SSC MTS 8 October 2021 (Shift-3) Previous Paper
SSC MTS 8 October 2021 (Shift-3) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।
Reasoning (तर्कशक्ति)

26. निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर-समूह दी गई शृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) का स्थान लेगा?
NYD, MXC, LWB, KVA, ?
(A) JUZ
(B) JUY
(C) JTZ
(D) LTZ

View Solution

27. उस विकल्प का चयन कीजिये जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।
2 : 54 :: 4 : ?
(A) 250
(B) 270
(C) 201
(D) 225
View Solution

28. उस विकल्प का चयन कीजिये जो तीसरे अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है।
MONKEY : STRDJP :: TORQUE : ?
(A) WTYLBV
(B) WTYJZV
(C) WSQJZV
(D) WTYJMB
View Solution

29. उस विकल्प आकृति का चयन कीजिये जो दी गई आकृति में इसके भाग के रूप में अंतर्निहित नहीं है (घूर्णन की अनुमति नहीं है)।

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

30. वेन आरेख का चयन कीजिये जो निम्नलिखित वर्गों के बीच संबंध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है।
इंजीनियर, भारतीय, महिलाएं

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

31. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘TURNIP’ को ‘239597’ और ‘QUEEN’ को ‘83555’ लिखा जाता है। उस भाषा में ‘LEMON’ कैसे लिखा जाएगा?
(A) 35465
(B) 20584
(C) 45658
(D) 45587
View Solution

32. दर्पण को MN पर रखने पर दिए गए संयोजन की सही दर्पण छवि का चयन कीजिये जैसा कि नीचे दर्शाया गया है।

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

33. दो कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्णय लीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
1. कोई प्याज, नींबू नहीं है।
2. कोई नींबू, आलू नहीं है।
निष्कर्ष:
I. कोई प्याज, आलू नहीं है।
II. कोई आलू, नींबू नहीं है।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करते हैं
(D) निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों अनुसरण करते हैं
View Solution

34. आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर समान दूरी पर समान क्रम में केंद्र की ओर सम्मुख दक्षिणावर्त बैठे हैं। यदि C दक्षिण दिशा में बैठा है, तो उत्तर-पश्चिम दिशा में कौन बैठा है?
(A) G
(B) E
(C) F
(D) H
View Solution

35. उस विकल्प का चयन कीजिये जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
उभयचर : मेंढक :: सरीसृप : ?
(A) छिपकली
(B) तिलचट्टा
(C) कंगारू
(D) चूहा
View Solution

36. चिह्नों को बदलने और दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए गणितीय चिह्नों के सही संयोजन का चयन कीजिये।
25 * 5 * 6 * 15 * 3 * 50
(A) ×, ÷, +, –, =
(B) +, ×, –, ÷, =
(C) ×, +, ÷, –, =
(D) ÷, ×, –, +, =
View Solution

37. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘FACTOR’ को ‘JEGXSV’ लिखा जाता है। उस भाषा में ‘MARINA’ कैसे लिखा जाएगा?
(A) QEVMRE
(B) QEHMSE
(C) REUORE
(D) PFVMRF
View Solution

38. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘FREEDOM’ को ‘618222241213’ लिखा जाता है। उस भाषा में ‘SUPINE’ कैसे लिखा जाएगा?
(A) 19062191322
(B) 19616181422
(C) 19211191422
(D) 18617181422
View Solution

39. उस विकल्प आकृति का चयन कीजिये जो पैटर्न को पूर्ण करने के लिए नीचे दी गई आकृति में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी।

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

40. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘WRITE’ को ‘RWIET’ लिखा जाता है, और ‘MONTHLY’ को ‘NOMTYLH’ लिखा जाता है। उस भाषा में ‘AMSTERDAM’ कैसे लिखा जाएगा?
(A) TSMAEMADR
(B) STNAEMAER
(C) TSNAEFADR
(D) STMAEAMER
View Solution

41. एक कागज को मोड़ा और काटा जाता है जैसा कि दिए गए आकृति में दर्शाया गया है। खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा?

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

42. उस आकृति का चयन कीजिये जो निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी।

(A)

(B)

(C)

(D)

View Solution

43. यदि H > M = D > P और K = H > T > Z, तो निम्न में से कौन सा विकल्प सही नहीं है?
(A) P < M
(B) H > D

(C) Z < H
(D) Z > K
View Solution

44. दो कथन दिए गए हैं, जिसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, निर्णय लीजिये कि कौन सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन:
1. कुछ रिंग कैलेंडर हैं।
2. सभी रिंग कैप हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी कैलेंडर रिंग हैं।
II. कम से कम कुछ कैलेंडर कैप हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(B) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(C) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है
(D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
View Solution

45. उस विकल्प का चयन कीजिये जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
पलंग : सोना :: कुर्सी : ?
(A) कूद
(B) संतुलन
(C) लकड़ी
(D) बैठना
View Solution

46. दिए गए स्वरूप का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और उस संख्या का चयन कीजिये जो उसमें प्रश्नवाचक चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सके।
15 12  90
16 13 104
12 18  ?
(A) 119
(B) 108
(C) 100
(D) 129
View Solution

47. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रस्थापित करेगा?
40, 41, 50, 75, 124, ?
(A) 205
(B) 257
(C) 232
(D) 264
View Solution

48. पाँच मित्र एक वृताकार मेज के इर्द-गिर्द मेज के केंद्रोन्मुख होकर के बैठे हैं। अभिषेक, शरद के निकटस्थ बाएँ बैठा है। जोसेफ, वसीम के निकटस्थ दाएँ बैठा है। विशाल, वसीम के बाएँ से तीसरे स्थान पर है। जोसेफ और अभिषेक के बीच कौन बैठा है?
(A) विशाल
(B) या तो वसीम या विशाल
(C) या तो वसीम या शरद
(D) वसीम
View Solution

49. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) का स्थान लेगी?
5, 20, 65, 200, ?
(A) 605
(B) 1055
(C) 575
(D) 1005
View Solution

50. दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो चिह्नों को परस्पर बदला जाना चाहिए?
7 + 3 – 24 ÷ 6 × 12 = 29
(A) + और ×
(B) ÷ और ×
(C) + और –
(D) × और –
View Solution

आज इस पोस्ट में SSC MTS 8 October 2021 (Shift-3) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे।
English
(अंग्रेजी)
Reasoning
(तर्कशक्ति)
Math
(गणित)
GS & GK
(सामान्य जागरूकता)

error: Content is protected !!
Scroll to Top