कर्मचारी चयन आयोग ने आज 22 नवंबर 2021 को जनरल ड्यूटी कांस्टेबल परीक्षा के लिए दूसरे दिन, पहली पाली का सफलतापूर्वक आयोजन किया है और विभिन्न क्षेत्रों के हजारों उम्मीदवारों ने इस पाली में अपनी परीक्षा देने का प्रयास किया है। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा आने वाले दिनों में अगली पाली के लिए निर्धारित है, उन्हें यह जानने के लिए उत्सुक होना चाहिए कि पहली पाली में कौन से प्रश्न पूछे गए थे। जैसा कि शिफ्ट अब समाप्त हो गया है और आपकी मदद के लिए, हमने इस लेख में सभी विवरण एकत्र किए हैं और सटीक एसएससी जीडी परीक्षा विश्लेषण 2021 प्रदान किया है ताकि आपको एसएससी जीडी परीक्षा 2021 के कठिनाई स्तर, प्रश्नों के प्रकार और समग्र अच्छे प्रयासों को समझने में मदद मिल सके। 22 नवंबर 2021 को आयोजित, शिफ्ट -1

SSC GD Exam Analysis- General Awareness and General Knowledge

1. गांधी जी ने किस गोलमेज सम्मेलन मे भाग लिया था- 1924 (बेलगांव)
2. माऊंट आबू कहां स्थित है- राजस्थान
3. मिनाक्षी मंदिर कहां स्थित हैं- मदुरे, तमिलनाडु
4. विटामिन K का वैज्ञानिक नाम हैं- फाइटोनैडियोन
5. बिल्ला महोत्सव कहां मनाया जाता हैं- कर्नाटक
6. दुधवा नेशनल पार्क कहां स्थित हैं- उत्तर प्रदेश
7. यूएनओ का पूर्व रूप हैं- संयुक्त राष्ट्र संघ
8. मीराबाई चानू किस खेल से संबंधित हैं- भारोत्तोलन
9. वेलायत वायु अभ्यास किस देश के साथ किया जाता हैं- ईरान
10. पहला मुलघ मेडल किसे दिया गया हैं- अजिंक्या रहाणे
11. भारत की पहली महिला रेलवे चालक कौन है- सुरोख यादव
12. भारत की पहली नियत जनगणना कब शुरू हुई- 1881 सें
13. पंजाब का लोकनृत्य हैं- भांगडा, गिद्दा
14. 2019 का ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे दिया गया हैं- अक्कितम अच्यूथम नंबूदरी
15. गोवा मूक्ति दिवस कब मनाया जाता हैं- 19 दिसंबर
16. अरूणाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी हैं- गेरिचेन
17. जीएसटी कब लागू हुआ- 1 जुलाई, 2017
18. डीआरडीओ की स्थापना कब हुई- 1958
19. डायनेमो किस सिद्धांत पर कार्य करता हैं- विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
20. वर्साय की संधि कब हुई- 28 जून, 1919
21. गांधी जी को महात्मा की उपाधी किसने दी- रवींद्र नाथ टैगोर
22. हुंडरू जलप्रपात कहां हैं- झारखंड , सुवर्ण रेखा नदी पर
23. जी-20 की 2021 में बैंठक हुई- रोम, इटली
24. बालगंगाधर तिलक की पत्रिका- मराठा दर्पण और केसरी
25. कम्यूनिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई- 26 दिसंबर 1925

पीडीएफ को डाउनलोड करने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे / Click on the link given below to download Daily Current PDF

 

Click Here to Download SSC GD Exam Question Held on 22/11/2021 First Shift

 

All Current Affairs MCQ’s Monthwise Pdf

All Current Affairs One Liner Monthwise Pdf

 

All GK PDF BOOK



हमारालक्ष्य

इस  Website को बनाने का हमारा उद्देश्य  यह है कि हम ऐसे गरीब छात्र व छात्रा की मदद के लिए आगे आए है जो सरकारी व गैरसरकारी नौकरी पाना चाहते है और उनकी तैयारी के लिए वो महंगी किताबे खरीद नही पाते है तो हम उनको इस Website के माध्यम से हर परीक्षा सम्बधी किताब उपलब्ध करवाते है ।

You Wants Any Kind of notes Please Comment and Let Us Know

                    Thanks For Visiting

www.naukriaspirant.com



Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =

error: Content is protected !!
Scroll to Top