मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

121. नाक पर सुपारी तोड़ना’ का अर्थ है?
(A) इज्जत उतार देना
(B) घृणा प्रकट करना
(C) बहुत परेशान करना
(D) असम्भव कार्य करना

View Solution

122. ‘गुरु घंटाल’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) बहुत चालाक
(B) खूब मौज उड़ाना

(C) बहुत शोर मचाना
(D) दुर्दशा करना
View Solution

123. ‘चाँदी होना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) यश प्राप्त करना

(B) बहुत लाभ होना
(C) निन्दा करना
(D) बहुत लज्जित होना
View Solution

124. निम्नलिखित में से लोकोक्ति चुनिए-
(A) अंक भरना
(B) आस्तीन का साँप
(C) कहाँ राजा भोज, कहाँ गंगू तेली

(D) तूती बोलना
View Solution

125 गोद में लड़का शहर भर में ढिंढोरा’ मुहावरा का सही अर्थ है?
(A) छोटे शिशु को तलाशना
(B) अत्यधिक शरारती बालक

(C) पास में वस्तु रहते हुए चारों ओर खोजना
(D) छोटे बालक की प्रशंसा करना
View Solution

126. ‘द्रौपदी का चीर’ का अर्थ है?
(A) अनुपम सौन्दर्य
(B) कभी समाप्त न होना
(C) नारी अपमान

(D) नारी सशक्तिकरण
View Solution

127. अंधे को दीपक दिखाना’ मुहावरे का सही अर्थ है?
(A) व्यर्थ का कार्य करना
(B) सहारा देना
(C) प्रकाश देना
(D) नेक कार्य करना
View Solution

128. ‘आप डूबे तो जग डूबा’ का अर्थ है?
(A) बुरा आदमी सबको बुरा कहता है

(B) मरने के बाद कौन देखने आता है कि क्या हुआ
(C) अपनी हानि होने पर दूसरों को भी हानि पहुँचाना
(D) सबको अपने समान समझना
View Solution

129. ‘नक्कारखाने में तूती की आवाज’ मुहावरा का अभिप्राय है?
(A) तूती की आवाज सबसे ऊँची होती है
(B) नक्कारखाने में तूती नहीं बोलती
(C) नकारे लोगों की सर्वत्र तूती बोलती रहती है
(D) समर्थ व्यक्ति के सामने असमर्थ व्यक्ति का प्रभाव नहीं पड़ता
View Solution

130. ‘लाल-पीला होना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(A) बिल्कुल बदल जाना
(B) लाल और पीला रंग डालना
(C) अत्यधिक घमंड होना
(D) बहुत क्रोध करना
View Solution

131. ‘चैन की वंशी बजाना’ का अर्थ है?
(A) साइकिल की चैन की बाँसुरी बनाकर बजाना
(B) मौज करना
(C) फुर्सत में वंशी बजाना
(D) बेरोजगार होना
View Solution

132. चोरी करके तुमने ऐसा कार्य किया है कि तुम्हें चाहिए। सही मुहावरे को छाँटकर वाक्य पूर्ण कीजिए-
(A) चादर तानकर सोना

(B) छठी का दूध याद आना
(C) चुल्लू भर पानी में डूब मरना
(D) चैन की बंसी बजाना
View Solution

133. ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे लोकोक्ति का सटीक अर्थ है?
(A) प्रसिद्धि के अनुरूप गुण न होना
(B) सर्वगुण सम्पन्न होना

(C) अवसरवादी होना
(D) मूर्ख बनाना
View Solution

134. ‘चम्पत होना’ मुहावरे का सही अर्थ है?
(A) मर जाना
(B) खुशी होना
(C) भाग जाना
(D) आवास पाना
View Solution

135. ‘दाम लगाना’ का अर्थ है?
(A) मूल्य आंकना
(B) पूरी कीमत देना
(C) लागत मात्र देना

(D) मोल-भाव करना
View Solution

136. पैर पटकना का अर्थ है?
(A) दुःख प्रकट करना
(B) अस्थिर होना
(C) गुस्सा प्रकट करना
(D) पीछे हटना
View Solution

137. ‘पाँचों उँगलियाँ घी में होना’ का अर्थ है?
(A) लाभ ही लाभ
(B) अधिक लाभ होना
(C) सब इच्छाएँ पूरी होना
(D) तर माल खाना
View Solution

138. ‘तन पर नहीं लत्ता, पान खाये अलबत्ता’ का सही अर्थ होगा-
(A) बुरी आदत का शिकार होना
(B) झूठा दिखावा करना
(C) बहुत गरीब होना
(D) रौब डालना
View Solution

139. ‘खिचड़ी पकाना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) भोजन बनाना
(B) चावल-दाल मिलाकर बनाना

(C) किसी षड्यन्त्र की तैयारी करना
(D) किसी के लिए खाना पकाना
View Solution

140. पानी पीकर जात पूछना का अर्थ है?
(A) काम निकालने के बाद सोचना

(B) अनोखा काम करना
(C) बहुत कम बोलना
(D) विपरीत काम करना
View Solution

141. मुहावरे व लोकोक्ति का प्रयोग-
(A) भाषा को अलंकृत करता है
(B) भाषिक अभिव्यक्ति को प्रभावी बनाता है

(C) भाषा शिक्षण का एकमात्र उद्देश्य है।
(D) दूसरों को प्रभावित करने का सरल तरीका है
View Solution

142. ‘आड़े हाथों लेना’ का अर्थ है?
(A) बुरी तरह से काबू करना

(B) धोखा देना
(C) और भड़काना
(D) क्रोध में देखना
View Solution

143. अंधों में काना राजा’ का अर्थ है?
(A) अज्ञानियों में अल्पज्ञान वाले का सम्मान होना
(B) विद्वानों की सभा में मूर्ख का सम्मान करना
(C) मूर्खों द्वारा विद्या की पूजा करना

(D) दुष्टों की सभा में सज्जन का सम्मान होना
View Solution

144. अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना’ का अर्थ है?
(A) अनाड़ीपन करना

(B) आत्महत्या करना
(C) उपकार न मानना
(D) स्वयं अपने को हानि पहुँचाना
View Solution

145. ‘अवांछित संवाद अर्थ के लिए उपयुक्त मुहावरा है?
(A) सिर खपाना
(B) सिर खाना

(C) सिर नीचा होना
(D) सिर पड़ना
View Solution

146. ‘सीधे मुँह बात न करना’ का अर्थ है?
(A) नाराज होना
(B) हार मानना
(C) फटकार सुनाना
(D) घमण्ड करना
View Solution

147. ‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस’ से तात्पर्य है?
(A) नौ दिन में अढ़ाई कोस चलना
(B) धीरे-धीरे चलना (बहुत सुस्त होना)
(C) चलने की कोशिश करना
(D) अधिक परिश्रम का थोड़ा फल मिलना
View Solution

148. ‘काफूर होना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या
(A) कलंकित होना
(B) भाग जाना

(C) बड़ा काम करना
(D) गद्दार होना
View Solution

149. ‘अदृश्य शत्रु’ अर्थ के अनुरूप उपयुक्त मुहावरा है?
(A) मीठी छुरी

(B) मुँह में राम बगल में छुरी
(C) पेट में दाढ़ी
(D) आस्तीन का साँप
View Solution

150. ‘आग में घी डालना’ मुहावरा का सही अर्थ है?
(A) हवन करना
(B) देवता को प्रसन्न करना
(C) क्रोधी को और अधिक उत्तेजित करना

(D) क्रोध से आग बबूला होना
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top