SSC MTS 7 October 2021 (Shift-3) Previous Paper |
SSC MTS 7 October 2021 (Shift-3) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं। |
General Awareness (सामान्य जागरूकता) |
75. एक निर्वाचन क्षेत्र में 60% मतदाता पुरुष हैं और शेष महिलाएं हैं। 40% पुरुष निरक्षर हैं और 25% महिलाएँ साक्षर हैं। साक्षर महिलाओं की तुलना में निरक्षर पुरुषों की संख्या कितने प्रतिशत अधिक है?
(A) 125%
(B) 120%
(C) 140%
(D) 115%
76. निम्नलिखित में से किस क्रिकेटर को जुलाई 2020 में इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान द्वारा ‘मिस्टर इनक्रेडिबल’ के रूप में वर्णित किया गया था?
(A) स्टुअर्ट ब्रॉड
(B) क्रिस वोक्स
(C) जेसन रॉय
(D) बेन स्टोक्स
77. भारत के संविधान का भाग _______ देश में व्यापार और वाणिज्य की स्वतंत्रता प्रदान करता है।
(A) 10
(B) 13
(C) 15
(D) 20
78. _______ प्रत्येक वर्ष फरवरी में शिल्पग्राम में मनाया जाता है।
(A) ताज महोत्सव
(B) जीरो महोत्सव
(C) तानसेन संगीत समारोह
(D) नाट्यंजलि नृत्य उत्सव
79. माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, 2007 द्वारा निम्नलिखित में से किसे ‘बच्चों’ की परिभाषा में शामिल नहीं किया गया?
(A) वयस्क पुत्री
(B) नाबालिग पुत्र
(C) वयस्क पोता
(D) वयस्क पुत्र
80. निम्नलिखित में से कौन सा ओलंपिक आयोजन नहीं है?
(A) एक्रोबेटिक जिम्नास्टिक
(B) ट्रैम्पोलिन जिमनास्टिक
(C) लयबद्ध जिमनास्टिक
(D) कलात्मक जिमनास्टिक
81. निम्नलिखित में से कौन पश्च-मस्तिष्क का हिस्सा नहीं है?
(A) मज्जा(मेडुला)
(B) हाइपोथेलेमस
(C) अनुमस्तिष्क
(D) पोंस
82. सभी अम्ल धातुओं के साथ अभिक्रिया करके _______ गैस उत्पन्न करते हैं।
(A) हाइड्रोजन
(B) क्लोरीन
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
83. ______ बेसिन का लगभग 50% महाराष्ट्र में स्थित है।
(A) कावेरी
(B) नर्मदा
(C) महानदी
(D) गोदावरी
84. _________ का पूर्ण अपवर्तनांक 2.42 है।
(A) क्राउन ग्लास
(B) वायु
(C) हीरा
(D) जल
85. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) यकृत पित्त का स्राव करता है।
(B) यकृत पेट के ऊपरी हिस्से में बाईं ओर स्थित होता है।
(C) यकृत शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है।
(D) यकृत का रंग लाल-भूरा होता है।
86. अवध किसान सभा की स्थापना _________ में हुई थी।
(A) 1918
(B) 1920
(C) 1921
(D) 1924
87. ‘बॉय: टेल्स ऑफ चाइल्डहुड’ _______ द्वारा एक ऑटोबायोग्राफित्मक पुस्तक है।
(A) मार्क ट्वेन
(B) रोआल्ड डाल
(C) लुईस कैरोल
(D) रस्किन बांड
88. 2001-2011 की अवधि के लिए भारत की औसत घातीय वृद्धि दर (जनसंख्या) ________% प्रति वर्ष थी।
(A) 0.46
(B) 2.38
(C) 1.64
(D) 3.82
89. भारत के राष्ट्रीय जलमार्ग -1 में क्या शामिल हैं?
(A) ब्रह्मपुत्र नदी का सादिया-धुबरी खंड
(B) बराक नदी का असम-मिजोरम खंड
(C) गंगा-भागीरथी-हुगली नदी का हल्दिया-इलाहाबाद खंड
(D) वेस्ट कोस्ट नहर और चंपाकारा और उद्योगमंडल नहरों के कोल्लम-कोट्टापुरम खंड
90. निम्न में से कौन सा बांध मध्य प्रदेश में स्थित है?
(A) कोयना
(B) तवा
(C) लसापुर
(D) उज्जैन
91. राठवा नी घेर गुजरात की राठवा जनजाति द्वारा ______ के अवसर पर किया जाने वाला नृत्य है।
(A) दशहरा
(B) जन्माष्टमी
(C) होली
(D) मकर संक्रांति
92. किस भारतीय राज्य ने दिसंबर 2019 के लिए उच्चतम GST राजस्व संग्रह दर्ज किया?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) पंजाब
93. निम्नलिखित में से कौन सा महल तिरुवनंतपुरम में स्थित है?
(A) चौमहल्ला महल
(B) कनकक्कुन्नू महल
(C) उज्जयंता महल
(D) एम्बर महल
94. पंडित मदन मोहन मालवीय को ‘______’ के नारे को लोकप्रिय बनाने का श्रेय दिया जाता है।
(A) वन्दे मातरम
(B) जय जवान जय किसान
(C) सत्यमेव जयते
(D) इंकलाब जिंदाबाद
95. गांधीजी ने ________ को प्रसिद्ध ‘करो या मरो’ भाषण दिया था।
(A) 14 जुलाई 1942
(B) 23 मार्च 1942
(C) 8 अगस्त 1942
(D) 24 सितंबर 1942
96. _______ साइमन कमीशन के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान उसे लगी चोटों के शिकार हो गए।
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) बिपिन चंद्र पाल
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) लाला लाजपत राय
97. निम्नलिखित में से कौन सा सूक्ष्मजीव हैजा का कारण बनता है?
(A) प्रोटोजोआ
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) कवक
98. निम्नलिखित में से किस पर्यावरणविद् को 2015 में स्टॉकहोम जल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(A) अनादीश पाल
(B) राजेन्द्र सिंह
(C) वंदना शिव
(D) तुलसी गौड़ा
99. ‘PENCIL’ सितंबर 2017 में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल ______ के लिए एक संक्षिप्त शब्द है।
(A) पैराडाइम फॉर एनफोर्समेंट ऑफ़ इक्वलिटी फॉर नीडी चाइल्ड लेबोरेर्स
(B) प्लेटफार्म फॉर इफेक्टिव एनफोर्समेंट फॉर नो चाइल्ड लेबर
(C) प्रोमोलगेशन ऑफ़ एक्सहॉस्टिव एजुकेशन फॉर नार्मल एंड कम्प्रेहैन्सिव लर्निंग
(D) प्रोटोकॉल फॉर इजी एजुकेशन एंड नावेल क्रिएटिव लर्निंग
100. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वर्ष ________ में ‘स्वच्छ नोट नीति’ की घोषणा की गई थी।
(A) 1995
(B) 1999
(C) 1992
(D) 1997
SSC MTS 7 October 2021 (Shift-3) Previous Paper की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।
Download PDF |
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे। 🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽 |
आज इस पोस्ट में SSC MTS 7 October 2021 (Shift-3) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे। |
English (अंग्रेजी) |
Reasoning (तर्कशक्ति) |
Math (गणित) |
GS & GK (सामान्य जागरूकता) |