SSC MTS 8 October 2021 (Shift-2) Previous Paper
SSC MTS 8 October 2021 (Shift-2) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।
General Awareness (सामान्य जागरूकता)

76. ‘पेटी’ या पश्चाताप का दिन_____ कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण दिन है।
(A) पारसी
(B) बौद्ध
(C) जैन
(D) ईसाई

View Solution

77. निम्नलिखित में से कौन सी कृति बर्नार्डिन एवरिस्टो ने लिखी है?
(A) डक्‍स, न्‍यूबरीपोर्ट
(B) 10 मिनट 38 सेकड्स इन दिस स्ट्रेंज वर्ल्ड
(C) एन ऑर्किस्‍ट्रा ऑफ माइनॉरिटीज
(D) गर्ल, वुमन, अदर
View Solution

78. भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद किस वर्ष सृजित किया गया था?
(A) 2000
(B) 1998
(C) 2003
(D) 1999
View Solution

79. निम्नलिखित में से किस राज्य ने ‘हरिता हरम’ नाम से एक वृक्षारोपण कार्यक्रम लागू किया है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) तेलंगाना
View Solution

80. निम्नलिखित में से कौन सा फ़ोलिक अम्ल का दूसरा नाम है?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) टेरोइलग्लूटामिक अम्ल
(C) एस्कॉर्बिक अम्ल
(D) ग्लाइकोलिक अम्ल
View Solution

81. निम्नलिखित में से किस नदी की सहायक नदी स्पीति नदी है?
(A) चिनाब
(B) रावी
(C) सतलुज
(D) ब्यास
View Solution

82. वित्त वर्ष 2019-20 में निम्नलिखित में से कौन सा देश भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत था?
(A) मॉरिशस
(B) चीन
(C) संयुक्त राष्ट्र
(D) यूके
View Solution

83. के. श्रीकांत, जिन्हें जून 2020 में खेल रत्न पुरस्कार के लिए अनुशंसित किया गया था, एक पेशेवर ______ खिलाड़ी हैं।
(A) टेबल टेनिस
(B) गोल्फ
(C) फुटबॉल
(D) बैडमिंटन
View Solution

84. ‘कजली चित्रकला’, जिसमें ब्रश का उपयोग नहीं किया जाता है, निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
(A) झारखंड
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) राजस्थान
View Solution

85. ‘क्विचोटे’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) विक्रम सेठ
(B) सलमान रुश्दी
(C) किरण देसाई
(D) मार्गरेट एटवुड
View Solution

86. निम्नलिखित में से कौन सी यमुना नदी की सहायक नदी है?
(A) गंडक
(B) सोन
(C) घाघरा
(D) चंबल
View Solution

87. केंद्रीय बजट, 2020-21 के अनुसार, 15 लाख रुपये से अधिक की वार्षिक कर योग्य आय वाला एक निवासी भारतीय व्यक्ति _____% की दर से कर का भुगतान करेगा।
(A) 10
(B) 20
(C) 5
(D) 30
View Solution

88. भारत में कृषि उत्पादों के लिए मौजूदा मीडिया को एकीकृत करने के उद्देश्य से बना एक अखिल भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिग पोर्टल निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) ई-अन्न (e-ANNA)
(B) ई-बाजार (e-BAZAAR)
(C) ई-नाम(e-NAM)
(D) ई-कृषि (eKRISHI)
View Solution

89. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, बैंक खातो के सभी धारको को ______का जीवन बीमा प्रदान करती है।
(A) 3 लाख रुपये
(B) 2 लाख रुपये
(C) 5 लाख रुपये
(D) 4 लाख रुपये
View Solution

90. निम्नलिखित राष्ट्रवादी नेताओं में से कौन ‘देशबंधु’ के नाम से प्रसिद्ध थे?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) चितरंजन दास
(C) आशुतोष मुखर्जी
(D) मदन मोहन मालवीय
View Solution

91. निम्नलिखित में से कौन-सा एकमात्र जल में घुलनशील विटामिन है जिसे कई वर्षों तक यकृत में संग्रहित किया जा सकता है?
(A) विटामिन B-12
(B) विटामिन C
(C) विटामिन K
(D) विटामिन D
View Solution

92. अप्रैल 2020 में, एरोबायोसिस इनोवेशन ने ‘जीवन लाइट’ नामक ______ के विकास की घोषणा की।
(A) वेंटिलेटर
(B) व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) किट
(C) नैनो तकनीक पर आधारित फेस मास्क
(D) संपर्क अनुरेखण मोबाइल एप्लिकेशन
View Solution

93. भारत में मूल्य वर्धित कर किस वर्ष लागू किया गया था?
(A) 2007
(B) 2005
(C) 2002
(D) 2010
View Solution

94. निम्नलिखित गुप्त शासकों में से किसने लिच्छवी राजवंश की एक राजकुमारी से विवाह किया था?
(A) समुद्रगुप्त
(B) श्रीगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त-प्रथम
(D) रामगुप्त
View Solution

95. निम्नलिखित में से कौन सी वह पहली भाषा थी, जिसे भारत में शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया था?
(A) कन्नड़
(B) संस्कृत
(C) तमिल
(D) मलयालम
View Solution

96. निम्नलिखित में से कौन क्योटो प्रोटोकॉल नियमों के तहत छह प्रदूषकों में से एक है?
(A) क्लोरीन
(B) फॉस्जीन
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) पेरफ्लूरोकार्बन
View Solution

97. निम्नलिखित में से कौन सा शहर इसकी स्थापना के तुरंत बाद बहमनी सल्तनत की राजधानी बन गया?
(A) देवगिरी
(B) दौलताबाद
(C) अहसानाबाद
(D) बेरार
View Solution

98. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने ‘टॉकबैक’ नामक ब्रेल कीबोर्ड विकसित किया है?
(A) गूगल
(B) एप्पल
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) हुवेई
View Solution

99. ‘सुल्तान अजलान शाह कप’ निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(A) टेनिस
(B) हॉकी
(C) कबड्डी
(D) निशानेबाजी
View Solution

100. गीतांजलि साहित्य पुरस्कार किस देश के सहयोग से प्रदान किया जाता है?
(A) जर्मनी
(B) इंग्लैंड
(C) फ्रांस
(D) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
View Solution

SSC MTS 8 October 2021 (Shift-2) Previous Paper की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF

यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।

🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽

आज इस पोस्ट में SSC MTS 8 October 2021 (Shift-2) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे।
English
(अंग्रेजी)
Reasoning
(तर्कशक्ति)
Math
(गणित)
GS & GK
(सामान्य जागरूकता)
error: Content is protected !!
Scroll to Top