कम्प्यूटर का परिचय
(Introduction of Computer)
कम्प्यूटर का परिचय की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।

101. क्लाइण्ट सर्वर सिस्टम में किस प्रकार के कम्प्यूटर क्लाइण्ट कम्प्यूटर होते हैं?
(A) मेनफ्रेम 
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) PDA
(E) लैपटॉप

View Solution

102. इनफार्मेशन सिस्टम में अल्फा न्यूमेरिक डाटा है-

(A) वाक्य व पैराग्राफ
(B) नंबर और अल्फाबेटिक कैरेक्टर

(C) ग्राफिक और फिगर
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

103. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर बड़ा तथा महँगा होता है व हजारों यूजर्स के डाटा को एक साथ प्रोसेस कर सकता है?

(A) हैण्डहेल्ड कम्प्यूटर
(B) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(C) पर्सनल कम्प्यूटर
(D) टैबलेट कम्प्यूटर
(E) लैपटॉप
View Solution

104. परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को कहते हैं-

(A) यूटिलिटी फाइल
(B) मैनेजमेंट सिस्टम

(C) डाटाबे
(D) इनमें से कोई नही
View Solution

105. चिप्‍स के निर्माण में मुख्यत: किसका प्रयोग होता है-

(A) BUS
(B) Control Unit

(C) Semiconductors
(D) a and b only
View Solution

106. विश्व के सबसे पहले सुपर कम्प्यूटर का निर्माण हुआ था?

(A) वर्ष 1942
(B) वर्ष 1976
(C) वर्ष 1980
(D) वर्ष 1978
View Solution

107. इंटिग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है-

(A) सी.वी. रमन
(B) रोबर्ट नायक

(C) जे.एस. किल्बी ने
(D) चार्ल्स बेबेज ने
View Solution

108. कंप्यूटर भाषा में निर्देश …………… के बने होते हैं।

(A) OPCODE
(B) OPERAND

(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

109. सुपर कम्प्यूटर

(A) मेनफ्रेम कम्प्यूटरों से आकार और प्रोसेसिंग क्षमता में छोटे होते हैं
(B) अधिकांश घरों में सामान्य हैं
(C) में हजारों माइक्रोप्रोसेसर होते हैं
(D) लैपटॉप के ही आकार के होते हैं
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Solution

110. इन्‍फर्मेशन का समूह जो प्रि‍क्रिया करने के लिए आबंटित संसाधनों
की स्थिति निर्धारित करता है, …………… है।

(A) Process Control
(B) ALU
(C) Register Unit
(D) Process Description
View Solution

111. BCD है-

(A) Binary Coded Decimal
(B) Bit Coded Decimal
(C) Binary Coded Digit
(D) Bit Coded Digit
View Solution

112. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कम्प्यूटर है?

(A) पर्सनल कम्प्यूटर
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) लैपटॉप
(D) नोटबुक
View Solution

113. किस कंप्यूटर पीढ़ी में ऑपरेटिंग सिस्‍टम विकसित हुआ-

(A) First
(B) Second

(C) Third
(D) Fourth
View Solution

114. मेनफ्रेम या सुपर कम्प्यूटर को एक्सेस करने के लिए प्रयोक्ता प्राय: …………. का इस्तेमाल करते हैं?

(A) टर्मिनल
(B) नोड
(C) डेस्कटॉप
(D) हैण्डहेल्ड
View Solution

115. कंप्यूटर …………… से मिल कर बनता है।

(A) A Central Processing Unit
(B) A Memory
(C) Input and Output Unit
(D) उपर्युक्त सभी
View Solution

116. वैक्‍यूम ट्यूब को वाल्‍व क्यों कहते है?

(A) Because they can amplify the weak signals and make them strong
(B) Because they can stop or allow the flow of current
(C) Both of above
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

117. मौसम पूर्वानुमान में निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर उपयोग किया जाता है?

(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(C) मिनी कम्प्यूटर
(D) माइक्रो कम्प्यूटर
View Solution

118. इन्‍टीग्रेटिड सर्किट है-

(A) A complicated circuit
(B) An integrating device
(C) Much Costlier then a single transistor
(D) Fabricated on a tiny silicon chip
View Solution

119. भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है?

(A) BARC
(B) IIT, कानपुर
(C) IIT, दिल्ली
(D) C-DAC
View Solution

120. बहु उपयोगकर्ता प्रणाली लघु व्‍यव साय के लिए लागत बचत प्रदान
करती हैं क्योंकि वे कई …………… लिंक करने के लिए एक एकल प्रोसेसिंग यूनिट को उपयोग करती है।

(A) Personal Computers
(B) Workstations

(C) Dumb Terminals
(D) Mainframes
View Solution

121. मैमोरी और संग्रहण में मुख्य अन्‍तर यह है कि मैमोरी …………… है तथा संग्रहण …………… है।
(A) Temporary, Permanent
(B) Permanent, Temporary
(C) Slow, Fast
(D) उपर्युक्त सभी

View Solution

122. पास्‍कलाइन की खोज कब हुई?

(A) 1617
(B) 1620

(C) 1642
(D) 1837
View Solution

123. निम्न में से कौन सुपर कम्प्यूटिंग के जनक के रूप में जाने जाते हैं?

(A) केन थॉम्प्सन
(B) एलन परलिस
(C) सैमुर क्रे
(D) विण्ट कर्फ
View Solution

124. निम्‍न में से कौन प्रोग्राम अवधारणा को संग्रहित करने के लिए प्रयोग
होने वाला प्रथम कंप्यूटर है-

(A) UNIVAC
(B) ENIAC

(C) EDSAC
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

125. कौन-से वर्ष में UK ने मुख्य कंप्यूटिंग प्रारम्‍भ की थी?

(A) 1980
(B) 1985

(C) 1986
(D) 1987
View Solution

126. निम्‍न में से कौन-सी संग्रहण डिवाइस डेटा अधिकतम मात्रा संग्रहीत
कर सकती है-

(A) Floppy Disk
(B) Hard Disk

(C) Compact Disk
(D) Magneto Optic Disk
View Solution

127. 1973 तक कौन-सा कंप्यूटर प्रथम इलेक्ट्रानिक कंप्यूटर माना जाता
था-

(A) ENIAC
(B) MARK

(C) Z3
(D) ABC
View Solution

128. सुपर कम्प्यूटर का/के उदाहरण हैं ?

(A) CRAY-2
(B) CRAY XMP-24
(C) Tianhe-2
(D) ये सभी
View Solution

129. अधिक डेन्सिटी वाली डबल साइडिड फ्लॉपी डिस्‍क की संग्रहण
…………… होती है।

(A) 1.40 MB
(B) 1.44 GB

(C) 1.40 GB
(D) 1.44 MB
View Solution

130. वैक्‍यूम ट्यूब का आविष्‍कार कब हुआ?

(A) 1900
(B) 1906

(C) 1910
(D) 1880
View Solution

131. 1991 में, भारत का पहला सुपर कम्प्यूटर ……. विजय भाटकर द्वारा विकसित हुआ था? 

(A) Prayas 3000
(B) Prayas 2000
(C) Prayas 8000
(D) Prayas 5000
View Solution

132. आधुनिक इलेक्ट्रोनिक कंप्यूटर एक मशीन है जिसका अर्थ है–

(A) Doing quick mathematical calculations
(B) Input, Storage, Manipulation and outputting of data
(C) Electronic data processing
(D) Performing repetitive tasks accurately
View Solution

133. निम्न में से कौन-सा भारत द्वारा निर्मित सुपर कम्प्यूटर है?

(A) Param Yuva 2
(B) Onshape
(C) Venngage
(D ) Pixir
View Solution

134. 80286 माइक्रोप्रोसेसर के साथ कंप्यूटर है-

(A) XT Computer
(B) AT Computer

(C) PS/2 Computer
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

135. निम्‍न में से कौन प्रक्रिया नहीं है?

(A) Arranging
(B) Manipulating

(C) Calculating
(D) Gathering
View Solution

136. भारत में पहला कम्प्यूटर कहाँ स्थापित हुआ था?

(A) टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फण्डामेण्टल रिसर्च (TIFR), मुम्बई
(B) इण्डियन स्टैटिस्टीकल इंस्टीट्यूट (ISI), कॉलकाता
(C) कम्प्यूनेशनल रिसर्च लैबोरेटरी (CRL), पुणे
(D) इण्डियन रेलवे, नई दिल्ली
View Solution

137. डिजिटल कंप्यूटर मुख्यत: …………… में विकसित हुआ।

(A) यूएसएसआर
(B) जापान

(C) यूएसए
(D) ब्रिटेन
View Solution

138. भारत का सबसे तेज तथा पहला मल्टी पेटाफ्लॉप्स सुपर कम्प्यूटर प्रत्युष को …….. में अनावरण किया गया? 

(A) इण्डियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन
(B) इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर
(C) इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मैट्रोलॉजी, पुणे
(D) इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
View Solution

139. आधुनिक विशाल कंप्यूटर IBM पुराने समय में अलग नाम से जाना
जाता था जो 1924 में बदल गया था। वह नाम क्‍या था?

(A) Tabulator Machine Co.
(B) Computing Tabulating Recording Co.
(C) The Tabulator Ltd.
(D) International Computer Ltd.
View Solution

140. वे कम्प्यूटर, जो भौतिक मात्राओं को मापकर उनके परिणाम अंकों में व्यक्त करते हैं, कहलाते हैं?

(A) डिजिटल कम्प्यूटर
(B) हाइब्रिड कम्प्यूटर
(C) एनालॉग कम्प्यूटर
(D) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
View Solution

141. एक तर्कसंगत अनुक्रम में डेटा की व्यवस्था को क्या कहा जाता है?

(A) Sorting
(B) Classifying

(C) Reproducing
(D) Summarizing
View Solution

142. किसी कंप्यूटर के CPU में तार्किक इकाई की क्‍या जिम्‍मेदारी है?

(A) To Produce Result
(B) To Compare numbers
(C) To control flow of information
(D) To do maths works
View Solution

143. ABACUS प्रथम …………… था।

(A) Electronic computer
(B) Mechanical computer

(C) Electronic calculator
(D) Mechanical calculator
View Solution

144. कम्प्यूटर सिस्टम जिसे किसी भी स्टोरेज डिवाइस की आवश्यकता नहीं है? 

I. एनालॉग II. डिजीटल
III. हाइब्रिड VI. तृतीय पीढ़ी कम्प्यूटर
(A) II
(B) I
(C) VI
(D) III
View Solution

145. यदि कंप्यूटर में, एक RAM में 16 बिट्स पता निर्दिष्ट करने के लिए
उपयोग किए जाते हैं, तो पते की संख्‍या होगी-

(A) 216
(B) 65,536

(C) 64K
(D) Any of the above
View Solution

146. निर्देश और मैमोरी एडरेस …………… के द्वारा प्रदर्शित किए जाते
हैं।

(A) Character Code
(B) Binary Codes

(C) Binary Word
(D) Parity Bit
View Solution

147. आजकल इस्तेमाल हो रहे कम्प्यूटर किस श्रेणी के हैं?

(A) डिजिटल
(B) मैकेनिकल
(C) एनालॉग
(D) मैनुअल
View Solution

148. कार्ड सिस्‍टम का गुण है-

(A) Slowness in processing data
(B) Using cards as records of transactions
(C) Needing a large DP staff
(D) उपर्युक्त सभी
View Solution

149. वास्तविक ASCII कोड प्रत्येक बाइट की …………… बिट्स का प्रयोग
करता है तथा अंत की बिट त्रुटि को चैक करने के लिए आरक्षित करता है।

(A) 5
(B) 6

(C) 7
(D) 8
View Solution

150. डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति का सिद्धान्त है?

(A) गणना एवं तर्क
(B) मापन
(C) ऑपरेटिंग 
(D) सॉफ्टवेयर
View Solution

इस Post में कुल 248 प्रश्न है, सभी प्रश्नों को पढ़ने के लिए अगले Page जाये, अगले Page पर जाने के लिए आप Post में थोड़ा नीचे जाये वहाँ आपको   ऐसा चित्र दिखेगा। यहाँ दिख रहे 1, 2, 3, 4 ….. नंबर पर क्लिक करे और अगले Page पर जाये और अपनी तैयारी को मजबूत करें।

कम्प्यूटर का परिचय की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF

यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।

🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽

error: Content is protected !!
Scroll to Top