21. ‘हे भगवान मेरी रक्षा करो।’ दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर रिक्त स्थान भरिए
(अ) विस्मयादिबोधक चिह्न
(ब) क्रिया
(स) सर्वनाम
(द) संज्ञा

View Solution

22. किस वाक्य में विराम चिह्न का उचित प्रयोग नहीं है?
(अ) मैं मनुष्य में मानवता देखना चाहती हूँ; उसे देवता बनाने की मेरी इच्छा नहीं।
(ब) यह दूर से, बहुत दूर से आ रहा है।

(स) सुनो! सुनो! वह गा रही है।
(द) प्रिय महाशय, मैं आपका आभारी हूँ।
View Solution

23. विराम चिह्न प्रयुक्त होता है?
(अ) विवरण चिह्न
(ब) तुल्यतासूचक चिह्न
(स) लाघव चिह्न
(द) संयोजक चिह्न
View Solution

24. विराम का अर्थ है?
(अ) चलना
(ब) ठहरना या रुकना
(स) बिछुड़ना
(द) स्वर
View Solution

25. पाद चिह्न श्री कामता प्रसाद गुरु जी किस नाम से अभिविहित किया है?
(अ) रेखा
(ब) ध्वनि ने
(स) पंक्ति
(द) इनमें से कोई नहीं
View Solution

26. ‘आप कौन हैं’ इस वाक्य में उचित विराम चिह्न का प्रयोग करें?
(अ) पूर्ण विराम
(ब) प्रश्नवाचक चिह्न
(स) विस्मयादिबोधक चिह्न
(द) अल्प विराम
View Solution

27. वाक्य में प्रयुक्त होने वाले अव्ययों किन्तु, परन्तु पर, लेकिन, मगर भी आदि के पहले लगने वाला चिह्न है?
(अ) पूर्ण विराम
(ब) अर्द्ध विराम
(स) अल्प विराम
(द) उप विराम
View Solution

28. पूर्ण विराम चिह्न को पहचानिए?
(अ) ;
(ब) ,

(स) ।
(द) !
View Solution

29. दो विपरीतार्थक शब्दों के बीच किसका चिह्न लगाया जाता है?
(अ) संयोजक चिह्न
(ब) विराम चिह्न
(स) उपविराम
(द) पूर्ण विराम
View Solution

30. जिन पदों के दोनों खण्ड प्रधान हों और जिनमें ‘और’ अनुक्त या लुप्त हो, वहाँ कौन-सा चिह्न लगाया जाता है?
(अ) योजक
(ब) कोष्ठक
(स) अर्द्ध विराम
(द) अपूर्ण विराम
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top