मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

301. ‘बूँद-बूँद से घट भरे…………… सही विकल्प का चयन करके लोकोक्ति पूरी कीजिए-
(A) टपकत रीतो होय
(B) घट भरे सो टपकत जाय

(C) घट भरे सो खाली होय
(D) घट रितो होय

View Solution

302. गुण के विपरीत नाम इसके अर्थ को दर्शाती उपयुक्त लोकोक्ति का चयन कीजिए-
(A) आँख का अंधा नाम नयनसुख
(B) आँख के अंधे गाँठ के पूरे
(C) अंधों में काना राजा
(D) अपना हाथ जगन्नाथ
View Solution

303. एक पंथ दो काज’ निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प इस लोकोक्ति का उचित अर्थ दर्शाता है?
(A) मुसीबत में और मुसीबत आ पड़ना

(B) दोनों तरफ खतरा
(C) कहीं का भी न रहना

(D) एक समय में दो कार्यों में सिद्धि
View Solution

304. ‘लोहा मानना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) पराजय स्वीकार करना
(B) बुद्धिमान होना
(C) श्रेष्ठता स्वीकारना
(D) शक्तिशाली बनना
View Solution

305. ‘कोई कमाए कोई खाए इसके अर्थ को दर्शाती सही लोकोक्ति निम्न में से कौन- सी है?
(A) खरी मजूरी चोखा काम
(B) अंधी पीसे कुत्ता खाये

(C) घर की मुर्गी दाल बराबर
(D) चट मँगनी पट ब्याह
View Solution

306. जमीन पर पैर न पड़ना इस मुहावरे का सही अर्थ बताइए-
(A) कल्पनाशील होना
(B) थक जाना
(C) नाजुक होना 

(D) अभिमानी होना
View Solution

307. ‘श्वान निद्रा’ मुहावरे का अर्थ क्या है?
(A) चतुर होना
(B) धोखे से शिकार करना
(C) सजग निद्रा
(D) दूसरे को धोखा देना
View Solution

308. अपनी करनी पार उतरनी का क्या अर्थ होगा-
(A) बुरे कार्य करना
(B) साधुता दिखाना
(C) किसी के साथ अच्छा व्यवहार न करना
(D) खुद अपना किया काम ही फलदायक
होता है।
View Solution

309. ‘हाथ मलते रह जाना इस मुहावरे का अर्थ स्पष्ट कीजिए-
(A) क्रोध करना
(B) दुःखी होना
(C) पछताना
(D) हाथों को मसलना
View Solution

310. ‘नमक मिर्च लगाना’ इस मुहावरे के उचित अर्थ का चयन करें-
(A) ईर्ष्या करना
(B) बढ़ा-चढ़ाकर कहना
(C) तीखा खाना
(D) गुस्सा दिलाना
View Solution

311. ‘जबरदस्ती चिपका हुआ इसके अर्थ को दर्शाता सही मुहावरा दिए हुए विकल्पों में से कौन-सा है?
(A) नाक में नकेल डालना
(B) नाकों चने चबाना

(C) गले का ढोल
(D) गले पड़ना
View Solution

312. लोकोक्ति अपने आप में पूरा वाक्य होती है, जबकि मुहावरा होता है……………
(A) वाक्यांश
(B) पूर्ण इकाई

(C) अर्थ विशेष
(D) परम्परागत कथन
View Solution

313. ‘कंगाली में आटा गीला प्रस्तुत लोकोक्ति का अर्थ निम्न में से कौन-सा विकल्प दर्शाता है?
(A) बुरे के साथ रहने से बुराई ही मिलती है।
(B) एक तो दोष था, दूसरा और लग गया।
(C) मुसीबत में और मुसीबत आना।
(D) गरीबी में और मुसीबत आना।
View Solution

314. अचानक घबरा जाना अर्थ के लिए निम्नलिखित में से उचित मुहावरा कौन-सा विकल्प है?
(A) हक्का-बक्का रह जाना
(B) हाथों के तोते उड़ना
(C) भीगी बिल्ली बनना
(D) अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना
View Solution

315. निम्न में से अनुचित जोड़े को छाँटिए-
(A) डंके की चोट पर – स्पष्ट शब्दों में
(B) जहर की पुड़िया – धोखेबाज
(C) ढेर करना
-हरा देना – विरक्ति होना
(D) तूती बोलना
View Solution

316. ‘आधा तीतर आधा बटेर होना’ का अर्थ बताइए-
(A) छोटा बड़ा होना
(B) बेमेल तथा बेढंगा होना
(C) असम्भव काम करना
(D) रंग-बिरंगा होना
View Solution

317. पैसे से ही आदमी की इज्जत है के लिए निम्नलिखित में से उचित लोकोक्ति का चयन कीजिए-
(A) अपनी पगड़ी अपने हाथ
(B) होनहार बिरवान के होत चिकने पात
(C) जैसी तेरी कॉमरी वैसे मेरे गीत
(D) जर है तो नर नहीं तो खंडहर
View Solution

318. ‘मन………….तो कठौती में ……..।’ सही विकल्प चुनकर इस मुहावरे को पूर्ण कीजिए-
(A) चंगा, भला
(B) चंगा, गंगा
(C) गंगा बंगा

(D) भला, चंगा
View Solution

319. अपनी खिचड़ी अलग पकाना’ का अर्थ बताइए-
(A) अनर्गल बातें करना

(B) सबसे अलग रहना
(C) अपने ही काम में लगे रहना
(D) मनमानी करना
View Solution

320. ‘करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान’ इस लोकोक्ति का तात्पर्य क्या है?
(A) अनिश्चय में सफलता मिलती है।
(B) अभ्यास मूर्ख को भी चतुर बना देता है।
(C) अभ्यास से जड़मति होती है।

(D) सुजान अभ्यास से जड़ हो जाता है।
View Solution

321. ‘समझौता करना’ निम्नलिखित में से किस मुहावरे का अर्थ है?
(A) खाई पाटना
(B) मुँह की खाना
(C) कान भरना
(D) कान काटना
View Solution

322. ‘बात का धनी होना’ मुहावरे का अर्थ दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?
(A) निःस्वार्थ होना
(B) वायदे का पक्का होना

(C) बात को मानने वाला
(D) सच्चा होना
View Solution

323. ‘आग लगने पर कुआँ खोदना दिए गए विकल्पों में से लोकोक्ति का सही अर्थ बताइए-
(A) तसल्ली से कोई काम करना
(B) व्यर्थ भाग दौड़ करना

(C) विपत्ति आ जाने पर उसका निराकरण करना
(D) विपत्ति आ जाने पर तुरन्त समाधान खोजना
View Solution

324. ‘ अपने मरे बिना स्वर्ग नहीं दिखता’ दिए गए विकल्पों में से कहावत का सही अर्थ बताएँ-
(A) स्वर्ग देखना है तो मरो।

(B) स्वयं ही सब कार्य करना आवश्यक है।
(C) संकट में पड़े बिना अच्छा फल नहीं
मिलता
(D) मृत्यु के पश्चात् ही स्वर्ग दिख पाता है।
View Solution

325. ‘गुड़ गोबर करना दिए गए विकल्पों में से मुहावरे का उचित अर्थ कौन-सा है?
(A) भग्नाश होना
(B) अच्छा और बुरा एक करना
(C) मजा किरकिरा करना
(D) अच्छी चीज को बुरा कहना
View Solution

326. ‘बालू से तेल निकालना दिए गए विकल्पों में से मुहावरे के सही अर्थ का चयन करें-
(A) बालों से तेल निकालना
(B) असम्भव को सम्भव करना
(C) मूर्खता करना
(D) जमीन से कच्चा तेल निकालना
View Solution

327. दिए गए विकल्पों में से ‘कोढ़ में खाज ‘होना’ इस मुहावरे के अर्थ को दर्शाता सही विकल्प कौन-सा है?
(A) समस्याओं में कमी होना

(B) दु:ख पर और दुःख होना
(C) किसी बीमार व्यक्ति को अन्य बीमारी होना
(D) समस्या का समाधान हेतु साधनों का
अभाव
View Solution

328. ‘अजगर करे ना……….. पंछी करे ना काम। दास मलूका कह गए सब के दाता …….!’दिए गए विकल्पों में से सही विकल्पों का चयन करके इस लोकोक्ति को पूरा करें-
(A) चाकरी, राम
(B) मजदूरी, शाम
(C) नौकरी, धाम
(D) श्रम, आम
View Solution

329. ‘साँप को दूध पिलाना दिए गए विकल्पों में इस मुहावरे के सही अर्थ का चयन करें-
(A) अच्छा कार्य करना
(B) जहरीले जीव को दूध पिलाना
(C) बुरे व्यक्ति के साथ नेकी करना

(D) साँप के विष को कम करना
View Solution

330. ‘राई का पहाड़ बनाना दिए गए विकल्पों में से इस लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है?
(A) राई इकट्ठी करना
(B) बहुत सारी बातें करना

(C) पहाड़ को तोड़कर छोटा कर देना
(D) छोटी-सी बात का बतंगड़ बनाना
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top