मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

1. ‘आँख का अंधा गाँठ का पूरा’ लोकोक्ति का सही अर्थ है?
(A) अंधा परन्तु विवेकशील होना
(B) मूर्ख धनी
(C) अंधे के पास धन होना

(D) आँखों का रोना

View Solution

2. ‘कान काटना ‘ मुहावरे का अर्थ है?
(A) कनकटा होना
(B) चतुर होना
(C) मूर्ख होना
(D) विनम्र होना
View Solution

3. अपनी करनी, पार उतरनी-
(A) स्वयं के प्रयास से सफलता मिलती है।
(B) अपने कर्मों का फल भोगना ।

(C) अपने साधन से ही नदी पार करनी चाहिए।
(D) अपने हित का करना।
View Solution

4. ‘बहती गंगा में हाथ धोना’ का सही अर्थ है?

(A) चातुर्यवृत्ति से काम निकालना
(B) अपना काम निकालना

(C) पुण्य का कार्य कराना
(D) अवसर का लाभ उठाना
View Solution

5. ‘आँखें फेर लेना’ का अर्थ है?
(A) दूसरी तरफ देखना
(B) किसी और की चाहत

(C) उदासीन हो जाना (प्रतिकूल हो जाना)
(D) नाराज हो जाना
View Solution

6. ‘हाथ का मैल’ का अर्थ है?
(A) तुच्छ वस्तु
(B) कीमती वस्तु
(C) महंगी वस्तु
(D) भारी वस्तु
View Solution

7. डींग हाँकना का अर्थ है?
(A) शेखी बघारना
(B) बुराई करना
(C) निन्दा करना
(D) हँसी उड़ाना
View Solution

8. ‘आड़े समय पर काम आना’ का अर्थ है?
(A) मुसीबत में सहायक होना
(B) इनकार करना
(C) हत्या करना
(D) सिफारिश करना
View Solution

9. गले का हार होना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) दुर्दशा करना

(B) अनिच्छित वस्तु देना
(C) बहुत प्रिय होना
(D) बहुत शोर मचाना
View Solution

10. गूलर का फूल होना’ का अर्थ है?
(A) लाल-पीला होना

(B) सुन्दर होना
(C) विवर्ण होना
(D) दुर्लभ होना
View Solution

11. आसमान पर थूकना का अर्थ है?
(A) महान व्यक्ति का अनादर करना
(B) असफल प्रयास करना
(C) पहुँच से परे होना
(D) घमण्ड करना
View Solution

12. ‘आँखें बिछाना’ का अर्थ है?
(A) प्रेम होना
(B) झिड़की देना
(C) प्रतीक्षा करना
(D) आदर-सत्कार करना
View Solution

13. ‘काँटा बोना’ का अर्थ है?
(A) भेद प्रकट करना

(B) हानि पहुँचाना
(C) संदेह करना
(D) प्यार करना
View Solution

14. ‘हालत पतली होना’ मुहावरे का तात्पर्य क्या है?
(A) शरीर कमजोर होना
(B) आत्मविश्वास की कमी

(C) दयनीय दशा होना
(D) अस्वस्थ होना
View Solution

15. मुहावरे का प्रयोग वाक्य के अन्तर्गत होता है और लोकोक्ति पूर्ण वाक्य होती है यह कथन-
(A) सही है
(B) गलत है
(C) कथन का प्रथम अंश सही है।
(D) कथन का अंतिम अंश सही है।
View Solution

16. इस वाक्यांश में ‘निर्मम’ अर्थ समाहित है?
(A) क्रूर हृदय वाला व्यक्ति
(B) ममताशून्य हृदय वाला व्यक्ति

(C) संवेदनशून्य व्यक्ति
(D) दया रहित व्यक्ति
View Solution

17. ‘कोयले की दलाली में हाथ काले’ का अर्थ होता है?
(A) दलाली करना पाप है
(B) कोयले की दलाली करोगे तो पकड़े जाओगे
(C) खराब काम का परिणाम भी खराब ही होता है
(D) कोयले का व्यापार मत करो
View Solution

18. ‘खिसियानी बिल्ली खम्भा नोंचे’ का भाव है?
(A) अपनी शर्म छिपाने के लिए व्यर्थ
झुंझलाना
(B) अपने समान उम्र के साथ समान व्यवहार करना
(C) कायरतापूर्ण व्यवहार करना
(D) झगड़ालू होना
View Solution

19. ‘अक्ल का दुश्मन’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) महामूर्ख 
(B) दुश्मन
(C) शत्रु

(D) पंडित
View Solution

20. ‘न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी’ का भाव है?
(A) बहुत मेहनत करना
(B) न पूरी होने वाली शर्त
(C) काम से दिल ऊबना
(D) रोब जमाना
View Solution

21. हुक्का भरना-
(A) सेवा करना
(B) आज्ञा मानना
(C) हुक्के में पानी भरना
(D) चिलम में तम्बाकू भरना
View Solution

22. ‘उंगली उठाना’ का अर्थ है?

(A) उल्टा काम करना
(B) वश में रखना
(C) निंदा करना
(D) स्तुति करना
View Solution

23. ‘घोड़ा बेचकर सोना’ का सही अर्थ है?
(A) खुशियाँ मनाना

(B) खूब खर्च करना
(C) चैन की नींद सोना

(D) बेफिक्र हो जाना
View Solution

24. ‘ अपनी हानि करके भी दूसरे की हानि करना’ के लिए क्या लोकोक्ति है?
(A) सींग कटाकर बछड़ों में मिलना

(B) थोथा चना बाजे घना
(C) न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी

(D) अपनी नाक कटाकर अपशकुन करना
View Solution

25. ‘घड़ी में तोला घड़ी में माशा’ का अर्थ है?
(A) बहुत ही नाजुक मिजाज
(B) डण्डी मारने में कुशल व्यापारी
(C) ऐसा व्यापार जिसमें एक पल मुनाफा
हो तो दूसरे पल नुकसान
(D) जरा सी बात पर खुश व नाराज होना
View Solution

26. ‘पढ़े फारसी बेचे तेल, यह देखो कुदरत का खेल’ का अर्थ है?
(A) शिक्षित होकर बेकार रहना

(B) योग्यता होते हुए भी विवशता के कारण निम्न स्तर का कार्य करना
(C) विद्या का अपमान करना
(D) फारसी पढ़े लोगों को प्रायः तेल बेचना पड़ता है
View Solution

27. ‘उलट-फेर होना’ का अर्थ है?
(A) करवट लेना
(B) हिंसा होना

(C) अपेक्षा के विरुद्ध काम करना
(D) परिवर्तन होना
View Solution

28. ‘पेट में दादी होना’ का अर्थ है?

(A) धूर्त प्राणी
(B) रोगग्रसित होगा
(C) पेट तक लम्बी दाढ़ी होना
(D) देखने में सीधा, किन्तु चालाक होना
View Solution

29. आदमी जानिए बसे, सोना जानिए कसे-
(A) आदमी और सोने की परीक्षा मुसीबत में होती है।
(B) आदमी का स्वभाव सोने की तरह होना चाहिए।
(C) आदमी की पहचान उसके पास रहने से होती है और सोने की परीक्षा उसे कसौटी पर कसने से होती है।
(D) अपने पास रहने वाले आदमी को सोने की तरह कसौटी पर कसना चाहिए।
View Solution

30. पर उपदेश कुशल बहुतेरे’ का अर्थ है?
(A) बिन माँगे सलाह देना

(B) दूसरों को उपदेश देने को आसान समझना
(C) बिना सोचे दूसरों की सलाह पर काम
करना
(D) दूसरों की बात को शीघ्र मान लेना
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top