SSC MTS 5 October 2021 (Shift-3) Previous Paper
General Awareness (सामान्य जागरूकता)

76. सूफी परंपराओं के संदर्भ में ‘समा’ शब्द का क्या अर्थ है?
(A) पवित्र गीतों का पाठ
(B) जादुई करतब
(C) शिष्य
(D) आश्रम

View Solution

77. उत्तराखण्ड की संस्कृति के सन्दर्भ में ‘काफुली’ किसका नाम है?
(A) व्यंजन
(B) लोक नृत्य
(C) त्यौहार
(D) पेंटिंग की शैली
View Solution

78. निम्नलिखित क्रांतिकारियों में से कौन ‘मास्टर दा’ के नाम से प्रसिद्ध थे?
(A) अशफाकउल्ला खान
(B) बटुकेश्वर दत्त
(C) राम प्रसाद बिस्मिल
(D) सूर्य सेन
View Solution

79. हर पांच साल में आयोजित शेरों की जनगणना के अनुसार, जून 2020 में गुजरात के गिर वन क्षेत्र में एशियाई शेरों की संख्या बढ़कर ______ हो गई है।
(A) 705
(B) 547
(C) 598
(D) 674
View Solution

80. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था?
(A) साइना नेहवाल
(B) सुशील कुमार
(C) गगन नारंग
(D) एम.सी. मैरी कॉम
View Solution

81. ‘माई जर्नी: ट्रांसफॉर्मिंग ड्रीम्स इन एक्शन’ नामक पुस्तक किसकी आत्मकथा है:
(A) प्रतिभा पाटिल
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(D) लालकृष्ण आडवाणी
View Solution

82. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘बन्नी’ नाम की भैंस की नस्ल मुख्य रूप से पाई जाती है?
(A) केरला
(B) पश्चिम बंगाल
(C) गुजरात
(D) उड़ीसा
View Solution

83. पारंपरिक रूप से ‘तेरह ताली’ नामक लोक नृत्य का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से है?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) असम
(D) तेलंगाना
View Solution

84. निम्नलिखित में से कौन सी नदी कर्नाटक में कुंचिकल जलप्रपात बनाती है?
(A) मांडवी
(B) वाराही
(C) उर्मोदी
(D) काबिनी
View Solution

85. ‘मैड हैटर डिजीज’ नामक बीमारी के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कारक जिम्मेदार है?
(A) लोहे की धूल में साँस लेना
(B) सिलिका धूल को साँस द्वारा अंदर लेना
(C) पारा विषाक्तता
(D) विटामिन-D की कमी
View Solution

86. निम्नलिखित में से किस राज्य में 31 जुलाई 2020 तक राज्य विधानमंडल में एक उच्च सदन था?
(A) असम
(B) पंजाब
(C) केरला
(D) कर्नाटक
View Solution

87. रिकेट्स नामक रोग से शरीर का कौन-सा अंग प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होता है?
(A) आंखे
(B) जीभ
(C) प्लीहा
(D) हड्डियाँ
View Solution

88. कौन सा राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पारंपरिक रूप से ‘यखनी’ नामक दही आधारित ग्रेवी डिश से जुड़ा है?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड
View Solution

89. भारत के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सफेद पेट वाले बगुले का प्राकृतिक आवास बड़े पैमाने पर वितरित है?
(A) उत्तर पूर्व
(B) उत्तरी मैदान
(C) दक्कन का पठार
(D) पश्चिमी तट
View Solution

90. साक्षी मलिक ने वर्ष 2016 में निम्नलिखित में से किस भार वर्ग में ओलंपिक पदक जीता था?
(A) 53 किलोग्राम
(B) 63 किलोग्राम
(C) 58 किलोग्राम
(D) 48 किलोग्राम
View Solution

91. 2019-20 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन सा क्षेत्र भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का दूसरा सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता था?
(A) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर
(B) ऑटोमोबाइल
(C) सेवाएं
(D) निर्माण
View Solution

92. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में कहा गया है कि संसद के पास संघ सूची में उल्लिखित किसी भी मामले के संबंध में कानून बनाने की विशेष अधिकार हैं?
(A) अनुच्छेद 287
(B) अनुच्छेद 246
(C) अनुच्छेद 362
(D) अनुच्छेद 352
View Solution

93. निम्नलिखित में से कौन सा अक्षांश रेखा मकर रेखा को दर्शाती है?
(A) \(23\frac12\)° उत्तरी गोलार्ध में
(B) \(66\frac12\)° दक्षिणी गोलार्ध में
(C) \(23\frac12\)° दक्षिणी गोलार्ध में
(D) \(66\frac12\)° उत्तरी गोलार्ध में
View Solution

94. निम्नलिखित में से किसे अमेरिकन हिस्टोरिकल एसोसिएशन द्वारा ‘मानद विदेशी सदस्य पुरस्कार 2019’ से सम्मानित किया गया?

(A) नयनजोत लाहिरी
(B) इरफान हबीब
(C) रामचंद्र गुहा
(D) भैरबी प्रसाद साहू
View Solution

95. गुप्त प्रशासन के संदर्भ में, ‘विथी’ शब्द का उल्लेख ______से है:
(A) हाथी इकाई
(B) प्रशासनिक इकाई
(C) राजा के निजी रक्षक
(D) सिपाही
View Solution

96. विकल्पों में उल्लिखित इकाइयों में से कौन सा अन्य की तुलना में सबसे बड़ा है?
(A) हेक्टो
(B) डेका
(C) टेरा
(D) गीगा
View Solution

97. निम्नलिखित में से किस खगोलीय पिंड का ‘चारोन’ नामक एक प्राकृतिक उपग्रह है?
(A) हौमिया
(B) प्लूटो
(C) मंगल ग्रह
(D) शनि ग्रह
View Solution

98. _______ का राष्ट्रीयकरण वर्ष 1949 में किया गया था।
(A) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(D) इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
View Solution

99. निम्नलिखित में से किसे मानविकी के लिए इन्फोसिस पुरस्कार 2019 का प्राप्तकर्ता था?
(A) केशवन वेलुथाट
(B) मनु वी. देवदेवन
(C) वाई. सुब्बारायलु
(D) शिरीन मूसवी
View Solution

100. 31 जुलाई 2020 तक कॉर्पोरेट मामलों के भारतीय कैबिनेट मंत्री कौन थे?
(A) प्रल्हाद जोशी
(B) महेंद्र नाथ पांडेय
(C) गजेंद्र सिंह शेखावात
(D) निर्मला सीतारमण
View Solution

आज इस पोस्ट में SSC MTS 5 October 2021 (Shift-3) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे।
English
(अंग्रेजी)
Reasoning
(तर्कशक्ति)
Math
(गणित
GS & GK
(सामान्य जागरूकता)
error: Content is protected !!
Scroll to Top