विराम चिन्ह

1. उद्धरण चिह्न का प्रयोग कब किया जाता है?
(अ) जब किसी का कथन ज्यों-का-त्यों लिखा जाता है।
(ब) जब किसी वाक्य में उदाहरण का प्रयोग किया जाता है।
(स) जब वाक्य में प्रश्नवाचक चिह्न का प्रयोग किया गया हो।
(द) जब वाक्य में योजक चिह्न का प्रयोग किया गया हो।

View Solution

2. जब वाक्य में एक समान अधिकरण का प्रयोग होता है तो किस विराम चिह्न का प्रयोग होता है?
(अ) अल्पविराम
(ब) अर्द्धविराम
(स) संकेत चिह्न
(द) लाघव चिह्न
View Solution

3. मिश्रित तथा संयुक्त वाक्यों में विरोध का भाव प्रकट करने के लिए किस विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है?
(अ) अर्द्धविराम
(ब) उपविराम
(स) योजक चिह्न
(द) कोष्ठक
View Solution

4. हिन्दी व्याकरण में सर्वाधिक रूप से प्रयोग होने वाला विराम चिह्न कौन-सा है?
(अ) अर्द्धविराम

(ब) अल्पविराम
(स) त्रुटिविराम
(द) लोपनिर्देश
View Solution

5. बालक स्कूल से कब आया’ में उचितविराम चिह्न का प्रयोग कीजिए?
(अ) ,
(ब) ?
(स) ;
(द) ।
View Solution

6. हंसपद किस विराम का एक और नाम है?
(अ) अल्पविराम
(ब) त्रुटिविराम
(स) लोपविराम
(द) पूर्णविराम
View Solution

7. जहाँ योजक चिह्न का प्रयोग नहीं करते हैं,पहचानिए?
(अ) दो संयुक्त क्रियाएँ एक साथ प्रयुक्त हों।
(ब) रीतिवाचक और परिमाणवाचक क्रिया विशेषण में प्रयुक्त दो अवयवों में।
(स) जब क्रिया की मूल धातु के साथ प्रेरणार्थक क्रियाएँ आएँ ।
(द) कर्मधारय समास से बने शब्दों में योजक चिह्न का प्रयोग
View Solution

8. ‘कबीर वाणी के डिक्टेटर थे’ इस वाक्य में किस विराम चिह्न का प्रयोग हुआ है?
(अ) उद्धरण चिह्न
(ब) पुनरुक्ति सूचक चिह्न
(स) अवतरण चिह्न
(द) टीका सूचक
View Solution

9. संयोजक चिह्न (-) को किस अन्य नाम से जानते हैं?
(अ) सामासिक चिह्न
(ब) कोष्ठक
(स) अवतरण चिह्न
(द) इनमें से कोई नहीं
View Solution

10. विवरण चिह्न को एक और किस नाम से पुकारते हैं?
(अ) वितरण चिह्न
(ब) प्रश्नवाचक चिह्न
(स) आदेश चिह्न
(द) लोप चिह्न
View Solution

11. किस वाक्य में पूर्ण विराम चिह्न का प्रयोग नहीं किया जाता है?
(अ) वाक्य के अन्त में
(ब) कहानी- उपन्यास लिखने में
(स) छंद के चरणों की समाप्ति पर
(द) छंदों के एक चरण की समाप्ति पर
View Solution

12. ‘तुम कब आओगे इस वाक्य में उचित विराम का प्रयोग करें?
(अ) पूर्ण विराम
(ब) प्रश्नवाचक चिह्न
(द) कोष्ठक
(स) उपविराम
View Solution

13. पूर्ण विराम का प्रयोग किया जाता है?
(अ) वाक्य के प्रारम्भ में
(ब) वाक्य के मध्य में
(स) वाक्य के अन्त में
(द) इनमें से कोई नहीं
View Solution

14. विराम चिह्न के बारे में सही वाक्य नहीं है?
(अ) विराम चिह्नों की जगह वर्णमाला में नहीं है।
(ब) विराम चिह्न अर्थ सम्प्रेषण को सुगम बनाते हैं।
(स) विराम चिह्नों की जगह वर्णमाला में है।
(द) विराम चिह्न वाचिक और अर्थ भेदक दोनों ही तरह से अपना वजन रखते हैं।
View Solution

15. निर्देशक चिह्न या रेखिका का प्रयोग किया जाता है?
(अ) संकेत के लिए
(ब) विवरण के लिए
(स) लोप-निर्देश के लिए
(द) समानता सूचक के लिए
View Solution

16. निम्न में उपविराम चिह्न कौन-सा है?
(अ) :
(ब) ,
(स) ;
(द) –
View Solution

17. संक्षिप्त रूप दिखाने के लिए किस चिह्न काप्रयोग किया जाता है?
(अ) :
(ब) .
(स) ;

(द) =
View Solution

18. व्यंग्योक्तिपरक वाक्यों में पूछ जाते हैं?
(अ) प्रश्नवाचक चिह्न
(ब) संयोजक चिह्न

(स) विवरण चिह्न
(द) काकपद
View Solution

19. अपने से बड़ों को सम्बोधित करने में किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है?
(अ) प्रश्नवाचक
(ब) विस्मयादिबोधक
(स) पुनरुक्ति लाघव
(द) तुल्यताबोधक चिह्न
View Solution

20. निर्देशक चिह्न या रेखिका का प्रयोग कियाजाता है?
(अ) संकेत के लिए
(ब) विवरण के लिए
(स) लोप निर्देश के लिए
(द) समानता सूचक के लिए
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top