मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

331. आए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास’ लोकोक्ति का अर्थ क्या है?
(A) कपास धुनना
(B) उच्च लक्ष्य लेकर चलना और निम्न कार्य करना
(C) उच्च लक्ष्य पर चलना
(D) हरि के भजन में मस्त होना

View Solution

332. ‘काठ होना’ मुहावरे का अर्थ बताइए- –
(A) मूर्ख होना
(B) सचेत होना

(C) निश्चेष्ट होना
(D) स्तब्ध होना
View Solution

333. ‘अरण्य रोदन’ मुहावरे का अर्थ स्पष्ट कीजिए-
(A) निरंतर निवेदन
(B) विरह गीत

(C) निरर्थक
(D) बेसुरा गान
View Solution

334. ‘अंगार सिर पर धर लेना’ दिए गए विकल्पों में से मुहावरे के सही अर्थ का चयन करें-
(A) कठिन विपत्ति सहना
(B) दूसरे को डराना
(C) मरने को उद्यत होना
(D) विनाशकारी बन जाना
View Solution

335. ‘गुड़ ना दे, गुड़ की ……..’ इस लोकोक्ति को उचित विकल्प से पूर्ण कीजिए-
(A) रोष तो करे
(B) लड़ाई तो करे
(C) सी बात तो करे

(D) राज तो करे
View Solution

336. गर्व करना विकल्पों में से दिए हुए किस का अर्थ है?
(A) ऐंठ कर चलना
(B) दिन काटना
(C) ओले पड़ना
(D) डींग हाँकना
View Solution

337. थोथा …… बाजे …………’ लोकोक्ति को उचित विकल्प से पूर्ण कीजिए-
(A) काला, घोड़ा
(B) चना, घना

(C) घोड़ा, काला
(D) घना, चना
View Solution

338. ‘पुराने चावल’ मुहावरे का सही अर्थ दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?
(A) आकांक्षी
(B) शातिर
(C) अनुभवी
(D) घमण्डी
View Solution

339. निम्नलिखित में से ‘ धूर्त’ शब्द से सम्बन्धित मुहावरा पहचानिए-
(A) हाथ साफ करना
(B) रंगा सियार

(C) जहर उगलना
(D) नाकों चने चबाना
View Solution

340. अंडे का शहजादा’ का अर्थ है?
(A) कमजोर व्यक्ति
(B) चालाक व्यक्ति
(C) अनुभवी व्यक्ति
(D) अनुभवहीन व्यक्ति
View Solution

341 . ‘बैल न कूदे, कूदे तंगी’ कहावत का अर्थ है?
(A) वीरता का विश्वास होना
(B) गड्ढे में कूदना
(C) साहसिक कार्य करना
(D) स्वामी के बल पर सेवक का साहस
View Solution
 

342, नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ है?
(A) शत्रु होना
(B) नाक में बीमारी होना
(C) अकारण प्रिय होना

(D) दरियादिल होना
View Solution

343. आँख एक नहीं कजरौटा दस-दस लोकोक्ति का क्या अर्थ है?
(A) व्यर्थ आडंबर

(B) आँख में काजल लगाना
(C) आँख की देखभाल करना

(D) लाइलाज बीमारी
View Solution

344. ‘आँख न दीदा काढ़े कसीदा’ लोकोक्ति का अर्थ क्या है?
(A) बहुत निपुण बनना
(B) साधन न होने पर भी काम कर लेना
(C) सर्वथा अयोग्य
(D) योग्यता न रहने पर भी काम करने की शेखी करना
View Solution

345. ‘आगे कुआँ पीछे खाई’ का अर्थ है? 
(A) चारों तरफ जल ही जल होना
(B) रास्ते का बन्द होना
(C) दोनों ओर मुसीबत

(D) बीच से निकल भागना
View Solution

346. ‘अन्धे को दीपक दिखाना’ मुहावरे का सही अर्थ चुनिए-
(A) अन्धे का रास्ता रोशन करना
(B) नासमझ को उपदेश देना
(C) नासमझ को रोशनी देना
(D) अन्धे की सहायता करना
View Solution

347. अन्धेर नगरी का अर्थ है?
(A) राज्यविहीन स्थान
(B) अन्याय की जगह

(C) जहाँ अन्धेरा हो
(D) सुनसान जगह
View Solution

348. ‘खाला का घर’ का अर्थ है?
(A) आसान काम
(B) मौसी का घर
(C) विषम परिस्थिति
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

349. ‘बछिया का ताऊ’ का अर्थ है?
(A) कामचोर व्यक्ति

(B) साहसी व्यक्ति
(C) अत्यधिक मूर्ख व्यक्ति

(D) अत्यधिक रोबदार व्यक्ति
View Solution

350. ‘शैतान की आँत’ इस मुहावरे का उपयुक्त अर्थ है?
(A) अत्यन्त धूर्त व्यक्ति

(B) बहुत लम्बी वस्तु
(C) अत्यन्त नगण्य वस्तु
(D) अत्यन्त लाभदायक वस्तु
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top