Haryana की हर बड़ी से छोटी सरकारी नौकरी अपडेट व फ्री पीडीऍफ़ के लिए WhatsApp और Telegram चैनल ज्वाइन करे

 

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Haryana Current Affairs July 2024 की सीरीज में से हमने Haryana Current Affairs July 2024 (हरियाणा करेंट अफेयर्स July 2024) को कवर किया है, जो की हरियाणा की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।

हरियाणा राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे Haryana CET, HPSC, HTET इत्यादि में हरियाणा सामान्य ज्ञान के साथ-साथ हरियाणा करेंट अफेयर्स का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए हरियाणा सामान्य ज्ञान के साथ हरियाणा करेंट अफेयर्स पढ़ना भी बहुत ही  ज़्यादा जरुरी है।

 
इस ब्लॉग पोस्ट में Haryana Current Affairs July 2024  के जितने भी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स बने है उन सभी को कवर किया है। Haryana Current Affairs July 2024  की PDF पोस्ट के अंत में दी गई है, वहाँ से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हों तो, आप उन्हें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में लिखें।

हरियाणा जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों की PDF से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से विषय पर PDF चाहिये ।

 

Monthly Haryana Current Affairs July 2024

1. पेरिस ओलम्पिक के लिए भारतीय हॉकी टीम में हरियाणा कितने खिलाडियों का चयन किया गया है?
(a) 7
(b) 3
(c) 5
(d) 2
2. मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहार मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत एक साल के लिए कितना बजट निर्धारित किया गया है?
(a) 25 लाख
(b) 50 लाख
(c) 80 लाख
(d) 40 लाख
3. हरियाणा प्रदेश के 84 गाँवों को स्वच्छ और मीठा पानी उपलब्ध करवाने के लिए रेनीवेल परियोजना की शुरूआत कब की गई
(a) वर्ष 2016
(b) वर्ष 2015
(c) वर्ष 2017
(d) वर्ष 2018
4. हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा “महकता मधुमास” कविता संग्रह पुस्तक का विमोचन किया है, इसके लेखक कौन है?
(a) डॉ. सुमन कादयान
(b) डॉ. ओमप्रकाश कादयान
(c) अरूण कुमार भगत
(d) डॉ. संजीव कुमारी
5. हरियाणा के किन शहरों में कचरे से तारकोल बनाने वाले प्लांट स्थापित किए जाएँगे?
(a) महेन्द्रगढ़, सोनीपत, पिंजौर
(b) नारनौल, गन्नौर, रेवाड़ी
(c) डबवाली, भिवानी, राखीगढ़
(d) गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद
6. गुरुग्राम शहर में एक वार्ड लगातार दो महीने तक स्वच्छता के मानदंडों पर सर्वश्रेष्ठ रहेगा, उसे कितनी राशि ईनाम के रूप में प्रदान की जाएगी?
(a) 1 करोड़ रुपये
(b) 2 करोड़ रुपये
(c) 3 करोड़ रुपये
(d) करोड़ रुपये
7. हरियाणा के किस जिले में 41 नदियों के पवित्र जल का मिश्रित सरोवर स्थित है?
(a) करनाल
(b) हिसार
(c) भिवानी
(d) रेवाड़ी
8. 11वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष रुग्बी प्रतियोगिता में हरियाणा ने किस टीम को हराकर चैंपियन बना है?
(a) राजस्थान
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) केरल
9. हरियाणा राज्य में राज्य-स्तरीय सरपंच सम्मेलन का आयोजन किस जिले में किया गया है?
(a) सिरसा
(b) कुरुक्षेत्र
(c) अबाला
(d) फरीदाबाद
10. हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान के दस्तावेजों को देखने के लिए किस पोर्टल की शुरुआत की गई है?
(a) सरल पोर्टल
(b) आस पोर्टल
(c) हर समय पोर्टल
(d) आत्मनिर्भर पोर्टल
11. हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा वर्ष 2021 के लिए हरियाणा पंजाबी गौरव पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।
(a) गुरुदयाल सिंह निमर
(b) हरिसिंह दिलबर
(c) अरकमल कौर
(d) गुरप्रीत कौर सैनी
12. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को सर्वाधिक मुआवजा देने वाले राज्यों की श्रेणी में हरियाणा ने कौन-सा स्थान हासिल किया है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) पाँचवा
13. हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा कितने साल के बच्चों का स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नम्बर (SRN) बनाया जाएगा?
(a) 6 साल
(b) 7 साल
(c) 3 साल
(d) 5 साल
14. पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अनिल चतुर्वेदी
(b) विकास सिंह पटेल
(c) शीलनागू
(d) जसवंत सिंह
15. हरियाणा सरकार ने किस वर्ष तक हरियाणा को बाढ़ मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है?
(a) 2029
(b) 2026
(c) 2028
(d) 2027
16. हरियाणा के किस जिले में फल व सब्जियों के प्रबंधन के लिए उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना की जाएगी?
(a) पंचकूला
(b) करनाल
(c) रोहतक
(d) हिसार
17. नवजात शिशुओं की देखभाल करने वाली कितनी महिलाओं को बेस्ट मदर अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा?
(a) 444
(b) 744
(c) 144
(d) 198
18. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है?
(a) ए मोना श्री निवास
(b) पंकज अग्रवाल
(c) अंकुर गुप्ता
(d) मोहम्मद शाइन
19. हरियाणा के किन जिलों में सरस्वती माता की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी?
(a) यमुनानगर और अम्बाला
(b) कुरूक्षेत्र और यमुनानगर
(c) करनाल और कैथल
(d) फतेहाबाद और रेवाड़ी
20. हरियाणा राज्य मे सड़कों की गुणवत्ता और स्थिति मे सुधार करने का लक्ष्य रखा है-
(a) जुलाई, 2025
(b) अगस्त, 2024
(c) सितम्बर, 2025
(d) सितम्बर, 2024
21. सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड कलीन एयर रिपोर्ट में भारतीय शहरों में सबसे प्रदूषित शहर कौन-सा है?
(a) रोहतक
(b) चण्डीगढ़
(c) भिवानी
(d) नई दिल्ली
22. मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत वित्त वर्ष 2023-24 में कितने क्षेत्र को इस योजना में शामिल किया जाएगा?
(a) 20 हजार एकड़
(b) 15 हजारा एकड़
(c) 30 हजार एकड़
(d) 10 हजार एकड़
23. वर्ष 2024 में हरियाणा के किस जिले को आदर्श जिले के रूप में स्थापित किया जाएगा?
(a) करनाल
(b) सिरसा
(c) फतेहाबाद
(d) भिवानी
24. हरियाणा के किस शहर मे प्रदेश का पहला पीएम दिव्याशा केन्द्र खोलने की घोषणा की गई है?
(a) नारनौल
(b) पिहोवा
(c) कालांवाली
(d) चण्डीगढ़
25. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने किस देश के साथ सहजन पौधे पर शौध करने के लिए एमओयू हस्ताक्षर किया है?
(a) जापान
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) श्रीलंका
(d) न्यूजीलैंड
26. हरियाणा के किस जिले में राज्य-स्तरीय वन महोत्सव मनाया जाएगा?
(a) अबाला
(b) रेवाड़ी
(c) करनाल
(d) सिरसा
27. हरियाणा के किस जवान को शौर्य चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) कैप्टन अमरिंदर
(b) नायक भीमसिंह
(c) अनीश कुमार
(d) अनिल बंसल
28. हरियाणा सरकार द्वारा उद्योगों को स्थापित करने के लिए इंटीग्रेटिड मार्केटिंग कलस्टर बनाया जाएगा, इसमें केन्द्र व राज्य का हिस्सा होगा?
(a) 49% व 51%
(b) 33% व 67%
(c) 70% व 30%
(d) 60% व 40%
29. हरियाणा विरासत और पर्यटन विभाग ने कितने ऐतिहासिक स्मारकों को संरक्षित क्षेत्र घोषित करने की अधिसूचना जारी की है?
(a) 09
(b) 17
(c) 28
(d) 11
30. एडमिशन के साथ विद्यार्थियों को पौधारोपण का टारगेट देने वाला भारत का पहला विश्वविद्यालय कौन-सा बना है?
(a) चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय
(b) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(c) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(d) श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय
31. मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा रोडवेज में विद्यार्थियों को कितने किलोमीटर की यात्रा फ्री करने की छूट प्रदान की गई है?
(a) 380 किमी.
(b) 250 किमी.
(c) 150 किमी.
(d) 180 किमी.
32. क्रेच पॉलिसी के तहत हरियाणा राज्य में कितने क्रेच खोलने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 800
(b) 500
(c) 900
(d) 1500
33. गुरुग्राम विकास प्राधिकरण की 13वीं बैठक की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई?
(a) मुख्यमंत्री
(b) मुख्य सचिव
(c) विधानसभा अध्यक्ष
(d) राज्यपाल
34. प्रदेश का पहला फूलों का उत्कृष्ट केन्द्र किस जिले में स्थापित किया जा रहा है?
(a) करनाल
(b) सिरसा
(c) झज्जर
(d) फरीदाबाद
35. प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए सेफ सिटी परियोजना पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर किन जिलों में चलाई जाएगी?
(a) सिरसा – हिसार
(b) रोहतक- गुरुग्राम
(c) रेवाड़ी – भिवानी
(d) फतेहाबाद- महेन्द्रगढ़
36. हरियाणा के किस जिले में प्रदेश की पहली डिजिटल बैंकिग युनिट की शुरुआत की गई है?
(a) भिवानी
(b) फतेहाबाद
(c) करनाल
(d) रेवाड़ी
37. हरियाणा में किस योजना के तहत शहरों की तर्ज पर गाँवों का विकास किया जाएगा?
(a) आदर्श ग्राम योजना
(b) ग्रामीण विकास योजना
(c) प्रधानमंत्री आवास योजना
(d) नौ सूत्री कार्यक्रम
38. प्रदेश में पशु कल्याण को बढ़ावा देने के लिए “द एनिमल केयर ऑर्गेनाइजेशन” द्वारा कितनी राशि खर्च की जाएगी?
(a) 200 करोड़ ₹
(b) 250 करोड़ ₹
(c) 100 करोड़ ₹
(d) 50 करोड़ ₹
39. किस विश्वविद्यालय के बायो एंड नेनो टेक्नोलॉजी विभाग का नाम बदलकर बायोटेक्नोलॉजी विभाग करने की अनुमति प्रदान की गई है?
(a) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
(b) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(c) चौधरी चरण सिंह हरियाणा
(d) कृषि विश्वविद्यालयवीलाल विश्वविद्यालय
40. 11 जुलाई को कौन-सा दिवस मनाया गया है?
(a) कारगिल विजय दिवस
(b) विश्व जनसंख्या दिवस
(c) राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस
(d) विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस
41. हरियाणा राज्य में ड्रोन निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कितनी राशि का स्टार्टअप फंड स्थापित किया जाएगा?
(a) 20 करोड़ ₹
(b) 15 करोड़ ₹
(c) 10 करोड़ ₹
(d) 5 करोड़ ₹
42. पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरेन्द्र सिंह के नाम पर किस जिले में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने की घोषणा की गई है।
(a) अग्रोहा (हिसार)
(b) गोहाना (सोनीपत)
(c) निजामपुर (अंबाला)
(d) वजीराबाद (गुरुग्राम)
43. प्रदेश में आईटी सक्षम युवा योजना- 2024 की घोषणा की है, इसके पहले चरण में कितने युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है? को रोजगार देने
(a) 8000
(b) 5000
(c) 6000
(d) 7000
44. हरियाणा राज्य में साइबर अपराध से निपटने के लिए किस स्तर पर फॉरेंसिक लैब स्थापित की जा रही है?
(a) ब्लाक स्तर
(b) जिला स्तर
(c) राज्य स्तर
(d) पुलिस रेंज व कमिश्नरी
45. हरियाणा राज्य में वर्तमान में कुल कितने ऑक्सीवन स्थापित किए जा चुके हैं?
(a) 22
(b) 44
(c) 18
(d) 32
46. हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद् ने नई शिक्षा नीति के तहत कितनी मॉडल बालवाटिक स्थापित करने की घोषण की है?
(a) 170
(b) 88
(c) 119
(d) 219
47. चंडीगढ़ पीजीआई ने वेंटिलेटर के विकल्प के रूप में नई डिवाइस बनाई है, इसे नाम दिया है-
(a) ब्रीदिंग ऑन एडवांस डिवाइस
(b) आर्टिफिशियल ब्रीदिंग कैपेबिलिटी डिवाइस
(c) आर्टिफिशिलय ब्रीदिंग ऑन एडवांस क्लीनिकल डिवाइस
(d) डिवाइस ऑन ब्रीदिंग इंस्ट्रूमेंट्स
48. मुख्यमंत्री बागवानी योजना के तहत वर्तमान में कुल कितनी फसले शामिल है?
(a) 26
(b) 36
(c) 46
(d) 52
49. हरियाणा सुशासन सहयोगी कार्यक्रम को आठ वर्ष पूरे हुए है, इसकी शुरुआत कब की गई थी?
(a) 2016
(b) 2017
(c) 2018
(d) 2019
50. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पहले क्लेम की अदायगी करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य किस वर्ष बना था?
(a) 2019
(b) 2020
(c) 2022
(d) 2021
51. हरियाणा सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्यवाही करने का अधिकार किस विभाग को दिया है?
(a) शिक्षा विभाग
(b) पंचायती राज विभाग
(c) स्वास्थ्य विभाग
(d) कृषि विभाग
52. हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा सरपंच को मिलने वाली पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
(a) 1500 रुपये
(b) 3000 रुपये
(c) 2250 रुपये
(d) 1125 रुपये
53. मत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना को मंजूरी प्रदान की है, इस योजना के तहत शहरों में कितने आवास बनाए जाएँगे?
(a) 5 लाख
(b) 4 लाख
(c) 1 लाख
(d) 2 लाख
54. प्रदेश का पहला “सेल्फ डिफेंस केन्द्र” किस जिले में बनाने की घोषणा की है?
(a) सोनीपत
(b) अंबाला
(c) रेवाड़ी
(d) हिसार
55. सरकार द्वारा शिक्षा के दौरान ही रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्रदेश के कितने जिलों में इन्क्यूबेसन सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
(a) 52
(b) 40
(c) 28
(d) 17
56. राज्यस्तरीय बी.सी. सम्मान सम्मेलन प्रदेश के किस जिले में आयोजित किया गया?
(a) करनाल
(b) महेन्द्रगढ़
(c) अंबाला
(d) नूहँ
57. रेवाड़ी जिले के किस गाँव में पहला गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन बनाया जाएगा?
(a) बावल
(b) टपूकड़ा
(c) बुचावास
(d) कोसली
58. किस राज्य को ‘सर्वश्रेष्ठ पशुपालन राज्य पुरस्कार -2024’ से सम्मानित किया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
59. किस शहर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा प्लांट तैयार किया गया है?
(a) अंबाला
(b) करनाल
(c) नई दिल्ली
(d) चंडीगढ़
60. मत्स्य विभाग द्वारा प्रदेश में रीराक्युटरी एक्वाकल्चर सिस्टम की कितनी ईकाइयाँ स्थापित की जाएगी?
(a) 15
(b) 18
(c) 24
(d) 38
61. हरियाणा सरकार द्वारा स्वर्ण जयंती खण्ड उत्थान योजना के तहत कितने ब्लॉकों में विकास कार्यी करवाया जा रहा है?
(a) 37
(b) 8
(c) 20
(d) 25
62. अग्निवीरों को राज्य सरकार ने राज्य की सरकारी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 22 प्रतिशत
(c) 18 प्रतिशत
(d) 7 प्रतिशत
63. हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
(a) आदित्य देवी लाल
(b) महेश चौधरी
(c) अंकित पटेल
(d) हिमंत शर्मा
64. पेरिस ओलंपिक 2024 में हरियाणा के कितने खिलाड़ी भाग लेंगे?
(a) 42
(b) 31
(c) 36
(d) 24
65. मुख्यमंत्री द्वारा एशिया की सबसे बड़ी आधुनिक सेब, फल एवं सब्जी मंडी के प्रथम चरण उद्घाटन किस जिलों में किया गया है?
(a) अंजनथली, करनाल
(b) गन्नौर, सोनीपत
(c) पिंजौर, पंचकुला
(d) नारनौल, महेन्द्रगढ़
66. केन्द्रीय मंत्री मनोहर खट्टर द्वारा “वायर्ड फॉर सक्सेस” पुस्तक का विमोचन किया है, इसके लेखक कौन है
(a) शत्रुजीत कपूर
(b) के. के. सैनी
(c) अरूण कुमार भगत
(d) अक्षय यादव
67. दक्षिण कोरिया में डॉ. ऋचा तोमर को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार से सम्मानित किया है, इनका संबंध किस जिले से है?
(a) नूँह
(b) पानीपत
(c) करनाल
(d) सोनीपत
68. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रथम चरण में कितने आगनबाड़ी भवनों की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा?
(a) 500
(b) 1000
(c) 1500
(d) 800
69. हरियाणा बाल कल्याण परिषद् की मानद महासचिव किसे नियुक्त किया गया?
(a) सुषमा गुप्ता
(b) मनीषा पाटिल
(c) जतिन्दर कुमार
(d) सुनील यादव
70. ‘हरियाणा के किस जिले में पहली बार मियावाकी तकनीक से कृत्रिम जंगल विकसित किया जा रहा है?
(a) रोहतक
(b) भिवानी
(c) सिरसा
(d) करना
71. हरियाणा सरकार ने प्रदेश में स्थापित होने वाले वेस्ट-टू-चारकोल प्लांट लिए किस कम्पनी के साथ समझौता किया है?
(a) भारतीय नाभिकीय शक्ति निगम
(b) एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड
(c) महाराष्ट्र राज्य विद्युत कम्पनी
(d) पॉवर ग्रिड कॉपोरेशन ऑल इंडिया
72. भारत सरकार की पहल पर शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में शिक्षा सप्ताह मनाया जाएगा-
(a) 20 से 27 जुलाई
(b) 18 से 24 जुलाई
(c) 22 से 28 जुलाई
(d) 21 से 27 जुलाई
73. मुख्यमंत्री द्वारा कितनी मंडियों में कैंटिन खोलने की घोषणा की है?
(a) 150
(b) 200
(c) 250
(d) 100
74. पेमेंट आने की अनाउंसमेंट के लिए कौन-सा एप तैयार किया गया है?
(a) धनदूत एप
(b) राशि मित्र एप
(c) ई-पेमेंट एप
(d) आर्याएप
75. हरियाणा सरकार ने कितने पुलिस अधिकारियों को वीरता पुरस्कार प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है?
(a) 9
(b) 6
(c) 8
(d) 7
76. खनन एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा कौन-सा पोर्टल लाँच किया है?
(a) Kisan.Atalharyana.gov.in
(b) Cm.miningharyana.gov.in
(c) Kisan.minesharyana.gov.in
(d) AtalKisan.minesharyana.gov.in
77. हरियाणा का लिंगानुपात मई, 2024 में बढ़कर कितना हो गया है?
(a) 912
(b) 871
(c) 927
(d) 988
78. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच के लिए आर्टिफिशियल इटेलिजेंस का उपयोग करने वाला देश का कौन-सा बोर्ड बना है?
(a) पहला
(b) चौथा
(c) सातावाँ
(d) तीसरा
79. राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान ओर प्रशिक्षण परिषद् ने किस कक्षा में सरस्वती नदी के बारे में पाठ्यक्रम जोड़ा है।
(a) कक्षा -5
(b) कक्षा-7
(c) कक्षा-6
(d) कक्षा-8
80. प्रदेश में किस योजना के तहत लाल डोरा सम्पतियों के विवादों को हल करने के लिए रजिस्ट्री पहल शुरू की है।
(a) स्वामित्व योजना
(b) महात्मा गाँधी ग्रामीण वस्ती योजना
(c) मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना
(d) अटल ग्रामीण बस्ती स्वामित्व योजना
81. हरियाणा के किस जिले में पहली प्री. क्लीनीकल नेटवर्क सुविधा स्थापित की गई है?
(a) भिवानी
(b) अंबाला
(c) फरीदाबाद
(d) रेवाड़ी
82. हरियाणा के किस जिले में पहला डाकघर निर्यात केन्द्र खोला गया?
(a) पंचकुला
(b) यमुनानगर
(c) झज्जर
(d) सोनीपत
83. मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले लाभों के लिए कितने दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है?
(a) 90 दिन
(b) 45 दिन
(c) 70 दिन
(d) 100 दिन
84. हरियाणा के किस जिले में राज्य-स्तरीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया है?
(a) हिसार
(b) अम्बाला
(c) रोहतक
(d) करनाल
85. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ई- वाहन जागरुकता रैली का अयोजन किस जिले में किया गया?
(a) महेंद्रगढ़
(b) रेवाड़ी
(c) कुरुक्षेत्र
(d) फरीदाबाद
86. बिजली उत्पादन में हरियाणा का देश में कौन- सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
87. ओलंपिक खेलों में शूटिंग में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी है-
(a) रिदम सांगवान
(b) पलक गुलिया
(c) मनुभाकर 
(d) सरबजीत सिह
88. हरियाणा के किस जिले में विद्यार्थियों को कानूनी ज्ञान देने की पहल की है?
(a) सोनीपत
(b) नूहँ
(c) गुरुग्राम
(d) रेवाड़ी
89. देश का पहला राज्य, जहाँ ग्रामीण स्तर पर सभी अस्पतालों व चिकित्सा केन्द्रों में ईसीजी की सुविधा प्रदान की जाएगी?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) मध्यप्रदेश
(d) राजसथान
90. हरियाणा में स्थित किस अनुसंधान संस्थान द्वारा पहली बार गेहूँ में चना, बाजरा, व रागी का मिश्रण करके आटा तैयार किया है?
(a) राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान केन्द्र
(b) राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र
(c) भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र
(d) भारतीय गेहूँ और जौ अनुसंधान केन्द्र
91. हरियाणा के आँगनबाड़ी केन्द्रों को नन्द घर में अपग्रेड करने के लिए किस ग्रुप के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है?
(a) वेदान्ता ग्रुप
(b) भारत ग्रुप
(c) रिलायत ग्रुप
(d) स्वयं सहायता ग्रुप
92. हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा विवाद को समाप्त करने के लिए खाली पड़े क्षेत्र में स्थापित किए जाएँगे?
(a) सौंदर्य वन
(b) अटल वन
(c) मित्र वन
(d) सहेली वन

Monthly Current Affairs Haryana July 2024  की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

 

Download PDF

यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।

🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽

आप  सभी यहाँ से Haryana GK की Free में Pdf Download कर सकते है 

Haryana Current Affair July 2024

CLICK HERE

Haryana Current Affair May & June 2024

CLICK HERE

Haryana Current Affair April 2024

CLICK HERE

Haryana Current Affair March 2024

CLICK HERE

Haryana Current Affair February 2024

CLICK HERE

Haryana Current Affair January 2024

CLICK HERE

Haryana Current Affair December  2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair November  2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair October 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair August and September 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair July 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair June 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair May 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair April 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair March 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair February 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair January 2023

CLICK HERE

Haryana Current Affair October 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair September 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair August 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair July 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair June 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair May 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair April 2022

CLICK HERE

Haryana Current Affair March 2022 CLICK HERE
Haryana Current Affair February 2022 CLICK HERE
Haryana Current Affair January 2022 CLICK HERE
Haryana Yearly Current Affair 2021 CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला गुरुग्राम (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला मेवात (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला चरखी दादरी (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला रेवाड़ी (हिंदी & इंग्लिश )
CLICK HERE
हरियाणा राज्य की प्रमुख नहरें एवं सिचाई परियोजना
CLICK HERE
हरियाणा राज्य की प्रमुख नदिया 
CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला पलवल
CLICK HERE
हरियाणा की जिलेवार प्रसिद्ध झीले
CLICK HERE
हरियाणा के जिलेवार प्रसिद्ध मेले  उत्सव CLICK HERE
1650+ Haryana GK One Liner Question Pdf in Hindi CLICK HERE
Haryana Gk 500+ MCQ’s  Question CLICK HERE
Haryana Gk 500+ One Liner Question In Hindi CLICK HERE
Haryana Gk 500+ One Liner Question In English CLICK HERE
हरियाणा राज्य का जिलेवार वर्णन – जिला महेन्द्रगढ़
CLICK HERE
Other Haryana Exam Pdf & Quiz CLICK HERE

आप  सभी यहाँ से नेशनल Monthly Current Affairs की Free में Pdf Download कर सकते है 

Monthly Current Affairs April 2024 CLICK HERE
Monthly Current Affairs March 2024 CLICK HERE
Monthly Current Affairs February 2024 CLICK HERE
Monthly Current Affairs January 2024 CLICK HERE
Monthly Current Affairs December 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs November 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs October 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs September 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs August 2023 CLICK HERE
Monthly Current Affairs July 2023 CLICK HERE

Monthly Current Affairs June 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs May 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs April 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs March 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs February 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs January 2023

CLICK HERE

Monthly Current Affairs December 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs November 2022

CLICK HERE
Monthly Current Affairs October 2022 CLICK HERE

Monthly Current Affairs September 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs August 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs July 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs June 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs May 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs April 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs March 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs February 2022

CLICK HERE

Monthly Current Affairs January 2022

CLICK HERE

आप  सभी यहाँ से Free में Pdf Download कर सकते है 

Biology 1100+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Biology 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness 1100+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Railway NTPC General Awareness 1000+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Polity 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Economics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
History 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
History  500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Geography 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Chemistry 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
SSC CGL General Awareness Practice Set Pdf In English CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
Physics 500+ One Liner Question Pdf In English CLICK HERE
Computer 300+ One Liner Question Pdf In Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in Hindi CLICK HERE
DRDO / SSC MTS 500+ One Liner General Awareness Question pdf in English CLICK HERE

हमारालक्ष्य

इस  Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know

                    Thanks For Visiting

www.naukriaspirant.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + seven =

error: Content is protected !!
Scroll to Top