मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

271. दिए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प ‘सब्ज बाग दिखाना’ मुहावरे का अर्थ दर्शाता है?
(A) हरे-भरे उद्यानों की सैर करना
(B) हिम्मत बँधाना
(C) सब्जियों के बाग दिखाना
(D) झूठे वायदे करना

View Solution

272. ‘अंधे के हाथ बटेर लगना कहावत का आशय क्या है?
(A) अंधा भी अपना लक्ष्य प्राप्त सकता है।
(B) किसी अयोग्य व्यक्ति को महत्वपूर्ण वस्तु प्राप्त हो जाना।
(C) भाग्य से कोई वस्तु मिल जाना।
(D) बिना परिश्रम के सफलता मिल जाना।
View Solution

273. ‘सिक्का जमाना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?
(A) सफलता प्राप्त करना
(B) प्रभाव स्थापित करना

(C) कड़ी टक्कर देना
(D) जीत जाना
View Solution

274. एक करेला…………. ‘लोकोक्ति पूर्ण करें-
(A) दूजा भांग चढ़ा
(B) दूजा पेड़ चढ़ा

(C) दूजा पेड़ भला
(D) दूजा नीम चढ़ा
View Solution

275. रामू की तो ऐसी आदत हो गई है कि ‘गोदी में बैठकर दाढ़ी नोंचे।’ वाक्य में प्रयुक्त लोकोक्ति का अर्थ क्या है?
(A) व्यर्थ की डींगें हाँकना

(B) भलाई पर भी दुष्टता
(C) बातें करते रहना
(D) परेशान करना
View Solution

276. ‘कठिन कार्य में सफलता प्राप्त करना इस वाक्य के लिए उचित मुहावरा चुनिए-
(A) जान हथेली पर रखना
(B) छक्के छुड़ाना
(C) गढ़ जीत लेना
(D) गंगा नहाना
View Solution

277. आँधी खोपड़ी, उल्टा। सही कीजिए-
(A) सर
(B) गम

(C) मत
(D) खत
View Solution

278. ‘एक तो नौकरी गई और पैसों में भरा बैग चोरी हो गया।’ के लिए कौन-सा मुहावरा उपयुक्त होगा-
(A) कभी घना, कभी मुट्ठी भर चना
(B) कंगाली में आटा गीला ।
(C) खग जाने खग की ही भाषा ।

(D) काला अक्षर भैंस बराबर
View Solution

279. ऐरा गैरा, नत्थू खैरा मतलब बताइए-
(A) कमजोर आदमी
(B) मामूली आदमी

(C) होशियार आमदी
(D) गंवार आदमी
View Solution

280. जब कोई वाक्यांश अपना सामान्य अर्थ छोड़कर विशेष अर्थ की ओर संकेत करता है, उसे ……. कहते हैं।
(A) मुहावरा 
(B) आशुवाक
(C) वाक्यांश

(D) लोकोक्ति
View Solution

281. ‘पारा न उतरना’ इस मुहावरे का उचित अर्थ क्या है?
(A) शांत होना
(B) घमंड दिखाना

(C) अशांत होना
(D) हद कर देना
View Solution

282. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प मुहावरा है?
(A) नाम बड़े और कथन छोटे
(B) पत्थर की लकीर होना

(C) बल्ब तले अँधेरा
(D) कंगाली में चावल गीला
View Solution

283. ‘अत्याचार का फल अच्छा नहीं’ यह वाक्य किस लोकोक्ति का अर्थ प्रकट करता है?
(A) आस-पास बरसे दिल्ली पड़ी तरसे
(B) तलवार का खेत हरा नहीं होता

(C) चमगादड़ के मेहमान उल्टे लटकते हैं
(D) जंगल में मोर नाचा, किसने देखा
View Solution

284. ‘बहुत सुस्ती से काम करना के लिए उचित मुहावरा कौन-सा है?
(A) नौ दिल चले अढ़ाई कोस

(B) चोरी का माल मोरी में
(C) चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए

(D) कौआ चले हंस की चाल
View Solution

285. अनुचित लोकोक्ति का चयन कीजिए-
(A) अधजल गगरी पलटत जाय

(B) आगे कुआँ पीछे खाई – हर तरफ हानि की आशंका
(C) अपनी पगड़ी अपने हाथ अपनी इज्जत स्वयं बचाना
(D) ऊँची दुकान फीका पकवान – बाहर ढकोसला भीतर कुछ नहीं
View Solution

286. आनाकानी करना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(A) इधर उधर करना
(B) मना करना
(C) बुराई करना
(D) टाल-मटोल करना
View Solution

287. ‘जैसे नागनाथ वैसे…………….. लोकोक्ति को पूर्ण कीजिए-
(A) साँपनाथ 
(B) रामनाथ
(C) श्यामनाथ
(D) सोमनाथ
View Solution

288. ‘ आये थे हरि भजन को, ओटन लगे कपास कहावत का अर्थ कौन से विकल्प में बताया है?
(A) किसी कार्य विशेष की उपेक्षा कर किसी अन्य कार्य में लग जाना।
(B) ईश्वर भक्ति को छोड़ व्यापार में लग
जाना ।
(C) हरिभक्ति का मार्ग कठिन होता है।
(D) उद्देश्य की प्राप्ति में असफल होना।
View Solution

289, खराद पर चढ़ना का अर्थ कौन-सा विकल्प है?
(A) शत्रु के आमने-सामने आना
(B) कठिनाई में पड़ना

(C) जाँच में आना
(D) सच्चाई का सामना करना
View Solution

290. ‘परीक्षा में कठिन प्रश्नों को देखकर मेरी अकल चकराने लगी। वाक्य में आये मुहावरे का अर्थ कौन सा विकल्प दर्शाता
(A) कुछ समझ में न आना
(B) अनदेखा करना
(C) शर्मिंदा होना
(D) गुस्से से भर जाना
View Solution

291. ‘काठ का उल्लू’ का अर्थ क्या है?
(A) अडिग
(B) निर्जीव

(C) अत्यधिक सरल
(D) मूर्ख
View Solution

292. कूपमंडूक होना’ मुहावरे का आशय क्या है?
(A) कुँए में गिरना
(B) घर में रहना
(C) बहरा
(D) अत्यंत सीमित ज्ञान होना
View Solution

293. ‘बिल्ली के गले में घंटी बांधना’ के अर्थ का उचित विकल्प चुनिए-
(A) बिल्ली को सजाना
(B) घंटी सुनने के मजे लेना
(C) अपने को संकट में डालना
(D) बिल्ली को क्रोधित करना
View Solution

294. जमीन आसमान एक करना मुहावरे का क्या अर्थ है?
(A) पूरी तरह से नष्ट करना

(B) घोर प्रयत्न करना
(C) मतलब निकालना
(D) व्यर्थ का कार्य करना
View Solution

295. प्रश्न करके परेशान करना कौन-सा विकल्प इसके लिए उचित मुहावरा है?
(A) खोपड़ी खुजलाना

(B) खोपड़ी गंजी करना
(C) खोपड़ी खाना

(D) खोपड़ी मानना
View Solution

296. ‘नौ दो ग्यारह होना इस मुहावरे का अर्थ दिए हुए में से कौन सा विकल्प दर्शाता है?
(A) गायब कर देना

(B) बहुत से मित्र इकट्ठे होना
(C) भाग जाना

(D) नौ और दो गिनना
View Solution

297. दिए हुए में से कौन सा विकल्प घड़ियाँ गिनना’ का अर्थ दर्शाता है?
(A) बहुत बेचैनी से इंतजार करना

(B) अधिक बीमार होना
(C) बहुत कमजोर होना
(D) मृत्यु का समय दूर होना
View Solution

298. ‘हिन्दी न फारसी, लालजी की …… सही विकल्प का चयन कर इस लोकोक्ति को पूरा करें-
(A) आलसी

(B) हुलासी
(C) बनारसी
(D) मशालची
View Solution

299. ‘तीन में न तेरह में इस मुहावरे का अर्थ क्या है?
(A) अनावश्यक 
(B) बुरा
(C) तुच्छ
(D) महत्वहीन
View Solution

300. अपने कठिन परिश्रम से व्यापार में लोग अपनी जड़ जमा लेते हैं। रेखांकित मुहावरे का क्या अर्थ है?
(A) आस जगाना

(B) स्थिति डाँवाडोल करना
(C) स्थिति हिला देना
(D) स्थिति मजबूत करना
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top