मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

31. जूतम पैजार मुहावरे का अर्थ
(A) लड़ाई-झगड़ा होना
(B) लूट मचाना
(C) छीनाझपटी करना
(D) किसी वस्तु की बहुतायत

View Solution

32. ‘आँख के अंधे नाम नयनसुख’ का सही अर्थ है?
(A) गुणों के विरुद्ध नाम का होना
(B) बुद्धिहीन किन्तु पर्याप्त धनवान

(C) अंधा आदमी प्रायः गुणवान होता है
(D) एक आँख के अंधे को भी सभी सुखद
अनुभव हो सकते हैं
View Solution

33. ‘बाँझ क्या जाने प्रसव की पीड़ा का अर्थ
है?
(A) दूसरों का दुःख-दर्द नहीं समझना

(B) सहानुभूति नहीं दिखाना
(C) सन्तानहीन होना
(D) जिस पर बीतती है, वहीं जानता है
View Solution

34. तीन लोक से मथुरा न्यारी’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(A) सबसे सुन्दर होना
(B) सबसे निराला होना
(C) तीनों लोकों में प्रसिद्ध
(D) मथुरा अनोखी नगरी है
View Solution

35. ‘कंचन बरसना’ मुहावरे का सही अर्थ है?
(A) भेद प्रकट करना
(B) खूब सम्पत्ति आना

(C) चैन लेना
(D) सोना मिलना
View Solution

36. बहती गंगा में हाथ धोना का सही अर्थ
(A) मोक्ष की इच्छा करना
(B) पुण्य का कार्य करना
(C) अवसर का लाभ उठाना
(D) अपना काम निकालना
View Solution

37. ‘गड़े मुर्दे उखाड़ना’ का तात्पर्य है?
(A) पुरानी बातों को दुहराना
(B) कब्रिस्तान बनाना

(C) अन्तिम संस्कार करना
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

38. ‘न रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरी’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(A) कुछ न होना
(B) सब कुछ हो जाना
(C) बेशर्मी से कार्य करना
(D) न कारण होगा, न कार्य होगा
View Solution

39. ‘निन्यानबे के फेर में पड़ना’ का अर्थ है?
(A) धन कमाने में लगा रहना
(B) मूर्खता के कार्य करना

(C) किसी चक्कर में पड़ जाना
(D) परिवार के झंझटों में फँसे रहना
View Solution

40. ‘आए थे हरिभजन को ओटन लगे कपास’ लोकोक्ति का सही अर्थ है?
(A) साधुओं की संगति छोड़ देना
(B) वांछित कार्य को छोड़कर अन्य कार्य
में लग जाना
(C) भक्ति छोड़कर व्यापार करने लगना

(D) गृहस्थी के झंझटों में फँस जाना
View Solution

41. ‘आलोचना करना’ के अर्थ हेतु उचित मुहावरा दिए हुए विकल्पों में से कौन-सा है?
(A) जी छोटा करना
(B) दाँत

(C) दो टूक बात करना
(D) टीका-टिप्पणी करना
View Solution

42. ‘उड़ती चिड़िया पहचानना’ मुहावरे का सहीअर्थ है?
(A) दूर की बात समझ लेना
(B) मन की बात जान लेना
(C) पक्षियों की पहचान करना
(D) कुशल शिकारी
View Solution

43. ‘उल्टी माला फेरना’ दिए हुए विकल्पों में से कौन-सा प्रस्तुत मुहावरे का सही अर्थ दर्शाता है?
(A) गलत काम करना

(B) ठगना
(C) व्यंग्य करना
(D) किसी का बुरा सोचना
View Solution

44. आसमान से बातें करना’ का अर्थ है?
(A) पागल हो जाना

(B) तेज दौड़ना
(C) बहुत ऊँचा
(D) बहुत परिश्रम करना
View Solution

45. हाथ को हाथ न सूझना’ का अर्थ है?
(A) भ्रम में पड़ जाना
(B) खोये रहना

(C) घना अँधेरा होना
(D) चोट लगना
View Solution

46. ‘बना काम बिगड़ना किस मुहावरे का सही अर्थ है?
(A) बेकार करना
(B) गुड़ गोबर करना
(C) गंगा नहाना

(D) आँख का फूटना
View Solution

47. सब धान बाइस पसेरी मुहावरे का सही अर्थ है?
(A) सभी के साथ समान व्यवहार करना
(B) ऊँची दर की चीजें रखना

(C) सबको बाइस पसेरी धान देना
(D) बहुत सस्ती होना
View Solution

48. ईंट से ईंट बजाना’ का अर्थ है?

(A) दोष लगाना
(B) कठोर वार करना
(C) विपत्ति की आशंका होना
(D) तबाह कर देना
View Solution

49. अंधे की लकड़ी’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) एकमात्र सहारा
(B) अंधे की सखा छड़ी
(C) लकड़ी से बनाई गयी छड़ी
(D) धोखा देने वाला
View Solution

50. ‘सब की एक सी दशा है प्रस्तुत वाक्यांश
के लिए दिए गए विकल्पों में से उचित लोकोक्ति कौन-सी है?
(A) अपनी पगड़ी अपने हाथ

(B) अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग ।
(C) घर-घर मटियाले चूल्हे हैं।
(D) अपने दही को खट्टा कौन कहे।
View Solution

51. ‘अपने मरे बिना स्वर्ग नहीं दिखना’ का अर्थ होगा-
(A) स्वयं प्रयत्न करने पर ही काम बनता है

(B) विपत्ति में पड़े बिना अच्छा फल नहीं मिलता
(C) प्रयत्न किये बिना वास्तविकता सामने
(D) स्वयं ही सब कार्य करना पड़ता है।
View Solution

52. अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता का अर्थ
(A) एक चना किसी काम का नहीं
(B) एक चना शक्तिहीन होता है
(C) अकेला व्यक्ति शक्तिशाली नहीं होता
(D) एक चने से भूख नहीं मिटती
View Solution

53. पौ बारह होना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) बसन्त ऋतु का आगमन
(B) भाग जाना
(C) अत्यधिक लाभ लेना
(D) वर्ष भर काम करना
View Solution

54. ठन-ठन गोपाल’ मुहावरे का सही अर्थ है?
(A) बहुत कठिन काम
(B) यश फैलाना
(C) खाली हाथ

(D) निश्चिन्त होना
View Solution

55. ‘चौकड़ी भूलना ‘ मुहावरे का अर्थ है?
(A) चैन से न रह सकना
(B) रोटी न पकना

(C) जीवन संकट में पड़ना
(D) नष्ट होना
View Solution

56. आँख न दीदा काढ़े कसीदा लोकोक्ति का अर्थ क्या है?
(A) बहुत निपुण बनना
(B) साधन न होने पर भी काम कर
(C) सर्वथा अयोग्य लेना
(D) योग्यता न रहने पर भी काम करने की शेखी करना
View Solution

57. ‘अंधेर नगरी’ का अर्थ है?
(A) राज्यविहीन स्थान
(B) अन्याय की जगह
(C) जहाँ अंधेरा हो

(D) सुनसान जगह
View Solution

58. ओखली में सिर दिया तो मूसलों का क्या डर’ का अर्थ है?
(A) मूर्ख के साथ मित्रता करने पर हानि ही होती है.

(B) मुसीबतों से घबराना किसी भी प्रकार से उचित नहीं
(C) ओछे व्यक्ति किसी को लाभ नहीं पहुँचा सकते
(D) कठिन काम शुरू करने पर कष्ट तो सहन करने ही पड़ते हैं
View Solution

59. कागा चला हंस की चाल ……….।’ यह लोकोक्ति पूर्ण करने हेतु उचित विकल्प चुनिए-
(A) हंस चला कागा की चाल
(B) हंस चला हंस की चाल
(C) हंस रहा न कागा
(D) कागा रहा न हंस
View Solution

60. कागजी घोड़े दौड़ाना’ का अर्थ होगा-
(A) लिखकर पूरा कर देना
(B) व्यर्थ की लिखा पढ़ी करना
(C) कागज के घोड़े दौड़ाते रहना
(D) नकली घोड़ा दौड़ाना
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top