मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

91. ‘रस्सी जल गई ऐंठन न नई’ का अर्थ है?
(A) सब कुछ मिट जाने पर भी झूठा
अभिमान करना
(B) झूठ बोलना और उस पर गर्व करना
(C) फिर से ऐंठना
(D) हारने पर भी अकड़ना

View Solution

92. ‘घर बसाना’ का अर्थ है?
(A) घर बनाना
(B) घर में रहना
(C) विवाह करना
(D) मदद करना
View Solution

93. ‘जहाँ न पहुँचे रवि, वहाँ पहुँचे कवि का अर्थ है?
(A) कवि बहुत तर्कशील होते हैं
(B) कवि बहुत भावप्रवण होते हैं

(C) कवि बहुत विचारशील होते हैं
(D) कवि बहुत कल्पनाशील होते हैं
View Solution

94. ‘एक मुँह दो बात’ मुहावरे का अर्थ है?

(A) अपनी बात से मुकर जाना
(B) बुढ़ापा आ जाना
(C) शर्मिंदा होना

(D) निर्लज्ज हो जाना
View Solution

95. ‘ढोल के अन्दर पोल कहावत का अर्थ निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा है?
(A) कहीं ठौर ठिकाना नहीं
(B) मूर्ख व्यक्ति शेखी बघारता है

(C) औकात से बढ़कर सपने देखना
(D) दिखावा कुछ और गुण कुछ नहीं
View Solution

96. ‘हाथ मारना’ मुहावरे का अर्थ है?

(A) अधिकार जताना
(B) लाभ होना
(C) हाथ से मारना
(D) पकड़ना
View Solution

97. ‘काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती’ का अर्थ है?
(A) बुरे दिन हमेशा नहीं रहते
(B) लकड़ी का बर्तन अग्नि से जल सकता है
(C) छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
(D) दुर्भाग्य की मार बार-बार नहीं होती
View Solution

98. ‘टूट चाप नहिं जुरै रिसाने’ का अर्थ है?
(A) टूटा धनुष क्रोध करने से नहीं जुड़ता

(B) चिन्ता छोड़ो सुख से जिओ
(C) नुकसान के लिए परेशान नहीं होना
चाहिए
(D) नुकसान हो जाने पर क्रोध करना
व्यर्थ है
View Solution

99. ‘जस दूल्हा तस बनी बराता’ कहावत का
अर्थ है?
(A) अपनी योग्यता से अधिक बातें करना
(B) जैसे खुद, वैसे साथी

(C) किसी की चाल को अच्छी तरह जानना
(D) अच्छे-बुरे को एक समझना
View Solution

100. सिर उठाना मुहावरे का सही अर्थ है?
(A) रंग उतर जाना
(B) भेद प्रकट करना
(C) बहुत पछताना
(D) विद्रोह करना
View Solution

101. ‘कान भरना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) धोखा देना
(B) चाणक्य होना
(C) चुगली करना
(D) असर न होना
View Solution

102. भाड़ झोंकना का अर्थ है?
(A) मामूली कमाई करना
(B) व्यर्थ समय नष्ट करना

(C) अनाज भूनना
(D) काम बिगाड़ना
View Solution

103. ‘काम-काज में कोरा होना’ का अर्थ है?
(A) काम न करना
(B) काम समाप्त करना
(C) काम पूरा न करना
(D) काम न जानना
View Solution

104. ‘टांग अड़ाना’ का अर्थ है?
(A) बदनाम करना
(B) बिना कारण लड़ना

(C) गलत काम करना
(D) अवरोध पैदा करना
View Solution

105. ‘लंगोटी में फाग खेलना’ का अर्थ है?
(A) ब्रह्मचारी होना
(B) दरिद्रता में आनंद मनाना
(C) पहलवानी करना

(D) व्यायाम करना
View Solution

106. ‘सूरत नजर आना’ का अर्थ है?
(A) गुण प्रकट होना
(B) वास्तविकता का पता चलना
(C) बहुत दिनों के बाद दिखाई पड़ना
(D) उपाय सूझना
View Solution

107. ‘आँख का नीर (पानी) ढल जाना’ का अर्थ है?
(A) मरते समय आँसू बहाना
(B) निर्लज्ज हो जाना
(C) निरुत्साहित होना
(D) निष्प्रभ होना
View Solution

108. ‘हाथ ऊँचा होना’ का अर्थ है? 
(A) युद्ध में विजय प्राप्त कर लेना

(B) दान आदि के लिए मन में उदारता का भाव होना
(C) अत्यधिक प्रतिष्ठित
(D) किसी को मारने के लिए हाथ उठाना
View Solution

109. ‘अंगूठा चूमना’ का अर्थ है?
(A) इन्कार करना
(B) तिरस्कार करना
(C) नासमझी दिखाना
(D) खुशामद करना
View Solution

110. ‘कार्य करने के बाद उसके बारे में जाँच करना’ अर्थ वाली कहावत है?
(A) साँप निकलने पर लकीर पीटते रहना
(B) पानी पीकर जाति पूछना
(C) अब पछताए होत क्या जब चिड़िया
चुग गई खेत
(D) उपर्युक्त सभी
View Solution

111. ‘अक्ल का पुतला’ का अर्थ है?
(A) बहुत बुद्धिमान
(B) बहुत चतुर

(C) अत्यन्त धूर्त
(D) अत्यन्त मूर्ख
View Solution

112. ‘गागर में सागर भरना’ का अर्थ है?
(A) सरस दोहों की रचना करना
(B) मूर्खतापूर्ण काम करना

(C) असम्भव काम करना
(D) थोड़े शब्दों में अधिक कहना
View Solution

113. ‘बाँसो उछलना’ का अर्थ है?
(A) अभद्र व्यवहार करना
(B) अहंकार होना
(C) पागल होना
(D) प्रसन्न होना
View Solution

114. ऊँची दुकान फीका पकवान का अर्थ है?
(A) ऊँचे पर बनी दुकान के पकवान मीठे नहीं होते
(B) ऊँची दुकान महँगी होती है

(C) दिखावटी वस्तु में गुणवत्ता कम होती है।
(D) दिखावट में आकर्षण अधिक रहता है
View Solution

115. सुबह शाम करना’ का अर्थ है?
(A) समय व्यतीत करना
(B) आवारागर्दी करना
(C) टाल-मटोल करना
(D) दिन-रात काम करना
View Solution

116. आधा तीतर आधा बटेर का अर्थ है?
(A) उचित सामंजस्य का अभाव
(B) छोटा-बड़ा होना
(C) रंग-बिरंगा होना
(D) बेमेल तथा बेढंगा होना
View Solution

117. काठ का उल्लू का अर्थ है?
(A) निर्जीव
(B) गुणवान
(C) मूर्ख
(D) अत्यधिक सरल
View Solution

118. खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ लोकोक्ति का सही अर्थ है?
(A) अधिक परिश्रम से थोड़ा लाभ मिलना
(B) पहाड़ खोदकर चुहिया निकालना

(C) परिश्रम करने के बाद भी कुछ न मिलना
(D) छोटी चीज प्राप्त करने हेतु पहाड़ की खुदाई करना
View Solution

119. आँख का तारा मुहावरे का सही अर्थ है?
(A) दूर दृष्टि

(B) बेपरवाह
(C) प्रिय वस्तु दुखदायी
(D) बहुत प्यारा
View Solution

120. ‘चादर के बाहर पैर पसारना’ का अर्थ है?
(A) आराम की नींद सोना

(B) बढ़ा-चढ़ाकर बातें करना
(C) आत्मप्रशंसा करना
(D) क्षमता से अधिक व्यय करना
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top