SSC MTS 5 October 2021 (Shift-3) Previous Paper |
Reasoning (तर्कशक्ति) |
26. छह छात्र, L, M, N, O, P और Q उत्तर की ओर सम्मुख होकर खड़े हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। L किसी एक कोने पर है और Q उसके बगल में है। M, P के ठीक दाएँ ओर है। M दाएँ छोर से दूसरे स्थान पर है। N, Q के बगल में नहीं है।
Q के ठीक दाएँ ओर कौन खड़ा है?
(A) P
(B) L
(C) M
(D) O
27. एक कागज को बिंदीदार रेखाओं पर मोड़ा जाता है जैसा कि पहली दो आकृतियों में दर्शाया गया है, और तीसरी आकृति में दिखाए गए अनुसार काटा जाता है। तो बिना मुड़े होने पर यह कैसे दिखाई देगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
28. ‘*’ चिह्नों को क्रमिक रूप से बदलने और दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए गणितीय चिह्नों के सही संयोजन का चयन कीजिए।
11 * 4 * 3 * 3 * 7 * 8
(A) +, −, ×, ÷, =
(B) ×, ÷, +, −, =
(C) +, ×, ÷, −, =
(D) ×, −, +, ÷, =
29. दिए गए विकल्पों में से संख्याओं के उस समुच्चय का चयन कीजिए जो दिए गए समुच्चय के समान हो।
(17, 39, 11)
(A) (13, 47, 19)
(B) (11, 35, 14)
(C) (18, 44, 13)
(D) (15, 27, 7)
30. ज्ञात कीजिए कि कौन सी आकृति को हटाया जाना चाहिए ताकि I से शुरू होकर सभी एक स्वरूप में फिट हो जाएँ।
(A) III
(B) IV
(C) V
(D) II
31. निम्नलिखित को तार्किक और अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
I. कामेट
II. कंचनजंगा
III. नंदा देवी
IV. साल्टोरो कांगड़ी
(A) II, I, III, IV
(B) III, I, IV, II
(C) III, Iv, I, II
(D) I, III, II, IV
32. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘893’ का अर्थ है ‘Shahid likes cakes’, ‘137’ का अर्थ है ‘cakes are delicious’, और ‘274’ का अर्थ है ‘we are girls’। निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ‘girls’ के लिए कूट हो सकता है?
(A) 3
(B) 2
(C) 7
(D) 9
33. नीचे दिए गए प्रश्न में दों कथन दिए गए हैं और उन कथनों पर आधारित चार निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
I. कुछ पुरुष बंगाली हैं।
II. सभी महिलाएँ बंगाली हैं।
निष्कर्ष:
I. कोई बंगाली पुरुष नहीं है।
II. कुछ महिलाएँ पुरुष हैं।
III. सभी महिलाएँ पुरुष हैं।
IV. कोई महिलाएँ पुरुष नहीं है।
(A) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(B) या तो II या IV अनुसरण करता है।
(C) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(D) निष्कर्ष I और IV दोनों अनुसरण करते हैं।
34. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
आलू : तना :: चना : ?
(A) बीज
(B) जड़
(C) मसूर
(D) पुष्प
35. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘274’ का अर्थ है ‘you are fool’, ‘137’ का अर्थ है ‘Rohan is fool’, और ‘893’ का अर्थ है ‘Riya likes Rohan’। निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प ‘is’ के लिए कूट है?
(A) 4
(B) 1
(C) 2
(D) 3
36. नीचे दिए गए प्रश्न में दों कथन दिए गए हैं और उन कथनों पर आधारित तीन निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
I. कुछ लड़के कक्षा II में हैं।
II. शेखर कक्षा II में नहीं है।
निष्कर्ष:
I. शेखर लड़का नहीं है।
II. कोई कक्षा II का छात्र लड़का नहीं है।
III. शेखर एक लड़का है।
(A) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) निष्कर्ष II और III दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) “या तो निष्कर्ष I या III अनुसरण करता है”।
37. दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जो दिए गए स्वरूप के लुप्त भाग को पूरा करता हो।
(A)
(B)
(C)
(D)
38. उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें संख्या-युग्म वही संबंध साझा नहीं करता है जो दिए गए संख्या-युग्म द्वारा साझा किया गया है।
7 : 216
(A) 9 : 512
(B) 12 : 1331
(C) 8 : 343
(D) 13 : 1724
39. दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो चिन्हों को आपस में बदला जाना चाहिए?
17 × 3 ÷ 6 − 2 + 7 = 55
(A) – और ×
(B) ÷ और –
(C) ÷ और ×
(D) + और ×
40. दी गई आकृति की सही दर्पण छवि का चयन कीजिए जब दर्पण को आकृति के दाएँ ओर रखा जाता है।
(A)
(B)
(C)
(D)
41. उस संख्या का चयन कीजिए जो दी गई संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
15, 19, 28, 44, ?, 105
(A) 69
(B) 72
(C) 64
(D) 76
42. यदि किसी कूट भाषा में ‘HOOK’ को ‘KUXW’ के रूप में लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘COKE’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) FRNH
(B) FUTQ
(C) FXNH
(D) FUWH
43. अक्षरों के उस संयोजन का चयन कीजिए जिसे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखने पर श्रृंखला पूरी हो जाएगी।
c _ _ d _ k n d _ k _ d c
(A) knncc
(B) knccn
(C) kcncn
(D) nkcdn
44. यदि एक कूट भाषा में ‘WICE’ को ‘DRXV’ के रूप में लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘ROPE’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) YXKV
(B) IXLU
(C) ILJV
(D) ILKV
45. निम्नलिखित में से कौन सा आरेख महिलाओं, लड़कियों और दुल्हनों के बीच संबंध को सबसे अच्छा दर्शाता है?
(A)
(B)
(C)
(D)
46. एक शृंखला दी गई है जिसमें एक पद गलत है। दिए गए विकल्पों में से उस गलत पद का चयन कीजिए।
39, 46, 60, 82, 109, 144
(A) 82
(B) 109
(C) 46
(D) 39
47. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह, पहले अक्षर समूह से संबंधित है।
HOST : JKYL : : SOLO : ?
(A) YKPK
(B) UKGR
(C) UKRG
(D) YKTK
48. उस आकृति का चयन कीजिए जो दी गई आकृति में सन्निहित नहीं है (घूर्णन की अनुमति नहीं है)।
(A)
(B)
(C)
(D)
49. एक परिसर में पंक्ति में सात घर हैं, M, N, O, P, Q, R और S, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। P किसी भी छोर पर नहीं है। R, P के ठीक दाएँ ओर है। S बाएँ ओर से तीसरा है। O बाएँ छोर पर है। M दाएँ ओर से दूसरे स्थान पर है। O, N के बगल में नहीं है। कौन सा घर पंक्ति में S के दाएँ ओर से दूसरे स्थान पर है?
(A) Q
(B) R
(C) P
(D) M
50. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
मानव शरीर : औषधि :: पौधे : ?
(A) बीज
(B) सिंचाई
(C) उर्वरक
(D) कीटनाशक
आज इस पोस्ट में SSC MTS 5 October 2021 (Shift-3) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे। |
English (अंग्रेजी) |
Reasoning (तर्कशक्ति) |
Math (गणित |
GS & GK (सामान्य जागरूकता) |