SSC MTS 8 October 2021 (Shift-3) Previous Paper
SSC MTS 8 October 2021 (Shift-3) Previous Year Paper की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के GS & Gk (सामान्य जागरूकता) वाले Section के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।
General Awareness (सामान्य जागरूकता)

76. 1979 में ‘द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग’ के अध्यक्ष कौन थे?
(A) वी.के. साहनी
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) बी.पी. मंडल
(D) बी.आर. अम्बेडकर

View Solution

77. जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ब्रिटिश अधिकारी माइकल ओ’डायर की हत्या किसने की थी?
(A) चंद्रशेखर आजाद
(B) उधम सिंह
(C) भगत सिंह
(D) राम प्रसाद बिस्मिल
View Solution

78. विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत भारत के लिए है (निकटतम पूर्ण संख्या में पूर्णांकित)?
(A) 2
(B) 5
(C) 4
(D) 1
View Solution

79. लोहे का वह गुण जो लोहे के गर्म गुटके को पीटकर चाकू बनाने की अनुमति देता है, कहलाता है:
(A) चमक
(B) ध्वन्यात्मकता
(C) आघातवर्धनीयता
(D) लचीलापन
View Solution

80. नहरकटिया तेल क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
(A) असम
(B) गुजरात
(C) महारष्ट्र
(D) पश्चिम बंगाल
View Solution

81. कॉर्निया के पीछे ऊतक के रंगीन वलय को क्या कहते हैं, जो पुतली के आकार को समायोजित करके आंख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है?
(A) रेटिना
(B) आँख की पुतली
(C) गतिका
(D) दृष्टिपटल
View Solution

82. संधियों के बीच उपस्थित द्रव, जो संधियों के गति को आसान बनाता है, _____ कहलाता है।
(A) कण्डरा
(B) श्‍लेषक
(C) उपास्थि
(D) बर्सा
View Solution

83. निम्नलिखित में से किस भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ने ITTF चैलेंजर प्लस ओमान ओपन 2020 जीता?
(A) सुभाजीत सह
(B) शरथ कमल
(C) सानिल शेट्टी
(D) एंथोनी अमलराज
View Solution

84. निम्नलिखित में से किसने मई 2020 में इराक के नए प्रधान मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(A) मोहम्मद अल्लावी
(B) अदेल अब्दुल महदीक
(C) मुस्तफा अल-कदीमी
(D) अदनान अल-ज़ुरफ़ी
View Solution

85. मौर्य वंश के अंतिम राजा कौन थे?
(A) देववर्मन
(B) बृहद्रथ
(C) सम्प्रति
(D) सतधनवन
View Solution

86. विश्व बैंक द्वारा 2019-2020 में किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, ‘नई फर्मों का निर्माण’ की श्रेणी में भारत का वैश्विक स्थान क्या है?
(A) तीसरा
(B) दूसरा
(C) छटा
(D) पहला
View Solution

87. वह न्यूनतम राशि क्या है जिसे रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है?
(A) ₹5,00,000
(B) ₹2,00,000
(C) ₹3,00,000
(D) ₹1,00,000
View Solution

88. निम्नलिखित में से कौन सा वाद्य यंत्र आमतौर पर एक ऊर्ध्वाधर स्थिति में और धनुषाकार धनुष के साथ बजाया जाता है?
(A) शहनाई
(B) वीणा
(C) सितार
(D) सारंगी
View Solution

89. निम्नलिखित में से कौन सा जैन त्योहार श्वेतांबर द्वारा आठ दिनों तक मनाया जाता है, और दिगंबरों द्वारा दस दिनों के लिए दसलक्षण पर्व के रूप में मनाया जाता है?
(A) पर्युषण
(B) कार्तिक पूर्णिमा
(C) नवपद ओली
(D) ज्ञान पंचमी
View Solution

90. कंचनजंगा जैवमण्डल संरक्षित क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
(A) सिक्किम
(B) झारखंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) केरल
View Solution

91. भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के अनुसार, राज्यसभा के सदस्यों की कुल संख्या ______से अधिक नहीं हो सकती है।
(A) 235
(B) 260
(C) 240
(D) 250
View Solution

92. निम्नलिखित में से किसने ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप पुरुष एकल 2020 का खिताब जीता?
(A) लिन दान
(B) ली चोंग वेई
(C) चाऊ तिएन-चेन
(D) विक्टर एक्सेलसेन
View Solution

93. निम्नलिखित में से कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है?
(A) राज्यसभा के सभापति
(B) राज्यसभा के उपसभापति
(C) केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री
(D) लोकसभा अध्यक्ष
View Solution

94. निम्नलिखित में से किसे मार्च 2020 में वित्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था?
(A) बिमल जुल्का
(B) सतीश कुमार शर्मा
(C) अजय भूषण पांडेय
(D) अमिता पांडोव
View Solution

95. निम्नलिखित में से कौन सा दर्पण वाहनों में हेडलाइट के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) उत्तल दर्पण
(B) दोहरा उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) अवतल दर्पण
View Solution

96. मुगल प्रांतीय प्रशासन में सामान्य तौर पर, दीवानी का अर्थ था:
(A) आपराधिक न्यायशास्त्र और जेल प्रशासन
(B) राजस्व प्रशासन
(C) कानून और व्यवस्था का प्रशासन और आपराधिक न्याय
(D) अपराधिक न्याय प्रणाली
View Solution

97. रुक्मिणी देवी अरुंडेल निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली से जुड़ी हैं?
(A) भरतनाट्यम
(B) कथकली
(C) कथक
(D) कुचिपुड़ी
View Solution

98. भारत सरकार ने मौजूदा सामान्य बिक्री कर को बदलने के लिए भारतीय कराधान प्रणाली में अप्रत्यक्ष कर के रूप में मूल्य वर्धित कर (VAT) की शुरुआत किस वर्ष की थी?
(A) 2007
(B) 2005
(C) 2013
(D) 2011
View Solution

99. पद्म श्री 2020 प्राप्तकर्ताओं में से एक, सरिता जोशी को इस क्षेत्र में पुरस्कार मिला है:
(A) साहित्य और शिक्षा
(B) सार्वजनिक मामले
(C) व्यापार और उद्योग
(D) कला
View Solution

100. निम्नलिखित में से क्या ग्लूकोज को ग्लाइकोजन (भंडारण के लिए प्रयुक्त एक जटिल कार्बोहाइड्रेट) और अमीनो एसिड को प्रोटीन में परिवर्तित करता है?
(A) यकृत
(B) छोटी आंत
(C) बड़ी आँत
(D) फेफड़े
View Solution

SSC MTS 8 October 2021 (Shift-3) Previous Paper की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF

यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।

🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽

आज इस पोस्ट में SSC MTS 8 October 2021 (Shift-3) Previous Paper में आये प्रश्नों को दिया गया है, इस प्रश्न पत्र में आये SUBJECT-WISE प्रश्नों को देखने के लिए नीचे Box में दिये अपने SUBJECT को चुने और प्रश्नों का हल देखे।
English
(अंग्रेजी)
Reasoning
(तर्कशक्ति)
Math
(गणित)
GS & GK
(सामान्य जागरूकता)
error: Content is protected !!
Scroll to Top