विराम चिन्ह |
31. दो शब्दों को जोड़ने के लिए कौन-सा चिह्न प्रयोग किया जाता है?
(अ) ?
(ब) –
(स) :
(द) ,
32. किसी बड़े अंश का संक्षिप्त रूप दर्शाने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है?
(अ) लाघव चिह्न का संक्षेप सूचक चिह्न
(ब) अल्प विराम
(स) अर्द्ध विराम
(द) कोष्ठक
33. श्री कामता प्रसाद गुरु जी के अनुसार विराम चिह्नों को किस भाषा से लिया हुआ माना जाता है?
(अ) अरबी
(ब) अंग्रेजी
(स) फ्रेंच
(द) चीनी
34. लोप निर्देश (…..) का प्रयोग कहाँ जाता है किया जाता है?
(अ) जब पूर्व बात की पुनरुक्ति करनी हो ।
(ब) जब वाक्य में निर्देश दिया गया हो ।
(स) जब वाक्य को संक्षिप्त करना हो।
(द) जब वाक्य विस्मयबोधक हो
35. करणवाचक क्रिया विशेषण में किस प्रकार के विराम चिह्न का प्रयोग होता है?
(अ) उपविराम
(ब) विवरण चिह्न
(स) उद्धरण चिह्न
(द) अर्द्धविराम
36. अहा …….कितना सुंदर पुष्प खिला है। रिक्त स्थान पर कौन-सा चिह्न प्रयोग करना उचित होगा
(अ) –
(ब) ,
(स) !
(द) ।
37. किस वाक्य में सही योजक चिह्न का प्रयोग किया गया है?
(अ) कम से कम
(ब) उपराष्ट्रपति
(स) आहिस्ता आहिस्ता
(द) प्रार्थना-पत्र
38. श्री कामता प्रसाद गुरु ने किस विराम चिह्न का उल्लेख नहीं किया है?
(अ) पूर्ण विराम
(ब) अर्द्धविराम
(स) प्रश्न चिह्न
(द) उपविराम
39. परिमाणवाचक और रीतिवाचक क्रिया विशेषण में कौन-सा चिह्न प्रयुक्त होता है?
(अ) प्रश्नवाचक
(ब) हंसपद
(स) संयोजक चिह्न
(द) पुनरुक्ति
40. सही विराम चिह्नों वाला वाक्य कौन है?
(अ) छिः तुमने तो नाम ही डुबो दिया ?
(ब) छि: तुमने ! तो नाम ही डुबो दिए
(स) छि ! तुमने तो नाम ही डुबो दिया
(द) छि: तुमने तो नाम ही डुबो दिए