SSC MTS 6 October 2021 (Shift-1) Previous Paper
General Awareness (सामान्य जागरूकता)

76. _______ जयपुर में एक महल है, जिसे सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था।
(A) लालगढ़ पैलेस
(B) उमैद भवन
(C) हवा महल
(D) सज्जनगढ़ महल

View Solution

77. लगभग 2500 वर्ष पहले सिंधु नदी को ईरानियों और यूनानियों द्वारा _______ कहा जाता था।
(A) विटास्टा
(B) करनाली
(C) विपासा
(D) हिंदो
View Solution

78. निम्नलिखित में से कौन पशु जगत के संघ नाइडेरिया के अंतर्गत आता है?
(A) समुद्री साही
(B) केंचुआ
(C) घोंघा
(D) प्रवाल
View Solution

79. 1944 में ब्रेटन वुड्स में विश्व मुद्रा सम्मेलन में भारत के कौन से वित्त मंत्री भारत के प्रतिनिधि थे?
(A) केसी नियोगी
(B) सीडी देशमुख
(C) जॉन मथाई
(D) आरके षणमुखम चेट्टी
View Solution

80. निम्नलिखित में से कौन भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुस्तक है?
(A) भारत एक खोज
(B) अग्नि की उडान
(C) सत्य के साथ मेरे प्रयोग
(D) माई ट्रूथ
View Solution

81. ज्वार के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) उच्च ज्वार तब आते हैं जब चंद्रमा अपनी पहली और आखिरी तिमाही में होता है।
(B) निम्न ज्वार को निप ज्वार भी कहा जाता है।
(C) ज्वार-भाटा पृथ्वी की सतह पर सूर्य और चंद्रमा द्वारा लगाए गए गुरुत्वाकर्षण खिंचाव के कारण होता है।
(D) वसंत ज्वार पूर्णिमा और अमावस्या के दिनों में आता है।
View Solution

82. प्रारंभिक मानव द्वारा ‘माइक्रोलिथ _______ का उपयोग किया जाता था।
(A) सिक्के
(B) पत्थरों के औजार
(C) वस्त्र
(D) मिट्टी के पात्र
View Solution

83. हमारे भोजन में स्टार्च और शर्करा _________ के रूप हैं।
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) विटामिन
(D) कार्बोहाइड्रेट
View Solution

84. _______ एक ऐसा नृत्य है जो वाक्, मूकाभिनय और शुद्ध नृत्य को जोड़ता है।
(A) कथकली
(B) भरतनाट्यम
(C) मोहिनीअट्टम
(D) कुचिपुड़ी
View Solution

85. ब्रायोफाइट्स के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(A) इन्हें पादप जगत के उभयचर कहा जाता है।
(B) पादप शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जल और अन्य पदार्थों के प्रवाह के लिए इनमें एक विशेष उत्तक की उपस्थिति पाई जाती है।
(C) इनका शरीर आमतौर पर तने और पत्ती जैसी संरचनाओं का रूप लेकर विभेदित होता है।
(D) मॉस (फुनारिया) और मर्चेटिया, ब्रायोफाइट्स के उदाहरण हैं।
View Solution

86. निम्नलिखित में से किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने कभी अर्जुन पुरस्कार नहीं जीता है?
(A) पीवी सिंधु
(B) नेहा पंडिता
(C) पारुल परमार
(D) अश्विनी पोनप्पा
View Solution

87. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में लोढ़ा सुधारों के कार्यान्वयन की देखरेख के लिए 2017 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) का हिस्सा नहीं था?
(A) विनोद राय
(B) महिम वर्मा
(C) विक्रम लिमये
(D) रामचंद्र गुहा
View Solution

88. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (भारत सरकार) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने वर्ष 2016 में शिशु मृत्यु दर (IMR) ______ से 1000 जीवित जन्म दर्ज किया।
(A) 68
(B) 55
(C) 34
(D) 47
View Solution

89. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य 26 दिसंबर 2004 को सुनामी से सबसे बुरी तरह प्रभावित था?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
View Solution

90. यांत्रिक ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा और ______ ऊर्जा का योग है।
(A) गतिज
(B) ताप
(C) विद्युत
(D) रसायन
View Solution

91. इंडियन सुपर लीग (ISL) एक _______ चैंपियनशिप है।
(A) क्रिकेट
(B) कबड्डी
(C) खो-खो
(D) फुटबॉल
View Solution

92. भारत के संविधान का अनुच्छेद _______ धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता से संबंधित है।
(A) 21
(B) 26
(C) 51
(D) 56
View Solution

93. लकड़ी के बल्ले को ______ वस्तु के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।
(A) पारभासी
(B) अपारदर्शी
(C) चमकीला
(D) पारदर्शी
View Solution

94. भारत के संविधान का कौन सा भाग नागरिकता से संबंधित है?
(A) भाग 6
(B) भाग 3
(C) भाग 2
(D) भाग 5
View Solution

95. हम भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष _______ को ‘संविधान दिवस’ मनाते हैं।
(A) 26 जनवरी
(B) 26 नवम्बर
(C) 15 सितम्बर
(D) 15 अगस्त
View Solution

96. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई है?
(A) गीतांजली
(B) गोरा
(C) चोखेर बाली
(D) निर्मला
View Solution

97. निम्नलिखित में से कौन गंगा नदी की सहायक नदी है?
(A) साबरमती
(B) माही
(C) घाघरा
(D) भीमा
View Solution

98. बेसल III मानदंड अर्थव्यवस्था के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित हैं?
(A) बैंकिंग
(B) मुद्रा बाजार
(C) ऑटोमोबाइल
(D) विमानन
View Solution

99. ________ नवरात्रि के दसवें दिन को दशहरा या विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है।
(A) शरद
(B) आषाढ़ गुप्त
(C) चैत्र
(D) माघ गुप्त
View Solution

100. प्राचीन भारत में महाजनपदों के शासकों ने अपने क्षेत्र में _____ से ‘भाग’ नामक कर एकत्र किया।
(A) किसानों
(B) चरवाहों
(C) शिल्पकारों
(D) शिकारी और संग्रहकर्ता
View Solution

आज इस पोस्ट में SSC MTS 6 October 2021 (Shift-1) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे।
English
(अंग्रेजी)
Reasoning
(तर्कशक्ति)
Math
(गणित
GS & GK
(सामान्य जागरूकता)
error: Content is protected !!
Scroll to Top