कम्प्यूटर का परिचय
(Introduction of Computer)
कम्प्यूटर का परिचय की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।

201. एक मेटल डिस्‍क जो डाटा को सील , प्रदूषण मुक्त और स्‍थायी रूप से सुरक्षित रख सकती है–
(A) Hard Disks
(B) Floppy Disks

(C) Winchester Disk
(D) Flexible Disk

View Solution

202. इन्‍टेल कॉर्पेरेशन किस कंप्यूटर के लिए चिप का निर्माण करती
है?

(A) IBM PCs
(B) APPLE / Macintosh PCs

(C) a और b दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

203. इंटेल कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया गया पहला माइक्रोप्रोसेसर को
…………… कहा जाता है।

(A) 8008
(B) 8080

(C) 4004
(D) 8800
View Solution

204. निम्‍न में से कौन-सा कंप्यूटर साइज के अनुसार वर्गीकृत नहीं है?

(A) Mainframe Computer
(B) Mini Computer

(C) Micro Computer
(D) Super Computers
View Solution

205. EDSAC का अविष्‍कार किसने किया?

(A) John v. Neumann
(B) J.P Eckert and john mauchley

(C) Maurice Wilkes
(D) Howard Aiken
View Solution

206. निम्‍न में से कौन-सा कंप्यूटर मॉडल के अनुसार वर्गीकृत है?

(A) Digital Computer
(B) Hybrid Computer

(C) Analog Computer
(D) AT Computers
View Solution

207. गणना व तुलना करने वाले कंप्यूटर्स जो कि बाइनरी नम्‍बर सिस्‍टम
पर कार्य करते हैं, कहलाते हैं-

(A) Analog Computer
(B) Digital Computers

(C) Hybrid Computers
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

208. आधुनिक मैग्‍नेटिक टेप में डाटा रिकॉर्डिंग का रूप होता है-

(A) 7 – Bit ASCII
(B) 7 – Bit EBCDIC

(C) 8 – Bit ASCII
(D) 8 – Bit EBCDIC
View Solution

209. ABC कंप्यूटर को ABC क्यों कहते हैं?

(A) Because it was developed by Atanasoff and Berry
(B) Because it was thought to be the first computer so named with first alphabets of English
(C) Both of above are the reason to name the computer ABC
(D) Name of above are true
View Solution

210. प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC किसने डिजाइन किया?
(A) Von Neumann
(B) Joseph M Jacquard
(C) J.P. Eckert and j.w. Mauchly
(D) उपर्युक्त सभी

View Solution

211. एक बार जब आप उपर्युक्त प्रोग्राम लोड और आवश्‍यक डेटा प्रदान
कर देते हैं, तो कंप्यूटर को किसी मानव हस्‍तक्षेप की आवश्‍यकता नहीं होती। इस गुण को क्‍या कहते हैं-

(A) Accuracy
(B) Reliability

(C) Versatility
(D) Automatic
View Solution

212. आधुनिक कंप्यूटर बहुत विश्वसनीय है परंतु ये …………… नहीं है।

(A) Fast
(B) Powerful

(C) Infallible
(D) Cheap
View Solution

213. किस वर्ष में बैबेज ने विश्‍लेषणात्‍मक इंजन की कल्‍पना की-

(A) 1642
(B) 1837

(C) 1880
(D) 1850
View Solution

214. CD-ROM है-

(A) Semiconductor Memory
(B) Memory Register
(C) Magnetic Memory
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

215. एक सुविधा जो माइक्रोप्रोसेसर को माइक्रो कंप्यूटर से अलग करती
है-

(A) Words are usually large in micro processors
(B) Words are shorter in microprocessor
(C) Micro processor does not contain I/O device
(D) Exactly the same as the machine cycle time
View Solution

216. कंप्यूटर से पोर्ट के द्वारा आने-जाने वाले को …………… कहते हैं।

(A) Data
(B) Bytes

(C) Graphics
(D) Pictures
View Solution

217. निम्‍न में से किस वस्‍तु को रिमूवेबल स्‍टोरेज मीडिया कहा जाता
है?

(A) Removable hard disk cartridges
(B) Magneto-optical disk
(C) Flexible disks cartridges
(D) उपर्युक्त सभी
View Solution

218. निम्न में से किसने 17वीं शताब्दी में ऐसी डिवाइस बनाई थी जो जोड़,
घटाना, गुणा, भाग वर्ग मूल कर सकती है?

(A) Napier
(B) Babbage

(C) Pascal
(D) Leibniz
View Solution

219. प्रथम मैकिन्‍टश कंप्यूटर …………… से था।

(A) First generation
(B) Second generation

(C) Third generation
(D) Fourth generation
View Solution

220. निम्‍न में से कौन कंप्यूटर का वर्गीकरण नहीं है?

(A) Mainframe
(B) Maxframe

(C) Mini
(D) Notebook
View Solution

221. माइक्रोप्रोसेसर की कन्ट्रोल यूनिट है-

(A) Stores data in the memory
(B) Accepts input data from keyboard
(C) Performs arithmetic/logic function
View Solution

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
222. निम्‍न में से कौन-सा कार्य कंप्यूटर सिस्‍टम नहीं करता है?

(A) Inputting
(B) Processing

(C) Controlling
(D) Understanding
View Solution

223. फ्लॉपी डिस्‍क, जो लचीली प्‍लास्टिक सामग्री बनी होती है ……………
भी कहलाती है।

(A) Hard Disks
(B) High-Density Disks

(C) Diskettes
(D) Templates
View Solution

224. डेटा का नॉन-वोलाटाइल प्रत्‍यक्ष एक्‍सेस संग्रह प्रदान करने के लिए
प्रयोग की जाने वाली मैग्‍नेटिक संग्रहण चिप, जो मूविंग पार्ट नहीं रखती …………… के रूप में जानी जाती है।

(A) Magnetic core memory
(B) Magnetic tape memory
(C) Magnetic disk memory
(D) Magnetic bubble memory
View Solution

225. एक सामान्‍य प्रयोजन के लिए आयोजित, संबंधित निर्देशो का संग्रह
…………… के रूप में जाना जाता है।

(A) File
(B) Data Base

(C) Program
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

226. प्‍लॉटर सटीकता को पुनरावर्त नीयता तथा …………… के संदर्भ में
मापा जाता है।

(A) Buffer size
(B) Resolution
(C) Vertical dimensions
(D) Intelligence
View Solution

227. निम्‍न में से कौन-सी भाषा कंप्यूटर सीधे समझ लेता है?

(A) Machine language
(B) Assembly language

(C) High level language
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

228. निम्न में से किस क्षेत्र में एनालॉग कंप्यूटर, डिजिटल कंप्यूटर से अच्छे
है?

(A) Speed
(B) Accuracy

(C) Reliability
(D) Automatic
View Solution

229. निम्‍न में से कौन-सी मशीन का अविष्‍कार चार्ल्स बेबेज के द्वारा नहीं
हुआ?

(A) Tabulating Machine
(B) Analytical Engine

(C) Difference Engine
(D) Both c and d
View Solution

230. ENIAC कितने नम्बर अपनी आन्तरिक मैमोरी में सुरक्षित रख सकता
है?

(A) 100
(B) 20

(C) 80
(D) 40
View Solution

231. Cybernetics का विषय …………… के विज्ञान के साथ डील करता
है।

(A) Genetics
(B) Control and communication

(C) Molecular biology
(D) Biochemistry
View Solution

232. निम्‍न में से किसका प्रयोग चिप के निर्माण में होता है?

(A) Control Bus
(B) Control Unit

(C) Parity Unit
(D) Semiconductor
View Solution

233. निम्‍न में से कौन माइक्रो कंप्यूटर नहीं है?

(A) Laptop PCs
(B) Toblet PCs

(C) Desktop PCs
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
View Solution

234. निम्‍न में से कौन मुख्य मैमोरी से सबसे निकट से संबंधित है?

(A) Non Volatile
(B) Permanent

(C) Control Unit
(D) Temporary
View Solution

235. विश्‍व का सबसे पहला मिनी कंप्यूटर कौन-सा है तथा यह कब शुरू
किया गया?

(A) PDP-I, 1960
(B) IBM System/36,1960

(C) PDP-II, 1961
(D) VAX 11/780, 1962
View Solution

236. कंप्यूटर के शब्‍द की लम्‍बाई …………… में मापी जाती है।

(A) Bytes
(B) Millimeters

(C) Meters
(D) Bits
View Solution

237. किस प्रकार की मैमोरी CPU के द्वारा सीधे एडरेस नहीं की जा
सकती और जिसे EMS (expanded memory specification) नामक विशेष सॉफ्टवेयर की आवश्‍यकता होती है?

(A) Extended
(B) Expanded

(C) Base
(D) Conventional
View Solution

238. निम्‍न में से कौन डाटा को स्‍थायी रूप से सेव करके रख सकता
है?

(A) Input Unit
(B) Secondary Storage Unit
(C) Output Unit
(D) Primary Memory Unit
View Solution

239. कई घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर किस प्रकार के होते है?

(A) मेनफ्रेम
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) इनमें से कोई नहीं
View Solution

240. LOGO भाषा का प्रयोग किया जाता है-

(A) व्यव साय मे
(B) गणित मे
(C) बच्चो की शिक्षा मे
(D) सरल भाषा लिखने मे
View Solution

241. डेस्कटॉप कम्प्यूटर्स, लैपटॉप कम्प्यूटर्स, टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स विभिन्न प्रकार के ……. है?
(A) सुपर कम्प्यूटर्स
(B) मेनफ्रेम कम्प्यूटर्स
(C) माइक्रो कम्प्यूटर्स
(D) मिनी कम्प्यूटर्स

View Solution

242. असेम्बलर का कार्य है-

(A) बेसिक भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
(B) उच्च स्तरीय भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
(C) असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
(D) असेम्बली भाषा को उच्च स्तरीय भाषा परिवर्तित करना
View Solution

243. निम्न में से कौन डाटा को छोटे से बडे के हिसाब से प्रदर्शित करता है?

(A) बिट, बाइट, कैरेक्टर, फील्ड , रिकार्ड, फाइल, डेटाबेस
(B) कैरेक्टर, फाइल, रिकार्ड, फील्ड , डेटाबेस
(C) रिकार्ड, फील्ड , कैरेक्टर, डेटाबेस, फाइल
(D) कैरेक्टर, फील्ड , फाइल, रिकार्ड, डेटाबेस
View Solution

244. निम्न में से किस प्रकार का कम्प्यूटर डिजिटल घड़ी में पाया जाता है?

(A) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(B) एम्बेडेड कम्प्यूटर
(C) सुपर कम्प्यूटर
(D) नोटबुक कम्प्यूटर
(E) मिनी कम्प्यूटर
View Solution

245. निम्नलिखित में से किसमे व्यक्ति, स्थान, घटना या चीज जैसी सिंगल एंटिटी संबंधी जानकारी डाटाबेस में होती है?

(A) क्वेरी
(B) फार्म
(C) रिकार्ड
(D) टेबल
View Solution

246. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे तेज और सबसे छोटा कम्प्यूटर है, जो मस्तिष्क की तरह कार्य करता है?

(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) क्वाण्टम कम्प्यूटर
(C) परम-10000
(D) IBM चिप्स
(E) इनमें से कोई नहीं
View Solution

247. …………… का अर्थ है कि डाटाबेस में रखा डाटा एक्यूरेट और रिलायबल है।

(A) डाटा रिडन्डेन्सी
(B) डाटा इंटीग्रिटी
(C) डाटा रियालबलिटी
(D) इनमें से कोई नही
View Solution

248. ………. अत्यधिक सूक्ष्म स्तर पर डिवाइसों का निर्माण करने हेतु नैनो स्ट्रक्चर्स के प्रयोग पर विचार करता है?

(A) नैनो टेक्नोलॉजी
(B) माइक्रो टेक्नोलॉजी
(C) कम्प्यूटर फोरेंसिक्स
(D) आर्टिफिशियल इण्टेलिजेंस
(E) वेरी स्मॉल स्केल टेक्नोलॉजी
View Solution

कम्प्यूटर का परिचय की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF

यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।

🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽

NATIONAL STUDY MATERIAL
EXAMS
STATE EXAM
Social Links
error: Content is protected !!
Scroll to Top