भाग – I
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
1. निम्नलिखित में कौन-सा लक्षण अन्तर्मुखी व्यक्तित्व का नहीं है?

(A) आत्मकेन्द्रित

(B) रूढ़िवादी
(C) सामाजिकता
(D) दब्बू
2. अधिगम के नियम के तहत तत्परता का नियम प्रतिपादित किया है:
(A) एडवर्ड एल. थॉर्नडाइक ने

(B) जॉन बी. वाटसन ने
(C) इवान पेट्रोविच पावलव ने
(D) मैक्स- वर्देमर ने
3. निम्न में से कौन-सी विधि प्राथमिक स्तर पर शिक्षण के लिए उपयुक्त नहीं है?
(A) समस्या समाधान विधि
(B) गतिविधि उपागम

(C) व्याख्यान विधि
(D) प्रोजेक्ट विधि
4. वह गत्यात्मक बल जो बालक के व्यवहार को ऊर्जा देता है और वह सीखने की क्रिया करता है, वह है:
(A) लक्ष्य
(B) प्रबल प्रेरणा
(C) अवरोध

(D) सभी विकल्प सही हैं
5. निम्न में से किसे व्यक्तित्व की नैतिकता वाली भुजा कहेंगे?
(A) उपाह (इड)

(B) आत्मा ( इगो )
(C) पराह (सुपर इगो)
(D) इड तथा सुपर इगो

6. शिक्षा मनोविज्ञान की विषयवस्तु निम्न में से किन मुख्य कारकों के ओत-प्रोत घूमती है?
(A) शिक्षार्थी एवं अधिगम अनुभव
(B) शिक्षक एवं अधिगम प्रक्रिया
(C) अधिगम परिस्थितियाँ
(D) सभी विकल्प सही हैं।
7. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) परिपक्वता में अभ्यास का महत्व होता है
(B) परिपक्वन एक शारीरिक क्रिया है।

(C) परिपक्वता मृत्युपर्यन्त चलती है
(D) परिपक्वता में केवल मात्रात्मक बदलाव सम्मिलित होते हैं।
8. शिक्षा मनोविज्ञान अधिक बल देता है:
(A) शिक्षक केन्द्रित शिक्षा पर
(B) छात्र केन्द्रित शिक्षा पर
(C) पाठ्यचर्या केन्द्रित शिक्षा पर
(D) विद्यालय केन्द्रित शिक्षा पर
9. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर बाल्यावस्था का लक्षण है?
(A) हठी
(B) समय की संकल्पना
(C) सामाजिक संकल्पना

(D) वीर पूजा
10. जीन पियाजे ने संज्ञानात्मक विकास की कितनी अवस्थाओं की व्याख्या की है?
(A) आठ अवस्थाएँ
(B) पाँच अवस्थाएँ
(C) छह अवस्थाएँ
(D) चार अवस्थाएँ
11. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) मेधा एवं सर्जनात्मकता एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं
(B) एक मेधावी बालक हो सकता है सर्जनात्मक न हो
(C) एक सर्जनात्मक बालक ऊँचे दर्जे का मेधावी हो सकता है।
(D) सर्जनात्मकता का पोषण किया जा सकता है।
12. विद्यालयों में सह-पाठ्येत्तर गतिविधियाँ क्यों आयोजित की जानी चाहिए?
(A) ये संस्था की प्रसिद्धी में सहायक हैं।
(B) ये छात्र के समग्र विकास में सहायक हैं
(C) ये शुल्क लेने को न्यायोचित ठहराने में सहायक हैं

(D) ये उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण हैं जो अध्ययन में रुचि नहीं रखते
13. निम्नलिखित में से कौन-सा आयाम मानसिक विकास के तहत आता है?
(A) भाषा
(B) आकार
(C) अनुराग
(D) ईमानदारी
14. किस बुद्धिलब्धि स्तर का बालक सामान्य बुद्धि वाला कहलाता है?
(A) 70-79
(B) 80-89
(C) 90-109
(D) 110-119
15. मानसिक वृद्धि एवं विकास निम्न में से किस कारक द्वारा नियन्त्रित है?
(A) आनुवंशिकता
(B) आनुवंशिकता एवं पर्यावरण कारक
(C) केवल पर्यावरण कारक

(D) इनमें से कोई नहीं
16. निम्नलिखित में से कौन बालक में नैतिक मूल्यों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?
(A) प्रार्थना सभा
(B) सही सामाजीकरण
(C) बुद्धि
(D) सभी विकल्प सही हैं।
17. कक्षा में शिक्षण सहायक सामग्री का उपयोग किया जाता है :
(A) विशिष्ट अधिगम परिस्थितियाँ निर्माण के लिए
(B) शिक्षक के बोझ को कम करने के लिए

(C) कक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए
(D) शिक्षण में आवश्यक होने के नाते
18. निम्नलिखित में से कौन-सा आन्तरिक अभिप्रेरणा का उदाहरण है?
(A) विद्यालय फुटबाल टीम में चयन होना

(B) स्वयं के लिए समस्या का समाधान करना
(C) जन्मदिन पर पोशाक मिलना
(D) सभी विकल्प सही हैं
19. गैने ने अपनी पुस्तक “दी कंडिशन्स ऑफ लर्निंग” में सीखने के कितने प्रकार बताए हैं?
(A) पाँच प्रकार
(B) आठ प्रकार
(C) सात प्रकार
(D) दस प्रकार

20. वह अवस्था जब बालक अपने अभिभावकों के साथ कम आनन्दित होता है, सम्बन्धित है उसके:
(A) शारीरिक विकास से
(B) मानसिक विकास से
(C) भाषा विकास से

(D) सामाजिक विकास से
21. निम्नलिखित में से कौन-से पर्यावरणीय कारक व्यक्तित्व को प्रभावित करते हैं?
(A) सामाजिक कारक
(B) सांस्कृतिक कारक
(C) आर्थिक कारक
(D) सभी विकल्प सही हैं
22. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) वृद्धि एवं विकास दो अलग आयाम हैं

(B) वृद्धि जीवनपर्यन्त चलती है
(C) वृद्धि विकास की प्रक्रिया का ही एक भाग है

(D) विकास सतत प्रक्रिया है
23. ‘समानान्तर खेल’ क्या है?
(A) समूह में खेलना
(B) छोटे समूह में सहभागीत्व
(C) रोल प्ले
(D) अलग-अलग खेलना
24. निम्नलिखित में से कौन-सी कार्य सूचक क्रिया भावात्मक पक्ष की नहीं है?
(A) स्वीकारना
(B) आज्ञा पालन
(C) फर्क करना
(D) प्रभावित करना
25. स्मृति स्तर के शिक्षण प्रतिमान के प्रतिपादक हैं: 
(A) जॉन एफ. हरबर्ट
(B) एच.सी. मोरिसन

(C) नेड ए. फ्लेन्डर्स
(D) इनमें से कोई नहीं

26. निम्नलिखित में से कौन-सा अनौपचारिक शिक्षा का स्रोत नहीं है?
(A) माता-पिता द्वारा दी गई शिक्षा

(B) पास-पड़ोस द्वारा दी गई शिक्षा
(C) साथियों के समूह में प्राप्त शिक्षा
(D) कक्षा-कक्ष शिक्षण द्वारा 

27. शिक्षार्थी की अभिरुचि एवं अभिक्षमता के बारे में वैध एवं विश्वसनीय निष्कर्ष पर पहुँचने की विधि है:
(A) वस्तुनिष्ठ प्रेक्षण विधि
(B) अन्तर्निरीक्षण विधि

(C) प्रयोगात्मक विधि
(D) सभी विकल्प सही हैं
28. निम्नलिखित में से कौन-सी शिक्षण व्यूह रचना संज्ञानात्मक, भावात्मक एवं मनोगत्यात्मक पक्षों के तहत अधिगम उद्देश्यों को पूरा करती है?
(A) व्याख्यान
(B) समूह चर्चा
(C) भूमिका निर्वहन
(D) अभिक्रमित अनुदेशन

29. पुनर्बलन निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया का भाग है?
(A) शिक्षण
(B) अधिगम
(C) अनुदेशन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
30. बालकों में व्यक्तिगत भिन्नता के लिए निम्न में से कौन-सा कारक जिम्मेदार है?
(A) माता-पिता की मनोवृत्ति
(B) बुद्धि
(C) नस्ल
(D) स्थान

भाग-II
भाषा : हिन्दी 

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
31. ड़ और ढ़ ध्वनियाँ नहीं आती हैं:

(A) शब्द के पहले
(B) शब्द के बीच में
(C) शब्द के अन्त में
(D) विकल्प (B) व (C) दोनों
32. संधि प्रक्रिया में किन्हीं दो स्वरों के स्थान पर एक स्वर होना ‘एकादेश’ कहलाता है। किस विकल्प में इस प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ है?
(A) सागरोमिं
(B) एकैव
(C) द्वारकेश
(D) अध्यादेश
33. वाक्य में एक ही प्रकार के पद या पदबन्धों को पृथक् दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है: 
(A) उपविराम
(B) पूर्ण विराम

(C) अल्पविराम
(D) विवरण चिह्न
34. किस शब्द का संधि-विच्छेद अशुद्ध है?
(A) शक + अन्धु = शकन्धु
(B) पतत् + अंजलि = पतंजलि
(C) प्रभू दयाल = प्रभुदयाल
(D) नव रात्रि = नवरात्र

35. ‘वह दूध पी रहा है’ – वाक्य में रेखांकित है:
(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा कर्ताकारक
(B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, कर्मकारक

(C) जातिवाचक संज्ञा, कर्ताकारक
(D) जातिवाचक संज्ञा, कर्मकारक
36. गुणवाचक तद्धित प्रत्यय का उदाहरण नहीं है:
(A) मानसिक
(B) प्यारा
(C) तापसिक
(D) सान्निध्य
37. सामासिक पदों में निहित समास के विषय में अनुपयुक्त विकल्प है:
(A) यश प्राप्त – कर्म तत्पुरुष
(B) मदमाता अपादान तत्पुरुष

(C) आनंदमग्न अधिकरण तत्पुरुष
(D) सत्याग्रह संप्रदान तत्पुरुष
38. किस विकल्प में ‘इया’ प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(A) कटैया

(B) धुनिया
(C) चरवाई

(D) दर्शनीया
39. किस शब्द में ‘तद्भव’ उपसर्ग जुड़ा हुआ है?
(A) अपशकुन
(B) अनधिकार
(C) अनमोल
(D) अनंग
40. किस शब्द में ‘प्रति’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?
(A) प्रत्यक्ष
(B) प्रत्याहार
(C) प्रत्यंग
(D) प्रस्थान

41. यह घर मेरा है’ – वाक्य में रेखांकित पद है:
(A) निश्चयवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सार्वनामिक विशेषण
(C) अन्यपुरुष सर्वनाम
(D) गुणवाचक विशेषण

42. ‘राधिका बहुत तेज चलती है’ – वाक्य में ‘तेज’ का पद परिचय होगा:
(A) क्रियाविशेषण ‘चलती है’ की विशेषता
(B) क्रियाविशेषण ‘राधिका’ की विशेषता
(C) विशेषण ‘राधिका’ की विशेषता
(D) प्रविशेषण
43. सामासिक पद व विग्रह वाक्य की दृष्टि से असंगत विकल्प को चुनिए:
(A) कुशासन – कुश से निर्मित है जो आसन
(B) हिमालय – हिम के लिए आलय
(C) विद्यालय – विद्या के लिए आलय

(D) बलिप – बलि के लिए पशु
44. हलन्त का प्रयोग किया जाता है:
(A) व्यंजन को द्वित्व रूप में लिखने के लिए
(B) स्वर व व्यंजन को अलग करने के लिए
(C) व्यंजन और स्वर को जोड़ने के लिए

(D) व्यंजन को स्वर रहित लिखने के लिए
45. मुहावरे की विशेषता है:
(A) रूढ़ अर्थ में प्रयोग किया जाना।
(B) इनकी रूप रचना का अपरिवर्तित रहना।
(C) वाक्य में लिंग, वचन तथा कारक में परिवर्तन होना।

(D) वाक्य में क्लिष्टता उत्पन्न करना।

Part-II
Language : English

Directions: Answer the following questions by selecting the most appropriate option.
Directions (Qs. No. 46-49): Read the following passage carefully and answer the questions on the basis of the passage:
Passage : An elder sister came to visit her younger sister in the country. The elder was married to a tradesman in town, the younger to a peasant in the village. As the sisters sat over their tea talking, the elder began to boast of the advantages of town life; saying how comfortably they lived there, how well they dressed, what fine clothes her children wore, what good things they ate and drank, and how she went to the theatre, promenades, and entertainments.
The younger sister was piqued, and in turn disparaged the life of a tradesman, and stood up for that of a peasant. ‘I would not change my way of life for yours; said she. ‘We
may live roughly, but at least we are free from anxiety. You live in better style than we do, but though you often earn more than you need, you are very likely to lose all you have. You know the proverb, “Loss and gain are brothers twain.” It often happens that people who are wealthy one day are begging their bread the next. Our way is safer. Though a peasant’s life is not a fat one, it is a long one. We shall never grow rich, but we shall always have enough to eat.’
The elder sister said sneeringly: ‘Enough? Yes, if you like to share with the pigs and the calves! what do you know of elegance of manners! However much your goodman may slave, you will die as you are living—on a dung heap—and your children the same.’
‘Well, what of that?’ replied the younger. ‘Of course our work is rough and coarse. But, on the other hand, it is sure, and we need not bow to anyone. But you, in your towns, are surrounded by temptations; today all may be right, but tomorrow the Evil one may tempt your husband with cards, wine or women, and all will go to ruin. Don’t such things happen often enough?’
46. Which one of the following is not an advantage of the town life according to the writer?
(A) Comfortable life
(B) Fine clothes for the children
(C) Good things to eat and drink
(D) Living on a dung heap
47. “Though a peasant’s life is not a fat one, it is a long one.” What does fat and long, underlined in this sentence respectively mean in the light of the entire passage?
(A) poor; sufficient
(B) rich; safe and sure

(C) enough; anxious
(D) comfortable; rough

48. What is not true of village life according to the passage?
(A) Rough and coarse life
(B) Life surrounded by temptations
(C) Life without elegance of manners
(D) Life free from anxiety
49. Match the following and choose the correct option given below:
    Part-1                        Part-2
(a) Elder sister          1. lived in country
(b) Younger sister    2. wealthy
(c) Tradesman’s life 3. free from anxiety
(d) Peasant’s life      4. lived in town
Options:
(A) (a)-(1); (b)-(2); (c)-(3); (d)-(4)
(B) (a)-(4); (b)-(3); (c)-(2); (d)-(1)
(C) (a)-(4); (b)-(1); (c)-(2); (d)-(3)
(D) (a)-(1); (b)-(4); (c)-(3); (d)-(2)
50. Identify the adjective in the following sentence from the options given below:
She is watching an interesting programme on wildlife on National Geographic Channel.
(A) Watching
(B) Interesting

(C) Programme
(D) Wildlife

51. Which one of these options has the words arranged in proper order to form a correct sentence?
(A) Already/I have/paid/the bill.
(B) I have/already/paid/the bill.
(C) The bill/I have/paid/already.
(D) I have/paid/already/the bill.
52. In which one of the following sentences punctuation mark has been correctly used at the end of the sentence?
(A) What a beautiful picture it is!
(B) What a beautiful picture it is?
(C) What a beautiful picture it is;
(D) What a beautiful picture it is.
53. Choose the correct preposition from the given options in the following sentence:
She is sitting next ……….. her brother in the second row.
(A) By
(B) Towards

(C) To
(D) On

54. Fill in the blank space with correct article in the following sentence:
This is …………… best place to visit during summer vacations.
(A) a
(B) an

(C) zero article
(D) the

55. Choose the correct option for the underlined phrase:
Why did you turn down such a good proposal?

(A) Refuse
(B) Postpone

(C) Reply
(D) Accept

56. Fill in the blank space with correct adverb in the following sentence:
It is ………. cold today; please don’t go out for a walk.
(A) very
(B) some

(C) much
(D) little

57. Which one of the following word groups is used as nouns in framing sentences?
(A) Advice, Practice, Admiration
(B) Advise, Practise, Admire
(C) Advisable, Practicable, Admirable
(D) Advisedly, Practically, Admirably
58. Identify the word with a different sound represented by the two underlined alphabets at the final level in one of the following words:
(A) catch
(B) watch

(C) match
(D) patriarch

59. Identify the word with a different sound represented by the underlined letter at the initial level in one of the following words:
(A) under
(B) universe

(C) union
(D) unity

60. Choose the correct form of the verb in the following sentence:
It was a clear night and the stars ……….. .
(A) is twinkling
(B) were twinkling

(C) has twinkled
(D) are twinkling

भाग-III
सामान्य अध्ययन : मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान 

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
61. निम्न शब्दों को तर्कसंगत अनुक्रम में व्यवस्थित करें:

1. काटना                 II. पहनना
III. निशान लगाना  IV. मापना,
V. सिलना

(A) I, III, II, IV, V 

(B) IV, III, I, V, II
(C) III, I, V, IV, II
(D) II, IV, III, I, V

62. एक घड़ी में 4 बजकर 30 मिनट हुए हैं। यदि मिनट की सुई पूर्व दिशा की ओर है, तो घंटे की सुई किस दिशा में है?
(A) उत्तर 
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) दक्षिण-पश्चिम

(D) उत्तर-पूर्व
63. यदि (1, 2, 3) “These are boys”, प्रदर्शित करता है, (1, 3, 4) “Boys are naughty” प्रदर्शित करता है, और (1, 4, 5) “Naughty boys play” प्रदर्शित करता है, तो कौन-सी संख्या “Naughty ” प्रदर्शित करती है?
(A) 1 
(B) 3
(C) 4

(D) 5
64. A ने B से कहा: “तुम्हारे पिता मेरे पिता के एकमात्र पुत्र हैं।” तो A का B से क्या सम्बन्ध है?
(A) दादा
(B) पौत्र
(C) पौत्री
(D) पिता
65. यदि VICTORY का कूट शब्द YLFWRUB और WAR का कूट शब्द ZDU हैं, तो SUCCESS का कूट शब्द है: 
(A) VXFFHWW 
(B) VXFFHVV
(C) VYEEHVV
(D) YYEEHWW

66. यदि D, L बन जाता है और E, M बन जाता है, तो A क्या बन जाएगा? 
(A) J
(B) I
(C) K
(D) H

67. श्रेणी में लुप्त पद ज्ञात कीजिए:
1357 11 21 4 8′ 16 64
(A)
(B)
(C)
(D)
68. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या 50% कम कर दी जाती है, तो वृत्त के क्षेत्रफल में कितनी कमी हो जाएगी? 
(A) 100%
(B) 75%
(C) 50%
(D) 25%

69. 1 किमी. लम्बी रेलगाड़ी 60 किमी / घंटा की चाल से दौड़ रही है। रेलगाड़ी 1 किमी. लम्बी एक सुरंग में प्रवेश करती है। रेलगाड़ी को सुरंग से पूर्णतः बाहर आने में कितना समय लगेगा?
(A) 1 मिनट 
(B) 2 मिनट
(C) 1 घंटा

(D) 2 घंटे
70. 0.96 बराबर है
(A) 0.2
(B) 0.02

(C) 0.012
(D) 2

71. यदि 63= . तो x का मान है:
(A) 14
(B) 21

(C) 28
(D) 42
72. 1+ 1 बराबर है 1+ 1+ 2
(A)
(B)
(C) 
(D)
73. निम्न में से कौन-सी भिन्न सबसे बड़ी है?
(A) 1/3
(B) 3/5
(C) 8/5
(D) 5/3
74. श्रेणी का अगला पद ज्ञात कीजिए-
0, 3, 8, 15, 24, ?
(A) 33 

(B) 34
(C) 35
(D) 36

75. निम्न में से कौन-सी अभाज्य संख्या है?
(A) 117

(C) 149
(B) 147
(D) 159

76. निम्न में से कौन-सा सही है?
(A) 
(B) 
(C) 
(D) 
77. में दक्षिण दिशा में 3 मी. चलता हूँ फिर मैं दायीं ओर मुड़कर 5 मी. चलता हूँ। इसके बाद मैं दायीं ओर मुड़कर 7 मी. चलता हूँ । अन्त में मैं किस दिशा में चल रहा हूँ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
78. √0.02 + √0.0049 बराबर है:
(A) 0.03 

(B) 0.3
(C) No.27
(D) √0.72

79. पाँच दोस्तों में A, B से छोटा है परन्तु E से लम्बा है C सबसे लम्बा है और D, A से थोड़ा छोटा है। सबसे छोटा कौन है?
(A) A 
(B) E
(C) C
(D) D

80. कौन – सा वर्ष अधि वर्ष (लीप वर्ष) है?
(A) 1704 

(B) 2002
(C) 1982
(D) 1994

81. उस युग्म को चुनिए, जिसके दोनों ही खिलाड़ियों ने रियो ओलंपिक 2016 में भाग लिया हो:
(A) संदीप कुमार और इंदरजीत सिंह
(B) मोनिका मलिक और गीता फोगाट
(C) साक्षी मलिक और सुशील कुमार
(D) विनेश फोगाट और संजीव राजपूत
82. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में लिंगानुपात (प्रत्येक 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या) है:
(A) 861
(B) 961
(C) 879
(D) 858
83. निवेशक सम्मेलन “हैपनिंग हरियाणा – 2016″ का आयोजन किया गया था:
(A) पंचकुला में
(B) हिसार में
(C) सूरजकुंड में
(D) गुरुग्राम में
84. पुरातात्विक स्थल मिताथल है:
(A) रोहतक जिले में
(B) हिसार जिले में
(C) भिवानी जिले में
(D) सिरसा जिले में
85. निम्नलिखित में से कौन 1857 की क्रांति से संबंधित नहीं है?
(A) सदूद्दीन
(C) गोपाल देव
(B) राव तुला राम
(D) सर छोटू राम
86. हरियाणा की तेरहवीं विधान सभा के अध्यक्ष हैं:
(A) संतोष यादव

(B) अभय सिंह
(C) कँवर पाल
(D) आर. के. नांदल
87. हरियाणा की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है:
(A) करोह
(B) मोरनी
(C) भिलसा
(D) खुदाना
88. कलेसर राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है:
(A) कुरुक्षेत्र जिले में 
(B) अंबाला जिले में
(C) पंचकुला जिले में

(D) यमुनानगर जिले में
89. फल्गु मेले का आयोजन होता है:
(A) कुरुक्षेत्र में
(B) कैथल में
(C) जींद में
(D) यमुनानगर में
90. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर “स्मार्ट शहर परियोजना” हेतु चुना गया है?
(A) गुरुग्राम
(B) पानीपत
(C) करनाल

(D) पंचकुला

भाग-IV
गणित

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
91. समीकरण 24 24 18-x 18+x = 1 में x का धनात्मक मान है:
(A) 5
(B) 6
(C) 9
(D) 11
92. यदि बिन्दुओं (a, 0) तथा (-a, 0) की बिन्दु (x, y) से दूरी के वर्गों का योग 2b2 है, तो:
(A) x2 + a2 = b2 + y2

(B) x2 + a2 = 2b2 – y
(C) x2 – a2 = b2 + y2
(D) x2 + a2 = b2 – y2
93. हरि तथा श्याम की आयु का अनुपात 5 : 7 है। चार वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 3 : 4 होगा। हरि की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए:
(A) 20 वर्ष

(B) 28 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 33 वर्ष
94. यदि 3 वर्ष के लिए, 5% प्रतिवर्ष की दर से चक्रवृद्धि ब्याज ₹ 1261 है, तो मूलधन ज्ञात कीजिए:
(A) ₹ 8500
(B) ₹ 8000

(C) ₹ 7550
(D) ₹ 7500
95. 8 मी. लम्बाई, 6 मी. ऊँचाई तथा 23 सेमी. मोटाई वाली दीवार के निर्माण करने हेतु 25 सेमी × 11.5 सेमी. × 6 सेमी. नाप वाली कितनी ईंटों की आवश्यकता होगी?
(A) 3200
(B) 4800
(C) 6400

(D) 7200
96. 15 भुजाओं वाले नियमित बहुभुज के प्रत्येक अन्तःकोण की माप ज्ञात कीजिए:
(A) 106°
(B) 156°
(C) 206°
(D) 256°
97. द्विघात बहुपद ज्ञात कीजिए जिसके मूलों का योग तथा गुणनफल क्रमशः 3 तथा 2 है:
(A) x2 – 3x – 2
(B) x2 + 3x + 2
(C) x2 – 5x + 2
(D) x2 + 5x + 2
98. एक घनाभ की नाप 64 सेमी. × 54 सेमी. × 30 सेमी. है। 6 सेमी. भुजा वाले कितने छोटे घन, दिए गए घनाभ में रखे जा सकते हैं?
(A) 380

(B) 480
(C) 520

(D) 525
99. दो अंकीय संख्या, उन अंकों के योग का चार गुणा है, तथा उन अंकों के गुणन का तिगुना है। संख्या को ज्ञात कीजिए:
(A) 12
(B) 22
(C) 14
(D) 24
100. 28 सेमी. त्रिज्या के पहिये को, 352 मी. चलने के लिए, कितनी बार घुमाना चाहिए?
(A) 200
(B) 205
(C) 245

(D) 255
101. किसी चतुर्भुज के शीर्ष A(-5, 7), B(4, −5), C(-1, 6) तथा D(4, 5) हों, तो चतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए:
(A) 72 वर्ग मात्रक
(B) 75 वर्ग मात्रक

(C) 80 वर्ग मात्रक
(D) 82 वर्ग मात्रक
102. श्रेणी 21, 18, 15, ………., में कौन-सा पद – 81 है?
(A) 35 

(B) 38
(C) 40
(D) 41

103. ₹ 2,200 कीमत की साड़ी पर सुनीता कितना मूल्य अंकित करे ताकि 12% की छूट देने के बाद भी 26% का लाभ हो?
(A) ₹ 3,050 

(B) ₹ 3,075
(C) ₹ 3,150
(D) ₹ 3,175

104. किसी कार्य को 25 व्यक्ति, 36 दिनों में पूर्ण कर लेते हैं, तो 15 व्यक्ति कितने दिनों में इसी कार्य को पूर्ण करेंगे?
(A) 40 

(B) 50
(C) 52
(D) 60

105. यदि A की आय, B की आय से 25% अधिक है, तथा B की आय, C की आव से 20% अधिक है, तो A की आय C की आय से कितना प्रतिशत अधिक है?
(A) 15% 
(B) 25%
(C) 33%

(D) 50%
106. किसी वस्तु को ₹110 में बेचने पर व्यक्ति को 12% का नुकसान होता है। 8% का लाभ लेने हेतु व्यक्ति को वह वस्तु कितने में बेचनी चाहिए?
(A) 145 
(B) ₹120
(C) ₹ 135

(D) ₹ 130
107. 46656 का घनमूल ज्ञात कीजिए
(A) 26 

(B) 36
(C) 34
(D) 46

108. दो बेलनों की त्रिज्याओं का अनुपात 2 : 3 है तथा उनकी ऊँचाइयों का अनुपात 5 : 3 है इन बेलनों के आयतनों का अनुपात है 
(A) 27 : 20 
(B) 20 : 27
(C) 4 : 9
(D) 9 : 4
109. दो संख्याएँ 3 : 5 के अनुपात में हैं। यदि प्रत्येक संख्या में से 9 घटाया जाए, तो इनका अनुपात 12 : 23 हो जाता है। दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए

(A) 52 
(B) 53
(C) 54
(D) 55

110. यदि 2 * = 4 = 8 तथा + + = 4, तो x का मान है:
2x 4y 4z
(A) 
(B)
(C) 
(D)
111. वह न्यूनतम पूर्ण वर्ग जो 3, 4, 5, 6, 8 से विभाज्य है:
(A) 4900

(B) 1600
(C) 2500

(D) 3600
112. एक सिक्के को 130 बार उछाला जाता है तथा उस पर चित 75 बार प्राप्त होता है। यदि यादृच्छिक रूप से एक सिक्के को उछाला जाता है, तो उस पर पट प्राप्त होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए:
(A) 75/130
(B) 130/75

(C) 55/130
(D) 130/55
113. मान ज्ञात कीजिए 4/81 + 3/216+5/32
(A) 10 
(B) 11
(C) 12
(D) 32

114. त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसकी दोनों भुजाएँ 8 सेमी. तथा 11 सेमी. हैं एवं परिमाप 32 सेमी. है:
(A) 42 सेमी.2
(B) 30 सेमी.2
(C) 8/30 सेमी.2
(D) 5√30 सेमी.2
115. ABCD एक चतुर्भुज है, जिसमें ∠BAD = 60° तथा ∠CBD = 70° है। ∠BDC का माप ज्ञात कीजिए:
(A) 120°
(B) 70°
(C) 60°

(D) 50°
116. दिए गए चित्र में, यदि x = 3y, तो x y तथा का मान ज्ञात कीजिए :
(A) x = 15°, y = 40°, z = 60°
(B) x = 45°, y = 15°, z = 70°

(C) x = 45°, y = 15° z = 40°
(D) x = 45°, y = 25°, z = 40°
117. आयत का परिमाप ज्ञात कीजिए, जिसकी लम्बाई 40 सेमी. तथा विकर्ण 41 सेमी. है:
(A) 90 सेमी.
(B) 96 सेमी.
(C) 98 सेमी.

(D) 108 सेमी.
118. निम्न का मान ज्ञात करें:
(A)
(B)
(C) 
(D)
119. किसी वस्तु की कीमत ₹ 15,500 तथा उसका रख-रखाव मूल्य ₹ 450 है। यदि इस वस्तु को 15% के लाभ पर बेचा जाता है, तो वस्तु का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए
(A) ₹ 18342.50 
(B) ₹ 18142.50
(C) ₹ 17395.75
(D) ₹ 17345.75

120. 19 छात्रों का औसत भार 25 किग्रा. है। एक नए छात्र के प्रवेश लेने पर औसत भार कम होकर 24.8 किग्रा. हो जाता है। नए छात्र का भार है:
(A) 24.8 किग्रा.

(B) 20.8 किग्रा.
(C) 20.6 किग्रा.
(D) 21 किग्रा.

भाग-V
पर्यावरण अध्ययन 

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
121. नाइट्रोजन स्थिरीकरण के विपरीत नाइट्रोजन चक्र का भाग है:
(A) विनाइट्रीकरण
(B) अमोनीकरण 
(C) नाइट्रीकरण
(D) कार्बोनीकरण

122. एक झील में द्वितीय पोषण स्तर होता है:
(A) कवक
(B) नितलक (बेन्थॉस)
(C) जंतुप्लवक
(D) पादपप्लवक
123. निम्न में से कौन-सा वाहनकारित प्रदूषक नहीं है?
(A) कणकीय पदार्थ
(B) कार्बन मोनो ऑक्साइड

(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

124. जल में किस रोगजनक सूक्ष्मजीव की उपस्थिति संदूषण की सूचक है?
(A) कोलिफार्म जीवाणु
(B) क्लोरेला
(C) स्पाइरोगायरा
(D) वॉलवॉक्स
125. निम्न में से कौन-सा राज्य गंगा कार्य योजना द्वितीय चरण में सम्मिलित नहीं है?
(A) झारखंड
(B) उत्तराखंड

(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा
126. कोयला, लाइमस्टोन, पेट्रोलियम, जंतुकवच सभी संबंधित हैं:
(A) ऑक्सीजन चक्र से
(B) फॉस्फोरस चक्र से
(C) नाइट्रोजन चक्र से
(D) कार्बन चक्र से

127. निम्नलिखित में से कौन-सा अपवर्ज्य खरपतवार है?
(A) सोयाबीन 
(B) बाजरा
(C) लोबिया

(D) पार्थीनियम
128. निम्नलिखित में से कौन-सा अजैव कारक नहीं है? 
(A) सूर्य का प्रकाश
(B) जल
(C) अपघटक
(D) ताप

129. असत्य कथन का चयन करें:
(A) पारितंत्र के विभिन्न घटक अन्योन्याश्रित होते हैं।
(B) ऊर्जा का ह्रास एक पारितंत्र में पोष स्तरों की संख्या को सीमित करता है।
(C) ओजोन क्षरण में CFC का प्रमुख योगदान है।
(D) मानव क्रियाकलापों द्वारा उत्पन्न कचरा सदैव जैव निम्नीकरणीय है।

130. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में जैव-विविधता अधिकतम होगी?
(A) शीतोष्ण वर्षा वन
(B) टैगा

(C) उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
(D) मैंग्रोव

131. वायु प्रदूषण के संदर्भ में असंगत को पहचानें:
(A) सुपोषिता
(B) स्मॉग
(C) अम्ल वर्षा
(D) निलम्बित कणिकीय पदार्थ (SPM)
132. विश्व वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है:
(A) सितम्बर के प्रथम सप्ताह में
(B) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
(C) सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में
(D) अक्टूबर के अन्तिम सप्ताह में
133. पृथ्वी की सतह के निकट मुख्य वायुमण्डलीय परत है।
(A) क्षोभमण्डल

(B) मध्यमण्डल
(C) आयन मण्डल
(D) समताप मण्डल
134. निम्नलिखित देशों में से किसकी जैव विविधता सर्वाधिक है?
(A) ब्राजील

(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) रूस
(D) भारत
135. फॉस्फोरस चक्र अप्रायिक होता है क्योंकि यह पूर्णरूपेण होता है:
(A) जलीय पारिस्थितिक तंत्र के अन्दर
(B) स्थलीय पारिस्थितिक तंत्र के अन्दर

(C) अवसादी
(D) गैसीय

136. स्थलीय हरे पादपों की पत्तियों द्वारा उपलब्ध सौर ऊर्जा का कितना भाग खाद्य ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है?
(A) 45%
(B) 10%

(C) 1%
(D) 99%
137. निम्न में से कौन-सा एक जल प्रदूषक नहीं है?
(A) उर्वरक
(B) ऐरोसोल
(C) पारा लवण

(D) पीड़कनाशी
138. CFC प्रमुख रूप से उत्तरदायी है।
(A) ओजोन क्षरण के लिए
(B) हरित गृह प्रभाव के लिए

(C) अम्ल वर्षा के लिए
(D) स्मॉग के लिए

139. अमृता देवी बिश्नोई के त्याग के लिए प्रसिद्ध खेजडली गाँव अवस्थित है:
(A) जालौर में
(B) जोधपुर में

(C) चित्तौड़गढ़ में
(D) बांसवाड़ा में
140. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:
(a) पराबैंगनी किरणें               (i) जैव आवर्धन
(b) जैव अपघटनीय कार्बनिक
      पदार्थ                                (ii) सुपोषण

(c) डी. डी. टी. (DDT)            (iii) हिमान्धता
(d) फॉस्फेट                            (iv) BOD
(A) (a)- (ii), (b) – (i), (c)- (iv), (d)-(iii)
(B) (a)-(iii), (b)-(ii), (c)-(iv), (d)- (i)
(C) (a)- (iii), (b)-(iv), (c)- (i), (d)-(ii)
(D) (a)- (iii), (b)-(i), (c)-(iv), (d)-(ii)

141. प्रमुख संसाधन जो स्थल पर जीवन का निर्धारण करता है:
(A) मृदा की प्रकृति
(B) जल

(C) तापक्रम
(D) मृदा का pH
142. नहर सिंचाई की स्थानीय प्रणाली ‘कुल्ह’ लोकप्रिय है:
(A) केरल में

(B) आंध्र प्रदेश में
(C) कर्नाटक में
(D) हिमाचल प्रदेश में
143. एक स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र में निम्नलिखित में से सर्वाधिक संख्या किसकी होती है?
(A) अपघटक
(B) उत्पादक
(C) प्राथमिक उपभोक्ता
(D) द्वितीयक उपभोक्ता
144. बायोगैस (जैव गैस) का मुख्य घटक है:
(A) H2S
(B) N2O
(C) CO2
(D) CH4
145. हरित गृह प्रभाव किससे संबंधित नहीं है?
(A) सुपोषण
(B) पृथ्वी का औसत तापमान बढ़ता है।
(C) त्वचा कैंसर प्रेरित करता है।
(D) पृथ्वी सतह से ऊष्मा की निकासी को रोकता है।
146. अपशिष्ट से मुक्ति पाने से सम्बन्धित तीन ‘R’ में सम्मिलित नहीं है:
(A) कम उपयोग

(B) पुनः उपयोग
(C) पुनरुद्भवन
(D) पुनः चक्रण

147. निम्नलिखित में से कौन SO2 प्रदूषण का सर्वोत्तम सूचक है?
(A) शैवाल
(B) लाइकेन
(C) ब्रायोफाइट
(D) टेरिडोफाइट
148. असत्य कथन को चुनें:
(A) लाइकेन व मॉस मृदा निर्माण में सहायक हैं।
(B) मृदा संरचना को सुनिश्चित करने वाला प्रमुख कारक ह्यूमस है। है
(C) सूर्य, जल तथा वायु का मृदा निर्माण में कोई योगदान नहीं है।

(D) मृदा में पाये जाने वाले खनिज तत्व उसकी पैतृक चट्टान पर निर्भर करते हैं जिससे उसका निर्माण हुआ है।
149. स्मॉग है:
(A) ओजोन एवं धुआँ 
(B) वाहनकारित प्रदूषक
(C) कोहरा एवं धुआँ

(D) कोहरा एवं ओजोन
150. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक पारितंत्र नहीं है?
(A) वन
(B) तालाब
(C) बगीचा

(D) झील

इस Paper की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF
हरियाणा HTET Previous Paper यहाँ से Download करें
HTET December 2021 Previous Paper Download Now
HTET January 2021 Previous Paper Download Now
HTET 2019 Previous Paper Download Now
HTET 2018 Previous Paper Download Now
HTET 2017 Previous Paper Download Now
HTET 2014-15 Previous Paper Download Now
HTET 2013-14 Previous Paper Download Now
HTET 2011 Previous Paper Download Now
HTET Primary Level Subject
HTET परीक्षा के जिस LEVEL की तैयारी आप करना चाहते है नीचे सभी LEVEL दिये गये है, उस Level पर Click करे और वहाँ आपको सभी विषय का  Topic-Wise Study Material दिया गया है, उसको पढ़े और अपनी परीक्षा की तैयारी को Improve करें।
NATIONAL STUDY MATERIAL
EXAMS
STATE EXAM
Social Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − six =

error: Content is protected !!
Scroll to Top