भाग – I
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
1. एक सजीव कक्षा स्थिति में निम्नलिखित में सबसे अधिक सम्भावित
है
(A) कभी-कभार हँसी का शोर

(B) पूर्णरूप से शान्ति
(C) शिक्षक छात्र वार्ता
(D) विद्यार्थियों के बीच तेज आवाज में वार्तालाप
2. ‘जोन ऑफ प्रॉक्सिमल डेवलपमेन्ट (ZPD)’ का प्रत्यय दिया गया
(A) बन्डुरा द्वारा
(B) पियाजे द्वारा
(C) स्किनर द्वारा
(D) वाइगोट्स्की द्वारा
3. शिक्षा का उद्देश्य है
(A) अच्छा नागरिक बनाना
(B) ऐसे व्यक्तियों का निर्माण जो समाज के लिए उपयोगी हों
(C) व्यवहारिकता का निर्माण करना
(D) उक्त सभी
4. प्रोजेक्ट शिक्षण विधि किससे संबंधित है?
(A) फ्रोबेल
(B) जॉन डीवी
(C) आर्मस्ट्रॉंग
(D) मैक्ड्यूगल
5. वह कथन जो वैयक्तिक विभिन्नता के सन्दर्भ में सत्य नहीं है, वह है
(A) व्यक्तिविशेष प्रकार में भिन्न होते हैं।
(B) व्यक्तिविशेष कोटि में भिन्न होते हैं।
(C) व्यक्तिविशेष प्रकार व कोटि दोनों में भिन्न होते हैं।
(D) व्यक्तिविशेष न तो कोटि और न ही प्रकार में भिन्न होते हैं।
6. ‘समूह शिक्षण’ है
(A) संसाधनों, रुचि व विशेषता का इष्टतम उपयोग करने हेतु शिक्षकों के समूहों द्वारा शिक्षण है।
(B) शिक्षकों की अनुपलब्धता से निबटने का एक उपाय है।
(C) स्कूल में शिक्षकों के समूहों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करता है।
(D) विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार छोटे समूहों में बाँटकर शिक्षण है।
7. विद्यार्थियों में अभिप्रेरणा विकसित करने के लिए, एक शिक्षक को क्या करना चाहिये?
(A) गलाकाट प्रतियोगिता को प्रोत्साहित करना
(B) विद्यार्थियों के सम्मुख एक अप्राप्य लक्ष्य रखना
(C) नई तकनीक व नई विधियों का प्रयोग करना
(D) उनके आकांक्षा स्तर को घटाना
8. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सतत व व्यापक मूल्यांकन के लिए सही नहीं है?
(A) यह एक विद्यालय आधारित मूल्यांकन है।
(B) यह विद्यार्थियों में तनाव को कम करता है।
(C) इसमें नम्बरों के स्थान पर ग्रेड का प्रयोग होता है
(D) इससे शिक्षकों पर बोझ बढ़ जाता है
9. एक प्रभावी शिक्षक वह है, जो कर सकता है
(A) कक्षा पर नियंत्रण
(B) कम समय में अधिक सूचना देना
(C) विद्यार्थियों को सीखने के लिए अभिप्रेरित करना
(D) दत्तकार्य को ध्यानपूर्वक जाँचना

10. निम्न में से कौन पुनर्बलन का एक प्रकार नहीं है?
(A) सकारात्मक शाब्दिक पुनर्बलन
(B) शारीरिक दण्ड
(C) नकारात्मक शाब्दिक पुनर्बलन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
11. समावेशी शिक्षा से तात्पर्य है
(A) नियमित वद्यालयों में सभी प्रकार के बालकों का बिना किसी भेदभाव के स्वागत करना
(B) शिक्षण का एक विशेष तरीका, जिससे सभी बालक सीख सकें
(C) कड़ी दाखिला प्रक्रिया को बढ़ावा देना
(D) शिक्षण के लिये विशेष विद्यालयों का प्रयोग करना
12. अधिगम का सबसे उपयुक्त कार्य है।
(A) व्यक्तिगत समायोजन
(B) सामाजिक व राजनीतिक चेतना
(C) व्यवहार परिवर्तन
(D) स्वयं को रोजगार के लिए तैयार करना
13. व्यक्तित्व का ‘समाजशास्त्रीय प्रकार का सिद्धान्त’ दिया गया
(A) हिप्पोक्रेटस के द्वारा
(B) क्रेचमर के द्वारा
(C) शेल्डन के द्वारा
(D) स्प्रेन्जर के द्वारा
14. प्रयोगात्मक विधि को सर्वप्रथम प्रस्तावित किया
(A) जुड ने
(B) राइस एवं कार्नमैन ने
(C) विलहेल्म बुन्ट ने
(D) कोलिन्स व ड्रेवर ने
15. आपके अनुसार, शिक्षण है
(A) एक प्रक्रिया 
(B) एक कला
(C) एक कौशल

(D) दोनों (B) व (C)
16. सामाजिक नियमों व कानूनों के विरुद्ध व्यवहार करने वाला वालक कहलाता है
(A) पिछड़ा बालक
(B) मंदबुद्धि बालक
(C) जड़बुद्धि बालक

(D) बाल अपराधी
17. बाल अन्तर्बोध ( एपरसेप्शन) परीक्षण का निर्माण किसने किया?
(A) मरे
(B) बेलक
(C) रॉबर्ट
(D) रोजनविग
18. फ्रोबेल ने निम्न में से किस खेल पर प्रमुख बल दिया?
(A) गेंद का खेल
(B) ब्लॉक का खेल
(C) आकृतियों का खेल
(D) ये सभी
19. “ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड” परिणाम था
(A) कोठारी आयोग का
(B) राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रचना – 2005
(C) राष्ट्रीय शैक्षिक योजना – 1986

(D) राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रचना – 2000 
20. निम्नलिखित में से कौन मानव विकास का सही क्रम है?
(A) शैशवावस्था, किशोरावस्था, बाल्यावस्था, प्रौढ़ावस्था

(B) शैशवावस्था, बाल्यावस्था, किशोरावस्था, प्रौढ़ावस्था
(C) बाल्यावस्था, किशोरावस्था, प्रौढ़ावस्था, शैशवावस्था

(D) बाल्यावस्था, शैशवावस्था किशोरावस्था, प्रौढ़ावस्था
21. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के क्रियान्वयन के बाद कक्षा-कक्ष
(A) अप्रभावित है, क्योंकि शिक्षा का अधिकार विद्यालय में कक्षा की औसत आयु को प्रभावित नहीं करता
(B) जेंडर के अनुसार अधिक समजातीय है।

(C) आयु के अनुसार अधिक समजातीय है
(D) आयु के अनुसार विषमजातीय है
22. व्यक्तिगत विभिन्नताओं का क्षेत्र है
(A) लिंग-भेद
(B) शारीरिक रचना
(C) मानसिक योग्यताएँ
(D) उक्त सभी
23. एक शिक्षक की सबसे महत्त्वपूर्ण चुनौती है।
(A) विद्यार्थियों से उनका गृहकार्य करवाना
(B) शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आनन्दप्रद बनाना

(C) कक्षा में अनुशासन बनाये रखना
(D) प्रश्नपत्र तैयार करना

24. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम का क्षेत्र नहीं है?
(A) संज्ञानात्मक 
(B) भावात्मक
(C) क्रियात्मक

(D) आध्यात्मिक
25. बालक का चिन्तन किसके द्वारा प्रदर्शित नहीं होता?
(A) आत्मकेन्द्रिकता
(B) सजीवतावाद
(C) यथार्थवाद
(D) वैयक्तिकवाद
26. मानव आवश्यकताओं का पदानुक्रम किसने दिया?
(A) थॉर्नडाइक 
(B) मास्तो
(C) यथार्थवाद
(D) कॉफ्का

27. एक व्यक्ति वैधानिक रूप से दृष्टिबाधित है, यदि उसका विजन क्षेत्र 20 डिग्री है जबकि उसकी विजुअल एक्यूइटी
(A) अत्यधिक उपयुक्त सुधार के साथ, ठीक आँख में 6/6 से
कम है
(B) अत्यधिक उपयुक्त सुधार के साथ, ठीक आँख में 6/7 से कम है
(C) अत्यधिक उपयुक्त सुधार के साथ, ठीक आँख में 6/30 से कम है
(D) अत्यधिक उपयुक्त सुधार के साथ, ठीक आँख में 6/60 से कम है
28. जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम किस वर्ष लागू किया गया था?

(A) 1990 
(B) 1994
(C) 1998
(D) 2000

29. जब बालक सीखने के लिये तैयार होता है, तब वह जल्दी व प्रभावशाली तरीके से सीखता है। यह सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया है
(A) थॉर्नडाइक द्वारा
(B) स्किनर द्वारा
(C) पावलॉय द्वारा
(D) कुर्ट लेविन द्वारा
30. एक शिक्षक को कक्षा में कार्य करना चाहिए
(A) प्रगतिशील भूमिका में
(B) प्रभुत्ववादी भूमिका में

(C) प्रजातांत्रिक भूमिका में
(D) प्रभावशाली भूमिका में

भाग-II
भाषा : हिन्दी 

निदशः निम्नलिखित प्रश्ना के उत्तर दन के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
31. निम्न में से कौन-सा ‘वारिद’ का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं?
(A) मेघ

(B) पयोद
(C) घन

(D) अम्बुज
32. प्रताप को ‘परताप’ उच्चारण करना, कौन-से प्रकार के अशुद्ध उच्चारण का भेद है?
(A) स्वरागम
(B) स्वरालाप

(C) आकार इकार भ्रम
(D) आगम
33. प्राथमिक स्तर पर भाषा अध्ययन में मुख्य तत्व होगा
(A) व्याकरण का उपयोग
(B) शब्द-भंडार अभिवृद्धि
(C) साहित्यिक समझ
(D) उच्चारण की स्पष्टता
34. ‘अवर’ शब्द का विलोम होगा
(A) दूसरा
(B) अपर
(C) प्रवर
(D) अधम
35. वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है
(A) सदुपदेश 
(B) तदोपरांत
(C) वाल्मीकि

(D) अकिञ्चन
36. जातिवाचक एवं व्यक्तिवाचक संज्ञाओं का कौन-सा युग्म गलत है?
(A) कुत्ता -पिल्ला 
(B) नगर- जयपुर
(C) पर्वत – हिमालय

(D) स्त्री- श्वेता
37. संस्कृति की दूसरी मंजिल है
(A) चिरन्तन मूल्यों की संरक्षक
(B) संगीत कला आदि की संरक्षक
(C) परंपरा और रूढ़ि का आश्रय स्थल
(D) उपर्युक्त सभी
38. बहुव्रीहि समास का उदाहरण नहीं है
(A) पंसेरी
(B) बारहसिंगा
(C) कुसुमायुध
(D) दीर्घबाहु
39. कौन-सा शब्द ‘कामदेव’ का पर्याय नहीं है?
(A) अनंग
(B) मनसिज
(C) कंदर्प
(D) अरविंद
40. निम्न में से तत्सम शब्द है
(A) लॉंग

(B) बहिन
(C) पृष्ठ
(D) जवान
41. ‘ख’ है
(A) अघोष व्यंजन 
(B) अल्पप्राण व्यंजन
(C) घोष व्यंजन

(D) विवृत
42. ऊष्म महाप्राण वर्ण है
(B) च्
(A) ख्
(C) ट्
(D) प्
43. वाक्यांश के लिए कौन-सा शब्द अशुद्ध है?
(A) क्षण में या शीघ्र टूटने वाला – खंडहर

(B) जिसकी आशा न की गई हो – अप्रत्याशित
(C) जिसे जाना न जा सके – अज्ञेय

(D) दोपहर के पहले का समय – पूर्वाह्न
44. भाषा संरचना में अपेक्षित भाषा के प्रमुख अंग होते हैं।

(A) एक 
(B) दो
(C) तीन

(D) चार
45. ‘रघुपति’ शब्द किस समास का उदाहरण है?
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) बहुव्रीहि
(D) कर्मधारय
46. निम्न में से अकर्मक क्रिया बताइये
(A) पढ़ना
(B) लेना
(C) खाना
(D) रोना
47. स्त्री-पुरुष में प्रयुक्त समास है
(A) अव्ययीभाव

(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
48. किस शब्द में विसर्ग संधि नहीं है?
(A) अनुस्वार 
(B) मनोनुकूल
(C) मनस्ताप
(D) पयोद

49. किस शब्द का संधि-विच्छेद शुद्ध नहीं है?
(A) मात्रा + आनंद = मात्रानंद
(B) सदा एव = सदैव
(C) पितृ + अनुमति = पित्रनुमति
(D) परम + औदार्य = परमौदार्य
50. ‘ऋणमुक्त’ समस्त पद का विग्रह है।
(A) ऋण + मुक्त
(B) ऋण की मुक्ति 
(C) ऋण और मुक्त
(D) ऋण से
मुक्त
51. यण् संधि का उदाहण नहीं है
(A) स्वल्प
(B) स्वच्छ
(C) स्वागत
(D) स्वांग
52. अन्त और विदेश शब्दों में क्रमशः प्रत्यय का शुद्ध विकल्प है.
(A) त्य और य

(B) य और श
(C) य और ईय
(D) इनमें से कोई नहीं
53. किस शब्द में कोई भी उपसर्ग नहीं है?
(A) असुरक्षित 
(B) अप्रत्याशित
(C) स्वागत
(D) स्वार्थ

54. ‘अधि’ उपसर्ग से बना शब्द नहीं है
(A) अध्यापन 
(B) अध्यवसाय
(C) अधीर

(D) अध्यादेश
55. ‘निरपराध’ में प्रयुक्त उपसर्ग है
(A) नि
(B) ने
(C) निर्
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
निर्देश (प्रश्न सं. 56-60 ): निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर दिये गये प्रश्नों के सबसे उचित विकल्प को चुनिए:
संस्कृति किसी दो मंजिला मकान की तरह होती है। पहली मंजिल पर एकदम मूलभूत मगर चिरन्तन जीवन-मूल्य होते हैं। इसमें परस्पर सहकार्य, न्याय, सौन्दर्य जैसे मूलभूत तत्व आते हैं। ये मूल्य समय से परे होते हैं। पहली मंजिल पर दूसरी मंजिल का निर्माण किसी समाज की विशिष्ट आवश्यकता के अनुरूप होता है। धार्मिक ऐतिहासिक परम्परा, आर्थिक लेन-देन, स्त्री-पुरुष सम्बंध और परिस्थितिजन्य अन्य मूल्यों का निर्माण में योगदान होता है। यह व्यवस्था मूलतः संरक्षणात्मक होने के कारण तरह-तरह के प्रतीक, परम्परा, रूढ़ि और अंधविश्वास का सड़ा-सा पिंजरा बनाती है। इससे पहली मंजिल के मूलभूत मूल्यों की उपेक्षा होने लगती है। समाज का भ्रम होने लगता है कि दूसरी मंजिल की मूल व्यवस्था ही अपनी सच्ची संस्कृति है । भ्रम से कई तरह की विकृति उत्पन्न होती है, जो सामाजिक परिवर्तन से संघर्ष करने लगती है। वस्तुतः आज इन्हीं परिस्थितियों को मात देकर नई संस्कृति का निर्माण करना देश के सामने सबसे बड़ा कार्य है। इसमें शिक्षा पद्धति और प्रसार माध्यम महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। शिक्षा से भावी पीढ़ी पर सांस्कृतिक निष्ठा के संस्कार डाले जाते हैं। हमारी शिक्षा इस कसौटी पर खरी नहीं उतरी है। समाज में विषमता की खाई चौड़ी करने में ही इसका योगदान रहा है। यह अमीरों की दोस्त और गरीबों की दुश्मन हो गई है। एकाध ठीक-ठाक पाठशाला में बच्चे को प्रवेश दिलाने में बीस हजार रुपये तक ‘हफ्ता’ देना पड़ता है।
56. परस्पर सहकार्य, न्याय तथा सौन्दर्य को संस्कृति के मूल तत्व क्यों कहा गया है?
(A) ये समय के साथ बदलते हैं।
(B) इन्हें प्राप्त करने में बहुत कठिनाई होती है।
(C) इनकी जड़ें बहुत गहरी हैं।
(D) इसमें समाज की अधिक आस्था होती है
57. संस्कृति के मूल तत्वों की उपेक्षा क्यों होने लगती है?
(A) संस्कृति के मूल तत्व इतने दुःसाध्य हैं कि उन्हें हर समय बनाए रखना कठिन है।
(B) पुरानी रूढ़ियाँ और परम्पराएँ हम पर हावी हो जाती हैं और हम ठीक प्रकार से नहीं सोच पाते।
(C) उसका निर्माण अलग-अलग लोग करते हैं इसलिए कोई अपना उत्तरदायित्व नहीं मानता।
(D) संस्कृति अदृश्य है अतः सामान्य जनता उसके महत्त्व को नहीं जानती।
58. संस्कृति को दो मंजिला मकान की तरह क्यों बताया गया है?
(A) उसके निर्माण में श्रम और समय दोनों लगते हैं।
(B) उसके दो अलग-अलग घटक हैं।

(C) उसका सम्बंध उच्च और निम्न वर्ग दोनों से हैं।
(D) वह किसी भी राष्ट्र की दो स्थितियों को स्पष्ट करती है।
59. संस्कृति के पुनर्निर्माण में सबसे अधिक सहायक कौन हो सकता है?
(A) लोगों की दृढ़ इच्छा शक्ति
(B) संस्कृति का सरलीकरण
(C) शिक्षा पद्धति में बदलाव
(D) संस्कृति का सामान्य जनों में उचित प्रसार-प्रचार
60. शिक्षा पद्धति सफल क्यों नहीं हो रहीं है?
(A) वह अमीरों और गरीबों के बीच खाई चौड़ी कर रही है
(B) शिक्षा बहुत महँगी हो गयी है।
(C) वह संस्कृति के प्रति पूज्य भाव के संस्कार नहीं डाल पा रही है।
(D) वह हर बार बदल दी जाती है।

Part-III
Language : English

Directions : Answer the following questions by selecting themost appropriate option.
61. Fill in the blank by choosing the correct option:
Why conform ……….. a custom when the custom is ba(D)
(A) on
(B) upon

(C) for
(D) to

62. Find out the error in the following sentence:
What to speak of milk (A)/ even water was (B)/ not available there. (C)/ No error (D)
(A) What to speak to milk
(B) even water was
(C) not available there
(D) No error
63. Which of the following verb forms will correctly fill in the blank in the sentence “It is time we ……. home.”?
(A) returned
(B) return

(C) have returned
(D) will return

64. Which of the following option can be the antonym of ‘assiduous’?
(A) Discouraged
(B) Frank

(C) Careless
(D) Courteous

65. Which is the basic characteristic of communicative language teaching?
(A) An emphasis on learning to communicate through interaction in the target language
(B) There is a lot of focus on grammar
(C) Language activation is limited to classroom activity
(D) Learner’s own personal experiences are not given importance in the learning process
66. The girl is now a student at a large university.
The underlined words in the above sentence form the
(A) Object
(B) Object complement

(C) Subject
(D) Subject complement

67. What type of sentence is the following?
What worries me most is the falling standard of education in Indi(A)
(A) Imperative
(B) Optative

(C) Assertive
(D) Interrogative

68. Which tense is used for an action just completed?
(A) Simple present
(B) Simple past

(C) Present perfect
(D) Present continuous

69. Which is not a key features of the audiolingual method?
(A) There is much use of tapes, language labs and visual aids
(B) New material is presented in dialogue form
(C) Great importance is attached to pronunciation
(D) Students are encouraged to use their mother tongue
70. Everyone has his own ideas about the best way to bring up children.
The underlined word in the sentence is a
(A) Determiner
(B) Adverb

(C) Noun
(D) Pronoun

Direction (Q. No. 71 to 75): Fill in the blanks by choosing the most appropriate option.
71. ……………. is an overall economic condition of falling commodity and asset prices.
(A) Deflation
(B) Inflation

(C) Exhaustion
(D) Boom

72. Looking forward to ………. you.
(A) see
(B) to see

(C) seeing
(D) saw

73. I saw …………… of my friends.
(A) no
(B) nobody

(C) none
(D) no one

74. We were caught ………… a shower on our way home.
(A) with
(B) by

(C) at
(D) in

75. Those children …………… very healthy.
(A) looking
(B) to look

(C) looks
(D) looked

Direction (Q. No. 76 to 84): Read the passage given below and answer the questions that follow by selecting the most appropriate option:
If reason in the region of thought is the aim of science, the rule of equality in the region of behaviour is the aim of democracy. Democracy is not a political arrangement or a form of government. It is a pattern of life, an active conviction which informs and inspires every thought, word and dee(D) Our present constitution of society induces in its more fortunate members far too great readiness to accept privilege as though it were inherent in the social order, as though it were normal and even proper and just.
If we are sincere in our professions of democracy, we should not shut our eyes to the most obvious defects of the present social order. A system which does not offer security and decent employment to multitudes of trained young men suffers from fundamental vice. Society is in danger of splitting to pieces if the few who have the benefits of civilization are not willing to share them with the rest. No state is stable unless it procures for all its members the essentials of a good life. We acknowledge that health is better than disease, sufficiency better than poverty, shelter better than cold and exposure, ease of mind better than racking anxiety. It is our duty to obtain these essentials of civilized life for the mass of the population, to work for basic economic justice for all, if necessary by the imposition of higher taxes on incomes, land value and inheritance. Riches were created by the Maker for being spent on social purpose. It was Blackstone, not Lenin, who wrote : “The law not only regards life and protects every man in enjoyment of it, but also furnishes him with everything necessary for its support. For there is no man so indecent or wretched but that he may demand a supply sufficient for all the necessities of life from the more opulent part of the community”.
76. What is the fundamental tenet of democracy according to the author?
(A) Right to choose representatives
(B) Right to stand for public offices
(C) The presence of effective opposition
(D) The operation of the principle of equality
77. What is democracy essentially according to the author?
(A) A form of government
(B) A political arrangement
(C) A pattern of life itself
(D) Both A and B
78. “……………. an active conviction which informs and inspires every thought, word and dee(D)” What does it mean?
(A) A democrat admires the virtues of democracy in whatever he thinks, says and does
(B) A democrat has sound self confidence in regard to the correctness of what he thinks, says and does
(C) A democrat always thinks aright, speak aright and acts aright
(D) A democrat believes in the concept of equality and this belief is reflected in his thinking, speech and action.
79. The present constitution of our society is based on
(A) The principle of equality
(B) The principle of human dignity
(C) Entrenched class privileges
(D) Justice and fair play
80. What according to the author is the fundamental vice of the present social order?
(A) It provides fertile ground for sycophancy to grow
(B) It is based on a system of class privileges
(C) It does not offer security and employment to trained young men
(D) It is steeped in blind beliefs and irrational ways of thought
81. Society is in danger of splitting to pieces. What does it mean?
(A) Society will be broken into fragments, one fragment living at one place and the other at another place
(B) Society will be divided into so many sections
(C) The peace and harmony of the society will be gone
(D) Society will be bombarded from above, broken and destroyed
82. What according to the author are the conditions of stability of a state?
(A) Happiness and prosperity of the people
(B) Just and honest government
(C) Eternal vigilance on the part of citizens
(D) Military strength
83. What according to the author are the essentials of a civilized life?
(A) Cultivation of moral values and cultural existence
(B) Good manners and excellent patterns of social behaviour
(C) Development of science and economic betterment
(D) Health, prosperity, shelter and peace of mind
84. What is Blackstone’s view about the Law?
(A) Law regulates the behaviour and actions of the people living in society
(B) Law protects the rights of people and punishes those guilty of the breach or infringement of social codes.
(C) Law protects life and creates and safeguards conditions for the enjoyment of life by every citizen and ensures that every citizen has a share in the wealth of the community
(D) Law protects the privileges of a few persons of the society who claim to be the leaders of the society
85. Provided he is feeling better he can leave the hospital. The underlined clause is
(A) Adverbial clause of concession
(B) Adverbial clause of condition
(C) Adverbial clause of purpose
(D) Adverbial clause of manner
86. Candidates must attempt all the questions.
What does the auxiliary ‘must’ suggest in the above sentence?

(A) Advice
(B) Recommendation

(C) Obligation
(D) Prediction

87. Which part of the sentence has an error?
(A) Scarcely
(B) I had finished

(C) relating the incident
(D) when he fell asleep

88. Fill in the blank by choosing the correct option:
The bullet struck him in …….. foot.
(A) an
(B) the

(C) her
(D) a

89. Which part of the sentence has an error?
(A) I was wondering whether
(B) I can produce a meal
(C) out of what’s left
(D) in the fridge.
90. Choose the option that conveys almost the same meaning as the underlined word in the given sentence:
A series of unsolved murders on the island has raised fears that a psychopathic serial killer is on the loose.
(A) Mental ill and dangerous
(B) Anxious and worried
(C) Frightening
(D) Maniac

भाग-IV
गणित

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
91. 

(A) 
(B) 
(C) 
(D)
92. यदि 111111111 को 111 से भाग किया जाए तो भागफल होगा
(A) 111
(B) 10101
(C) 1001001
(D) इनमें से कोई नहीं
93. एक अभाज्य संख्या होती है।
(A) एक सम संख्या
(B) एक विषम संख्या
(C) एक संयुक्त संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं
94. एक आयताकार शीट का क्षेत्रफल 480 वर्ग सेमी है। यदि इसकी चौड़ाई 12 सेमी हो तो शीट का परिमाप क्या होगा?
(A) 104 वर्ग सेमी
(B) 94 सेमी
(C) 160 सेमी

(D) 104 सेमी
95. किसी विषम प्राकृतिक संख्या के परवर्ती तथा पूर्ववर्ती का गुणनफल हमेशा किस संख्या से विभाजित है?
(A) 3 
(B) 4
(C) 6

(D) 8
96. 22.5 मी./सेकण्ड की चाल से जा रही एक कार 50 मिनट में कितनी
दूरी तय करेगी?
(A) 112.5 किमी 
(B) 11.25 किमी
(C) 56.25 किमी
(D) 67.5 किमी
97. 366 पृष्ठों वाली एक पुस्तक के पृष्ठों को गिनने हेतु कितने अंकों  की आवश्यकता होगी?
(A) 732 
(B) 990
(C) 1098

(D) 1305
98. निम्नलिखित में से प्राइमरी कक्षाओं में रेखागणित के अध्ययन का
कौन-सा भाग पढ़ाया जाता है?
(A) औपचारिक रेखागणित
(B) अनौपचारिक रेखागणित
(C) (A) और (B) दोनों
(D) (A) और (B) दोनों नहीं
99. 1 से 30 तक की संख्याओं में अभाज्य संख्याएँ हैं।

(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
100. राजीव ने एक दिन किताब का 3/8 भाग पढ़ा, बकाया किताब का 4/5 भाग दूसरे दिन पढ़ा। अब किताब के 30 पृष्ठ बच गए। किताब के कुल कितने पृष्ठ थे?
(A) 360
(B) 120
(C) 240
(D) 380
101. नीचे दिए गए पैटर्न का अध्ययन कीजिए
9 x 9 + 7 = 88
98 × 9 + 6 = 888
987 x 9 + 5 = 8888
………………………………

987654 x 9 + 2 क्या है?
(A) 88888
(B) 888888
(C) 8888888

(D) 8898988
102. 12401 को किसी संख्या से भाग देने पर भागफल 77 तथा शेषफल 4 बचता है। भाजक क्या है?
(A) 161 
(B) 162
(C) 163
(D) 164

103. एक गणित अध्यापक बच्चों में गणना करने की शक्ति को निम्नलिखित द्वारा बढ़ा सकता है
(A) संकल्पनाओं को स्पष्ट करते हुए काफी अभ्यास करवाना
(B) शिक्षण के दौरान कक्षा में क्रियाशील गतिविधियों का आयोजन
करके
(C) केवल एल्गोरिथम का प्रयोग करके
(D) इनमें से कोई नहीं

104. संख्या 1 से 40 तक की विषम संख्याओं का योग क्या होगा?
(A) 340
(B) 360
(C) 380
(D) 400
105. निम्नलिखित में से 104 x 50 के बराबर क्या है?
(A) (100 × 5) + (4 x 5)
(B) (100 x 5) + (4 x 50)

(C) (100 x 50) + (40 x 50)
(D) (100 x 50) + (4 x 50)

106. 25+ + 
(A) 25.34 
(B) 25.304
(C) 25.034
(D) 25.0034

107. किस आयु वर्ग के बच्चों के लिए “शिक्षा का अधिकार” कानून एक मौलिक अधिकार है?
(A) 5- 15 वर्ष 
(B) 6 – 12 वर्ष
(C) 6 – 14 वर्ष

(D) 6-16 वर्ष
108. कुछ केलों का भार 2 किलो 365 ग्राम है तथा कुछ सेबों का भार 3 किलो 10 ग्राम है। केलों का भार सेवों के भार से कितना कम है?
(A) 1 किलो 645 ग्राम
(B) 645 ग्राम

(C) 1 किलो 735 ग्राम
(D) 735 ग्राम
109. 1 से 100 तक की संख्याओं में अंक 0 कितनी बार आता है?

(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
110. 0.025 =
(A) 0.25% 
(B) 25%
(C) 2.5%

(D) 62.5%
111. कक्षा में गणित अध्यापक द्वारा विद्यार्थियों के साथ एक अच्छा सम्बन्ध विकसित करने के लिए उसे चाहिए
(A) सभी के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करे
(B) अच्छे से बात करे
(C) बच्चों से प्यार करे
(D) व्यक्तिगत ध्यान दे
112. किस छोटी से छोटी संख्या व बड़ी से बड़ी संख्या का सन्निकट हजारवाँ भाग 9000 होगा?
(A) 8599, 9400 
(B) 8499, 9500
(C) 8449, 9500

(D) 8500, 9499
113. सही उत्तर चुनें-
80 dm2 = ………… mm2
यहाँ dm = डेसीमीटर, mm = मिलीमीटर

(A) 0.08 mm2 
(B) 0.00008 mm2
(C) 800 mm2

(D) 800000 mm²
114. निम्न में से कौन-सा अन्य तीनों से अलग है?
(A) मीटर
(B) इंच
(C) फुट 
(D) ग्राम
115. निम्नलिखित में से कौन-सा गणित में निदानात्मक परीक्षण का उद्देश्य नहीं है?
(A) बच्चों में अधिगम के दौरान कमियों व कमजोरियों को ज्ञात करना
(B) बच्चों की प्रगति रिपोर्ट भरना
(C) अभिभावकों को प्रतिपुष्टि देना

(D) इनमें से कोई नहीं
116. 4 + 4.44 + 4.04 44.4+ 444 का सही उत्तर चुनें-
(A) 472.88
(B) 495.22
(C) 577.2
(D) इनमें से कोई नहीं
117. 231 और 596 को किस एक संख्या से गुणा करें कि दोनों गुणनफल बराबर हो जायें?
(A) 2
(B) 3
(C) 1
(D) 0
118. टैनग्राम है-
(a) एक चीनी पुरानी पहेली।
(b) विभिन्न ज्यामितीय आकारों की पहचान के लिए प्रयोग करना।
(c) इसके 5 या 7 टुकड़े होना।
सही उत्तर को छाँटें-
(A) (a) व (b)
(B) (b) व (c)
(C) केवल (a)
(D) (a), (b) और (c)
119. समान मापों के छः वर्गों का क्षेत्रफल 294 सेमी2 है। एक वर्ग का परिमाप होगा-
(A) 28 सेमी2
(B) 28 सेमी2
(C) 196 सेमी2
(D) 196 सेमी2
120. निम्न में से कौन-सी सबसे बड़ी भिन्न संख्या है?
(A) 3/7
(B) 3/5
(C) 2/7
(D) 2/5

भाग-V
पर्यावरण अध्ययन 

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
121. एक वलय प्रणाली में घिरा हुआ है जो अंतरिक्ष में हजारों किलोमीटर तक फैली है।
(A) मंगल 
(B) शनि
(C) सूर्य

(D) चन्द्रमा
122. निम्न में से कौन ऊर्जा का ‘अक्षय’ संसाधन नहीं है?
(A) सूर्य
(B) पेट्रोलियम
(C) जल
(D) वायु
123. निम्न में से कौन-सा अलग समूह से सम्बन्धित है?
(A) आम

(B) इमली
(C) नारियल
(D) नीम
124. फॉरेनहाइट पैमाने पर पानी का क्वथनांक …………. °F होता है।
(A) 100 

(B) 80
(C) 212
(D) 32

125. कुनैन नामक दवाई प्राप्त होती है।
(A) नीलगिरी के पौधे से
(B) एकोनाईट के पौधे से
(C) सिनकोना के पौधे से
(D) जलीय पौधे से
126. लोहे की छोड़ को एक सिरे से गर्म करने पर उसका दूसरा सिरा भी गर्म हो जाता है। इस प्रकार के पदार्थ कहते हैं।
(A) ऊष्मा का अच्छा सुचालक
(B) ऊष्मा का अच्छा कुचालक
(C) ऊष्मा का अर्द्धचालक
(D) हीटर
127. मनुष्य के हृदय में ……… कक्ष होते हैं।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन

(D) चार
128. प्रक्रिया जिसके द्वारा पौधे प्रजनन करते हैं, कहलाती है।
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) वाष्पीकरण
(C) संघनन
(D) परागण
129. टैडपोल किसके जीवन की प्रारम्भिक अवस्था है?
(A) मेंढक
(B) मछली
(C) टारपीडो
(D) ध्रुवीय भालू
130. पर्यावरण अध्ययन की एक कक्षा में शिक्षक विद्यार्थियों से उनकी गर्मी की छुट्टियों में किए गए भ्रमण पर बातचीत कर रहा है, क्योंकि
(A) विद्यार्थियों से प्राप्त सूचनाएँ पाठ्यक्रम पूरा करेंगी
(B) जिज्ञासु बच्चे, राष्ट्र-निर्माण के लिए आवश्यक हैं।
(C) विद्यार्थियों के अनुभव, ज्ञान रचना का आधार हैं 
(D) वह अपना समय बिताना चाहता
131. क्लोन है-
(A) एकल जनक से प्राप्त पौधे
(B) कायिक रूप से उत्पादित पौधे
(C) आनुवांशिक रूप से जनक पौधे के समान

(D) उपर्युक्त सभी
132. अवलोकन, प्रयोग व विज्ञान की तीन विधियाँ हैं।
(A) निगमन
(B) परिकल्पना
(C) मापन
(D) अनुमान
133. किस विटामिन की कमी से रक्त का थक्का नहीं जमता है? 
(A) K 
(B) B
(C) D
(D) A

134. आपका हृदय एक दिन में लगभग कितनी बार धड़कता है?
(A) 25000
(B) 50000
(C) 100000
(D) 125000
135. वन अधिकार अधिनियम, 2006 का मूल उद्देश्य है-
(A) वनों का वर्गीकरण करना

(B) वनों पर वन मंत्रालय के नियंत्रण को बढ़ाना
(C) राज्यों को अपने भू-भाग में आ रहे अभ्यारण्यों पर अधिक
स्वायत्तता देना
(D) पारंपरिक रूप से वनों में रहने वाले समुदायों के अधिकारों को मान्यता देना
136. सुमेलित कीजिए:
(i) कलमकारी     1. आन्ध्र प्रदेश
(ii) पिथौड़ा         2. मध्य प्रदेश
(iii) वारली         3. महाराष्ट्र
(iv) मधुबनी       4. बिहार
  (i) (ii) (iii) (iv)
(A) 3  2   1    4
(B) 1  2   3    4
(C) 4  2   1    3
(D) 4  3   2    1
137. बंद कमरे में यदि कोई तीन-चार घण्टे के लिए कोयले की अंगीठी का प्रयोग करता है, तो इसका खतरनाक प्रभाव होगा-
(A) कमरे का तापमान असाधारण रूप से बढ़ जायेगा

(B) रक्त में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ जायेगी
(C) रक्त में कार्बनमोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ जायेगी
(D) रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ जायेगी

138. यदि एक अध्यापक आलू, चावल, ब्रेड व शक्कर के उदाहरणों का सहारा लेता है, तो वह क्या पढ़ाना चाहता है?
(A) विटामिन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) प्रोटीन
(D) खनिज लवण
139. एक गिलास पानी में चुटकी भर नमक घोल दिया जाए तो जल का स्तर………….
(A) बढ़ जायेगा

(B) घट जायेगा
(C) एकसमान रहेगा
(D) इनमें से कोई नहीं
140. इनकी 1859 की पुस्तक “ऑन द ओरिजिन ऑफ स्पीशीज” में इनके प्राकृतिक चयन संबंधी शोध का विवरण है। यह उद्भव जीवविज्ञान में मील का पत्थर है। इस पुस्तक के रचयिता हैं।
(A) एलबर्ट आइंस्टीन
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) जॉन मेण्डल
(D) न्यूटन
141. विलयन’ पाठ की प्रायोगिक व्याख्या हेतु विलेय के रूप में शिक्षक को कौन-सा पदार्थ लेना चाहिए?
(A) नारियल का तेल
(B) नारियल का पानी 
(C) पारा
(D) सोडियम क्लोराइड

142. हरी खाद से तात्पर्य है
(A) फसलों में कृमिनाशक डालना
(B) लैग्युमिनस पौधों की हरी फसल उगाना
(C) मिट्टी में अपघटित कार्बनिक पदार्थ मिलाना
(D) फसलों में ताजा बने पेस्टीसाइड डालना
143. वस्तुएँ, जो मानवीय नेत्रों के लिए अदृश्यमान होती हैं आमतौर पर देखी जा सकती हैं
(A) एक्स-किरण द्वारा 
(B) गामा किरण द्वारा
(C) बीटा किरण द्वारा

(D) अल्ट्रा वाइलेट प्रकाश द्वारा
144. दूध का पाश्चीकरण कैसे किया जाता है?
(A) 100° सेंटीग्रेड पर 15 मिनट तक या 90° सेंटीग्रेड पर 5 मिनट
तक गरम करके
(B) 100° सेंटीग्रेड पर 15 मिनट तक या 90° सेंटीग्रेड पर 32 मिनट तक गरम करके
(C) 71° सेंटीग्रेड पर 15 मिनट तक या 62° सेंटीग्रेड पर 5 सेकंड तक गरम करके
(D) 71° सेंटीग्रेड पर 15 सेकंड तक या 62° सेंटीगेड पर 32 मिनट
तक गरम करके
145. विज्ञान के एक शिक्षक को मैंग्रोव पादपों की तलाश हेतु विद्यार्थी को किस क्षेत्र में खोज के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए?

(A) मरुद्भिद् क्षेत्र में
(B) लवणोद्भिद दलदल में

(C) गर्म व आर्द्र क्षेत्र में
(D) शीत क्षेत्र में
146. निम्नलिखित में से कौन-सा अलग समूह से सम्बंधित है?
(A) स्कर्वी 
(B) रिकेट्स
(C) रतौंधी
(D) रेबीज

147. इन्द्रधनुष में रंगों का क्रम है।
(A) बैंगनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी, नील जामुनी, लाल

(B) बैंगनी, लाल, नील जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी
(C) बैंगनी, नील जामुनी, पीला, नारंगी, लाल, नीला, हरा

(D) बैंगनी, नील जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी, लाल
148. कच्चे तेल का उपयोग किया जाता है-
(i) डामर बनाने में
(ii) बनाने में
(iii) पेन्ट बनाने में
(iv) औषधियों में
(v) ड्राइ- क्लीनिंग में
(A) (i), (ii), (iii)
(C) (i), (iv), (v)
(B) (i). (v)
(D) उपर्युक्त सभी में
149. विज्ञान का एक शिक्षक छः छात्रों को तीन समूहों में बाँटता है: प्रथम समूह के सदस्य आपस में कसकर आलिंगन कर रहे हैं। दूसरे समूह के सदस्य एक-दूसरे के हाथ से हाथ पकड़े हुए हैं। तीसरे समूह के सदस्य एक-दूसरे से दूर-दूर खड़े हैं। शिक्षक क्या पढ़ाना चाहता है?
(A) एकता में शक्ति का पाठ

(B) सामाजिक सद्भाव
(C) सामुद्रिक जीवों की विविधता
(D) ठोस, द्रव, गैस की प्रकृति

150. निम्न में से किस शहर में स्वायत्तशासी निकाय के रूप में नगर निगम नहीं है?
(A) हिसार

(B) सोनीपत
(C) अम्बाला
(D) पंचकुला

इस Paper की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF
हरियाणा HTET Previous Paper यहाँ से Download करें
HTET December 2021 Previous Paper Download Now
HTET January 2021 Previous Paper Download Now
HTET 2019 Previous Paper Download Now
HTET 2018 Previous Paper Download Now
HTET 2017 Previous Paper Download Now
HTET 2014-15 Previous Paper Download Now
HTET 2013-14 Previous Paper Download Now
HTET 2011 Previous Paper Download Now
HTET Primary Level Subject
HTET परीक्षा के जिस LEVEL की तैयारी आप करना चाहते है नीचे सभी LEVEL दिये गये है, उस Level पर Click करे और वहाँ आपको सभी विषय का  Topic-Wise Study Material दिया गया है, उसको पढ़े और अपनी परीक्षा की तैयारी को Improve करें।
NATIONAL STUDY MATERIAL
EXAMS
STATE EXAM
Social Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + three =

error: Content is protected !!
Scroll to Top