SSC MTS 14 October 2021 (Shift-I) Previous Paper
General Awareness (सामान्य जागरूकता)

76. ________, अरुणाचल प्रदेश की गालो जनजाति का एक उत्सव है, जो प्रत्येक वर्ष अप्रैल में मनाया जाता है।
(A) दोल जात्रा
(B) अली-ऐ-लिगांग
(C) मोपिन
(D) मे-दम-में-फि

View Solution

77. स्वदेशी आंदोलन से प्रेरित होकर, ______ ने भारत माता की अपनी प्रसिद्ध छवि को एक तपस्वी व्यक्ति के रूप में चित्रित किया।
(A) ज्योतिरिंद्रनाथ टैगोर
(B) अबनिंद्रनाथ टैगोर
(C) सत्येंद्रनाथ टैगोर
(D) द्विजेंद्रनाथ टैगोर
View Solution

78. अंग्रेजों ने निम्नलिखित में से किस रियासत पर ‘नवाब के कुशासन’ के बहाने कब्ज़ा कर लिया था?
(A) अवध
(B) नागपुर
(C) सतारा
(D) उदयपुर
View Solution

79. भारतीय रिज़र्व बैंक के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1935 में परिचालन शुरू किया।
(B) 1931 में, भारतीय केंद्रीय बैंकिंग जांच समिति ने भारतीय रिज़र्व बैंक को भारत के लिए केंद्रीय बैंक के रूप में स्थापित करने के मुद्दे को पुनर्जीवित किया।
(C) 1929 में, हिल्टन यंग कमीशन ने ‘भारतीय रिज़र्व बैंक’ कहे जाने वाले एक केंद्रीय बैंक की स्थापना की सिफारिश की।
(D) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 में अधिनियमित किया गया था।
View Solution

80. 1855 में कोलकाता में पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई थी?
(A) श्रीरामपुर
(B) रिशरा/रिषड़ा
(C) मेसरा
(D) हावड़ा
View Solution

81. कामाख्या मंदिर _________ में स्थित है।
(A) अगरतला
(B) गुवाहाटी
(C) कोहिमा
(D) इम्फाल
View Solution

82. निम्नलिखित में से कौन सा रोग दूषित जल के अंतर्ग्रहण से नहीं होता है?
(A) मैनिन्जाइटिस
(B) टाइफाइड
(C) रेबीज़
(D) हैज़ा
View Solution

83. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) धातुओं का गलनांक उच्च होता है।
(B) धातु ऊष्मा की सुचालक होती हैं।
(C) लेड और पारा ऊष्मा के उत्तम चालक हैं।
(D) शुद्ध धातुओं की सतह चमकदार होती है।
View Solution

84. हाफिज (हाफ़िज़) एक _________ सदी के कवि थे जिनकी कविताओं के संग्रह को ‘दीवान’ या ‘दीवान-ए-हाफ़िज़’ के रूप में जाना जाता है।
(A) 14वीं
(B) 17वीं
(C) 16वीं
(D) 15वीं
View Solution

85. निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम वर्ष 1878 में ब्रिटिश भारत में अधिनियमित किया गया था?
(A) भारतीय अनुबंध अधिनियम
(B) ईस्ट इंडिया स्टॉक डिविडेंड रिडेम्पशन एक्ट
(C) संपत्ति हस्तांतरण अधिनियम
(D) वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट
View Solution

86. 1817 में स्कॉटिश अर्थशास्त्री जेम्स मिल द्वारा निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक लिखी गई थी?
(A) द हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इन इंडिया
(B) द ग्रेट म्युटिनी
(C) पोवर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया
(D) ए पैसेज टू इंडिया
View Solution

87. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राकृतिक अम्ल-क्षार संकेतक नहीं है?
(A) लाल पत्ता गोभी
(B) अजवायन की पत्तियां
(C) जेरेनियम के फूल
(D) पिटुनिया के फूल
View Solution

88. वह भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन सा है जिसने टेस्ट ओपनर के रूप में अपने पदार्पण मैच में लगातार दो शतक लगाए?
(A) रोहित शर्मा
(B) एम. एस. धोनी
(C) शिखर धवन
(D) विराट कोहली
View Solution

89. कूर्ग का कोडव समुदाय, ______ उत्सव के दौरान हथियारों की पूजा करता है।
(A) भगोरिया
(B) कैलपोध
(C) थाईपुसम
(D) मड़ई
View Solution

90. पश्चिम बंगाल में बुक्सा टाइगर रिजर्व को __________ से खतरा है।
(A) मैग्नेटाइट के खनन
(B) तांबे के खनन
(C) हेमेटाइट के खनन
(D) डोलोमाइट के खनन
View Solution

91. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक राजेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी गई है?
(A) ‘एन ऑटोबायोग्राफी: टुवर्ड फ्रीडम’
(B) ग्लिम्प्सेस ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री
(C) द डिस्कवरी ऑफ इंडिया
(D) इंडिया डिवाइडेड
View Solution

92. प्लासी के युद्ध के बाद _________ को बंगाल का नवाब बनाया गया था।
(A) सिराजुद्दौला
(B) मीर जाफर
(C) अलीवर्दी खान
(D) मीर कासिम
View Solution

93. कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुसार, एक कंपनी द्वारा घोषित लाभांश, लेकिन यदि घोषणा की तारीख से ______ दिनों के भीतर भुगतान या दावा नहीं किया गया है, तों इसे अवैतनिक लाभांश खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है।
(A) 90
(B) 60
(C) 120
(D) 30
View Solution

94. माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरणपोषण तथा कल्याण अधिनियम, 2007 द्वारा निर्धारित माता-पिता को बच्चों द्वारा देय _________रुपये की मासिक भरणपोषण राशि, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरणपोषण तथा कल्याण (संशोधन) अधिनियम, 2019 द्वारा हटा दी गई थी।
(A) 10,000
(B) 8,000
(C) 5,000
(D) 12,000
View Solution

95. निम्नलिखित में से कौन एक पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी हैं?
(A) मैग्नस कार्लसन
(B) पीटर स्विडलर
(C) बोरिस गेलफैंड
(D) सेडियो माने
View Solution

96. निम्नलिखित में से किस अवधारणा का तात्पर्य है कि सतत विकास को प्रगति की धारणाओं के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और कल्याण के गैर-आर्थिक पहलुओं को समान महत्व देना चाहिए?
(A) सकल घरेलू उत्पाद
(B) सकल राष्ट्रीय खुशहाली
(C) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(D) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
View Solution

97. सूर्य के प्रकाश में कितने रंग होते हैं?
(A) पाँच
(B) तीन
(C) दो
(D) सात
View Solution

98. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा जारी मानव विकास सूचकांक-2019 में भारत का स्थान क्या था?
(A) 141
(B) 132
(C) 112
(D) 129
View Solution

99. जिंक + सल्फ़्यूरिक अम्ल → जिंक सल्फेट + ______
(A) क्लोरीन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन
View Solution

100. निम्नलिखित में से कौनसी एक हिमपोषित (सदानीरा) नदी है?
(A) गोदावरी
(B) यमुना
(C) नर्मदा
(D) कावेरी
View Solution

आज इस पोस्ट में SSC MTS 5 October 2021 (Shift-I) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे।
English
(अंग्रेजी)
Reasoning
(तर्कशक्ति)
Math
(गणित
GS & GK
(सामान्य जागरूकता)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

error: Content is protected !!
Scroll to Top