कम्प्यूटर हार्डवेयर
(Computer Hardware)

1. हार्डवेयर के अन्तर्गत आती है
(अ) वे सभी डिवाइसे, जिनका प्रयोग कम्प्यूटर में डाटा इनपुट कराने के लिए किया जाता है।
(ब) निर्देशों का समूह, जो कम्प्यूटर को रन करते हैं।
(स) कम्प्यूटर और इससे जुड़ी सभी डिवाइसे जिनका प्रयोगडाटा इनपुट और आउटपुट के लिए किया जाता है।
(द) CPU, मैमोरी तथा स्टोरेज से जुड़ी सभी डिवाइसे,जो प्रोसेसिंग इन्फॉर्मेशन में शामिल होती है।
(य) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Solution

2. ……….. डिवाइस एक हार्डवेयर उपकरण है, जिसके द्वारा किसी कम्प्यूटर में डाटा तथा सूचनाएँ प्रविष्ट कराई जाती हैं।
(अ) इण्टरएक्शन
(ब) इनपुट
(स) कम्यूनिकेशन्स
(द) आउटपुट
View Solution

3. डिवाइस मनुष्य द्वारा समझे जाने वाले डाटा और प्रोग्रामों को ऐसे रूप में बदल देती है, जिसे कम्प्यूटर प्रोसेस कर सकता है।
(अ) प्रिण्टिंग
(ब) आउटपुट
(स) सॉलिड स्टेट
(द) मॉनीटर
(य) इनपुट
View Solution

4. कम्प्यूटर सिस्टम में के माध्यम से टेक्स्ट और न्यूमेरिकल डाटा को प्रवेश करने की पद्धति सर्वाधिक सामान्य पद्धति है।
(अ) कीबोर्ड
(ब) स्कैनर
(स) प्रिण्टर
(द) प्लॉटर
View Solution

5. आमतौर पर उपलब्ध अधिकांश कम्प्यूटरों का कीबोर्ड ‘ के नाम से लोकप्रिय है।
(अ) QWERTY
(ब) QOLTY
(स) ALTER
(द) UCLIF
View Solution

6. QWERTY कीबोर्ड में कुल कितनी कुंजियाँ होती हैं?
(अ) 108
(स) 104
(ब) 105
(द) 106
View Solution

7. निम्न में से कौन – सा कम्प्यूटर या टर्मिनल कीबोर्ड पर प्रोग्राम किया जा सकता है, जिससे ऑपरेटिंग सिस्टम कमाण्ड इण्टरप्रेटर या एप्लीकेशन प्रोग्राम को कुछ विशिष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा सके ?
(अ) फंक्शन कुंजियाँ
(ब) कैप्स लॉक कुंजी
(स) एस्केप
(द) नम्बर कुंजी
(य) बैकस्पेस
View Solution

8. निम्न में से कौन-सी कुंजी कर्सर के बाईं ओर के करैक्टर्स को डिलीट करने के लिए प्रयोग की जाती है ?
(अ) ऑल्ट
(ब) शिफ्ट
(स) Esc
(द) डिलीट
(य) बैकस्पेस
View Solution

9. कुंजी और कुंजी को दूसरी कुंजियों के साथ मिलाकर शॉर्टकट या विशेष कार्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
(अ) कण्ट्रोल, ऑल्ट
(ब) फंक्शन, टॉगल
(स) डिलीट, इन्सर्ट
(द) कैप्स लॉक, नम लॉक
(य) इनमें से कोई नहीं
View Solution

10. निम्नलिखित में से कॉम्बीनेशन कुंजी किसे कहते हैं?
(अ) ऑल्ट कुंजी
(ब) शिफ्ट कुंजी
(स) एण्टर कुंजी
(द) पेज अप कुंजी
View Solution

11. निम्न में से ‘टोगल कुंजी’ किसको कहते हैं?
(अ) एण्टर कुंजी
(ब) नम लॉक कुंजी
(स) कैप्स लॉक कुंजी
(द) (ब) और (स) दोनों
View Solution

12. एण्टर कुंजी किस बटन को दबाने का एक वैकल्पिक तरीका है ?
(अ) OK बटन
(ब) Cancel बटन
(स) Yes बटन
(द) No बटन
View Solution

13. Shift, Control, Alt निम्न में से किस श्रेणी के उदाहरण हैं?
(अ) मॉडिफायर कुंजी
(ब) प्राइमरी कुंजी
(स) फंक्शन कुंजी
(द) आल्टरनेट कुंजी
(य) कैंडिडेट कुंजी
View Solution

14. कीबोर्ड में, बाएँ, दाएँ, अप, डाउन कुंजियाँ निम्नलिखित में से किस फंक्शन की सुविधा देती है?
(अ) डाटा या मॉडिफिकेशन को डिलीट करने में
(ब) डॉक्यूमेण्ट को देखने के लिए पेज स्क्रॉल करने में
(स) Start मेन्यू को शुरू करने
(द) Search तथा Help की शुरुआत करने में
(य) रैम या प्रोसेस एक्जीक्यूशन को नियन्त्रित करने में
View Solution

15. कम्प्यूटर का माउस किस प्रकार की डिवाइस है?
(अ) स्टोरेज
(ब) आउटपुट
(स) इनपुट
(द) इनपुट / आउटपुट
(य) सॉफ्टवेयर
View Solution

16. माउस का आविष्कार किसने किया था?
(अ) IBM
(ब) Oracle
(स) डगलस एंजेलबर्ट
(द) Sun Microsystem
View Solution

17. टेक्स्ट में आपकी पोजिशन दर्शाने वाले ब्लिंकिंग प्वॉइण्ट कहते हैं।
(अ) ब्लिंकर
(ब) कर्सर
(स) कॉजर
(द) प्वॉइण्टर
View Solution

18. इनमें से कौन-सी प्वॉइण्टिंग और ड्रॉप डिवाइस है?
(अ) माउस
(ब) स्कैनर
(द) CD-ROM
(स) प्रिण्टर
(य) कीबोर्ड
View Solution

19. कौन-सा मध्य बटन कहलाता है, जिसे दबाकर माउस के तीसरे बटन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ?
(अ) दायाँ बटन
(ब) स्क्रॉल व्हील
(स) टच बार
(द) लाइट बार
(य) बायाँ बटन
View Solution

20. जब आप माउस के बाएँ बटन को जल्दी-जल्दी दो बार दबाते हैं और छोड़ते हैं तब आप ‘करते हैं।
(अ) प्राइमरी – क्लिकिंग
(ब) प्वॉइण्टिंग
(स) डबल-क्लिकिंग
(द) सेकेण्डरी – क्लिकिंग
View Solution

21. निम्नलिखित में से कौन-सी इनपुट डिवाइस कम्प्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में गति (motion) डाटा एण्टर करने के लिए प्रयोग की जाती है?
(अ) प्लॉटर
(ब) ट्रैकबॉल
(स) मॉनिटर
(द) जॉयस्टिक
View Solution

22. ट्रैकबॉल का प्रयोग किया जाता है?
(अ) गेमिंग में
(ब) CAM वर्कस्टेशन में
(स) आउटपुटमें
(द) स्टोरिंग में
View Solution

23. जॉयस्टिक का प्राथमिक तौर पर प्रयोग के लिए होता है।
(अ) स्क्रीन पर ध्वनि नियन्त्रण
(ब) कम्प्यूटर गेमिंग
(स) टेक्स्ट एण्टर
(द) पिक्चर बनाने
(य) टेक्स्ट प्रिण्ट करने
View Solution

24. CAD का पूरा नाम है
(अ) कम्प्यूटर ऑटोमैटिक डिजाइन
(ब) कम्प्यूटर एडेड डिकोड
(स) कम्प्यूटर ऑटोमैटिक डिकोड
(द) कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
View Solution

25. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर बने प्रिण्टेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं?
(अ) मूल्य
(ब) OCR
(स) स्कैनर्स
(द) बार कोड्स
View Solution

26. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस जो पेपर मीडिया पर पेन्सिल के अंकों की व्याख्या करता है ।
(अ) OMR
(ब) पन्च कार्ड रीडर
(स) ऑप्टिकल स्कैनर
(द) मैग्नेटिक टेप
(य) स्टाइल्स
View Solution

27. किस इनपुट डिवाइस की सहायता से किसी वस्तुनिष्ठ प्रकार की प्रयोगात्मक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जाँच की जाती है?
(अ) OMR
(ब) OCR
(स) MICR
(द) बारकोड रीडर
View Solution

28. OCR प्रकाश स्रोत की सहायता से करैक्टर की को पहचानता है।
(अ) साइज
(ब) शेप
(स) कलर
(द) यूज्ड लिंक
View Solution

29. MICR में, C निम्न में से किसके लिए उपयुक्त है ?
(अ) कोड
(ब) कलर
(स) करैक्टर
(द) कम्प्यूटर
(य) साइज
View Solution

30. बैंकों में, चेकों को पढ़ने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि का प्रयोग होता है ?
(अ) OCR
(ब) MCR
(स) MICR
(द) OMR
View Solution

error: Content is protected !!
Scroll to Top