SSC MTS 5 October 2021 (Shift-2) Previous Paper |
General Awareness (सामान्य जागरूकता) |
76. _________ पठार गारो पहाड़ियों, खासी पहाड़ियों और जयंतिया पहाड़ियों में उप-विभाजित है, जिसका नाम इस क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी समूहों के नाम पर रखा गया है।
(A) छोटा नागपुर
(B) बघेल खंड
(C) मालवा
(D) मेघालय
77. निम्नलिखित में से कौनसी पृथ्वी के सतह की सबसे निकटतम परत है जिसमें सभी मौसम घटित होते हैं?
(A) मध्यमंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) आयनमंडल
(D) समतापमंडल
78. इक्थियोलोजी किससे संबंधित है?
(A) सरीसृपों और उभयचरों के अध्ययन
(B) मछलियों के अध्ययन
(C) पक्षियों के अध्ययन
(D) कीटों के अध्ययन
79. 22 जुलाई 2020 को, अंतर्राष्ट्रीय रेलवे संघ के सुरक्षा मंच के उपाध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया गया?
(A) मार्गरेट चान
(B) फ़्रांगोइस डेवन
(C) सौम्या स्वामीनाथन
(D) अरुण कुमार
80. 1751 ई. में ‘द सीज़ ऑफ़ आर्कोट’ में कौन विजयी हुआ?
(A) फ्रांसीसी
(B) डच
(C) पुर्तगाली
(D) अंग्रेज
81. जुलाई 2021 तक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्य अर्थशास्त्री कौन हैं?
(A) कृष्ण भारद्वाज
(B) मोंटेक सिंह अहलूवालिया
(C) गीता गोपीनाथ
(D) रघुराम राजन
82. बजट 2019-20 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौनसा भारत सरकार की आय का एकमात्र सबसे बड़ा स्रोत है, जो अर्जित प्रत्येक रुपये में 21 पैसे का योगदान देता है?
(A) सीमा शुल्क
(B) सेवा कर
(C) गैर-कर राजस्व
(D) निगम कर
83. भारत के संविधान का कौनसा भाग नागरिकों के कर्तव्यों से संबंधित है?
(A) भाग 4A
(B) भाग 2
(C) भाग 10
(D) भाग 3
84. ‘थैलिनोमिक्स’ को _______ के आर्थिक सर्वेक्षण में पेश किया गया था।
(A) 2017-18
(B) 2019-20
(C) 2016-17
(D) 2018-19
85. पूजा ढांडा ने किस खेल के लिए 2019 का अर्जुन पुरस्कार जीता?
(A) कुश्ती
(B) मुक्केबाज़ी
(C) एथलेटिक्स
(D) टेनिस
86. किस टीम ने फाइनल में तमिलनाडु को हराकर चौथी बार 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी जीती?
(A) झारखंड
(B) मुंबई
(C) कर्नाटक
(D) बिहार
87. चेरव नृत्य किस राज्य का पारंपरिक नृत्य है?
(A) असम
(B) मिज़ोरम
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश
88. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौनसी है?
(A) स्टेपीज़
(B) फालंगेस
(C) ह्यूमरस
(D) पेल्विस
89. ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड कर्जन द्वारा बंगाल का विभाजन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1905
(B) 1901
(C) 1907
(D) 1911
90. भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1840
(B) 1830
(C) 1891
(D) 1835
91. निम्नलिखित में से कौनसा विश्व का तीसरा सबसे ऊँचा पर्वत है?
(A) एवेरेस्ट
(B) कंचनजंगा
(C) K2
(D) अन्नपूर्णा
92. निम्नलिखित में से कौनसा अस्थिमज्जा द्वारा निर्मित एक प्रकार की रक्त कोशिका नहीं है?
(A) अस्थिभंजक
(B) लाल रक्त कणिकाएँ
(C) प्लेटलेट
(D) श्वेत रक्त कणिकाएँ
93. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग एकदिश या प्रत्यावर्ती विद्युत धारा को मापने के लिए किया जाता है?
(A) वाटमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) अमीटर
(D) पाइरोमीटर
94. अस्थि सघनता और क्षमता के ह्रास को क्या कहा जाता है?
(A) अस्थि-सुषिरता
(B) अतिकायता
(C) तंतु दुर्विकसन
(D) अस्थिभंग
95. 22 जुलाई 2020 को, अभिनेता सोनू सूद ने नौकरी खोजने और विशिष्ट नौकरी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पेशकश करने के लिए ______ ऐप लॉन्च किया।
(A) प्रवासी रोजगार
(B) सबका रोजगार
(C) ग्रामीण रोजगार
(D) प्रवासी आत्मानिर्भर
96. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 32 किससे संबंधित है?
(A) जीवन का अधिकार
(B) संपत्ति का अधिकार
(C) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(D) वित्तीय आपातकाल
97. लिट्टी चोखा निम्नलिखित में से किस राज्य का प्रसिद्ध व्यंजन है?
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) उड़ीसा
98. ‘शेम’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) सलमान रुश्दी
(B) चार्ल्स डिकेंस
(C) रूडयार्ड किपलिंग
(D) एरिक सेगल
99. __________ होता है जब विटामिन D की कमी के कारण बच्चे की बढ़ती हड्डियाँ विकसित नहीं हो पाती हैं।
(A) रतौंधी
(B) सूखा रोग
(C) घेंघा रोग
(D) स्कर्वी
100. ओवी, एक विशिष्ट लोक गीत जो महिलाओं के मातृक और वैवाहिक घरों का वर्णन करने वाले दोहों से बना है और पूरे दिन नियमित कार्य करते हुए गाँव की महिलाओं द्वारा गाया जाता है, किस राज्य से संबंधित है?
(A) मिज़ोरम
(B) गोवा
(C) असम
(D) महाराष्ट्र
आज इस पोस्ट में SSC MTS 5 October 2021 (Shift-2) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे। |
English (अंग्रेजी) |
Reasoning (तर्कशक्ति) |
Math (गणित |
GS & GK (सामान्य जागरूकता) |