कम्प्यूटर का परिचय
(Introduction of Computer)
कम्प्यूटर का परिचय की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।

1. भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था-
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(B) प्रधान डाकघर, नई दिल्ली
(C) प्रधान डाकघर, बेंगलुरु
(D) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता

View Solution

2. कम्प्यूटर में भेजे जाने वाले डाटा को कहते हैं?

(A) प्रोसेस
(B) आउटपुट
(C) इनपुट
(D) एल्गोरिथ्म
View Solution

3. UNIVAC है-

(A) Universal Automatic Computer
(B) Universal Array Computer
(C) Unique Automatic Computer
(D) Unvalued Automatic Computer
View Solution

4. कम्प्यूटर के चार मुख्य कार्य हैं?

(A) इनपुट, प्रोसेसिंग, आउटपुट और स्टोरेज
(B) लर्निंग,थिंकिंग, आउटपुट और इण्टेलिजेंस
(C) डाटा, इन्फॉर्मेशन, बिट्स और बाइट्स
(D) हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, मॉडलिंग और ऑपरेशंस
View Solution

5. कंप्यूटर के द्वारा घटित मुख्य कार्य …………… है।

(A) Arithmetic Operation
(B) Logical Operation
(C) Storage and Relative
(D) उपर्युक्त सभी
View Solution

6. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?

(A) प्रोसेसिंग 
(B) कंट्रोलिंग
(C) अण्डरस्टैण्डिंग
(D) इनप्यूटिंग
View Solution

7. माइक्रोप्रोसेसर स्विचिंग डिवाइस के रूप में किस पीढ़ी के कंप्यूटर
के लिए है-

(A) First Generation
(B) Second Generation

(C) Third Generation
(D) Fourth Generation
View Solution

8. किसी बाहरी स्रोत से आती है और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना को ………. कहते हैं?

(A) आउटपुट
(B) इनपुट
(C) थ्रूपुट
(D) रिपोर्ट
View Solution

9. कंप्यूटर का मस्तिष्क है-

(A) ALU
(B) Memory

(C) CPU
(D) Control Unit
View Solution

10. सूचना तैयार करने के लिए डाटा का प्रयोग कहलाता है?

(A) फीडबैक
(B) प्रोग्रामिंग
(C) प्रोसेसिंग
(D) एनालिसिस
(E) इनमें से कोई नहीं
View Solution

11. मुख्य मैमोरी के दो प्रकार …………… है।

(A) Primary and Secondary
(B) Random and Sequential
(C) ROM and RAM
(D) उपर्युक्त सभी
View Solution

12. आउटपुट है?

(A) जो प्रोसेसर यू़जर से प्राप्त की जाती है
(B) जो प्रोसेसर यू़जर को प्रदान की जाती है
(C) जो यू़जर द्वारा प्रोसेसर को प्रदान की जाती है
(D) उपरोक्त सभी
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Solution

13. कंप्यूटर न थकने वाला न बोर होने वाला डिवाइस है, अत: इसे कहते
हैं-

(A) Accuracy
(B) Reliability

(C) Diligence
(D) Versatility
View Solution

14. निम्न में से कौन-सी कम्प्यूटर की विशेषता है?

(A) तीव्र गति
(B) त्रुटि रहित कार्य
(C) गोपनीयता
(D) ये सभी
View Solution

15. इन्‍टीग्रेटेड सर्किट का संबंध कंप्यूटर की किस पीढ़ी से है-

(A) First Generation
(B) Second Generation

(C) Third Generation
(D) Fourth Generation
View Solution

16. …….. कच्चे तथ्य (रॉ फैक्ट्स) बताता है, जबकि…….. से डाटा अर्थपूर्ण बन जाता है?

(A) सूचना, रिपोर्टिंग
(B) डाटा, सूचना
(C) सूचना, बिट्स
(D) रिकॉर्ड, बाइट्स
(E) बिट्स, बाइट्स
View Solution

17. एक हाइब्रिड कंप्यूटर है-

(A) Resembles digital computer
(B) Resembles analogue computer
(C) Resembles both a digital and analogue computer
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

18. कम्प्यूटर चलाने के लिए उपयोग किया जाने वाला डाटा या सूचना कहलाती है?

(A) हार्डवेयर
(B) पेरिफेरल
(C) CPU
(D) ये सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
View Solution

19. कंप्यूटर का ALU …………… से आने वाली कमाण्ड की प्रतिक्रिया
देता है।

(A) Primary Memory
(B) Control Section

(C) External Memory
(D) Cache Memory
View Solution

20. कम्प्यूटर में सूचना को इनपुट करते हैं, तो निम्न में से क्या बनता है?

(A) डाटा
(B) आइडियाज
(C) ऑब्जेक्ट्स
(D) फैक्ट्स
(E) ये सभी
View Solution

21. बाइनरी सिस्टम (Binary System) का प्रयोग करने वाले कंप्यूटर
को कहते हैं-

(A) एनालॉग कंप्यूटर
(B) डिजिटल कंप्यूटर

(C) हाइब्रिड कंप्यूटर
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

22. नॉन-न्यूमैरिक डाटा का उदाहरण निम्न में से है?

(A) कर्मचारी का नाम
(B) टेस्ट स्कोर
(C) बैंक अकाउण्ट नम्बर
(D) ये सभी
(E) इनमें से कोई नहीं
View Solution

23. मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और
सबसे तीव्र गति वाला कंप्यूटर कौन-सा है?

(A) सुपर कंप्यूटर
(B) क्वांटम कंप्यूटर

(C) परम – 10000
(D) आईबीएम चिप
View Solution

24. निम्नलिखित चक्रों में से इनपुट, प्रोसेसिंग, आउटपुट और स्टोरेज के रूप में इसके घटक शामिल हैं?

(A) प्रोसेसिंग
(B) आउटपुट
(C) डाटा
(D) स्टोरेज
(E) इनपुट
View Solution

25. की-बोर्ड पर स्थित किन कुंजियो से नंबर जल्दी टाइप किए जा सकते हैं?

(A) कंट्रोल, शिफ्ट व अल्ट
(B) फंक्शन
(C) न्यूमरिक की पैड
(D) टच पैड
View Solution

26. कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी का प्रतीक है-

(A) माइक्रो प्रोसेसर
(B) मिनि कंप्यूटर

(C) माइक्रो कंप्यूटर
(D) सुपर कंप्यूटर
View Solution

27. ………. वह डाटा है, जिसे एक अर्थपूर्ण फैशन में व्यवस्थित और प्रस्तुत किया गया है?

(A) प्रोसेस
(B) सॉफ्टवेयर
(C) स्टोरेज
(D) इन्फॉर्मेशन
(E) डाटा
View Solution

28. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रानिक कंप्यूटर है-

(A) एनिएक
(B) यूनीवैक
(C) मार्क-1
(D) इनमें से कोई नही
View Solution

29. डाटा को प्रोसेस करने के लिए आवश्यक चरणों और कार्यों, जैसाकि प्रश्नों के जवाब या किसी आइकन पर क्लिक करना, कहा जाता है?

(A) इन्स्ट्रक्शन
(B) ऑपरेिंटग सिस्टम
(C) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(D) सिस्टम यूनिट
(E) हार्डवेयर यूनिट
View Solution

30. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप के विकास का श्रेय जाता है-

(A) चार्ल्स बैबेज को
(B) जे एस

(C) राबर्ट नोयी को
(D) A व B दोनों को
View Solution

31. प्रथम गणना करने वाला यन्त्र है?
(A) डिफरेन्स इंजन
(B) पास्कल
(C) कैलकुलेटर
(D) अबेकस

View Solution

32. निम्नलिखित में कौन भारत में विकसित सुपर कंप्यूटर नहीं है?

(A) परम
(B) अनुपम

(C) पेस
(D) विप्रो
View Solution

33. अबेकस का आविष्कार किस देश में हुआ?

(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) यूनान
View Solution

34. आधुनिक कंप्यूटरों का लघुरूपण संभव हो सका है, निम्न के प्रयोग
से-

(A) ट्रांजिस्टर
(B) समकलित परिपथ चिप

(C) नैनो पदार्थ
(D) अति संचालक
View Solution

35. पहली मैकेनिकल एडिंग मशीन, जिसमें जोड़ था?

(A) पास्कलाइन
(B) जैकार्ड
(C) ओरटीड
(D) टूस्लाइट
View Solution

36. पहला कंप्यूटर बनाया था-

(A) बिल गेट्स ने
(B) बिल क्लिंटन ने

(C) चार्ल्स बैबेज ने
(D) मार्कोनी ने
View Solution

37. उस फ़्रांसीसी का क्या नाम था, जिसने वस्त्र बनाने वाली मशीन के डिजाइन से पंच कार्ड मशीन बनाई?

(A) जोसेफ जैकार्ड
(B) जोस मार्क
(C) स्टीलिन
(D) हेनरी
View Solution

38. इलेक्ट्रानिक कंप्यूटर का अविष्कार किया था-

(A) मार्कोनी
(B) डॉ . अलान एम. टूरिंग

(C) चार्ल्स बैबेज
(D) इनमें से कोई नही
View Solution

39. कर्सर की मौजूदा स्थिति के बायीं ओर के एक कैरेक्टर को डिलीट करने के लिए किस बटन का प्रयोग किया जाता है?

(A) बैकस्पेस
(B) डिलीट
(C) इन्सर्ट
(D) इस्केप
View Solution

40. पंचकार्ड को अन्य इस नाम से जाना जाता है?

I. होलेरिथ कार्ड II. वीडियो कार्ड
III. साउण्ड कार्ड IV. एक्सेलेरेटर कार्ड
(A) II
(B) II
(C) I
(D) IV
View Solution

41. भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने
किया है-

(A) सीडैक
(B) आई आई. टी. कानपुर

(C) बार्क
(D) आई. आई. टी. दिल्ली
View Solution

42. चार्ल्स बैबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन है?

(A) इलेक्ट्रॉनिक
(B) इलेक्ट्रिकल
(C) मैकेनिकल
(D) टेक्निकल
View Solution

43. भारत में बना सुपर कंप्यूटर फ्लो साल्वर विकसित व डिजाइन किया
गया था-

(A) नाल, बेंगलुरू
(B) सी-डैक, पुणे

(C) बार्क, मुम्बई
(D) इनमें से कोई नही
View Solution

44. किसने पहला यांत्रिक कम्प्यूटर बनाया, जो भविष्य के कम्प्यूटर के लिए प्रतिकृति सिद्ध हुआ?

(A) आर्किमिडिज
(B) जॉन हैरिसन
(C) मार्क
(D) चार्ल्स बैबेज
View Solution

45. वाणिज्यिक उपयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कंप्यूटर
था-

(A) मनिआक
(B) एनिक

(C) यूनीवैक
(D) इडवैक
View Solution

46. सर्वप्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर, ENIAC किसने डिजाइन किया था?

(A) वॉन न्यूमैन
(B) जोसेफ एम जैकार्ड
(C) जे प्रेस्पर एकर्ट और जॉन मौचली
(D) दोनों (A) और (B)
View Solution

47. लोग साधारणत: ……………को कंप्यूटर का दिमाग कहते हैं।

(A) Control Unit
(B) Arithmetic Logic Unit
(C) Central Processing Unit
(D) Storage Unit
View Solution

48. निम्न में से किसने प्रोग्राम के साथ-साथ डाटा को स्टोर करने वाली मैमोरी के साथ इलेक्ट्रॉनिक डिस्क्रीट वैरिएबल ऑटोमैटीक कम्प्यूटर (एडवैक) को निर्मित किया था?

(A) थॉमस एच फ्लॉर
(B) आर्थर सैमुअल
(C) ब्लेचली पार्क
(D) जॉन वॉन न्यूमैन
View Solution

49. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का मुख्य भाग …………… था।

(A) Transistors
(B) Vacuum Tubs and Valves

(C) Integrated Circuits
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

50. एडसैक (EDSAC) का आविष्कार किसने किया था?

(A) हावर्ड आइकन
(B) जॉन वॉन न्यूमैन
(C) मौरिस विल्कस
(D) हर्मन होलेरिथ
View Solution

इस Post में कुल 248 प्रश्न है, सभी प्रश्नों को पढ़ने के लिए अगले Page जाये, अगले Page पर जाने के लिए आप Post में थोड़ा नीचे जाये वहाँ आपको  ऐसा चित्र दिखेगा। यहाँ दिख रहे 1, 2, 3, 4 ….. नंबर पर क्लिक करे और अगले Page पर जाये और अपनी तैयारी को मजबूत करें।

कम्प्यूटर का परिचय की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF

यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।

🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽

error: Content is protected !!
Scroll to Top