मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ |
1. ‘आँख का अंधा गाँठ का पूरा’ लोकोक्ति का सही अर्थ है?
(A) अंधा परन्तु विवेकशील होना
(B) मूर्ख धनी
(C) अंधे के पास धन होना
(D) आँखों का रोना
2. ‘कान काटना ‘ मुहावरे का अर्थ है?
(A) कनकटा होना
(B) चतुर होना
(C) मूर्ख होना
(D) विनम्र होना
3. अपनी करनी, पार उतरनी-
(A) स्वयं के प्रयास से सफलता मिलती है।
(B) अपने कर्मों का फल भोगना ।
(C) अपने साधन से ही नदी पार करनी चाहिए।
(D) अपने हित का करना।
4. ‘बहती गंगा में हाथ धोना’ का सही अर्थ है?
(A) चातुर्यवृत्ति से काम निकालना
(B) अपना काम निकालना
(C) पुण्य का कार्य कराना
(D) अवसर का लाभ उठाना
5. ‘आँखें फेर लेना’ का अर्थ है?
(A) दूसरी तरफ देखना
(B) किसी और की चाहत
(C) उदासीन हो जाना (प्रतिकूल हो जाना)
(D) नाराज हो जाना
6. ‘हाथ का मैल’ का अर्थ है?
(A) तुच्छ वस्तु
(B) कीमती वस्तु
(C) महंगी वस्तु
(D) भारी वस्तु
7. डींग हाँकना का अर्थ है?
(A) शेखी बघारना
(B) बुराई करना
(C) निन्दा करना
(D) हँसी उड़ाना
8. ‘आड़े समय पर काम आना’ का अर्थ है?
(A) मुसीबत में सहायक होना
(B) इनकार करना
(C) हत्या करना
(D) सिफारिश करना
9. गले का हार होना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) दुर्दशा करना
(B) अनिच्छित वस्तु देना
(C) बहुत प्रिय होना
(D) बहुत शोर मचाना
10. गूलर का फूल होना’ का अर्थ है?
(A) लाल-पीला होना
(B) सुन्दर होना
(C) विवर्ण होना
(D) दुर्लभ होना
11. आसमान पर थूकना का अर्थ है?
(A) महान व्यक्ति का अनादर करना
(B) असफल प्रयास करना
(C) पहुँच से परे होना
(D) घमण्ड करना
12. ‘आँखें बिछाना’ का अर्थ है?
(A) प्रेम होना
(B) झिड़की देना
(C) प्रतीक्षा करना
(D) आदर-सत्कार करना
13. ‘काँटा बोना’ का अर्थ है?
(A) भेद प्रकट करना
(B) हानि पहुँचाना
(C) संदेह करना
(D) प्यार करना
14. ‘हालत पतली होना’ मुहावरे का तात्पर्य क्या है?
(A) शरीर कमजोर होना
(B) आत्मविश्वास की कमी
(C) दयनीय दशा होना
(D) अस्वस्थ होना
15. मुहावरे का प्रयोग वाक्य के अन्तर्गत होता है और लोकोक्ति पूर्ण वाक्य होती है यह कथन-
(A) सही है
(B) गलत है
(C) कथन का प्रथम अंश सही है।
(D) कथन का अंतिम अंश सही है।
16. इस वाक्यांश में ‘निर्मम’ अर्थ समाहित है?
(A) क्रूर हृदय वाला व्यक्ति
(B) ममताशून्य हृदय वाला व्यक्ति
(C) संवेदनशून्य व्यक्ति
(D) दया रहित व्यक्ति
17. ‘कोयले की दलाली में हाथ काले’ का अर्थ होता है?
(A) दलाली करना पाप है
(B) कोयले की दलाली करोगे तो पकड़े जाओगे
(C) खराब काम का परिणाम भी खराब ही होता है
(D) कोयले का व्यापार मत करो
18. ‘खिसियानी बिल्ली खम्भा नोंचे’ का भाव है?
(A) अपनी शर्म छिपाने के लिए व्यर्थ झुंझलाना
(B) अपने समान उम्र के साथ समान व्यवहार करना
(C) कायरतापूर्ण व्यवहार करना
(D) झगड़ालू होना
19. ‘अक्ल का दुश्मन’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) महामूर्ख
(B) दुश्मन
(C) शत्रु
(D) पंडित
20. ‘न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी’ का भाव है?
(A) बहुत मेहनत करना
(B) न पूरी होने वाली शर्त
(C) काम से दिल ऊबना
(D) रोब जमाना
21. हुक्का भरना-
(A) सेवा करना
(B) आज्ञा मानना
(C) हुक्के में पानी भरना
(D) चिलम में तम्बाकू भरना
22. ‘उंगली उठाना’ का अर्थ है?
(A) उल्टा काम करना
(B) वश में रखना
(C) निंदा करना
(D) स्तुति करना
23. ‘घोड़ा बेचकर सोना’ का सही अर्थ है?
(A) खुशियाँ मनाना
(B) खूब खर्च करना
(C) चैन की नींद सोना
(D) बेफिक्र हो जाना
24. ‘ अपनी हानि करके भी दूसरे की हानि करना’ के लिए क्या लोकोक्ति है?
(A) सींग कटाकर बछड़ों में मिलना
(B) थोथा चना बाजे घना
(C) न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी
(D) अपनी नाक कटाकर अपशकुन करना
25. ‘घड़ी में तोला घड़ी में माशा’ का अर्थ है?
(A) बहुत ही नाजुक मिजाज
(B) डण्डी मारने में कुशल व्यापारी
(C) ऐसा व्यापार जिसमें एक पल मुनाफा हो तो दूसरे पल नुकसान
(D) जरा सी बात पर खुश व नाराज होना
26. ‘पढ़े फारसी बेचे तेल, यह देखो कुदरत का खेल’ का अर्थ है?
(A) शिक्षित होकर बेकार रहना
(B) योग्यता होते हुए भी विवशता के कारण निम्न स्तर का कार्य करना
(C) विद्या का अपमान करना
(D) फारसी पढ़े लोगों को प्रायः तेल बेचना पड़ता है
27. ‘उलट-फेर होना’ का अर्थ है?
(A) करवट लेना
(B) हिंसा होना
(C) अपेक्षा के विरुद्ध काम करना
(D) परिवर्तन होना
28. ‘पेट में दादी होना’ का अर्थ है?
(A) धूर्त प्राणी
(B) रोगग्रसित होगा
(C) पेट तक लम्बी दाढ़ी होना
(D) देखने में सीधा, किन्तु चालाक होना
29. आदमी जानिए बसे, सोना जानिए कसे-
(A) आदमी और सोने की परीक्षा मुसीबत में होती है।
(B) आदमी का स्वभाव सोने की तरह होना चाहिए।
(C) आदमी की पहचान उसके पास रहने से होती है और सोने की परीक्षा उसे कसौटी पर कसने से होती है।
(D) अपने पास रहने वाले आदमी को सोने की तरह कसौटी पर कसना चाहिए।
30. पर उपदेश कुशल बहुतेरे’ का अर्थ है?
(A) बिन माँगे सलाह देना
(B) दूसरों को उपदेश देने को आसान समझना
(C) बिना सोचे दूसरों की सलाह पर काम करना
(D) दूसरों की बात को शीघ्र मान लेना