भाग – I
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
1. “सीखना विकास की प्रक्रिया है”, कथन किसके द्वारा कहा गया है?
(A) वुडवर्थ
(B) योकम
(C) सिम्पसन
(D) डॉ. मैके
2. कितनी आयु पर बच्चों में लिंग पहचान स्थापित होती है?
(A) 2 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 7 वर्ष
3. विद्यार्थी द्वारा प्रत्येक इकाई की समाप्ति पर मानदण्ड संदर्भित ऐसे परीक्षण जिसमें विविध प्रकार की मूल्यांकन तकनीकी के द्वारा लिए गए परीक्षण में प्रदर्शन किया जाता है, किस प्रकार का मूल्यांकन कहलाता है?
(A) अविरत मूल्यांकन
(B) नियतकालिक मूल्यांकन
(C) उपरोक्त (A) एवं (B) दोनों
(D) उपरोक्त (A) एवं (B) दोनों नहीं
4. “शिक्षा मनोविज्ञान, मनोविज्ञान की वह शाखा है, जो शिक्षण एवं सीखने से संबंधित है।” यह कथन दिया गया है:
(A) वुडवर्थ द्वारा
(B) स्किनर द्वारा
(C) सिम्पसन द्वारा

(D) पावलॉव द्वारा
5. नीचे अधिगम सिद्धान्तों और उनके प्रतिपादकों के जोड़े दिए गए हैं। इंगित कीजिए कि किस जोड़े का मिलान सही नहीं है?
(A) अनुकूलन / अनुबन्ध अनुक्रिया – वुल्फ एवं रीड

(B) अन्तः दृष्टि – सूझ का सिद्धान्त – वर्दीमर एवं कोहलर
(C) उद्दीपन – अनुक्रिया सिद्धान्त – थॉर्नडाइक, गेट्स, स्टीफेन
(D) पुनर्बलन सिद्धान्त – हल एवं स्किनर

6. एक विद्यार्थी ने शैक्षिक के अन्तर्गत किसी विषय में 100 में से 47 अंक प्राप्त किए। इन अंकों को सी. सी. ई. योजना के अन्तर्गत किस ग्रेड में बदला जा सकता है?
(A) B2
(B) C1
(C) C2
(D) B₁

7. वाइगोत्स्की के अनुसार निम्न में से कौन-सी संकल्पना सीखने के लिए केन्द्रीय होती है?
(A) समीपता
(C) आत्मसातन
(B) अनुकूलन
(D) संस्कृति एवं भाषा
8. 3 वर्ष की आयु में बालक लगभग कितने शब्द सीख लेता है?
(A) लगभग 200
(B) लगभग 300
(C) लगभग 500
(D) लगभग 1000
9. डिस्लेक्सिया संबंधित है:
(A) मानसिक विकार से
(B) पठन विकार से
(C) व्यवहारगत विकार से
(D) गणितीय विकार से

10. निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण संरचनात्मक आकलन के लिए उपयुक्त प्रतीत नहीं होता है?
(A) प्रश्नोत्तरी
(B) समूह परिचर्चा
(C) मानदण्ड संदर्भित परीक्षण
(D) वार्तालाप

11. 4 से 5 वर्ष की आयु में बालक में कौन-से विकास की वजह से वह अपने माता के प्रति प्रेम तथा पितृ विरोधी भावना दर्शाने लगता है?
(A) पियूष ग्रंथि

(B) थाइराइड ग्रंथि
(C) एलेक्ट्रा ग्रंथि
(D) ओडिपस ग्रंथि
12. जब एक ही विषय के विकास का अध्ययन अधिक समयावधि तक किया जाता है, इस अध्ययन को कहते हैं:
(A) जीवन वृत्तान्त अध्ययन
(B) सर्वे अध्ययन
(C) अनुप्रस्थ-काट अध्ययन
(D) अनुदैर्घ्य अध्ययन
13. निम्नलिखित में से कौन-सा सृजनात्मकता का तत्त्व नहीं है?
(A) धारा प्रवाहिता
(B) लचीलापन
(C) मौलिकता
(D) स्मृतिकरण
14. निम्नलिखित में से कौन-सा मिलर तथा डोलार्ड द्वारा प्रदत्त अनुकरणात्मक व्यवहार का प्रकार नहीं है?
(A) समान व्यवहार

(B) सहसंबंधात्मक व्यवहार
(C) प्रतिलिपि व्यवहार
(D) सुमेलित आश्रित व्यवहार

15. निम्नलिखित में से कौन-सा आन्तरिक अभिप्रेरणा का उदाहरण नहीं है?
(A) प्रशंसा
(B) चिन्ता
(C) उपलब्धि की आवश्यकता
(D) आकांक्षा स्तर

16. किसने ‘मानसिक आयु’ शब्द से सबसे पहले परिचित कराया?
(A) अल्फ्रेड बिने

(B) थर्स्टन
(D) गिलफर्ड
(C) थॉर्नडाइक
17. रॉस के अनुसार विकास की कौन-सी अवस्था को ‘मिथ्या परिपक्वता काल’ कहा गया है?
(A) शैशवावस्था

(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) वयस्कावस्था / प्रौढ़ावस्था
18. कौन सा व्यक्तिगत भिन्नताओं का कारण नहीं है?

(A) वंशानुक्रम
(B) वातावरण
(C) परिपक्वता
(D) निर्देशन

19. किसी बच्चे में सृजनशीलता विकसित करने के लिए अध्यापक को नहीं करना चाहिए:
(A) बच्चे की क्रियाओं को प्रतिबंधित करना।
(B) बच्चे के विचारों का सम्मान करना।

(C) बच्चे की उत्कण्ठा / जिज्ञासा को सन्तुष्ट करना।
(D) बच्चे को अपूर्व चिन्तन की दिशा में ले जाना।
20. निम्नलिखित में से कौन-सा वृद्धि एवं विकास के सन्दर्भ में सही
नहीं है?

(A) पैर से सर
(B) निकट से दूर
(C) सर से पैर

(D) वंशानुक्रम एवं वातावरण की अंतक्रिया
21. बहु बुद्धि सिद्धान्त के प्रवर्तक कौन थे?
(A) अल्फ्रेड बिने 
(B) गिलफर्ड
(C) हावर्ड गार्डनर

(D) थॉर्नडाइक
22. फ्रायड द्वारा दिये गये मनोलैंगिक विकास की एक अवस्था, निम्नांकित में से कौन-सी नहीं है?
(A) मुखीय अवस्था
(B) गुदा अवस्था
(C) गुप्त अवस्था
(D) आइकॉनिक (प्रतिभा) अवस्था
23. एक बालक “जो अपने स्कूल जीवन के बीच (यानी लगभग साढ़े दस साल में) अपनी आयु के समकक्ष से नीचे की कक्षा का कार्य करने में असमर्थ हो” को किस प्रकार का बालक कहते हैं?
(A) मानसिक रूप से मंदित बालक
(B) शैक्षिक रूप से पिछड़ा
(C) मूर्ख / बेवकूफ
(D) जड़

24. एक विद्यार्थी नये ज्ञान को इस तरह से सीखता है कि वह पहले से सीखे हुए सम्प्रत्यय एवं नियमों का परिमार्जन तथा विवर्धन करता है। इस प्रकार का अधिगम कहलाता है:
(A) संयोगात्मक सीखना
(B) अधीनस्थ सीखना
(C) महाकोटि सीखना
(D) सहसम्बंधात्मक सीखना
25. ‘जेण्डर स्कीमा थ्योरी’ किसने प्रस्तावित की थी?
(A) अल्बर्ट बण्डुरा
(B) जीन पियाजे
(C) एस. एल. बेम
(D) आर. ए. बैरन

26. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिभाशाली बालकों के लिए संवृद्धि कार्यक्रम नहीं है?
(A) पाठ्यक्रम में समृद्धि
(B) वर्ग उन्नति

(C) विशिष्ट कक्षा का प्रबंध
(D) विशिष्ट आवासीय विद्यालय

27. कुछ मामलों में बच्चे अपने माता-पिता की तुलना में कुछ कम मानसिक योग्यता दिखलाते हैं तथा ठीक उल्टा दृश्य भी दिखाई पड़ता है, वंशानुक्रम का यह नियम क्या कहलाता है?
(A) प्रत्यागमन का नियम
(B) चयनित गुणों का सिद्धान्त
(C) मातृ एवं पितृ पक्षों का नियम
(D) संयोग का नियम
28. आरम्भिक बाल्यकाल का आयु समूह काल क्या होता है?
A 0 से 2 वर्ष
(B) 2 से 4 वर्ष
(C) 2 से 6 वर्ष

(D) 4 से 7 वर्ष
29. एएएमडी तथा एपीए के अनुसार गंभीर मानसिक मंदता युक्त बालकों का बुद्धिलब्धि परास क्या होता है? 
(A) 52 से 67
(B) 36 से 51
(C) 20 से 35
(D) 20 से नीचे

30. ‘अहम केन्द्रिकता’ का गुण जीने पियाजे द्वारा प्रदत्त बौद्धिक विकास की कौन-सी अवस्था में दिखाई पड़ता है?
(A) संवेदात्मक गामक अवस्था
(B) पूर्व सक्रियात्मक अवस्था
(C) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था
(D) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था

भाग-II
भाषा : हिन्दी 

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
31. निम्न में से ‘प्रारब्ध’ का विलोम है:
(A) अनारब्ध
(B) आरब्ध
(C) अपौरुष
(D) उपलब्ध

32. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘ल’ प्रत्यय से युक्त नहीं है?
(A) श्यामल
(B) कुशल
(C) रोमल
(D) आँचल
33. निम्न में से किस व्यंजन का उच्चारण ‘दन्त्य’ नहीं है?
(A) त
(B) थ
(C) ल
(D) श
34. असंगत विकल्प बताइए:
(A) नै + स्थिक = नैष्ठिक
(B) वि + साद = विषाद
(C) सु + स्मिता = सुष्मिता
(D) निः + सन्न = निषण्ण
35. ‘अव्ययीभाव समास’ का उदाहरण नहीं है:
(A) द्वार-द्वार
(B) आजकल
(C) कुशलतापूर्वक

(D) हाथोंहाथ
36. निम्न में से किस भाववाचक संज्ञा शब्द की निर्मिति व्यक्तिवाचक संज्ञा से हुई है?
(A) मातृत्व
(B) आवश्यकता
(C) ऐश्वर्य
(D) कैशोर्य
37. किस शब्द में ‘परा’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?
(A) पराजय
(B) पराश्रित
(C) पराभव
(D) पराकाष्ठा
38. वार्तनिक दृष्टि से अशुद्ध विकल्प चुनिए:
(A) धोबिन
(B) पक्षीगण
(C) स्वामिभक्त

(D) अगुणी
39. संधि की दृष्टि से असंगत चुनिए:
(A) खग + ईश = खगेश

(B) वि + अभिचार = व्याभिचार
(C) देवी + एकता = देव्येकता
(D) धातु + इक = धात्विक
40. अनेकार्थक शब्द के अर्थ समूह की दृष्टि से कौन – सा विकल्प संगत नहीं है?
(A) ऋत – आदित्य, ऋतु, सत्य
(B) ऐरावत – इन्द्र का हाथी, एक नाग जाति का नाम, विद्युत
मेघ
(C) ऋषभ – बैल, श्रेष्ठ, संगीत के सात स्वरों में दूसरा
(D) ओघ – ढेर, प्रवाह, बाढ़

41. अशुद्ध विकल्प चुनिए:
(A) जो कम बोलने वाला हो अल्पभाषी
(B) जो प्रमाण से सिद्ध न हो प्रमाण्य
(C) जो किसी पर अभियोग लगाए अभियोगी
(D) वर्षा का बिल्कुल न होना अनावृष्टि –

42. किस विकल्प में ‘अनु’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(A) अन्वेषक 

(B) अनुष्ण
(C) अनुत्सेक
(D) अनुद्धत

43. निम्न में से ‘अतिथि’ शब्द का सही विलोम शब्द बताइए:
(A) आतिथ्य
(B) अनातिथि

(C) आतिथेय
(D) ज्ञानी
44. निम्न में से भाववाचक शब्द छाँटिए:
(A) युवक 
(B) चिकित्सक
(C) किसानी

(D) ज्ञानी
45. निम्न शब्द-युग्मों में गलत अर्थ वाले विकल्प का चयन कीजिए:
(A) अविरोध-अवरोध  – विरोध रहित, रुकावट
(B) अगद-अंगद – रोगी, बालिपुत्र
(C) अनंग-अनग – अशरीर, बिना नग का

(D) उभय-अभय – दोनों, निर्भीक

Part-II
Language : English

Directions: Answer the following questions by selecting the most appropriate option.
46. Choose one word for the given sentence.
One who believe in the existence of Go(D)
(A) Atheist
(B) Ascetic

(C) Theist
(D) Egotist

47. I expect that I shall get a prize.
The underlined words are :

(A) Noun clause
(B) Adjective clause
(C) Adverb clause
(D) None of the above
48. Which of the word is correctly spelt?
(A) Guaranty
(B) Guarantee

(C) Gurantee
(D) Gurrantee

49. They decided to cooperate.
The underlined words are used as a :

(A) Verb
(B) Gerund

(C) Infinitive
(D) Adjective

50. Choose the appropriate option in the blank.
The Collector and Director ______ coming in the building.
(A) is
(B) are

(C) have been
(D) has

51. Choose the most appropriate modal for the blank.
______ you like a cup of coffee?
(A) Can
(B) Would

(C) Must
(D) Will not

52. Change into passive voice.
Everybody laughed at Rohit.
(A) Everybody was laughed at by Rohit.
(B) Rohit was laughed at by everybody.
(C) Rohit had laughed by everybody.
(D) Rohit was laughed by everybody.
53. Choose the most appropriate prepostion.
There was a footpath that went ______ the road till the railway station.
(A) Over
(B) Along

(C) Around
(D) Across

54. Choose the correct one.
I was tired because I ______ for a long time.
(A) was working
(B) have been working

(C) had been working
(D) am working

55. Fill in the blank by choosing the correct option.
He’s busy. He’s got ______ work to do.
(A) some
(B) any

(C) something
(D) few

56. Choose the most appropriate form of Indirect speech for the given sentence.
He said, “Her sister will arrive from Mumbai today.”
(A) He said that her sister will arrived from Mumbai that day.
(B) He said that her sister will be arrived from Mumbai today.
(C) He said that her sister would arrive from Mumbai that day.
(D) He said that her sister would arrived from Mumbai that day.
57. Choose the correct antonym.
Abandon
(A) Quit
(B) Resign

(C) Surrender
(D) Acquire

58. Choose the most appropriate preposition.
He died ______ Cancer.
(A) by
(B) from

(C) of
(D) at

59. Amusement is a noun with “ment” as a suffix, which of the following option will become a noun if we add the suffix “ment” to it?
(A) Correct
(B) Entertain
(C) Colour
(D) Extort
60. They had to cancel the match as the ground was too wet to play on.
Replace the underlined word with an appropriate phrasal verb :
(A) call off
(B) call out

(C) call up
(D) call in

भाग-III
सामान्य अध्ययन : मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान 

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
61. अमित ने एक परीक्षा में 175 अंक प्राप्त किए और वह 35 अंक से अनुत्तीर्ण हो गया। यदि परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 35% अंक की आवश्यकता हो, तो पूर्णांक ज्ञात करें:
(A) 650
(B) 700
(C) 750
(D) 600
62. 15 व्यक्तियों के एक समूह में, 7 हिन्दी पढ़ते हैं, 8 अंग्रेजी पढ़ते है और 3 इनमें से कोई भी भाषा नहीं पढ़ते हैं। कितने व्यक्ति हिन्दी और अंग्रेजी पढ़ते हैं?
(A) 0
(B) 3
(C) 4

(D) 5
63. एक पुरुष की ओर इंगित करते हुए, एक महिला बोली, “इसकी माता, मेरी माता की एकमात्र पुत्री है” । महिला उस पुरुष से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(A) माता
(B) दादी
(C) बहन
(D) पुत्री
64. यदि पूर्व दिशा उत्तर-पश्चिम हो जाए, पश्चिम दिशा दक्षिण-पूर्व हो जाए और इसी तरह सभी दिशाएँ आपस में अपना स्थान बदल लें, तो उत्तर दिशा कौन-सी दिशा हो जाएगी?
(A) दक्षिण
(B) उत्तर-पूर्व
(C) पूर्व

(D) दक्षिण-पश्चिम
65. यदि किसी भिन्न के अंश में 200% की वृद्धि कर दी जाए तथा उसके हर में 350% की वृद्धि कर दी जाए, तो 5/12 प्राप्त होता है। मूल भिन्न ज्ञात करें।
(A) 5/9
(B) 5/8
(C) 7/12

(D) 11/12
66. किसी सांकेतिक भाषा में ‘BEAT’ को ‘UBFC’ कहा जाए, तथा ‘CALM’ को ‘NMBD’ कहा जाये तो उसी भाषा में ‘SORE’ को क्या कहा जाएगा?
(A) FSPT 
(B) DQNR
(C) FOPR

(D) DSNT
67. निम्नलिखित श्रृंखला को पूरा करें:
DG, HK, LO, PS, ?
(A) QT
(B) SV
(C) UX

(D) TW
68. एक कार 690 किमी. की दूरी 30 घण्टे में तय करती है। तो उसकी औसत चाल क्या होगी?
(A) 21 किमी. प्र. घं.
(B) 25 किमी. प्र. घं. 

(C) 23 किमी. प्र. घं.
(D) 20 किमी. प्र. पं.

69. 5 क्रमागत सम संख्याओं क्रमशः A, B, C, D तथा E का औसत 74 है तब संख्या C तथा E का गुणनफल क्या होगा?
(A) 5538 

(B) 5616
(C) 5928

(D) 5772
70. एक व्यक्ति तथा उसके पुत्र की औसत आयु 40 वर्ष है। इनकी आयु का अनुपात क्रमशः 11 : 5 है, तो पुत्र की आयु क्या होगी?
(A) 25 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 28 वर्ष

(D) 14 वर्ष
71. घड़ी की दोनों सुईयाँ एक दिन में कितनी बार अतिव्यापन करेंगी?
(A) 22 बार
(B) 24 बार
(C) 12 बार
(D) 11 बार
72. यदि शब्द “FRIEND” के प्रत्येक अक्षर को उसके वर्ण क्रम अनुसार जमाया जाए, तो कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?
(A) 4 
(B) 3
(C) 1

(D) 2
73. एक कैण्टीन में सात दिनों के लिए 56 किग्रा. चावल की आवश्यकता होती है, तो अप्रैल तथा मई माह में कुल मिलाकर कितने किग्रा. चावल की आवश्यकता होगी?
(A) 488 किग्रा. 
(B) 476 किग्रा.
(C) 498 किग्रा.
(D) 490 किग्रा.

74. एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए विशाल ने कहा, यह मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र की बहन है तो बताइए तस्वीर वाली महिला विशाल से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(A) मौसी 
(B) बुआ
(C) बहन

(D) माता
75. दी गई श्रृंखला को उसके क्रम के आधार पर पूरा करें:
20, 21, 25, 34, 50,? 

(A) 60 
(B) 70
(C) 75
(D) 100

76. एक व्यक्ति ₹ 8,000, 15% वार्षिक दर से 3 वर्ष के लिए उधार लेता है उसे कितना साधारण व्याज चुकाना होगा?
(A) ₹ 4,000 

(B) ₹ 3,600
(C) ₹ 2,400

(D) ₹ 3,200
77. यदि V19683 = ? x 3 तब “?” का मान होगा:
(A) 27 
(B) 3
(C) 81
(D) 9

78. एक आयत की लम्बाई उसकी चौड़ाई की तीन गुनी है। यदि इस आयत का क्षेत्रफल 147 वर्ग मीटर हो, तो इसका परिमाप ज्ञात करें:
(A) 56 मी.

(B) 28 मी.
(C) 48 मी.

(D) 49 मी.
79. दिये गये चार विकल्पों में से तीन किसी प्रकार से समान हैं तथा अपना एक समूह बनाते हैं वह एक विकल्प कौन-सा है जो इस समूह में नहीं आता?
(A) सितार 
(B) गिटार
(C) वायलिन

(D) बाँसुरी
80. नारियल का जो संबंध कवच से है वही संबंध पत्र से किसका होगा?
(A) कलम 
(B) लिफाफा
(C) लेखन

(D) डाकिया
81. साहिबी नदी निम्नलिखित में से किस जिले में नहीं बहती है?
(A) रोहतक 

(B) रेवाड़ी
(C) झज्जर

(D) गुरुगाम
82. हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) चौधरी देवीलाल

(B) चौधरी बंसीलाल
(C) राव वीरेन्द्र सिंह
(D) भगवत दयाल शर्मा

83. प्रसिद्ध गजल गायिका जोहराबाई संबंधित थी:
(A) अंबाला से 

(B) सोनीपत से
(C) रेवाड़ी से
(D) यमुनानगर से

84. सुल्तानपुर नेशनल पार्क के बारे में अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(a) इसे वर्ष 1991 में राष्ट्रीय उद्यान के रूप में क्रमोन्नत किया गया था।
(b) यह अपने प्रवासी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है।
उपर्युक्त में से कौन-सा कौन-से कथन सत्य है हैं?
(A) केवल (a) सत्य है।
(B) केवल (b) सत्य है।
(C) न तो (a) और न ही (b) सत्य है।
(D) (a) और (b) दोनों सत्य हैं।
85. अभी हाल ही में तिरुपति बालाजी मंदिर कहाँ बनाया गया है?
(A) कुरुक्षेत्र में
(B) गुरुग्राम में
(C) अंबाला में
(D) पंचकुला में
86. नाहर वन्यजीव अभयारण्य कहाँ अवस्थित है?
(A) अंबाला
(B) सोनीपत
(C) यमुनानगर
(D) रेवाड़ी
87. सुमेलित कीजिए:
     स्मारक                                   स्थान
(a) शेख चिल्ली का मकबरा     (i) थानेसर
(b) गूजरी महल                        (ii) हिसार
(c) इब्राहिम लोदी का मकबरा (iii) पानीपत
(d) शीश महल                        (iv) फर्रुखनगर
सही कूट चुनिए:
     (a) (b) (c) (d)
(A) (iii) (ii) (i) (iv)
(B) (iv) (ii) (i) (iii)
(C) (i) (ii) (iii) (iv)
(D) (iv) (iii) (ii) (i)
88. हरियाणा साहित्य अकादमी की पत्रिका है:
(A) हरिगंधा

(B) हरियाणा संवाद
(C) हरियाणा संदेश
(D) पाञ्चजन्य

89. तिलयार झील कहाँ अवस्थित है?
(A) गुरुग्राम
(B) रोहतक
(C) जींद

(D) फरीदाबाद
90. हरियाणा की तेरहवीं विधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
(A) संतोष यादव
(B) कँवर पाल
(C) अभय सिंह
(D) एम. एल. खट्टर

भाग-IV
गणित

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
91. ₹ 1,60,000 का 2 वर्ष में 10% वार्षिक दर से छमाही देय चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(A) ₹ 34,846
(B) ₹ 34,481
(C) ₹ 19,448
(D) ₹ 37,946
92. एक त्रिभुजाकार प्लॉट की भुजाओं का अनुपात 3: 5: 7 है और इसका परिमाप 300 मी है, तो इसका क्षेत्रफल होगा:
(A) 150 मी2
(B) 900√3 मी2
(C) 1500/3 मी2
(D) 1500 मी2
93. बिन्दु P(X1, Y1) और Q(X2, Y2) के बीच की दूरी बराबर है:
(A) 
(B) 
(C) 
(D) 
94. राम एक पुस्तक का 1/5वाँ भाग पढ़ता है। यदि फिर भी 60 पृष्ठ पढ़ने को शेष हैं, तो पुस्तक में कुल कितने पृष्ठ हैं?
(A) 75
(B) 90

(C) 105
(D) 120
95. 128352 238368 का सरलतम रूप क्या है?
(A) 3/4
(B) 5/13
(C) 7/13
(D) 9/13
96. 22+354+×+25=13,52, तो ‘x’ का मान होगा:
(A) 5-
(B) 3.
(C) 5
(D)
97. एक माचिस के डिब्बे का नाप 4 सेमी. x 2.5 सेमी x 1.5 सेमी. हो, ऐसे 12 डिब्बे के एक पैकेट का आयतन क्या होगा?
(A) 180 सेमी3
(B) 140 सेमी3
(C) 120 सेमी3
(D) 100 सेमी3
98. यदि वर्ग की प्रत्येक भुजा की लम्बाई में 15% की वृद्धि कर दी जाए, तो इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(A) 15%
(B) 22.5%
(C) 56.25%
(D) 32.25%
99. शांति ने रोमा और टीना के बीच 1 : 3 के अनुपात में 40 डाक टिकट बाँटे। टीना को कितने डाक टिकट मिले?
(A) 10 
(B) 30
(C) 20
(D) 25

100. एक बेलनाकार जार के आधार की परिधि 132 सेमी है और उसकी ऊँचाई 25 सेमी हैं, तो उसमें कितने लीटर पानी आ सकता है?
(A) 33.64 लीटर
(B) 34.65 लीटर
(C) 69.34 लीटर
(D) 22.35 लीटर
101. दो संपूरक कोणों का अनुपात 2:3 है, तो कोणों का माप होगाः
(A) 30°, 45°
(B) 36°, 549

(C) 72°, 108°
(D) 66, 114°
102. यदि दो घनों के आयतनों का अनुपात 27 : 64 है, तो उनके सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफलों का अनुपात होगा:
(A) 27 : 64
(B) 3 : 4
(C) 9 : 16

(D) 3 : 8
103. यदि 5 हो, तो x+5 y+8 का मान क्या होगा?
(A) У
(B) 3 5

(C) 
 (D)
104. 8 सेमी लम्बाई और 6 सेमी चौड़ाई की एक कागज की शीट पर 2 सेमी भुजा वाले कितने वर्ग बनाये जा सकते हैं?
(A) 24 

(B) 18
(C) 12
(D) 8

105. यदि A की आय B की आय से 20% कम हो, तो B की आय A की आय से कितने प्रतिशत अधिक है?
(A) 20% 

(B) 25%
(C) 30%
(D) 35%

106. 11 प्रेक्षणों का औसत 60 है। यदि प्रथम 6 प्रेक्षणों का औसत 59 हो तथा अंतिम 6 प्रेक्षणों का औसत 62 हो, तो छठे प्रेक्षण का मान है:
(A) 63 
(B) 64
(C) 66
(D) 68
107. दो पूर्ण संख्याओं का अंतर 66 है और उनका अनुपात 52 है, तो वो दो संख्याएँ हैं:
(A) 110 : 34 
(B) 34 : 100
(C) 110 : 44

(D) 100 : 34
108. √0.01 + √0.0064 का मान होगा
(A) 0.03
(B) 0.3

(C) 03√2
(D) 3
109. श्रेणी 3 8 13 18 में कौन-सा पद 78 है?
(A) 18
(B) 76
(C) 16
(D) 74
110. का मान है:
(A) √2
(B) 2
(C) 2
(D)
111. दो संख्याएँ 3 : 4 के अनुपात में हैं तथा इनका लघुत्तम समापवर्त्य 84 है, इनमें से बड़ी संख्या कौन-सी होगी?
(A) 21 
(B) 24
(C) 28
(D) 84

112. एक समबहुभुज के आंतरिक कोणों का योग 1440° है, भुजाओं की संख्या कितनी है?
(A) 8 
(B) 10.
(C) 12
(D) 6

113. (225)02x(225) (225)x(225)02?
(A) 15
(B) 1.5
(C) 1 15
(D) 1 25
114. 15 वर्षों में रवि की उम्र वर्तमान उम्र की 4 गुनी होगी, तो रवि की वर्तमान उम्र क्या है?
(A) 15 वर्ष

(B) 5 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 4 वर्ष
115. 11 के गुणज ज्ञात कीजिए यदि तीन क्रमागत संख्याओं (11 गुणज संख्या) का योग 363 है:
(A) 110, 121, 132
(B) 11, 22, 33
(C) 121, 132, 143
(D) 132, 143, 154
116. 0.41×0.41×0.41+0.69 x 0.69×0.69/
0.41×0.41-0.41×0.69+0.69×0.69 का मान होगा:
(A) 0.28
(B) 11
(C) 1.1
(D) 2.8
117. एक द्विघात समीकरण के मूल 2/3 और हैं, तो द्विघात समीकरण होगा:
(A) 6x2 + x + 2 = 0
(B) 6x2 – x – 2 = 0

(C) 16x2 – x + 2 = 0
(D) 16x2 + x – 2 = 0

118. किसी आयत के एक विकर्ण तथा क्षेत्रफल की माप क्रमशः 25 सेमी तथा 168 सेमी2 हो, तो आयत की लम्बाई कितनी होगी?
(A) 31 सेमी 
(B) 24 सेमी
(C) 17 सेमी
(D) 9 सेमी

119. एक स्कूटर 54 किमी. प्रति घण्टा की चाल से 1 मिनट में कितनी दूरी तय करेगा?
(A) 900 मी
(B) 1000 मी
(C) 115 मी

(D) 90 मी
120. एक शंकु की ऊँचाई और तिर्यक ऊँचाई क्रमशः 21 सेमी और 28 सेमी हैं। इसका आयतन होगा:
(A) 7456 सेमी3
(B) 7654 सेमी3
(C) 7546 सेमी3
(D) 7746 सेमी3

भाग-V
पर्यावरण अध्ययन 

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
121. निम्न में से किसे कोशिकीय प्रक्रम में ऊर्जा मुद्रा के रूप में
जाना जाता है?

(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) डी.ए.पी.

(C) कुपिकाएँ
(D) ए.टी.पी.
122. किस धातु का उपयोग सोलर सेल बनाने में करते हैं?
(A) सोना
(B) लोहा
(C) एलुमिनियम
(D) सिलिकॉन
123. ‘सुनहरा रेशा’ से अभिप्राय है:
(A) कपास
(B) पटसन

(C) नायलॉन
(D) रेशम

124. धावन सोडा का रासायनिक नाम है:
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
125. कमरे के ताप पर कौन-सी अधातु द्रव अवस्था में पायी जाती है?
(A) मर्करी
(B) आयोडीन
(C) ब्रोमीन
(D) क्लोरीन
126. जीवाणुओं को मारने के लिए जल में कौन-सी गैस प्रवाहित करते हैं?
(A) ब्रोमीन
(B) क्लोरीन
(C) आयोडीन

(D) नाइट्रोजन
127. वयस्क व्यक्ति में R. B. C. का निर्माण होता है:
(A) यकृत में 
(B) अस्थिमज्जा में
(C) वृक्क में

(D) अग्न्याशय में
128. किस किन उद्योग उद्योगों को “सनराइज उद्योग” के रूप में जानते हैं?
(a) लौह और इस्पात उद्योग
(b) सूचना प्रौद्योगिकी

(c) सीमेन्ट उद्योग
(d) सूती वस्त्र उद्योग
(A) (a), (b) और (c)
(B) (c) और (d)
(C) केवल (b)
(D) केवल (d)
129. निम्न में से कौन-सा वर्ग जैव निम्नीकरण का है?
(a) घास, पुष्प और चमड़ा
(b) घास, काष्ठ और काँच
(c) फलों के छिलके, केक और नींबू रस
(d) केक, काष्ठ और प्लास्टिक
(A) (a), (b) और (c)
(B) (a), (b), (c) और (d)
(C) (a) और (c)

(D) (b) और (d)
130. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:
कॉलम-II                   कॉलम-I
(जल संरक्षण विधि)    (राज्य)
(a) राजस्थान          (i) एरिस
(b) महाराष्ट्र            (ii) पाइन
(c) केरल               (iii) बंधारस
(d) तमिलनाडु      (iv) खड़ीन
(e) बिहार              (v) सुरंगम

कूट:
      (a) (b) (c) (d) (e)

(A) (iv) (ii) (v) (iii) (i)
(B) (i) (iv) (ii) (iii) (iv)
(C) (iv) (iii) (v) (i) (ii)
(D) (i) (iv) (v) (ii) (iii)
131. नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है:

(A) पेट्रोल
(B) कोयला
(C) वन

(D) प्राकृतिक गैस
132. रॉकेट किसके संरक्षण के सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(A) बल
(B) संवेग
(C) वेब
(D) द्रव्यमान
133. पूर्ण विश्वव्यापी उष्णता के लिए विविध ग्रीन हाउस गैसों का सापेक्षिक योगदान बढ़ते हुए क्रम में है:
(A) CO2 > CFC > CH4 > NO2

(B) CO2 > CH4 > CFC > NO2
(C) CH4 > CFC > CO2 > NO2
(D) CFC > CH4 > CO2 > NO2

134. विश्व जल दिवस मनाया जाता है:
(A) 22 मार्च
(B) 22 अप्रैल
(C) 23 नवम्बर
(D) 23 मार्च
135. नई प्रजातियाँ बन जाती हैं यदि:
(a) जनन कोशिका के DNA में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन होता है।
(b) युग्मक में गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन हो।
(c) आनुवांशिक पदार्थों में परिवर्तन नहीं हो।
(A) केवल (a)
(B) (a) और (b)
(C) (a) और (c)
(D) (a), (b) और (c)
136. स्थानांतरित कृषि को ब्राजील में कहते हैं:
(A) मिल्पा
(B) झूमिंग
(C) रोका
(D) लदांग
137. नाभिकीय रिएक्टर में ईंधन के लिए किस तत्व का उपयोग करते हैं?
(A) यूरेनियम
(B) कैडमियम
(C) ल्यूटेटियम
(D) सोडियम
138. सही विकल्प का चयन कीजिए:
(A) विश्व की सभी झीलों व नदियों में जल की कुल मात्रा नियत रहती है।

(B) भूमिगत जल की कुल मात्रा नियत रहती है।
(C) विश्व के समुद्रों और महासागरों में जल की कुल मात्रा नियत
है।
(D) विश्व में जल की कुल मात्रा नियत है।

139. कौन-सा पद कार्बन चक्र में सम्मिलित नहीं है?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) वाष्पोत्सर्जन

(C) श्वसन
(D) जीवाश्म ईंधन का जलना

140. लेंस क्षमता की SI इकाई है:
(A) हर्ट्ज
(B) ल्यू

(C) ओम
(D) डाइऑप्टर
141. सूक्ष्म जीवों द्वारा मृत पादपों पर क्रिया करने से बनता है:
(A) मशरूम
(B) रेत
(C) ह्यूमस

(D) काष्ठ
142. कौन-सा कोशिकांग स्वयं का DNA रखता है?
(A) लाइसोसोम
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) लवक
(D) दोनों (B) व (C)
143. बायोगैस का मुख्य घटक है:
(A) प्रोपेन 

(B) ब्यूटेन
(C) मेथेन
(D) एथेन

144. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:
कॉलम-I         कॉलम-II
(a) CFC     (i) हरित गृह प्रभाव
(b) CO2    (ii) सर्वाधिक उपलब्ध गैस
(c) N2       (iii) जहरीली गैस (विषैली गैस)
(d) CO     (iv) ओजोन क्षय
कूट:
     (a) (b) (c) (d)

(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (iii) (i) (iv) (ii)
(C) (iii) (iv) (ii) (i)
(D) (iv) (i) (ii) (iii)
145. अमरबेल उदाहरण है:
(A) स्वयंपोषी
(B) परजीवी
(C) मृतजीवी
(D) परपोषी
146. किस जीव के द्वारा वर्मीकम्पोस्ट बनाया जाता है?
(A) चपटे कृमि

(B) हुक कृमि
(C) पिन कृमि
(D) केंचुआ
147. किस हॉर्मोन के निर्माण के लिए आयोडीन आवश्यक है?
(A) ऑक्सिन
(B) इन्सुलिन
(C) थायरॉक्सिन
(D) एड्रेनलीन
148. निम्न में से कौन-सी बीमारी जीवाणु जनित नहीं है?
(A) हैजा
(B) तपेदिक (क्षय) रोग
(C) एन्थ्रेक्स

(D) इन्फ्लुएंजा
149. अफाई, करैत, दुबईया प्रजातियाँ हैं:
(A) जहरीला साँप की
(B) मछली की

(C) जहरविहीन साँप की
(D) मेंढक की

150. क्लोरोफिल में कौन-सी धातु पायी जाती है?
(A) मैग्नीशियम
(B) कोबाल्ट
(C) लोहा
(D) निकिल

इस Paper की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF
हरियाणा HTET Previous Paper यहाँ से Download करें
HTET December 2021 Previous Paper Download Now
HTET January 2021 Previous Paper Download Now
HTET 2019 Previous Paper Download Now
HTET 2018 Previous Paper Download Now
HTET 2017 Previous Paper Download Now
HTET 2014-15 Previous Paper Download Now
HTET 2013-14 Previous Paper Download Now
HTET 2011 Previous Paper Download Now
HTET Primary Level Subject
HTET परीक्षा के जिस LEVEL की तैयारी आप करना चाहते है नीचे सभी LEVEL दिये गये है, उस Level पर Click करे और वहाँ आपको सभी विषय का  Topic-Wise Study Material दिया गया है, उसको पढ़े और अपनी परीक्षा की तैयारी को Improve करें।
NATIONAL STUDY MATERIAL
EXAMS
STATE EXAM
Social Links

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − nine =

error: Content is protected !!
Scroll to Top