कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Software) |
31. ……… वह प्रोग्राम है, जो कम्प्यूटर को प्रयोग करने में आसान बना देता है।
(अ) एप्लीकेशन
(ब) यूटिलिटी
(स) नेटवर्क
(द) ऑपरेटिंग सिस्टम
32. एसेम्बली लैंग्वेज किस पीढ़ी की भाषा है?
(अ) पहली
(ब) दूसरी
(स) तीसरी
(द) चौथी
33. कम्प्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि इसके पास …….. नहीं है।
(अ) कम्पाइलर
(ब) लोडर
(स) ऑपरेटिंग सिस्टम
(द) असेम्बलर
34. मशीन और एसेंबली लैंग्वेज किस किस्म की भाषा है?
(अ) उच्च स्तरीय (हाई लेवल)
(ब) निम्न स्तरीय ( लो लेवल)
(स) मध्य स्तरीय
(द) अति निम्न स्तरीय
35. ………. प्रोग्रामों का एक सेट है जो कम्प्यूटर के संसाधनों को प्रबन्धित करने के लिए डिजाइन किया गया है और जिसमें कम्प्यूटर शुरू करना, प्रोग्रामों को मैनेज करना, मैमोरी को मैनेज करना और इनपुट तथा आउटपुट डिवाइसों के बीच के कार्यों का समन्वय करना शामिल है।
(अ) एप्लीकेशन सूट
(ब) कम्पाइलर
(स) इनुपुट/आउटपुट सिस्टम
(द) ऑपरेटिंग सिस्टम
36. हर मशीन की अपनी एसेंबली लँग्वेज होती है; यह किस पर निर्भर करती है ?
(अ) प्रोसेसर के आंतरिक शिल्प पर
(ब) एसेंबली पर
(स) ट्रांजिस्टर पर
(द) वाल्व पर
37. डिवाइस ड्राइवर क्या है?
(अ) बाहरी स्टोरेज डिवाइसों के लिए पावर कार्ड
(ब) विशेषज्ञ, जो डिवाइसों के कार्य निष्पादन को अधिकतम करना जानते हैं
(स) छोटे, विशेष उद्देश्य वाले प्रोग्राम
(द) ऑपरेटिंग सिस्टम के सबसे भीतरी पुर्जे
38. एसेंबलर का क्या काम है?
(अ) एसेंबली लैंग्वेज को मशीन लैंग्वेज में बदलना
(ब) मशीन लैंग्वेज को एसेंबली लँग्वेज में बदलना
(स) जोड़ना
(द) इनमें से कोई नहीं
39. उपयोगकर्ता यह कैसे निर्धारित कर सकता है, कि कम्प्यूटर पर कौन-सा प्रोग्राम उपलब्ध है?
(अ) हार्ड डिस्क की प्रोपर्टीज चेक करके
(ब) बूिंटग प्रोसेस के दौरान इन्स्टॉल्ड प्रोग्राम देखकर
(स) इन्स्टॉल्ड प्रोग्राम की लिस्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम चेक कर
(द) डिस्क पर सेव की गई विद्यमान फाइलें चेक करके
40. हाई लेवल लैंग्वेज किस पीढ़ी की भाषा है ?
(अ) पहली
(ब) दूसरी
(स) तीसरी
(द) चौथी
41. यदि कम्प्यूटर में प्रिण्टर या स्कैनर जैसी नई डिवाइस अटैच की जाती है, तो डिवाइस का प्रयोग किए जाने से पहले इसका ……… इन्स्टॉल किया जाना चाहिए।
(अ) बफर
(ब) ड्राइवर
(स) पेजर
(द) सर्वर
42. हाई लेवल लैंग्वेज में ट्रांसलेशन का काम कौन करता है ?
(अ) कंपाइलर
(ब) ट्रांसलेटर
(स) एसेंबलर
(द) इनमें से कोई नहीं
43. ……… का कार्य कम्प्यूटर को ऑन करते समय स्वपरीक्षण निर्देश देना होता है
(अ) सॉफ्टवेयर
(ब) हार्डवेयर
(स) बायोस
(द) ऑपरेटिंग सिस्टम
44. कंपाइलर का क्या काम है?
(अ) पूरे प्रोग्राम को पहले स्कैन करना फिर मशीन कोड में अनुवाद करना
(ब) सिर्फ अनुवाद करना
(स) सिर्फ स्कैन करना
(द) इनमें से कोई नहीं
45. निम्न में से कौन-सा सिस्टम सॉफ्टवेयर है?
(अ) डाटाबेस प्रोग्राम
(ब) कम्पाइलर
(स) वर्ड
(द) स्प्रेडशीट
46. इंटरप्रेटर हाई लेवल लैंग्वेज ट्रांसलेशन सॉफ्टवेयर है। यह क्या करता है ?
(अ) प्रत्येक पंक्ति का सिंटैक्स एरर चेक करना, फिर मशीन कोड में बदलना
(ब) पहले मशीन कोड में बदलना, फिर सिटैक्स एरर चेक करना
(स) दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
47. एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो आपके कम्प्यूटर पर कार्यक्षमता को जोड़ता है या आपके कम्प्यूटर को बेहतर प्रदर्शन करने में मद्द करता है, उसे कहा जाता है।
(अ) यूटिलिटी प्रोग्राम
(ब) फंक्शन प्रोग्राम
(स) विशेष प्रोग्राम
(द) मैन्युफैक्चर प्रोग्राम
48. निम्नांकित में से कौन तेज गति से सिंटैक्स एरर खत्म करता है?
(अ) कंपाइलर
(ब) इंटरप्रेटर
(स) दोनों (अ) व (ब)
(द) इनमें से कोई नहीं
49. यूटिलिटी प्रोग्राम शामिल करता है
(अ) वायरस स्कैनिंग सॉफ्टवेयर
(ब) बैकअप सॉफ्टवेयर
(स) डिस्क फ्रेग्मेण्टर
(द) ये सभी
50. 4G L किसका संक्षिप्त रूप है ?
(अ) 4 ग्रीन लाइन
(ब) 4 ग्रुप लीडर
(स) 4 जेनरेशन लँग्वेज
(द) इनमें से कोई नहीं
51. किस प्रकार का सॉफ्टवेयर छोटी फाइल को बनाता है, जो इण्टरनेट पर तेजी से ट्रांसफर होती है?
(अ) कम्प्रेशन
(ब) फ्रेग्मेण्टेशन
(स) एनकैप्सूलेशन
(द) अन्जीप
52. चौथी पीढ़ी की भाषा (फोर्थ जेनरेशन लैंग्वेज) अधिकांशतः होती है?
(अ) मशीन आधारित (मशीन डिपेंडेंट)
(ब) मशीन से मुक्त (मशीन इंडिपेंडेंट)
(स) प्रोसेसर आधारित
(द) इनमें से कोई नहीं
53. ……… एक विण्डोज यूटिलिटी प्रोग्राम है जो अनावश्यक फ्रेग्मेण्ट को लोकेट तथा समाप्त करता है और फाइलों को पुन: व्यवस्थित करता है और ऑप्टीमाइज ऑपरेशन करने के लिए डिस्क के स्थान को अप्रयुक्त करता है।
(अ) बैकअप
(ब) डिस्क क्लीनप
(स) डिस्क फ्रेग्मेण्टर
(द) रिस्टोर
54. फोर्थ जेनरेशन लैंग्वेज किस लेवल की भाषा है ?
(अ) निम्न स्तर
(ब) उच्च स्तर
(स) मध्य स्तर
(द) इनमें से कोई नहीं
55. बैकअप क्या होता है?
(अ) आपके नेटवर्क को अधिक कम्पोनेण्ट से जोड़ना
(ब) ओरिजनल सोर्स से एक भिन्न डेस्टिनेशन में डाटा कॉपी कर सुरक्षित रखना
(स) नए डाटा से पुराने डाटा का फिल्टिंरग
(द) टेप पर डाटा एक्सेस करना
(य) उपरोक्त में से कोई नहीं
56. कंप्यूटर में फीड की गई सूचना को क्या कहते हैं ?
(अ) डाटा
(ब) वर्ड
(स) इन्फॉर्मेशन
(द) इनमें से कोई नहीं
57. ……. बैकअप में प्रत्येक प्रोग्राम, डेटा और सिस्टम फाइल की एक कॉपी है।
(अ) रिस्टोरेशन
(ब) बूटस्ट्रैप
(स) अन्तर
(द) फुल
58. सिस्टम सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं?
(अ) अच्छा और खराब
(ब) प्रथम पीढ़ी और दूसरी पीढ़ी वाले
(स) सिंगल यूजर और मल्टि यूजर
(द) इनमें से कोई नहीं
59. डिस्क क्लीनर ………. फ्री करने में मद्द करता है।
(अ) डाटा
(ब) रिसाइकिल बिन
(स) स्पेस
(द) इनफॉर्मेशन
60. DOS किस प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर है ?
(अ) सिंगल यूजर
(स) डबल यूजर
(ब) मल्टि यूजर
(द) इनमें से कोई नहीं