SSC MTS 6 October 2021 (Shift-2) Previous Paper |
General Awareness (सामान्य जागरूकता) |
76. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को 2020 में मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था?
(A) पी परमेश्वरन
(B) उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान
(C) कुलदीप नायर
(D) अरुण जेटली
77. _____ कुर्ग के कोडवा समुदाय का फसल उत्सव है।
(A) मडई
(B) भगोरिया
(C) थेय्यम
(D) पुट्टारी
78. निम्नलिखित में से कौन लुईस कैरोल की पुस्तक है?
(A) रिक्की-टिक्की-टावी
(B) द मैन हू वुड बी किंग
(C) द जंगल बुक
(D) एलिस एडवेंचर इन वंडरलैंड
79. 30 जुलाई 2020 तक भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान का नाम बताइए।
(A) मनप्रीत सिंह
(B) जरमनप्रीत सिंह
(C) गुरिंदर सिंह
(D) हरमनप्रीत सिंह
80. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय त्योहार मक्खन, दही, आदि से भरे बर्तन को जमीन से ऊपर लटकाकर मनाया जाता है, जिसमें लोग मानव पिरामिड बनाकर इसे तोड़ने की कोशिश करते हैं?
(A) रामनवमी
(B) जन्माष्टमी
(C) संक्रांति
(D) उगादी
81. गंगा-ब्रह्मपुत्र बेसिन _____ अक्षांशों के बीच स्थित है।
(A) 16°N और 36°N
(B) 14°N और 34°N
(C) 12°N और 32°N
(D) 10°N और 30°N
82. मिट्टी के किस भाग में ह्यूमस होता है?
(A) A-क्षितिज
(B) C-क्षितिज
(C) आधार शैल
(D) B-क्षितिज
83. स्पंज प्राणी-जगत के ______ संघ से संबंधित है।
(A) एकाइनोडर्माटा
(B) पोरिफेरा
(C) ऐस्केलमिन्थीज़
(D) मोलस्का
84. अहमदाबाद शहर के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(A) अहमदाबाद में पहली मिल की स्थापना वर्ष 1895 में हुई थी।
(B) अहमदाबाद साबरमती नदी के तट पर स्थित है।
(C) अहमदाबाद को अक्सर ‘भारत का मैनचेस्टर’ कहा जाता था।
(D) अहमदाबाद कपास उगाने वाले क्षेत्रों के बहुत करीब स्थित है।
85. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तराखंड राज्य का एक नृत्य रूप है?
(A) थेरुकुट्टू
(B) छोलिया
(C) रौफ
(D) कुटियाट्टम
86. राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की सिफारिशों के अनुसार, भारत में सकल घरेलू उत्पाद श्रृंखला का आधार वर्ष 2004-05 से संशोधित कर जनवरी 2015 से _____ कर दिया गया था।
(A) 2011-12
(B) 2013-14
(C) 2005-06
(D) 2009-10
87. निम्नलिखित में से कौन सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी नहीं है?
(A) यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी
(B) द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(C) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
(D) जनरल इंश्योरेंस इन काँरपोरेशन ऑफ़ इंडिया
88. भारत के संविधान का भाग______ संविधान संशोधन से संबंधित है।
(A) 18
(B) 13
(C) 20
(D) 10
89. निम्नलिखित में से कौन भारत का एकमात्र राष्ट्रपति है जिसकी सितंबर 2020 तक दिल्ली के मैडम तुसाद मोम संग्रहालय में मोम की प्रतिमा है?
(A) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(B) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) राजेंद्र प्रसाद
90. गंगा और सोन जैसी नदियाँ प्राचीन भारत में एक महाजनपद _____ से होकर बहती थीं।
(A) कम्बोज
(B) कोसल
(C) मगध
(D) मल्ला
91. संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य 6 _____ का प्रयास करता है।
(A) लैंगिक समानता हासिल करना और सभी महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना
(B) भूखमरी समाप्त करना, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण प्राप्त करना और स्थायी कृषि को बढ़ावा देना
(C) स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करना और सभी उम्र में सभी के लिए कल्याण को बढ़ावा देना
(D) सभी के लिए पानी और स्वच्छता की उपलब्धता और टिकाऊ प्रबंधन सुनिश्चित करना
92. भारत के संविधान के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(A) यह राज्य को धर्म के मामलों में कोई कानून बनाने से रोकता है।
(B) इसके निर्माता धर्मनिरपेक्ष राज्य का मॉडल चुनते हैं।
(C) यह सभी व्यक्तियों और समुदायों को किसी भी धर्म को मानने, अभ्यास करने और प्रचार करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है।
(D) यह धर्म के आधार पर भेदभाव को रोकता है।
93. प्राचीन भारतीय पांडुलिपियां आमतौर पर ताड़ के पत्तों या हिमालय में उगने वाले _____ वृक्ष की छाल पर लिखी जाती थीं।
(A) बॉक्सवुड
(B) चिनार वृक्ष
(C) सनौबर वृक्ष
(D) देवदार
94. आंख की पुतली का आकार _____ द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
(A) अन्ध बिंदु
(B) रेटिना
(C) कॉर्निया
(D) आइरिस
95. निम्नलिखित में से कौन सा कथन वनों के विषय में गलत है?
(A) किसी वन में, वृक्ष वनस्पति की सबसे ऊपरी परत बनाते हैं।
(B) वन भूमि को कटाव से बचाते हैं।
(C) किसी वन में, झाड़ियाँ वनस्पति की सबसे निचली परत बनाती हैं।
(D) वन जलवायु, जल चक्र और वायु गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं।
96. निम्नलिखित में से कौन भारत में पुरातात्विक महत्व का पुरापाषाण स्थल है?
(A) चिरांड
(B) बुर्जहोम
(C) हुनसागी
(D) मेहरगढ़
97. एक ____ एक विद्युत परिपथ में दो बिंदुओं के बीच विद्युत विभवांतर को मापने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक उपकरण है।
(A) वोल्टमीटर
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) अमीटर
(D) बैरोमीटर
98. भारत सरकार ने संसद के एक अधिनियम द्वारा पहला म्यूचुअल फंड किस वर्ष स्थापित किया था?
(A) 1979
(B) 1982
(C) 1963
(D) 1971
99. क्रिकेटर जहीर खान को 2020 में ______ से सम्मानित किया गया।
(A) पद्म श्री
(B) अर्जुन पुरस्कार
(C) पद्म भूषण
(D) द्रोणाचार्य पुरस्कार
100. भारत के संविधान के अनुच्छेद 57 में कहा गया है कि _______।
(A) एक व्यक्ति जो राष्ट्रपति के रूप में पद धारण करता है, या जिसने पद धारण किया है, इस संविधान के अन्य प्रावधानों के अधीन, उस पद के लिए फिर से चुनाव के लिए पात्र होगा।
(B) संघ की कार्यकारी शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी और इस संविधान के अनुसार उनके द्वारा या तो सीधे या उनके अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से प्रयोग किया जाएगा।
(C) राष्ट्रपति अपना पद ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्ष की अवधि के लिए पद धारण करेगा।
(D) राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाएगा जिसमें- (a) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य, और (b) राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होंगे।
आज इस पोस्ट में SSC MTS 6 October 2021 (Shift-2) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे। |
English (अंग्रेजी) |
Reasoning (तर्कशक्ति) |
Math (गणित |
GS & GK (सामान्य जागरूकता) |
SSC MTS 6 October 2021 (Shift-2) Previous Paper की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |