कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Software) |
61. कौन-सा सॉफ्टवेयर केवल टेक्स्ट टाइप करने की अनुमति देता है?
(अ) यूटिलिटी
(ब) टेक्स्ट एडिटर
(स) कम्प्रेशन
(द) ऑपरेटिंग सिस्टम
62. UNIX किस प्रकार का सिस्टम सॉफ्टवेयर है ?
(अ) सिंगल यूजर
(ब) मल्टि यूजर
(स) डबल यूजर
(द) इनमें से कोई नहीं
63. लिंकर प्रोग्राम करता है
(अ) एक्जीक्यूशन के उद्देश्य के लिए मैमोरी में प्रोग्राम रखता है।
(ब) एलोकेट विशिष्ट मैमोरी क्षेत्र से एक्जीक्यूशन करने के लिए प्रोग्राम को स्थानान्तरित करता है
(स) अपने एक्जीक्यूशन के लिए आवश्यक अन्य प्रोग्रामों के साथ प्रोग्राम को लिंक करता है
(द) अपने इनपुट डाटा को जनरेट करने वाली entities के साथ प्रोग्राम को इण्टरफेस करता है
64. जिस प्रोग्राम की मदद से हार्डवेयर ठीक किया जाता है, वह क्या कहलाता है ?
(अ) यूटीलिटीज़
(ब) कंपाइलर
(स) इंटरप्रेटर
(द) एसेंबलर
65. एक्जिक्यूटेबल फाइल को मेन मैमोरी में लोड करने का कार्य कौन करता है?
(अ) लिंकर
(ब) बायोस
(स) हार्डवेयर
(द) लोडर
66. लो लेवल लैंग्वेज का उपयोग किस काम में किया जाता है ?
(अ) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर निर्माण
(ब) सिस्टम सॉफ्टवेयर निर्माण
(स) दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
67. कम्प्यूटर रिसोर्सेज के प्रबन्धन से सम्बन्धित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है।
(अ) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(ब) ऑपरेटिंग सिस्टम
(स) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(द) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
68. हाई लेवल लैंग्वेज का उपयोग किस काम में किया जाता है ?
(अ) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर निर्माण
(ब) सिस्टम सॉफ्टवेयर निर्माण
(स) दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
69. पत्र लिखने जैसे कार्य करने के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर के प्रकार को ………. कहते हैं।
(अ) GUI सॉफ्टवेयर
(ब) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(स) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(द) यूजर नीड्स सॉफ्टवेयर
70. डाटा के ‘समूह को क्या कहते हैं ?
(अ) लैंग्वेज
(ब) ग्रुप ऑफ डाटा
(स) रिकॉर्ड
(द) इनमें से कोई नहीं
71. वर्तमान समय में, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर किस भाषा में तैयार किए जाते हैं?
(अ) मशीनी भाषा में
(ब) उच्चस्तरीय भाषा में
(स) ऑपरेटिंग सिस्टम में
(द) (अ) और (ब) दोनों
72. फाइल किसे कहते हैं ?
(अ) डाटा के समूह को
(ब) संख्या समूह को
(स) रिकॉर्ड के समूह को
(द) इनमें से कोई नहीं
73. निम्न में से कौन-सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण नहीं है?
(अ) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
(ब) स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर
(स) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर
(द) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
74. हर मेमोरी लोकेशन में इन्फॉर्मेशन की कुछ मात्रा संगृहीत होती है। प्रत्येक मेमोरी लोकेशन को एक नाम दिया जाता है। इस मेमोरी लोकेशन को क्या कहते हैं ?
(अ) वैरिएबल
(ब) एरे
(स) कॉन्स्टेंट
(द) डाटा
75. एप्लीकेशन प्रोग्राम के फंक्शन्स निम्नलिखित में से कौन-से होते हैं?
(अ) किसी विशेष प्रोसेसिंग कार्य के लिए आवश्यक इन्फॉर्मेशन-प्रोसेसिंग प्रोसिजर्स को यह स्पेसिफाई करता है
(ब) यह कम्प्यूटर सिस्टम के इनपुट/आउटपुट और स्टोरेज फंक्शन्स को नियंत्रित करता है
(स) यह कम्प्यूटर सिस्टम के लिए विभिन्न सपोर्ट सेवाएँ उपलब्ध कराता है
(द) यह CPU के ऑपरेशन्स सुपरवाइज करता है
76. प्रोग्राम के एक्सक्यूट होते समय स्थितियाँ बदलती रहती हैं। हर स्थितियों में कोई-न-कोई वैल्यू एकत्रित रहती है। प्रोग्राम की ये स्थितियाँ क्या कहलाती हैं ?
(अ) वैरिएबल
(ब) एरे
(स) कॉन्स्टेंट
(द) डाटा
77. विशिष्ट प्रोग्राम जो उपयोगकर्ता को विशिष्ट एप्लीकेशन में उपयोग करने की अनुमति देता है।
(अ) रिलेटिव प्रोग्राम्स
(ब) एप्लीकेशन प्रोग्राम
(स) उचित प्रोग्राम्स
(द) रैप्लीकेट प्रोग्राम
78. किसी प्रोग्राम के एक्सक्यूट होते समय जिसकी वैल्यू स्थिर रहती है, क्या कहलाती है ?
(अ) वैरिएबल
(ब) कॉन्स्टेंट
(स) एरे
(द) डाटा टाइप
79. ऐसे अनेक प्रोग्रामों के समूह जो एक निश्चित कार्य करते हैं, क्या कहलाते हैं?
(अ) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
(ब) सामान्य उद्देशीय के सॉफ्टवेयर
(स) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(द) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
80. स्ट्रिंग कॉन्स्टेंट अक्षरों (कैरेक्टरर्स) का एक समूह होता है। इसकी क्या विशेषता है ?
(अ) अक्षर ” ” में बंद होते हैं
(ब) अक्षर ( ) में बंद होते हैं
(स) रस्सी में बँधे होते हैं
(द) इनमें से कोई नहीं
81. एम एस-वर्ड ………. का उदाहरण है।
(अ) ऑपरेटिंग सिस्टम
(ब) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(स) प्रोसेसिंग डिवाइस
(द) इनपुट डिवाइस
82. जिस कॉन्स्टेंट के तहत ऐसी संख्याएँ आती हैं, जिनमें दशमलव का प्रयोग नहीं होता है, उन्हें क्या कहते हैं ?
(अ) इंटिगर कॉन्स्टेंट
(ब) स्ट्रिंग
(स) रीयल नंबर
(द) वैरिएबल
83. प्रत्येक कम्प्यूटर में …….. होता है और कई में ……… भी होते हैं।
(अ) ऑपरेटिंग सिस्टम, क्लाइण्ट/ग्राहक सिस्टम
(ब) ऑपरेटिंग सिस्टम, अनुदेश सेट्स
(स) एप्लीकेशन प्रोग्राम्स, ऑपरेटिंग सिस्टम
(द) एप्लीकेशन सिस्टम, एप्लीकेशन प्रोग्राम
84. मेन मेमोरी में संगृहीत एक ही किस्म के डाटा के समूह को (जिसका एक ही नाम होता है।) क्या कहते हैं ?
(अ) वैरिएबल
(ब) कॉन्स्टेंट
(स) एरे
(द) डाटा टाइप
85. टेक्स्ट-आधारित डॉक्यूमेण्ट्स बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर्स क्या कहलाते हैं?
(अ) DBMS
(ब) सुइट्स
(स) स्प्रेडशीट्स
(द) वर्ड प्रोसेसर्स
86. बेसिक लैंग्वेज में जिन संकेतों (Symbols) के प्रयोग किए जाते हैं, क्या कहलाते हैं ?
(ब) एरे
(अ) वैरिएबल
(स) एक्सप्रेशंस
(द) डाटा टाइप
87. विषम शब्द को चुनिए।
(अ) यूनिक्स (UNIX)
(ब) MS-DOX
(स) विण्डो़ज 98 (WINDOWS 98)
(द) एक्सेस (ACCESS)
88. एस्सप्रेशंस कितने प्रकार के होते हैं ?
(अ) एक
(ब) दो
(स) तीन
(द) चार
89. DPT, ग्राफिक डिजाइनर तथा नॉन-डिजाइनर के लिए एक उपकरण है, जो व्यवसाय के लिए दृश्य संचार क्रिएट करता है। DPT का पूर्ण नाम है
(अ) डिवाइस ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
(ब) डेस्कटॉप पब्लिशिंग
(स) डिवाइस ट्रान्सफर प्रोग्राम
(द) डाटा ट्रान्सफर प्रोग्राम
90. जोड़ने – घटाने, गुणा करने-भाग देने आदि के लिए किस ऑपरेटर का उपयोग करते हैं ?
(अ) अरिथमेटिक
(ब) रिलेशनल
(स) लॉजिकल
(द) फंक्शनल