SSC MTS 5 October 2021 (Shift-2) Previous Paper
आज इस पोस्ट में SSC MTS 5 October 2021 (Shift-2) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे।
English
(अंग्रेजी)
Reasoning
(तर्कशक्ति)
Math
(गणित
GS & GK
(सामान्य जागरूकता)
Reasoning (तर्कशक्ति)

1. उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
117, 98, 80, ?, 47, 32
(A) 75
(B) 63
(C) 55
(D) 58

View Solution

2. उस आकृति का चयन कीजिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में आगे आएगी।

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

3. दिए गए प्रतिरूप का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और उस संख्या का चयन कीजिए जो इसमें प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
\(\begin{array}{ccc}6&12&78\\6&15&99\\3&13&?\end{array}\)
(A) 49
(B) 45
(C) 54
(D) 50
View Solution

4. एक निश्चित कूट भाषा में JET को TED और MAD को WAN लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CARE को कैसे लिखा जाएगा?
(A) MADE
(B) MALE
(C) MABE
(D) LKBE
View Solution

5. प्रश्न आकृति की सही दर्पण छवि को चुनिए जब दर्पण को आकृति के दाईं ओर रखा जाता है।

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

6. एक निश्चित कूट भाषा में SEAT को TIJJ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में TREE को कैसे लिखा जाएगा?
(A) UVNU
(B) VUNU
(C) UVNV
(D) SVNN
View Solution

7. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
Focus : Distract :: Precise : ?
(A) Careless
(B) Specific
(C) Insufficient
(D) Strict
View Solution

8. आठ छात्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर वामावर्त दिशा में इसी क्रम में एक दूसरे से समान दूरी पर बैठे हैं। यदि B उत्तर-पूर्व दिशा में बैठा है, तो H किस दिशा में बैठा है?
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) उत्तर-पूर्व
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व
View Solution

9. एक कागज़ को प्रश्न आकृति में दर्शाए गये अनुसार मोड़ा और काटा जाता है। खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति के समान दिखाई देगा ?

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

10. एक निश्चित कूट भाषा में, C को 3 के रूप में और DAM को 6 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी भाषा में HENCE के लिए क्या कूट होगा?
(A) 7
(B) 12
(C) 11
(D) 5
View Solution

11. नीचे एक स्वरूप दिया गया है जिसमें से एक खंड को काट दिया गया है। उस विकल्प का चयन कीजिए जिसे सही ढंग से रखने पर स्वरूप पूरा हो जाएगा।

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

12. उस विकल्प का चयन कीजिए जो उस संख्या का प्रतिनिधित्व करता है जो चौथी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जैसे पहली संख्या दूसरी संख्या से संबंधित है।
28 : 145 :: ? : 100
(A) 19
(B) 13
(C) 17
(D) 20
View Solution

13. निम्नलिखित स्वरूप में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करने वाली संख्या का चयन कीजिए।
\(\begin{array}{ccccc}5&6&7&8&9\\115&206&?&502&719\end{array}\)
(A) 337
(B) 347
(C) 343
(D) 333
View Solution

14. यदि निम्नलिखित गणितीय चिन्हों को नीचे दिए गए अनुसार बदल दिया जाता है, तो उस विकल्प का चयन कीजिए जो सही समीकरण का प्रतिनिधित्व करता है।
÷ को + में बदल दिया जाता है
× को – में बदल दिया जाता है
+ को × में बदल दिया जाता है
– को ÷ में बदल दिया जाता है
(A) 26 × 18 ÷ 39 + 4 – 111 = 100
(B) 26 + 18 – 39 × 4 ÷ 111 = 119
(C) 26 – 18 + 39 × 4 ÷ 111 = 203
(D) 26 – 18 ÷ 39 + 4 × 111 = 40
View Solution

15. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि EXCEL का कूट 44 है और WORD का कूट 56 है, तो उसी भाषा में HEAVEN का कूट क्या होगा?
(A) 49
(B) 61
(C) 55
(D) 58
View Solution

16. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, दो कथनों के बाद I और II से अंकित दो निष्कर्ष दिए गये हैं। आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हों। निर्णय कीजिए कि दिये गये निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
I. कुछ बैग कवर हैं।
II. सभी शीट कवर हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी कवर शीट हैं।
II. कुछ बैग शीट हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(D) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
View Solution

17. यदि ‘A’ का अर्थ ‘घटाव’ है, ‘B’ का अर्थ ‘जोड़’ है, ‘C’ का अर्थ ‘गुणा’ है और ‘D’ का अर्थ ‘भाग’ है, तो निम्नलिखित समीकरण का मान क्या होगा?
96 D 12 A 6 B 3 C 5
(A) 1158
(B) 128
(C) 17
(D) 7
View Solution

18. उस सही विकल्प का चयन कीजिए जो किसी पुस्तक के निम्नलिखित विषयों को तार्किक और सार्थक क्रम में व्यवस्थित करने का संकेत देता है।
1. प्रस्तावना
2. सामग्री सूची
3. अध्याय
4. ग्रंथ सूची
5. आवरण पृष्ठ
(A) 1, 2, 5, 3, 4
(B) 2, 1, 5, 3, 4
(C) 1, 5, 2, 3, 4
(D) 5, 1, 2, 3, 4
View Solution

19. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, तीन कथन और उसके बाद I, II और III से अंकित तीन निष्कर्ष दिए गये हैं। आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हों। निर्णय कीजिए कि दिये गये निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
I. कोई जंगल पेड़ नहीं हैं।
II. कुछ पेड़ लंबे हैं।
III. कोई भी पौधा लंबा नहीं है।
निष्कर्ष:
I. कुछ पौधे पेड़ हैं।
II. सभी पेड़ लंबे हैं।
III. कुछ जंगल लंबे हैं।
(A) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है
(B) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(C) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) निष्कर्ष I और III दोनों अनुसरण करते हैं
View Solution

20. आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W एक आयताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। R उत्तर-पश्चिम में बैठा है, R और P को एक दूसरे के विपरीत तिरछा रखा गया है, जबकि V और U एक दूसरे को विपरीत तिरछा रखा गया है। W पश्चिम दिशा के सम्मुख है, Q पूर्व दिशा के सम्मुख है, और S, R और V के बीच में बैठा है। T किस दिशा में बैठा है?
(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) उत्तर
View Solution

21. चार अक्षर समूह दिए गए हैं जिनमें से तीन समान रूप से समान हैं जबकि एक भिन्न है। बेजोड़ का चयन कीजिए।
(A) DGL
(B) FJN
(C) ADI
(D) EHM
View Solution

22. उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें दी गई आकृति अंतर्निहित है (रोटेशन की अनुमति नहीं है)।

   

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

23. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
लघु : विशाल :: कण : ?
(A) उप-परमाणविक
(B) संपूर्ण
(C) अनिच्छा
(D) चूरा
View Solution

24. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
BOARD : VSELX :: ENJOY : ?
(A) IHDSC
(B) FEDSE
(C) HICSD
(D) IHEAC
View Solution

25. वेन आरेख का चयन कीजिए जो निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है।
पुरुष, स्केटर्स, भूरे बालों वाले लोग

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

आज इस पोस्ट में SSC MTS 5 October 2021 (Shift-2) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे।
English
(अंग्रेजी)
Reasoning
(तर्कशक्ति)
Math
(गणित
GS & GK
(सामान्य जागरूकता)

error: Content is protected !!
Scroll to Top