मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

241. सिर से पानी गुजर जाना’ मुहावरे का उपयुक्त अर्थ क्या है?
(A) गहरे पानी में स्नान करना
(B) सहनशीलता की सीमा टूट जाना
(C) अच्छी प्रकार से सिर धोना
(D) डूबने से बच जाना

View Solution

242. ‘टस से मस न होना का अर्थ है?
(A) कठोर हृदय होना
(B) अनुनय-विनय से न पसीजना
(C) जगह न बदलना
(D) धैयपूर्वक सहन करना
View Solution

243. ‘तीन दिन मेहमान चौथे दिन हैवान का अर्थ है?
(A) आतिथ्य थोड़े दिन का ही अच्छा होता है।
(B) अतिथि का कभी अनादर नहीं करना
चाहिए
(C) मेहमान भी कभी-कभी शैतान बन जाता है
(D) ससुराल में दामाद को अधिक दिन नहीं रहना चाहिए
View Solution

244. ‘आँखों में गड़ना’ मुहावरे का अर्थ
(A) गौर से देखना
(B) मन में खटकना
(C) सहन न कर पाना
(D) वस्तु को पाने की उत्कट लालसा रखना
View Solution

245. ‘पुचकारा कुत्ता सिर चढ़े’ का अर्थ है?
(A) पुचकारने पर कुत्ता भी प्यार दिखाता है।
(B) ओछे लोग मुँह लगाने पर अनुचित
लाभ उठाते हैं
(C) ओछे लोग ही इस जमाने में तरक्की कर सकते हैं
(D) नगण्य व्यक्ति को कभी अपमानित नहीं करना चाहिए
View Solution

246. ‘एक और एक ग्यारह होते हैं’ का अर्थ है?
(A) संसार में सब सम्भव है
(B) भीड़ में बल है
(C) गणित विद्या में निपुणता प्राप्त करना
(D) संगठन में शक्ति है
View Solution

247. ‘गए थे रोजा छुड़ाने नमाज गले पड़ी’ का अर्थ है?
(A) मुश्किल में पड़ जाना
(B) कष्ट पहुँचना
(C) गरीब हो जाना
(D) उपकार करने के बदले स्वयं को
दुःख भोगना पड़ा
View Solution

248. ‘तेली का बैल होना’ का अर्थ है?
(A) बुरी तरह काम में लगे रहना
(B) काम करने में बहाना करना
(C) मन लगाकर काम नहीं करना

(D) निर्धन होना
View Solution

249. सही कहावत पहचानिए-
(A) नाच न जाने आंगन टेढ़ा
(B) नाच न जाने वादन टेढ़ा
(C) काम न जाने आंगन टेढ़ा
(D) नाम न जाने आंगन टेढ़ा
View Solution

250. ‘माथा ठनकना’ का अर्थ है?
(A) भयभीत हो जाना

(B) हिम्मत आ जाना
(C) क्रोध आना
(D) अनिष्ट की आशंका होना
View Solution

251. बहुत दिनों बाद दिखना अर्थ के लिए मुहावरा है?
(A) कोसों दूर होना
(B) गुदड़ी का लाल होना
(C) ईद का चाँद होना

(D) अब तय होना
View Solution

252. आटे दाल का भाव मालूम होना मुहावरे का उचित अर्थ पहचानिए-
(A) मुसीबत में पड़ना
(B) कंगाल होना

(C) घर में राशन लाना
(D) कष्ट का अनुभव होना
View Solution

253. ‘दूध का धुला होना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) निर्दोष होना
(B) दोषी होना
(C) पाप करना
(D) चोरी करना
View Solution

254. जिसकी लाठी उसकी भैंस’ लोकोक्ति का सही अर्थ है?
(A) शक्तिशाली आदमी मूर्ख होता है।

(B) शक्ति सम्पन्न अपना काम बना लेता है।
(C) बुद्धि सम्पन्न आदमी अपना काम बना लेता है।
(D) बुद्धि सम्पन्न आदमी चालाक होता है।
View Solution

255. माता-पिता लोहे के चने चबाकर बच्चों को पढ़ाते हैं। रेखांकित मुहावरे का अर्थ स्पष्ट कीजिए-
(A) बहुत कठिनाई झेलना
(B) स्पष्ट बात करना
(C) बहुत ही विश्वास रखना

(D) बहुत ही आशा रखना
View Solution

256. कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली’ लोकोक्ति का अर्थ होगा-
(A) विशिष्ट और सामान्य व्यक्ति की
तुलना
(B) दोनों बराबर होना
(C) किसी तरह की जिम्मेदारी न उठाना
(D) गुण
View Solution

257. निम्नलिखित प्रश्न के चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के सही अर्थ वाला विकल्प है?
गीदड़ भभकी

(A) कोरी धमकी
(B) विरोध करना
(C) धूर्त व्यक्ति
(D) आरोप लगाना
View Solution

258. मुहावरे अपना सामान्य अर्थ न देकर अर्थ प्रकट करते हैं।
(A) विशेष
(B) विपरीत
(C) पर्याय

(D) असामान्य
View Solution

259. ‘एक पंथ दो काज’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(A) एक काज होना
(B) लाभ ही लाभ होना

(C) एक काम से चार लाभ होना
(D) एक ही काम से दो लाभ होना
View Solution

260. घी के दीये जलाना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) रोशनी करना
(B) खुशी मनाना
(C) प्रसन्न होना
(D) घी लाना
View Solution

261. लोकोक्ति का सामान्य अर्थ है?
(A) लोक की उक्ति
(B) लोक की बातें
(C) लोगों के लेख
(D) अच्छी बातें
View Solution

262. अंजर पंजर ढीले करना मुहावरे का अर्थ होगा-
(A) पिंजरे की मरम्मत करना
(B) पिंजरा खाली करना

(C) बुरी तरह मारना
(D) बुरी तरह सताना
View Solution

263. ‘सब्जबाग दिखाना’ मुहावरे का अर्थ होगा-
(A) लालच देकर उल्लू बनाना
(B) लालच दिखाकर लूटना

(C) बगीचे में घुमाकर दिखाना
(D) सब्जी उगाकर बेचना
View Solution

264. दूर के ढोल सुहावने लगना इस मुहावरे का सही अर्थ बताइए-
(A) परनिन्दा अच्छी लगना
(B) अनदेखी वस्तु भाना
(C) कानों सुनी बात पर विश्वास करना

(D) ढोल की ध्वनि दूर से ही अच्छी सुनाई पड़ती है।
View Solution

265. ‘कोयले की दलाली में मुँह काला’ इस लोकोक्ति का अर्थ निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दर्शाता है?
(A) बुरा काम बदनामी का कारण बन
जाता है
(B) तुच्छ व्यक्ति अधिक प्रदर्शन करता है।

(C) अपराधी स्वयं ही डरा-डरा रहता है
(D) सभी वस्तुएँ समान नहीं होतीं
View Solution

266. प्रस्तुत विकल्पों में से लोकोक्ति को पहचानिए-
(A) आ बैल मुझे मार
(B) टेड़ी उँगली से अचार निकालना
(C) घाट-घाट का जूस पीना
(D) तिल का लड्डू बनाना
View Solution

267. ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ मुहावरे का सही अर्थ दर्शाने वाला उचित विकल्प चुनें-
(A) गंगा मन को पवित्र कर देती है।
(B) यदि मन पवित्र है तो घर ही तीर्थ है
(C) कठौती में गंगा को लाने से मन चंगा हो जाता है
(D) गंगा और चंगा दोनों कठौती की बहनें
हैं।
View Solution

268. ‘इन तिलों में तेल नहीं’ इस लोकोक्ति का सही अर्थ निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प दर्शाता है?

(A) यहाँ आशा पूरी न होगी
(B) दिए में तेल कम है।

(C) निराशावादी होना
(D) तिलों में तेल नहीं होता
View Solution

269. ‘तिलांजलि देना’ इस मुहावरे का अर्थ निम्न में से कौन-सा विकल्प दर्शाता है?
(A) मार देना
(B) जला देना

(C) त्याग देना

(D) नाश कर देना
View Solution

270. ‘पुराने रीति-रिवाजों में जकड़ा होना’ पर आधारित मुहावरा दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प है?
(A) ढाक के तीन पात
(B) लकीर का फकीर
(C) मक्खी पर मक्खी मारना
(D) सीधी राह चलना
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top