मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ

151. ‘ अँगूठा दिखाना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) बात न मानना
(B) मूर्ख बनाना
(C) समय पर धोखा देना
(D) चिढ़ाना

View Solution

152. ‘बछिया का ताऊ’ का अर्थ है?
(A) कामचोर व्यक्ति

(B) साहसी व्यक्ति
(C) अत्यधिक मूर्ख व्यक्ति
(D) अत्यधिक रौबदार व्यक्ति
View Solution

 153. उपाय वही सही होता है जिसका लोहा विरोधी भी मानें। इसके लिए उपयुक्त लोकोक्ति है?
(A) उगते सूर्य को नमस्कार
(B) बेमेल होना
(C) जादू वही जो सिर चढ़कर बोले
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

154. ‘नाश कर देना’ के लिए मुहावरा है?
(A) पानी में आग लगाना

(B) पानी-पानी होना
(C) पानी फेर देना
(D) पानी भरना
View Solution

155. ‘उड़ती चिड़िया के पंख गिनना मुहावरा का सही अर्थ होगा-
(A) अनुभवी होना
(B) वाक्चतुर होना
(C) प्रतिभाशाली होना
(D) असम्भव कार्य करना
View Solution

156. ‘जुबान पर लगाम न होना’ का अर्थ है?
(A) स्पष्टवादी होना

(B) अनावश्यक रूप से स्पष्टवादी होना
(C) सदैव कठोर वचन कहना
(D) सर्वत्र अपनी वाग्मिता दिखाना
View Solution

157. ‘ अगर-मगर करना’ का अर्थ है?
(A) इधर की बात उधर करना
(B) कपट करना
(C) व्यर्थ समय गंवाना
(D) बहाने बनाना
View Solution

158. ‘सिर सहलाएं भेजा खाए’ का अर्थ है?
(A) एकदम निकट आकर शोरगुल करना
(B) किसी के सिर पर सवार हो जाना
(C) दोस्त बनकर हानि पहुँचाना

(D) चापलूसों के कहने को करना
View Solution

159. ‘डोरे डालना’ का अर्थ क्या है?
(A) प्रेम में फँसना
(B) दुःखी करना

(C) बाँधना
(D) फन्दे डालना
View Solution

160. ‘एक अनार सौ बीमार’ का अर्थ है?
(A) एक वैद्य अनेक बीमार

(B) किसी वस्तु की पूर्ति कम किन्तु माँग अधिक
(C) महामारी के दिनों में दवाओं की कमी

(D) किसी वस्तु की आपूर्ति समाप्त हो जाना
View Solution

161. ‘चूहे के चाम से नगाड़े नहीं मढ़े जाते का भाव है?
(A) नगण्य कार्य करना
(B) छोटा होकर बड़ा कार्य करना
(C) सीमित साधनों से बड़े कार्य नहीं होते
(D) थोड़े में काम चलाना
View Solution

162. आँधी के आम’ का अर्थ है?
(A) कटे-फटे आम
(B) कच्चे आम

(C) विपदा में लाभ
(D) सामयिक लाभ
View Solution

163. ‘औंधी खोपड़ी’ का अर्थ है?
(A) कुछ निर्णय न कर पाना

(B) मूर्ख होना
(C) किंकर्तव्यविमूढ़ होना
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

164. शैतान की आँत मुहावरे का अर्थ है?
(A) बहुत लम्बी वस्तु
(B) शरारत करना
(C) गिनती न होना
(D) खुश होना
View Solution

166. घाट घाट का पानी पीना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) बहुत अनुभवी होना
(B) बेकार घूमना
(C) तीर्थों का पर्यटन करना
(D) विविध घाटों पर जाना
View Solution

166. ‘बाल धूप में सफेद न होना’ का अर्थ है?
(A) बूढ़ा होना
(B) असमय बाल सफेद होना
(C) बहुत अनुभवी होना
(D) बहुत मूर्ख होना
View Solution

167. चुल्लू भर पानी में डूबना’ का अर्थ है?
(A) बहुत अधिक हानि होना
(B) बहुत अधिक दुःखी होना

(C) बहुत अधिक लज्जित होना
(D) बहुत अधिक निराश होना
View Solution

168. ‘चेहरे पर हवाइयाँ उड़ना’ का अर्थ है?
(A) तेजी से चलना
(B) घबरा जाना

(C) जवाब न देना
(D) क्रोधित होना
View Solution

 169. इनमें से एक लोकोक्ति है?
(A) कान होना
(B) पापड़ बेलना

(C) अंधा होना
(D) अंधेर नगरी चौपट राजा
View Solution

170. ‘डपोर शंख’ का अर्थ है?

(A) बहुत बड़ी गिनती
(B) भारतीय शंख
(C) विशेष तरह का शंख
(D) वे सिर-पैर की बातें करने वाला
View Solution

171. ‘कच्चे घड़े पानी भरना’ का अर्थ है?
(A) कमजोर से मदद की अपेक्षा
करना
(B) ठीक ढंग से काम न करना
(C) कठिन काम करना
(D) मूर्खतापूर्ण कार्य करना
View Solution

172. थोथा चना बाजे घना मुहावरे के अर्थ का चयन करें-
(A) चने रूपी खिलौने से खेलना
(B) दिखावा बहुत करना परन्तु सार न होना
(C) चने को बजाना
(D) बहुत आवाज करना
View Solution

173. गूलर का फूल होना’ का अर्थ है?
(A) कभी-कभी दिखाई देना
(B) स्पष्ट दिखाई देना

(C) कभी भी दिखाई न देना
(D) व्यर्थ की बात करना
View Solution

174. ‘ आगे नाथ न पीछे पगहा’ का अर्थ है?
(A) पूर्ण स्वतंत्र
(B) अपने मन की कहना
(C) बंधन रहित होना
(D) इधर-उधर भागना
View Solution

175. बार-बार नाक रगड़ने पर भी पुलिस ने अशोक को नहीं छोड़ा-
(A) विनती करना

(B) खुशामद करना
(C) अधीन होना
(D) बीमार पड़ना
View Solution

176. ‘ भयभीत होना’ के लिए सही मुहावरा है?
(A) कलेजे पर साँप लोटना
(B) कलेजे पर पत्थर पड़ना

(C) कलेजा धक-धक करना
(D) कलेजा मुँह को आना
View Solution

177. ‘सफेद झूठ’ का अर्थ है?
(A) सच होना
(B) पूर्णतः असत्य
(C) अभिमान
(D) शिष्ट
View Solution

178. ‘पत्थर की लकीर’ होने का अर्थ है?
(A) कठोर होना
(B) कठिन होना
(C) अमिट होना
(D) मिट जाना
View Solution

179. ‘आडम्बर बहुत, किन्तु वास्तविकता कुछ नहीं’ के लिए सही लोकोक्ति है?
(A) आँख का अंधा नाम नयनसुख

(B) ऊँची दुकान फीका पकवान
(C) ऊँट के मुँह में जीरा
(D) खोदा पहाड़ निकली चुहिया
View Solution

180. ‘तोते की तरह आँखें फेरना’ का अर्थ है?
(A) पुराने सम्बन्धों को एकदम भुला देना
(B) किसी रोग से बुरी तरह ग्रस्त होना
(C) दोस्त के साथ विश्वासघात करना
(D) बिना सोचे-समझे निर्णय लेना
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top