रिक्त स्थानों की पूर्ति |
1. योग साधना में ________ और शाकाहार का विशेष महत्व है।
(A) अल्पाहार
(B) फलाहार
(C) मिताहार
(D) आहार
2. सब पुस्तकें ……. बिखरी पड़ी थीं।
(A) तत्रेव
(B) सर्वत्र
(C) यत्र-तत्र
(D) अन्यत्र
3. चमड़ी जाए पर______न जाए।
(A) इज्जत
(B) पैसा
(C) पगड़ी
(D) दमड़ी
4. राष्ट्र की_____के लिए शहीदों ने अपना बलिदान दिया।
(A) दान
(B) शान
(C) आन
(D) वान
5. जापान के विद्यार्थियों को आरम्भिक अध्ययन के साथ ही शोधकार्य की ओर ______किया जाता है।
(A) अग्रसर
(B) प्रेरित
(C) संकेत
(D) बढ़ावा
6. सुभाष चन्द्र बोस ने आई.सी.एम. को ठुकराकर ______ का व्रत ले लिया ।
(A) समाज-सेवा
(B) स्वराज्य
(C) ग्राम सेवा
(D) ईश्वर सेवा
7. बलिदान की भावना के प्रेरक होते हैं-
(A) समाज-सुधारक
(B) संस्कृति-पुरुष
(C) देशभक्त
(D) स्वाभिभक्त
8. संविधान के_______में ऐसी व्यवस्था की गई है ताकि राष्ट्रपति वास्तविक शक्तियों का प्रयोग न करे।
(A) कानूनों
(B) नियमों
(C) प्रावधानों
(D) योजनाओं
9. उमा ______ दृष्टि से रजनी का मुख ताक रही थी।
(A) निर्मित
(B) निष्पक्ष
(C) निर्निमेष
(D) निर्वाक
10. अतिथि ने भोजन करने की_____व्यक्त की ।
(A) आकांक्षा
(B) इच्छा
(C) उत्कण्ठा
(D) कामना
11. न्यायालय ने अपराधी की मुक्ति का______ दिया।
(A) निर्देश
(B) निदेश
(C) आदेश
(D) निर्णय
12. देव प्रतिमाओं की जीवन्तता एवं कलात्मक _______ देखकर सभी विमुख रह गए।
(A) धनश्री
(B) इतिश्री
(C) जय श्री
(D) शुभश्री
13. इस पुस्तक में आचार्य नरेन्द्र देव के ________बहु व्यक्तित्व को कलात्मक ढंग से चित्रित किया गया है।
(A) अनुगामी
(B) विकल्पित
(C) आयामी
(D) आगामी
14. धैर्यवान व्यक्ति विपत्ति में भी….. नहीं होता है।
(A) अधीर
(B) दुःखी
(C) चलायमान
(D) विचलित
15. संविधान में हिन्दी _____को कहा गया है।
(A) आर्यभाषा
(B) सम्पर्क भाषा
(C) राष्ट्र भाषा
(D) राजभाषा
16. बड़े उद्देश्यों में सफलता ________हमें छोटे स्वार्थों को छोड़ना पड़ता है।
(A) हेतु
(B) कारण
(C) लिए
(D) खातिर
17. भारत में निर्धनता-निर्मूलन कार्य_______ गति से नहीं हो सका है।
(A) संस्तुत्य
(B) अनुशंसनीय
(C) प्रशंसनीय
(D) स्तुत्य
18. विश्व में …. की ही प्रधानता है।
(A) ज्ञान
(B) धर्म
(C) कर्म
(D) मोल
19. अगर अभाव न हो तो _____कौन पूछे ?
(A) विचार
(B) भाव
(C) बात
(D) मोल
20. राजेश की बातों से_____ होकर संदीप ने उसे मारने के लिए तलवार खींच ली
(A) पीड़ित
(B) उत्साहित
(C) आन्दोलित
(D) उत्तेजित
21. यदि चादर के बाहर पसारोगे तो पछताओगे।
(A) हाथ
(B) बाजु
(C) टाँग
(D) पैर
22. एक न एक दिन परिश्रम का फल जरूर मिलता है, इस बात में कोई ____नहीं है।
(A) भ्रम
(B) दुविधा
(C) असत्य
(D) संदेह
23. गाँवों में अधिकतर लोग निरक्षर होते हैं और शहरों में ……………. ।
(A) शिक्षित
(B) साक्षर
(C) अक्षर
(D) क्षर
24. मोहन कुशाग्रबुद्धि है, पर उसका भाई_______।
(A) मन्दबुद्धि
(B) सुप्त बुद्धि
(C) एकाग्र बुद्धि
(D) मंथर बुद्धि
25. सरकारी कर्मचारियों को चाहिए कि वे उचित से आवेदन करें।
(A) विचार
(B) अधिकारी
(C) प्रकार
(D) माध्यम
26. दिशाहीनता गंतव्य स्थान तक पहुँचने में _____ होती है।
(A) साधक
(B) बाधक
(C) घातक
(D) सहायक
27. रामायण और महाभारत का समय ______हो गया, पर ये ग्रंथ अभी तक नए हैं।
(A) अतीत
(B) अभिभूति
(C) अविनीत
(D) कालातीत
28. मानव हृदय का जगत______जगत जैसा नहीं है।
(A) प्रत्यक्ष
(B) परोक्ष
(C) अनुभूत
(D) अदृश्य
29. कर्फ्यू लगने से सारे शहर में _______सन्नाटा छा गया।
(A) निस्तब्ध
(B) शाश्वत
(C) प्रकम्पित
(D) भयावह
30. तुम्हारे विषय में मैंने तुम्हारे______ से सम्पर्क किया।
(A) रक्षक
(B) संरक्षक
(C) भर्ता
(D) पालनहार
31. ईष्वर की _____ कृपा से हम सबके प्राणों की रक्षा हुई।
(A) अनन्य
(B) असीम
(C) अथाह
(D) अनन्त
32. ………… पूर्ण व्यवहार भारतीय समाज की सबसे बड़ी समस्या है।
(A) अनुशासन
(B) व्यवस्था
(C) प्रशासन
(D) परम्परापूर्ण
33. हम मन में जैसा भाव रखते हैं उनका गुप्त प्रभाव हमारे मुखमंडल से _____ हुआ करता है।
(A) प्रकाशित
(B) विकसित
(C) उल्लसित
(D) परिमित
34. भारत में शिक्षा का ……… गरीबी हटाओ’ के कार्यक्रमों में बाधक बनता रहा है।
(A) कमी
(B) अभाव
(C) अकाल
(D) उत्थान
35. लोगों की आम______ है कि वैज्ञानिक भावना धर्म के विरुद्ध है।
(A) मति
(B) विचारधारा
(C) धारणा
(D) मत
36. सारनाथ में गौतम बुद्ध की मूर्ति के चारों ओर एक _______आभा नृत्य करती दिखाई देती है।
(A) लौकिक
(B) इहलौकिक
(C) अलौकिक
(D) अपवर्गीय
37. समाज में धनी और ………..दोनों ही प्रकार के व्यक्ति सम्मिलित हैं।
(A) विपन्न
(B) निधन
(C) निर्धन
(D) कृपण
38. अतिथि ने भोजन करने की व्यक्त ……….. की।
(A) आकांक्षा
(B) इच्छा
(C) उत्कण्ठा
(D) कामना
39. विधि का यही ……... है कि जो जन्मा है उसकी मृत्यु अवश्य होगी।
(A) अध्यादेश
(B) विधान
(C) प्रावधान
(D) अनुदेश
40. मैया मोहि ______ बहुत खिजायो।
(A) आधा
(B) दाऊ
(C) सुदामा
(D) सखा
41. अगली पंचवर्षीय योजना का _____तैयार किया जा रहा है।
(A) रूप
(B) प्रारूप
(C) कार्यक्रम
(D) रूप रेखा
42. वस्तुतः _____ मनुष्य वही है जो मानवता का आदर करता है।
(A) यथार्थ
(B) चरित्रवान
(C) सम्पूर्ण
(D) सच्चा
43. जो लोग समय का ख्याल नहीं रखते उनकी ……… की जाती है।
(A) तारीफ
(B) शिकायत
(C) प्रशंसा
(D) निंदा
44. युद्ध-प्रधान एवं राष्ट्र चेतनापरक कविताओं में …………की प्रधानता होती है।
(A) ओज गुण
(B) रजोगुण
(C) तमोगुण
(D) सतोगुण
45. कृषि युगीन मनुष्य का लक्ष्य था ………..I
(A) वन्य प्राणियों की रक्षा
(B) कृषि का विकास
(C) धनधान्य सम्पन्नता
(D) खाद्य सामग्री की उपलब्धता
46. जिसकी …….. होती है, उसका विनाश निश्चित है।
(A) व्युत्पत्ति
(B) निष्पत्ति
(C) उत्पत्ति
(D) सम्पत्ति
47. उत्कर्ष और…………..जीवन के अनिवार्य अंग है।
(A) संघर्ष
(B) अपकर्ष
(C) विकर्ष
(D) विमर्श
48. उसका चेहरा क्रोध से _____रहा था।
(A) तमतमा
(B) जगमगा
(C) चमचमा
(D) तप्त
49. ……..शिक्षा-प्रणाली में चरित्र निर्माण का कोई स्थान नहीं है।
(A) आधुनिक
(B) आधुनिका
(C) नव
(D) श्रेष्ठतम
50. मैं रवि के प्रस्ताव का ……. करता हूँ और चाहता हूँ कि इसे सदन के विचारार्थ प्रस्तुत किया जाए।
(A) समर्थन
(B) प्रतिवाद
(C) अनुमोदन
(D) अभिनन्दन
51. गांधीजी का अर्थशास्त्र धर्म और……… पर आधारित है।
(A) अहिंसा
(B) न्याय
(C) यश
(D) प्रशासन
52. जिन विश्वविद्यालयों में हिन्दी एक ऐच्छिक विषय के रूप में पढ़ाई जाती है, वहाँ इसे विषय _____के रूप में पढ़ाया जाए।
(A) अपरिहार्य
(B) वैकल्पिक
(C) आवश्यक
(D) अनिवार्य
53. समाज के जाति और धर्म के खेमों में बँटने से राष्ट्रीय प्रगति पर _______गम्भीर लग गए हैं।
(A) प्रश्न चिह्न
(B) पदचिह्न
(C) लिपि चिह्न
(D) विराम चिह्न
54. देवदत्त के बाण से _____ पक्षी को उठाकर सिद्धार्थ उसकी सेवा-शुश्रूषा करने लगे।
(A) हत
(B) आहत
(C) निहत
(D) हताहत
55. वृद्ध भिखारी दो रोटी खाकर ________ हो गया।
(A) तप
(B) तप्त
(C) तृप्त
(D) तृण
56. देवानंद की काम के प्रति लगन और निष्ठा _________ है
(A) दयनीय
(B) अनुकरणीय
(C) शोभनीय
(D) हास्यास्पद
57. संगीत द्वारा व्यक्ति का _______प्रभावित होता है।
(A) अधिकार
(B) कर्तव्य
(C) शरीर
(D) आचरण
58. गतिशील समय के यथार्थ से आँखें मूँदकर ______ न बने रहें।
(A) कूप-मण्डूक
(B) स्वार्थपरस्त
(C) पिछड़े
(D) दकियानूसी
59. आपसे सादर ………. है कि आप हमारे यहाँ मुख्य अतिथि बनकर पधारें।
(A) अनुरोध
(B) अनुग्रह
(C) अभिलाषा
(D) विनय
60. ………… पीकर कोयल अपने ………में जाकर बैठ गई।
(A) नीर-नीर
(B) नीड़-नीड़
(C) नीर-नीड़
(D) नीड़-नीर
61. जन चेतना का अर्थ है जनतन्त्र को _____ आधार देना ।
(A) व्यापक
(B) भ्रामक
(C) भयानक
(D) आक्रामक
62. तुलसी जैसे _______ महाकवि विरले ही होते हैं।
(A) अविजेय
(B) अज्ञेय
(C) कालजयी
(D) दिग्विजयी
63. मोहन ने ………… देश भक्ति का संकल्प किया
(A) उत्सुकता
(B) तत्परता
(C) प्रयत्न
(D) दृढ़ता
64. संसार उत्पन्न नहीं होता, उसका केवल ……. होता है।
(A) निमित्त
(B) विकास
(C) अभिव्यक्ति
(D) उद्भव
65. भक्ति के ______मार्ग पर चलकर भी मोक्ष की प्राप्ति की जा सकती है।
(A) पावन
(B) सरल
(C) स्वच्छ
(D) सुलभ
66. निज भाषा उन्नति है, सब उन्नति को________।
(A) कूल
(B) मूल
(C) शूल
(D) तूल
67. कोई व्यक्ति किसी का मार्गदर्शन कैसे कर सकता है, जब वह स्वयं ही मार्ग से _______ है।
(A) अज्ञात
(B) अभिज्ञ
(C) अनभिज्ञ
(D) अवगत
68. उन्हें संस्कृत और अंग्रेजी ग्रन्थों के कई ________याद हैं।
(A) उदाहरण
(B) अनुवाद
(C) उद्धरण
(D) लक्षण
69. साहित्यकार की रचना करने की इच्छा _____ कहलाती है।
(A) सर्जना
(B) मुमूर्षा
(C) मुमुक्षा
(D) सिसृक्षा
70. भारत के ग्राम्यांचल में बड़ी संख्या में बच्चे बंधुआ मजदूर के रूप में _______ हैं।
(A) तन्मय
(B) उन्मत्त
(C) कटिबद्ध
(D) कार्यरत
71. वैज्ञानिकों ने अब जीवों में ______ गुणों का समावेश करने की क्षमता प्राप्त कर ली है।
(A) आनुपातिक
(B) आनुश्राविक
(C) आनुषंगिक
(D) आनुवंशिक
72. संगति का प्रभाव व्यक्ति के ………. पर पड़ता है।
(A) मस्तिष्क
(B) बुद्धि
(C) आचरण
(D) कर्त्तव्य
73. मुझे आपके कहने के ______चलने में कोई आपत्ति नहीं है।
(A) अनुसार
(B) हेतु
(C) समान
(D) परे
74. वस्तुतः _______मनुष्य वही है जो मानवता का आदर करता है।
(A) यथार्थ
(B) चरित्रवान
(C) सम्पूर्ण
(D) सच्चा
75. ……….. होते ही कमल उग आए।
(A) भोर
(B) सुबह
(C) सूर्योदय
(D) धूप
76. मीरा का विवाह मेरे लिए एक पूर्वनियोजित _______था।
(A) प्रणाली
(B) प्रयोजन
(C) कार्यक्रम
(D) शैली
77. भारत की _______ की रक्षा करना प्रत्येक भारतीय का कर्त्तव्य है।
(A) अन्विता
(B) सुस्मिता
(C) अस्मिता
(D) विस्मिता
78. वर्तमान _________ में भी महात्मा गांधी के विचारों का महत्व कम नहीं होता।
(A) संदर्भ
(B) क्षेत्र
(C) घटनाओं
(D) कार्यकलापों
79. जैसे-जैसे अंधेरा______ हमें आगे बढ़ने में कठिनाई होने लगी।
(A) निकलता गया
(B) चढ़ता गया
(C) फैलता गया
(D) आता गया
80. विदूषक को देखकर दर्शकों ने ____किया।
(A) परिहास
(B) हास
(C) अतिहास
(D) अट्टहास
81. मुम्बई को भारत की औद्योगिक राजधानी कहना _____ नहीं है।
(A) परिहार्य
(B) अनुचित
(C) अमेल
(D) श्रेष्ठ
82. वैज्ञानिकों ने जब जीवों में ______ गुणों का समावेश करने की क्षमता प्राप्त कर ली है।
(A) आनुपातिक
(B) आनुश्राविक
(C) आनुषंगिक
(D) आनुवंशिक
83. उन्होंने अपना यज्ञ _____ सम्पन्न किया।
(A) यथाशक्ति
(B) यथासम्भव
(C) यथाविधि
(D) यथास्थान
84. वह मुझे अपने बड़े भाई _______ मानता है।
(A) योग्य
(B) भाँति
(C) तरह
(D) जैसा
85. कलाकार में जन्मजात ………… अनिवार्य है।
(A) शक्ति
(B) रुचि
(C) विभा
(D) प्रतिभा
86. तुम मेरा अपमान मत करो, मुझे स्वयं अपने कर्मों पर _____ हो रहा है।
(A) परितोष
(B) प्रताप
(C) परिपाक
(D) परिताप
87. मैंने इस कार्य के लिए अधिकारियों से ________स्वीकृति प्राप्त कर ली है, ताकि हमें बाद में कोई अड़चन न हो।
(A) निहित
(B) वांछित
(C) वास्तविक
(D) स्पष्ट
88. बंदूक एक उपयोगी _____है?
(A) औजार
(B) अस्त्र
(C) शस्त्र
(D) रक्षक
89. इस जीवन की पाप-पुण्य की कमाई अगले जन्म के सुख-दुःख का …………करती है ।
(A) सर्जन
(B) वर्जन
(C) तर्जन
(D) अर्जन
90. उस चलचित्र का नायक अनेक विषमताओं को सहकर भी ………….. नहीं होता है।
(A) चूर-चूर
(B) खण्डित
(C) ध्वस्त
(D) परास्त
91. विश्व में …………. की ही प्रधानता है।
(A) ज्ञान
(B) धर्म
(C) कर्म
(D) वाणी
92. मंच पर अनेक_____ विद्वानों को देखकर दर्शकों ने प्रसन्नता प्रकट की।
(A) विख्यात
(B) कुख्यात
(C) अज्ञात
(D) अभिजात
93. मूर्ख को विद्वान कहना _____का अपमान है।
(A) पाण्डित्य
(B) मौर्य
(C) अभिव्यक्ति
(D) स्नातक
94. अब तक हम छ: पंचवर्षीय योजनाएँ _____ कर चुके हैं।
(A) कार्यान्वित
(B) सिद्ध
(C) सार्थक
(D) सम्पन्न
95. उसने आगन्तुकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और भली प्रकार से उनका______किया।
(A) समर्थन
(B) अन्वेषण
(C) समाधान
(D) विश्लेषण
96. कहते हैं कि उत्पादन में वृद्धि के फलस्वरूप वस्तुओं की कीमतों में _____आती है।
(A) कमी
(B) अवरोहण
(C) बढ़ोत्तरी
(D) शिथिलता
97. उच्च पदाधिकारी पद वंचित होने पर समाज में _____माना जाता है।
(A) महापुरुष
(B) देश पुरुष
(C) साधारण पुरुष
(D) अतिसाधारण मनुष्य
98. इस घटना में किसी _____उपद्रव के बीज निहित हैं।
(A) भावी
(B) वर्तमान
(C) अचानक
(D) विगत
99. उन्हें संस्कृत और अंग्रेजी ग्रंथों के कई _____याद हैं।
(A) उदाहरण
(B) अनुवाद
(C) उद्धरण
(D) लक्षण
100. श्रीकृष्ण के अनेक गुणों का _____कवि ने अपनी इस कविता में किया है।
(A) ध्यान
(B) वर्णन
(C) मनन
(D) चिंतन