मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

211. ‘आपका महाकाज’ का अर्थ है?
(A) अपना किया हुआ काम महान प्रतीत
होता है।
(B) अपना काम अपने आप करने पर ही
ठीक होता है।
(C) अपने आप जो भी करोगे वह तुम्हारे लिए महान बन जाएगा।
(D) महान बनने के लिए व्यक्ति को अपने
हाथों से काम करना चाहिए।

View Solution

212. ‘न तीन में न तेरह में’ का अर्थ है?
(A) बहुत उपयोगी होना
(B) नष्ट कर देना

(C) बुद्धिहीन होना
(D) किसी काम का न होगा
View Solution

213. ‘चोटी का पसीना एड़ी तक आना’ इस कहावत का अर्थ बताएँ-
(A) कूदना
(B) दौड़ना
(C) प्रतिदिन कसरत करना
(D) कड़ा परिश्रम करना
View Solution

214. ‘छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ है?
(A) पराजित करना
(B) छक्का लगाना
(C) ताली बजाना

(D) वीरगति को प्राप्त होना
View Solution

215. ‘घी- खिचड़ी होना’ इस कहावत का अर्थ बताएँ-
(A) खूब घुलना-मिलना
(B) पौष्टिकता में वृद्धि होना

(C) स्वाद बढ़ाना
(D) मकर संक्रांति पर्व मनाना
View Solution

216. ‘एक हाथ से ताली नहीं बजती’ लोकोक्ति का अभिप्राय है?
(A) शत्रुता दोनों पक्षों की गलती से होती है
(B) सराहना हेतु दोनों हाथों से ताली बजायी

(C) एक कटे हुए हाथ वाला ताली नहीं बजा सकता
(D) मुकाबला बराबरी वाले से करना चाहिए
View Solution

217. गरीब के घर में गुणवान व्यक्ति दिए
गए विकल्पों में से इस अर्थ से सम्बन्धित मुहावरा कौन-सा है?
(A) अँधेरे घर का उजाला
(B) आँख का तारा

(C) गुदड़ी का लाल
(D) अंधे की लकड़ी
View Solution

218. ‘ईश्वर की माया ……………….। लोकोक्ति को पूर्ण करने हेतु उचित विकल्प कौन-सा है?
(A) कहीं छाया कहीं धूप
(B) कहीं धूप कहीं छाया

(C) सबसे न्यारी
(D) वो ही जाने
View Solution

219. नियम के विरुद्ध कार्य करना अर्थ के अनुकूल सही मुहावरा है?
(A) उल्टी गंगा बहाना
(B) एक और एक ग्यारह होना
(C) पापड़ बेलना

(D) दाँत दिखाना
View Solution

220. ‘कीचड़ उछालना’ मुहावरे का सही अर्थ है?
(A) दलदल में फँसना

(B) कीचड़ लगाना
(C) बदनाम करना
(D) कीचड़ फेंकना
View Solution

221. निम्नलिखित प्रश्न के चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प है? घाट-घाट का पानी पीना ।
(A) प्यास बुझाना
(B) खुशी मानना
(C) लज्जित होना
(D) बहुत अनुभवी होना
View Solution

222. ‘आगे कुआँ पीछे खाई’ का अर्थ है?
(A) चारों तरफ जल ही जल होना
(B) रास्ते का बन्द होना
(C) दोनों ओर मुसीबत

(D) बीच से निकल भागना
View Solution

223. ‘लड़कों में लड़का बूढ़ों में बूढ़ा ‘ इस मुहावरे का अर्थ बताएँ-
(A) कुशल खिलाड़ी होगा
(B) बहरूपिया होना
(C) सभी के साथ खेलना
(D) सर्वप्रिय होना
View Solution

224. ‘मुँह का निवाला’ का अर्थ है?
(A) स्वादिष्ट एवं प्रिय

(B) अत्यन्त प्रिय
(C) बहुत आसान काम
(D) बहुत कठिन काम
View Solution

225. ‘पानी न माँगना’ का अर्थ है?
(A) मर्यादा की रक्षा करना
(B) तत्काल मर जाना
(C) असम्भव कार्य करना
(D) इज्जत न खोना
View Solution

226. ‘उपाय वही सफल और श्रेष्ठ है जिसका लोहा विरोधी को भी मानना पड़े’ के लिए सही लोकोक्ति है?
(A) आधा तीतर आधा बटेर
(B) चमत्कार को नमस्कार

(C) जादू वही जो सिर चढ़कर बोले
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

227. ‘दिन को दिन और रात को रात न समझना’ का अर्थ है?
(A) सूर्योदय से रात्रि – पर्यन्त अथक कार्य करना
(B) वास्तविकता को समझने की कोशिश ही न करना
(C) यथार्थ से अवगत न होना
(D) कोई बड़ा काम करते समय
अपने सुख- आराम का कुछ भी ध्यान न रखना
View Solution

228. अपनी ढपली अपना राग का अर्थ है?
(A) बन्दर बाँट करना
(B) संगठन का अभाव
(C) अपना गीत गाना

(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

229, कलेजे पर साँप लोटना का अर्थ है?
(A) दुःखी होना
(B) ईर्ष्या से जल उठना
(C) दुश्मनी निकालना
(D) दीनता प्रकट करना
View Solution

230, इनमें एक लोकोक्ति है?
(A) अंगूठा दिखाना
(B) अंधा होना

(C) ऊँट के मुँह में जीरा
(D) इधर-उधर की हाँकना
View Solution

231. ‘कलम तोड़ना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) सही लिखना
(B) अच्छा लिखना

(C) ज्यादा लिखना
(D) बेकार लिखकर प्रायश्चित करना
View Solution

232. ‘खग जाने खग ही की भाषा’ लोकोक्ति का उचित अर्थ चुनिए-
(A) समान प्रवृत्ति वाले लोग एक-दूसरे को सराहते हैं
(B) पक्षी की भाषा पक्षी ही समझता है।
(C) खरगोश पक्षी की भाषा समझ जाता

(D) इनमें से कोई नहीं है
View Solution

233. अंधी पीसे कुत्ता खाय’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(A) हानि ही हानि होना
(B) अयोग्य शासक के कारण कुप्रशासन

(C) लाभ कम हानि ज्यादा
(D) मालिक से दुश्मनी करना
View Solution

234. ‘तालु में जीभ न लगना का अर्थ है? 
(A) भूख से तड़पना
(B) प्यास से परेशान होना

(C) चुप न रहना
(D) स्वाद न मिलना
View Solution

235. ‘आँख एक नहीं कजरौटा लोकोक्ति का क्या अर्थ है?
(A) व्यर्थ आडम्बर

(B) आँख में काजल लगाना
(C) आँख की देखभाल करना
(D) लाइलाज बीमारी दस-दस ‘
View Solution

236. दाँतों तले उँगली दबाना’ का अर्थ है?
(A) बहुत पछताना

(B) चुप रह जाना
(C) हैरान होना

(D) दर्द महसूस करना
View Solution

237. ‘दिल पक जाना’ का अर्थ है?
(A) अच्छा लगना
(B) प्रेम न होना

(C) अत्यन्त पीड़ित होना
(D) कष्ट पहुँचना
View Solution

238. ‘रंग फड़कना का अर्थ है?
(A) उत्साह भर जाना

(B) रगों में पीड़ा होना
(C) कोई अपशकुन होना
(D) कुछ धन मिलना
View Solution

239. ‘आ बैल मुझे मार’ का अर्थ है?
(A) छेड़छाड़ करना
(B) जान-बूझकर मुसीबत में पड़ना
(C) बलशाली के सामने वीरता दिखाना
(D) कायर होते हुए भी वीरता का प्रदर्शन करना
View Solution

240. ‘जाके पाँव न फटे विवाई सो क्या जाने
पीर पराई’ का क्या अर्थ है?
(A) दयालु होना
(B) कठोर होना

(C) दूसरे के कष्ट को अनुभव करना
(D) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top