मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

61. ‘बाधा डालना’ का अभिप्राय है?
(A) खबर न देना
(B) बरस पड़ना
(C) रोड़ा अटकना
(D) बेबस कर देना

View Solution

62. ‘घी के दिए जलाना’ का सही अर्थ है?
(A) खुशी मनाना
(B) सुगन्धित करना
(C) दीपावली मनाना
(D) अपने को योग्य समझना
View Solution

63. ‘पत्थर को जोंक नहीं लगती’ का अर्थ है?
(A) सबल का शोषण नहीं होता
(B) मजबूत चीज आसानी से खराब नहीं होती
(C) दो धूर्तों से प्रायः टकराव नहीं होता

(D) हठी पर कोई प्रभाव नहीं होता
View Solution

64. ‘गंगा गए गंगादास, जमुना गए जमुनादास’ का अर्थ है?
(A) अपने-अपने घर जाना
(B) अपना-अपना काम करना
(C) किसी की नहीं सुनना

(D) जिसका कोई दृढ़ सिद्धान्त नहीं होता
View Solution

65. ‘ऊधो का लेना न माधो का देना’ का अर्थ है?
(A) अपने काम से काम
(B) भक्ति भाव से दूर रहना
(C) हिसाब साफ रखना
(D) सबसे अलग रहना
View Solution

66. राम नाम जपना पराया माल अपना का अर्थ है?
(A) दान करना
(B) सर्वज्ञ करना
(C) धोखे से धन जमा करना
(D) दूसरों से सहानुभूति रखना
View Solution

67. ‘हथेली पर सरसों नहीं जमती’ का अर्थ है?
(A) सरसों के लिए जमीन चाहिए हथेली नहीं
(B) हर काम में मनमानी नहीं चल सकती
(C) काम के लिए समय चाहिए, जब चाहो तभी काम नहीं हो सकता
(D) सफलता समय पर आती है।
View Solution

68. कुम्हार अपना ही घड़ा सराहता है’ का अर्थ है?
(A) अपनी ही प्रशंसा करना
(B) अपनी बनाई हुई वस्तु सबको अच्छी लगती है।
(C) किसी को बोलने नहीं देना

(D) दूसरों की वस्तु को तुच्छ समझना
View Solution

69. ‘तलवार की धार पर चलना’ का अर्थ है?
(A) नुकीला होना
(B) पराजित कर देना

(C) अनुभवी व्यक्ति
(D) कठिन कार्य करना
View Solution

70. ‘अंडे का शहजादा’ का अर्थ है?
(A) कमजोर व्यक्ति
(B) चालाक व्यक्ति
(C) अनुभवी व्यक्ति
(D) अनुभवहीन व्यक्ति
View Solution

71. ‘बैल न कूदे, कूदे तंगी’ कहावत का अर्थ है?
(A) वीरता का विश्वास होना
(B) गड्ढे में कूदना
(C) साहसिक कार्य करना
(D) स्वामी के बल पर सेवक का साहस
View Solution

72. अंधे को दीपक दिखाना’ मुहावरे का सही अर्थ चुनिए- –
(A) अंधे का रास्ता रोशन करना
(B) नासमझ को उपदेश देना

(C) नासमझ को रोशनी देना
(D) अंधे की सहायता करना
View Solution

73. ‘खेत रहना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) युद्ध में शहीद होना

(B) कानूनी विवाद से जमीन का बच जाना
(C) जमीन बिक जाना

(D) जमीन खरीदना
View Solution

74. कलई खुलना’ मुहावरे का सही अर्थ है?
(A) रंग उतर जाना
(B) सच्चाई का पता लगाना
(C) भेद प्रकट होना
(D) चमक का गायब होना
View Solution

75. भीष्म प्रतिज्ञा’ का अर्थ है?
(A) दिखाने मात्र की प्रतिज्ञा
(B) कठोर प्रतिज्ञा
(C) वृढ़ प्रतिज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

76. ‘खून पानी होना’ का अर्थ है?
(A) पानी का खून में प्रवेश करना
(B) कोई असर न होना

(C) भाई का खून करना
(D) पानी पीते ही खून की उल्टी करना
View Solution

77. नीम हकीम खतरे जान’ का अर्थ है?
(A) अल्पज्ञान हानिकारक होता है

(B) नीम के कड़वेपन का ज्ञान होना
(C) नीम का प्रयोग हकीम द्वारा करना
(D) उक्त में से कोई नहीं
View Solution

78. असम्भव कार्य सम्पन्न कर देने पर बहुधा जिस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है, वह कौन-सा है?
(A) आकाश से बातें करना
(B) लंका जीतना
(C) दिग्विजय करना

(D) आकाश के तारे तोड़ना
View Solution

79. भागीरथ प्रयत्न’ का अर्थ है?
(A) साधारण प्रयत्न
(B) असाधारण प्रयत्न
(C) लगातार प्रयत्न करते रहना
(D) कठिन तपस्या करना
View Solution

80. ‘अंतड़ियों में बल पड़ना’ का अर्थ है?
(A) बहुत रोना
(B) बहुत हँसना

(C) बीमार होना
(D) दौड़-धूप करना
View Solution

81. ‘एक मुँह दो बात’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) अत्यधिक बातें करना
(B) बहुत कम बोलना
(C) अपनी बात से पलट जाना
(D) बात करना
View Solution

82. ‘गुरु गुड़, चेला चीनी’ का अर्थ है?
(A) गुरु हमेशा सर्वोपरि होता है

(B) गुरु से चेले का आगे बढ़ जाना
(C) चेले द्वारा महान कार्य करना
(D) गुरु के कथनानुसार कार्य करना
View Solution

83. पारा उतरना मुहावरे का अर्थ है?
(A) तापमान कम होना

(B) क्रोध कम होना
(C) बुखार उतरना
(D) सर्दी पड़ना
View Solution

84. सूरज को दीपक दिखाना’ मुहावरे का सही अर्थ है?
(A) गर्व करना

(B) किसी प्रसिद्ध व्यक्ति का परिचय देना
(C) असम्भव कार्य करना
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

85. दुर्घटना का दृश्य देखकर नीलिमा का कलेजा पसीज गया-
(A) दिल बैठ जाना
(B) हालत खराब होना
(C) गर्मी लगना
(D) दया उत्पन्न होना
View Solution

86. मंत्री के आने पर जनता ने उन्हें आँख उठाकर भी नहीं देखा-
(A) चुप रहना
(B) जी चुराना
(C) ध्यान तक न देना
(D) अनसुनी करना
View Solution

87. ‘गाल बजाना’ का अर्थ है?
(A) पिटाई करना
(B) क्रोधित होना
(C) डींग हाँकना

(D) गाली देना
View Solution

88. ‘हाथ कंगन को आरसी क्या’ का अर्थ है?
(A) बिल्कुल पढ़ा-लिखा न होना

(B) विद्वान को धन की आवश्यकता नहीं
(C) सुन्दर महिला को जेवर की जरूरत नहीं
(D) प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं
View Solution

89. ‘पहाड़ टूट पड़ना’ का अर्थ है?
(A) बहुत घबरा जाना

(B) भारी संकट आना
(C) अपमानित होना
(D) कष्ट पाना
View Solution

90. ‘मुट्ठी गरम करना’ का अर्थ है?
(A) हाथ गरम करना
(B) घूस देना
(C) आग तापना
(D) झूठ बोलना
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top