नलिखित में से कौन सी नदी नेपाल हिमालय में नहीं निकलती है?
(A) नर्मदा
(B) गंडक
(C) घाघरा
(D) कोसी
93. अकबर के साम्राज्य में सैन्य कमांडरों को ‘________’ कहा जाता था।
(A) दीवान
(B) बख्शी
(C) फौजदार
(D) कोतवाल
94. ‘द एडवेंचर्स ऑफ हकलबेरी फिन’ ________ द्वारा लिखित एक पुस्तक है।
(A) रस्किन बांड
(B) इस कैरल
(C) मार्क ट्वेन
(D) रूडयार्ड किपलिंग
95. दांतों की सड़न _________ के कारण होती है।
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) प्रोटोजोआ
(D) विषाणु
96. ‘द टेल्स ऑफ बीडल द बार्ड’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) जे॰ के॰ रोलिंग
(B) लुइस कैरल
(C) ईबी व्हाइट
(D) रोआल्ड ढाल
97. निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम भारत सरकार द्वारा कुछ सार्वजनिक पदाधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए पारित किया गया था?
(A) केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम
(B) परिसीमन अधिनियम
(C) लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम
(D) धन शोधन निवारण अधिनियम
98. पठारों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(A) दक्कन का पठार भारत के सबसे पुराने पठारों में से एक है।
(B) पठार एक ऊँची समतल भूमि है।
(C) पठार खनिज भंडार से समृद्ध हैं।
(D) मारवाड़ का पठार विश्व का सबसे ऊँचा पठार है।
99. मुर्शिद कुली खान ________ के नवाब थे।
(A) अवध
(B) हैदराबाद
(C) लखनऊ
(D) बंगाल
100. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1935
(B) 1947
(C) 1932
(D) 1942
SSC MTS 11 October 2021 (Shift-2) Previous Paper की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |
आज इस पोस्ट में SSC MTS 11 October 2021 (Shift-2) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे। |
English (अंग्रेजी) |
Reasoning (तर्कशक्ति) |
Math (गणित) |
GS & GK (सामान्य जागरूकता) |