बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

211. गणवेश (यूनीफार्म) का विद्यालयों में प्रचलन इसलिए होता है ताकि
(अ) बालक सुन्दर दिखते हैं
(ब) विद्यालय को आर्थिक लाभ होता है।
(स) छात्रों के गुम होने की सम्भावना नहीं होती है

(द) छात्रों में एकात्मकता झलकती है

View Solution

212. किसी सहयोगी से विवाद होने पर आप क्या करेंगे?
(अ) प्रधानाचार्य से उसकी शिकायत करेंगे
(ब) दूसरे सहयोगियों से सहायता लेंगे

(स) दूसरे सहयोगी से शान्तिपूर्वक बात करेंगे
(द) दूसरे सहयागियों के सामने उसे दोषी साबित करेंगे
View Solution

213. शिक्षण व्यवसाय में उन्हें ही जाना चाहिए जोः
(अ) ज्ञानवान हों
(ब) बालकों में रुचि लेते हों

(स) व्यवहार में अच्छे हों
(द) दानी हों
View Solution

214. छात्रों को उनकी प्रगति के विषय में जानकारी देने से,
छात्रः
(अ) प्रसन्न हो जाते हैं
(ब) अच्छा कार्य करते हैं
(स) हतोत्साहित हो जाते हैं
(द) नियमित हो जाते हैं
View Solution

215. यदि एक विद्यार्थी किसी अध्यापक के लिए अशुद्ध भाषा का प्रयोग करता है, तो मैंः
(अ) विद्यार्थी को उसकी गलती का आभास कराऊँगा
(ब) विद्यार्थी की ओर ध्यान नहीं दूंगा
(स) अध्यापक से उसकी शिकायत करूँगा
(द) विद्यार्थी को दण्डित करूँगा
View Solution

216. शिक्षण में छात्रों के अनुभवों के स्थायित्व के लिए, अध्यापन में प्रयोग किया जाना चाहिए:
(अ) व्याख्यान का
(ब) विद्यार्थियों की सहभागिता का

(स) विद्यार्थियों के क्रियाकलाप का
(द) प्रदर्शन का
View Solution

217. बच्चों की शिक्षा प्रारम्भ होती है?
(अ) प्राथमिक विद्यालय से
(ब) बालवाड़ी से

(स) घर से
(द) समाज से
View Solution

218. विद्यार्थी के अधिगम का मूल्यांकन प्रमुख रूप से होना चाहिए:
(अ) सतत एवं व्यापक प्रक्रिया से

(ब) प्रत्येक सत्र के अन्त में
(स) प्रत्येक पाठ के अन्त में

(द) वार्षिक प्रक्रिया से
View Solution

219. मैं एक प्रभावी शिक्षक उसे मानता हूँ जो बच्चों की सहायता कर सकता है?
(अ) सर्वांगीण विकास में
(ब) समस्याओं के समाधान में
(स) क्रीड़ा के लिए अवसर प्रदान करने में
(द) उच्च अंक प्राप्त करने में
View Solution

220. परीक्षा में नकल की बढ़ती प्रवृत्ति का प्रमुख कारण है?
(अ) वर्तमान परीक्षा पद्धति
(ब) शिक्षकों की उदासीनता
(स) छात्रों की अपर्याप्त तैयारी

(द) अनुशासनहीनता
View Solution

221. सहायक सामग्री का उपयोग करते समय मैं अधिक महत्त्व देता
(अ) विद्यार्थी की रुचि पर
(ब) अधिगम की सुविधा पर

(स) आकर्षण पर
(द) मूल्य पर
View Solution

222. मैं चाहता हूँ प्राथमिक कक्षा में सभी विद्यार्थीः
(अ) अध्यापक की तरफ ध्यान दें

(ब) पठन अथवा लेखन करें
(स) अध्यापक से अन्तर्क्रिया करें

(द) शान्तिपूर्वक अपना कार्य करें
View Solution

223. यदि विद्यार्थी से प्रश्न पूछने पर वह उत्तर नहीं देता है? तो अध्यापक को चाहिए:
(अ) उत्तर न देने पर विद्यार्थी को दण्ड देना
(ब) सही उत्तर के लिए किसी और विद्यार्थी से पूछना

(स) सही उत्तर के लिए विद्यार्थी को प्रोत्साहित करना
(द) किसी भी प्रकार के उत्तर के लिए प्रतीक्षा करना
View Solution

224. अच्छी नागरिकता की शिक्षा प्राप्त होती है?
(अ) परिवार से
(ब) विद्यालय से

(स) समाज से

(द) उपरोक्त सभी से
View Solution

225. एक छात्र की शिक्षण अधिगम में सक्रिय भागीदारी होती है यदि वह
(अ) सम्बन्धित प्रश्न पूछता है

(ब) शिक्षक के प्रश्नों के उत्तर देता है
(स) दूसरों के विचारों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करता है
(द) उपर्युक्त सभी करता है
View Solution

226. यदि शिक्षक एक छात्र का गृह कार्य असावधानीपूर्वक जाँचे तो छात्र के माता-पिता को क्या करना चाहिए?
(अ) अध्यापक से झगड़ा करना
(ब) प्रधानाचार्य से शिकायत करना

(स) त्रुटियों का स्वयं सुधार करना
(द) अध्यापक से विचार-विमर्श करना
View Solution

227. विद्यालय के प्रधानाध्यापक से विवाद होने पर आप क्या करेंगे?
(अ) पढ़ाये बिना हड़ताल करेंगे
(ब) पढ़ाने के बाद जलूस निकालेंगे
(स) पढ़ाने के बाद धरना देंगे
(द) बिना पढ़ाये धरना देंगे
View Solution

228. छुट्टी के बाद एक छात्र दूसरे छात्र को कमरे में बंद करके चला गया तो आप क्या करेंगे?
(अ) अपराधी बच्चे को विद्यालय से निकाल देंगे
(ब) अपराधी बच्चे के माता-पिता से शिकायत करेंगे

(स) कारण जानकर उसे समझायेंगे
(द) उसे अपराध के लिए शारीरिक दण्ड देंगे
View Solution

229. शिक्षा को स्वावलम्बी बनाना चाहिए क्योंकि तबः
(अ) छात्र शिक्षा को गम्भीरता से लेंगे
(ब) अवांछित छात्र प्रवेश नहीं लेंगे

(स) कालेजों में भीड़ कम होगी
(द) राजस्व की बचत होगी
View Solution

230. वर्तमान समय में शिक्षा और सूचना हेतु सर्वाधिक सशक्त माध्यम है?
(अ) दूरदर्शन

(ब) रेडियो
(स) समाचारपत्र
(द) सिनेमा
View Solution

231. यदि छात्र पूछे गये प्रश्न का उत्तर न दे सके तो
(अ) अध्यापक को खुद उत्तर देना चाहिए

(ब) दूसरे छात्रों से पूछना चाहिए
(स) छात्र को उत्तर देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए
(द) छात्र को सजा देनी चाहिए
View Solution

232. विद्यालय में छात्रों के लिए शैक्षिक भ्रमण क्यों आवश्यक
है?
(अ) छात्रों का घूमने में मन लगता है
(ब) छात्रों पर पढ़ाई का बोझ न पड़े
(स) छात्रों को प्रत्यक्ष संपर्क से स्थाई ज्ञान होता है
(द) छात्र का मनोरंजन होता है
View Solution

233. छात्रों को गृहकार्य दिया जाता है क्यों?
(अ) छात्र घर पर पढ़ाई कर सके
(ब) छात्रों के विकास के लिए
(स) छात्रों को पढ़ाये गए पाठ कितना समझ में आया उसकी जांच के लिए
(द) लेखन – कौशल विकसित करने के लिए
View Solution

234. छात्रों को नियमित क्रियाकलाप कराने का उद्देश्य क्या है?

(अ) उसमें विषय रुचि पैदा करना
(ब) उसे अध्ययन में नियमित बनाना
(स) विषय की बेहतर जानकारी के लिए
(द) उपरोक्त सभी
View Solution

235. वर्तमान में छात्रों में शिक्षा रुचि नहीं है क्योंकि-
(अ) व्यवसाय में बहुत अधिक पैसा है।
(ब) शिक्षा में बहुत ज्यादा निवेश है

(स) उन्हें शिक्षा का कोई भविष्य नहीं दिखता
(द) शिक्षा का पाठ्यक्रम एवं प्रारूप ठीक नहीं
View Solution

236. छात्रों के शिक्षण में नैतिक शिक्षा का क्या महत्त्व है?
(अ) नैतिक शिक्षा वर्तमान परिवेश में आवश्यक है।
(ब) नैतिक शिक्षा छात्रों में उत्सुकता पैदा करती है
(स) नैतिक शिक्षा चरित्र विकास के लिए आवश्यक है।
(द) नैतिक शिक्षा से मनुष्य महापुरुष बनता है
View Solution

237. निबन्धात्मक प्रश्नों के स्थान पर वास्तुनिष्ठ प्रश्न विद्यालयों में क्यों पूछे जाते हैं?
(अ) छात्रों को समय का महत्त्व दर्शाने के लिए
(ब) कम समय में ज्यादा काम करने के लिए
(स) ज्यादा प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए
(द) उत्तर पुस्तिका हल करने में आसानी होती है
View Solution

238. छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है।
(अ) बच्चे पढ़ाई को एक बोझ न समझें
(ब) छात्रों के माता-पिता को संतुष्ट करने के लिए
(स) छात्रों को प्रत्यक्ष सम्पर्क से ज्ञान हासिल कराने के लिए
(द) छात्रों को मनोरंजन कराने के लिए
View Solution

239. कक्षा में छात्र अगर आपके प्रश्न का उत्तर न दे सके तो-
(अ) शिक्षक को स्वयं उस उत्तर को बताना चाहिए
(ब) उसी प्रश्न को फिर अलग ढंग से पूछना चाहिए
(स) उसी प्रश्न को कक्षा में बार-बार पूछना चाहिए
(द) स्वयं उत्तर देकर छात्र से याद करवाना चाहिए
View Solution

240. ई. ल. थोनडी ने विकास के सिद्धांत पर क्या विचार दिये हैं?
(अ) बच्चों में विकास उम्र के साथ-साथ बढ़ता रहता है।
(ब) अच्छे बच्चों में ज्यादा विकास होता है
(स) उचित महौल में सभी बच्चे विकास करते हैं

(द) उम्र बढ़ने के साथ-साथ विकास घटने लगता है
View Solution

HTET Primary Level Subject
हरियाणा HTET Previous Paper यहाँ से Download करें
HTET December 2021 Previous Paper Download Now
HTET January 2021 Previous Paper Download Now
HTET 2019 Previous Paper Download Now
HTET 2018 Previous Paper Download Now
HTET 2017 Previous Paper Download Now
HTET 2014-15 Previous Paper Download Now
HTET 2013-14 Previous Paper Download Now
HTET 2011 Previous Paper Download Now
HTET परीक्षा के जिस LEVEL की तैयारी आप करना चाहते है नीचे सभी LEVEL दिये गये है, उस Level पर Click करे और वहाँ आपको सभी विषय का  Topic-Wise Study Material दिया गया है, उसको पढ़े और अपनी परीक्षा की तैयारी को Improve करें।
NATIONAL STUDY MATERIAL
EXAMS
STATE EXAM
Social Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − seven =

error: Content is protected !!
Scroll to Top