मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

181. ‘अंगूठी का नग होना’ का अर्थ है?
(A) बहुत सुन्दर
(B) छिपा हुआ
(C) बहुत प्रिय
(D) बहुत कीमती

View Solution

182. समुद्र मंथन करना’ का अर्थ है?
(A) घोर तप करना

(B) दृढ़ प्रतिज्ञा करना
(C) उद्देश्य को प्राप्त करना

(D) कठोर परिश्रम करना
View Solution

183. पारा उतरना मुहावरे का अर्थ है?
(A) क्रोध कम होना
(B) सर्दी पड़ना

(C) तापमान कम होना
(D) बीमार पड़ना
View Solution

184. ‘अधजल गगरी छलकत जाए’ उक्त मुहावरे के लिए वाक्य बताएँ-
(A) कम गुण वाला व्यक्ति दिखावा बहुत करता है।
(B) फूटी हुई गगरी से जल टपकता है।
(C) आधे जल से भरी गगरी नहीं ले
जानी चाहिए।
(D) आधे जल से भरी गगरी छलकत
जाती है।
View Solution

185. छोटा ……… बड़ी बात’ लोकोक्ति को पूरा करें-
(A) मुँह

(B) साथ
(C) बालक

(D) सिक्का
View Solution

186. ‘सिर से पानी गुजर जाना’ मुहावरे का उपयुक्त अर्थ क्या है?
(A) गहरे पानी में स्नान करना

(B) सहनशीलता की सीमा टूट जाना
(C) अच्छी प्रकार से सिर धोना

(D) डूबने से बच जाना
View Solution

187. ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’ का अर्थ है?
(A) मूर्ख बन जाना
(B) अपमानजनक बात कहना
(C) बुद्धि भ्रष्ट होना
(D) बेफ्रिक होना
View Solution

188. निम्नलिखित में एक लोकोक्ति है, उसका चयन कीजिए-
(A) कठपुतली होना
(B) आँख चुराना

(C) आस्तीन का साँप
(D) एक पंथ दो काज
View Solution

189. ‘जूते चाटना’ का अर्थ है?
(A) खुशामद करना

(B) घूस देना
(C) विनती करना

(D) उक्त सभी
View Solution

190. ‘थाली का बैंगन’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) गोल-मटोल होना

(B) चौड़ा होना
(C) सिद्धान्तहीन व्यक्ति

(D) भाग जाना
View Solution

191. दाँत पीसकर रह जाना का अर्थ है?
(A) दाँत कटकटाते हुए थक जाना
(B) क्रोध को रोक देना
(C) क्रोध प्रकट करना
(D) दाँत खट्टे करना
View Solution

192, जूतियों में बाल बाँटना का अर्थ है?
(A) दुःखी होना
(B) अपमान करना
(C) चापलूसी करना
(D) लड़ाई-झगड़ा हो जाना
View Solution

193. ‘घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ होगा-
(A) नहाना
(B) काँपना
(C) लज्जित होना
(D) सर्दी लगना
View Solution

194. ‘कपटी मित्र’ किस मुहावरे का अर्थ है?
(A) आस्तीन का साँप

(B) उँगली उठाना
(C) आँख फूटना
(D) अक्ल का दुश्मन
View Solution

195. ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात का अर्थ है?
(A) आगा-पीछा करते रहना

(B) खतरा मोल लेना
(C) चालाकी का जवाब चालाकी से देना
(D) खतरा उठाना
View Solution

196. ‘सब्जबाग दिखाना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) बाग में घूमने जाना
(B) साग-सब्जी पैदा करना
(C) डरवाना
(D) लालच देना
View Solution

197. ‘चाँद पर थूकना मुहावरे का आशय है?
(A) असम्भावित कार्य करना
(B) बेकार कार्य करना
(C) बेगार करना

(D) सौन्दर्य का आदर करना
View Solution

198. ‘खोपड़ी खुजलाना’ का अर्थ है?
(A) दिमाग में कीड़ा होना
(B) सिर में खुजली होना
(C) मार से सिर फट जाना
(D) शैतानी का काम करना
View Solution

199. ‘चिकना घड़ा होना’ का सही अर्थ है?
(A) साफ-सुथरा होना
(B) सफाई हो जाना
(C) घड़े की तरह लटका रहना
(D) निर्लज्ज होना
View Solution

200. ‘खुदा गंजे को नाखून न दे’ लोकोक्ति का अभिप्राय है?
(A) अत्याचारी को शक्ति नहीं मिलनी
चाहिए
(B) नाखून से गंजा खुजलाता है

(C) बाल भी नहीं थे, खुजली भी आ गयी
(D) अपमानित होकर दूसरे को अपमानित न करें
View Solution

201. ‘कान का कच्चा होना’ का अर्थ है?
(A) बहरा होना
(B) सुनी सुनायी बातों पर विश्वास करना
(C) सभी पर विश्वासघात करना

(D) कम सुनायी देना
View Solution

202. ‘घुटने टेकना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) घुटने में दर्द होना
(B) दुःखी होना
(C) हार मान जाना
(D) विजय प्राप्त करना
View Solution

203. ‘भीगी बिल्ली होना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) बिल्ली के समान भीगना
(B) डर जाना
(C) जुकाम होना
(D) चालाकी बिल्ली जैसी हो
View Solution

204. ‘सोने में सुगन्ध’ मुहावरे का सही अर्थ है?
(A) सुन्दर वस्तु में और गुण होना
(B) सुगन्धित होना
(C) सोना जैसा महँगा होना
(D) सुगन्धित आभूषण बेचना
View Solution

205. टेढ़ी खीर-
(A) खीर का बिगड़ा हुआ पकवान है।
(B) काम के बिगड़ जाने की सम्भावना है।
(C) एक मुहावरा है ।
(D) न खाया जा सकने वाला भोजन है।
View Solution

206. ‘तीर मारना’ का अर्थ है?
(A) युद्ध कला में निपुण होना
(B) शिकार करना
(C) बड़ा काम करना
(D) धन कमाना
View Solution

207. ‘अग्नि परीक्षा देना’ का अर्थ है?
(A) कठोर तप करना
(B) साहसपूर्वक सामना करना
(C) दृढ़ निश्चय करना
(D) कठिन परिस्थिति में पड़ना
View Solution

208. ‘उन्नीस-बीस होना’ का अर्थ है?
(A) बहुत कम अंतर होना
(B) बहुत अंतर होना

(C) हिसाब जोड़ना
(D) भाग जाना
View Solution

209. ‘चाँदी का ऐनक लगाना’ का अर्थ है?
(A) घूस लेकर ही किसी का काम करना
(B) खूब लाभ होना
(C) किसी-न-किसी प्रकार प्रतिष्ठा बनाए रखना
(D) बहुत अमीर होना
View Solution

210. ‘काला अक्षर भैंस बराबर लोकोक्ति का सही अर्थ है?
(A) अनपढ़ होना
(B) बेकार का होना
(C) अक्षर काले काले होना

(D) साक्षर होना
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top