SSC MTS 12 October 2021 (Shift-1) Previous Paper
SSC MTS 12 October 2021 (Shift-1) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।
General Awareness (सामान्य जागरूकता)

76. भारत सरकार द्वारा केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में ‘हाथी परियोजना’ किस वर्ष शुरू की गई थी?
(A) 1988
(B) 1997
(C) 1992
(D) 1984

View Solution

77. निम्नलिखित संक्षेपों में से कौन भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली के संचालन के लिए मुख्य रूप से एक छत्र संगठन है?
(A) SIDBI
(B) NPCI
(C) NABARD
(D) IRDAI
View Solution

78. असंतृप्त कार्बन यौगिक किसके साथ जलते हैं:
(A) पीली कालिख की लौ
(B) नारंगी कालिख की लौ
(C) सफेद कालिख की लौ
(D) लाल कालिख की लौ
View Solution

79. हड़प्पा सभ्यता के निम्नलिखित स्थलों में से क्या पाकिस्तान में स्थित नहीं है?
(A) चन्हुदड़ो
(B) शोरतुग़ई
(C) बालाकोट
(D) कोटदीजी
View Solution

80. निम्नलिखित में से क्या ग्रेफाइट का गुण नहीं है?
(A) यह विद्युत का सुचालक है।
(B) हीरे की तुलना में इसका घनत्व कम होता है।
(C) यह ऊष्मा का सुचालक है।
(D) इसका गलनांक कम होता है।
View Solution

81. ‘अमृता देवी बिश्नोई राष्ट्रीय पुरस्कार’ किस लिए दिया जाता है?
(A) वन्यजीव संरक्षण
(B) ऊर्जा संरक्षण
(C) पर्यावरण संरक्षण
(D) जैव विविधता संरक्षण
View Solution

82. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह हमारे सौर मंडल का बौना ग्रह है?
(A) कैलिस्टो
(B) गैनिमीड
(C) यूरोपा
(D) मेकमेक
View Solution

83. निम्नलिखित में से किस राज्य में पारंपरिक रूप से ‘याओसांग’ नामक त्योहार मनाया जाता है?
(A) सिक्किम
(B) झारखण्ड
(C) छत्तीसगढ़
(D) मणिपुर
View Solution

84. निम्नलिखित में से किस खनिज में अयस्क के रूप में कीसेराइट होता है?
(A) पोटैशियम
(B) लोहा
(C) मैगनीशियम
(D) चाँदी
View Solution

85. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (SAARC) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1987
(B) 1980
(C) 1983
(D) 1985
View Solution

86. अकबर द्वारा लड़े गए निम्नलिखित युद्धों में से कौन-सा अन्य युद्धों की तुलना में नवीनतम था?
(A) थानेसर का युद्ध
(B) हल्दीघाटी का युद्ध
(C) तुकारोई का युद्ध
(D) पानीपत का दूसरा युद्ध
View Solution

87. केंद्रीय खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया योजना के पहले चरण में आठ राज्यों में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (KISCE) स्थापित करने का निर्णय लिया है। निम्नलिखित में से कौन इन आठ राज्यों में से एक नहीं है?
(A) उड़ीसा
(B) नागालैंड
(C) आँध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
View Solution

88. राष्ट्रीय एकता परिषद की पहली बैठक किस वर्ष आयोजित की गई थी?
(A) 1962
(B) 1951
(C) 1965
(D) 1955
View Solution

89. निम्नलिखित में से किस नदी पर पाकिस्तान एक बांध बना रहा है और इसका नाम ‘डायमर भाषा’ बांध रखा गया है?
(A) सिंधु
(B) झेलम
(C) चिनाब
(D) सतलुज
View Solution

90. निम्नलिखित में से कौन सी आर्द्रभूमि केरल में स्थित है?
(A) सस्थमकोट्टा झील
(B) सांडी पक्षी अभयारण्य
(C) नंदुर मदमेश्वरी
(D) होकेरा आर्द्रभूमि
View Solution

91. निम्नलिखित में से कौन ‘स्पीकिंग ट्रुथ टू पावर: माई अल्टरनेटिव व्यू’ नामक पुस्तक के लेखक हैं?
(A) मणिशंकर अय्यर
(B) सुब्रमण्यम स्वामी
(C) पी. चिदंबरम
(D) अरुण शौरी
View Solution

92. डकवर्थ-लुईस-स्टर्न पद्धति का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) पोलो
View Solution

93. सितंबर 2021 तक, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन हैं?
(A) शक्तिकांत दास
(B) डॉ. राजीव कुमार
(C) अमिताभ कांत
(D) उर्जित पटेल
View Solution

94. __________ एक प्रकार की धोखाधड़ी है जहां एक अधिकृत बैंकिंग लेनदेन के दौरान डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुराने के लिए एक छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग किया जाता है।
(A) स्किमिंग
(B) फिशिंग
(C) स्मिशिंग
(D) विशिंग
View Solution

95. 16वीं लोकसभा के प्रो-टर्म स्पीकर कौन थे?
(A) एम थंबीदुरै
(B) कमलनाथ
(C) मीरा कुमार
(D) मनोहर पर्रिकर
View Solution

96. निम्नलिखित में से किस प्रकार के ईंधन से ‘टोकामक’ नामक उपकरण जुड़ा हुआ है?
(A) जियोथर्मल
(B) जल
(C) परमाणु
(D) ज्वार
View Solution

97. प्रसिद्ध हास्य अभिनेता केन शिमुरा, जिनका मार्च 2020 में निधन हो गया, किस देश के नागरिक थे?
(A) चीन
(B) जापान
(C) दक्षिण कोरिया
(D) इंडोनेशिया
View Solution

98. उड़ीसा के बरगाह जिले की धनुयात्रा विष्णु के निम्नलिखित में से किस अवतार को समर्पित है?
(A) भगवान कृष्ण
(B) भगवान राम
(C) भगवान वराह
(D) भगवान वामन
View Solution

99. प्रियदर्शिनी गोविंद, जिन्हें 2019 में संगीत अकादमी द्वारा ‘नृत्य कलानिधि’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था, एक प्रसिद्ध ________ नर्तकी हैं।
(A) कुचिपुड़ी
(B) कथकली
(C) कथक
(D) भरतनाट्यम
View Solution

100. निम्नलिखित में से प्रार्थना समाज के संस्थापक कौन थे?
(A) ज्योतिबा फुले
(B) एम.जी. रानाडे
(C) आत्माराम पांडुरंग
(D) आर.सी. भंडारकर
View Solution

SSC MTS 12 October 2021 (Shift-1) Previous Paper की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF

यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।

🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽

आज इस पोस्ट में SSC MTS 12 October 2021 (Shift-1) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे।
English
(अंग्रेजी)
Reasoning
(तर्कशक्ति)
Math
(गणित)
GS & GK
(सामान्य जागरूकता)
error: Content is protected !!
Scroll to Top