डाटासंचार एवं नेटवर्किंग (Data Communication and Networking) |
121. Computer Network के बीच डाटा स्थानांतरण (Connection established) के करने के लिए एजेंट का काम (Work Agent) काम करता है-
(अ) Session layer
(ब) Data link layer
(स) Transport layer
(द) Network layer
122. Computer Network के बीच डाटा स्थानांतरण (Data Transmission) के लिए Protocol और Work Agent प्रदान करने वाली और Error को पकड़ने वाली Layer का नाम क्या है?
(अ) Session layer
(ब) Data link layer
(स) Physical layer
(द) Network layer
123. Network communication माध्यम में डाटा के भौतिक संप्रेषण (physical layer in Data Communication) के लिए यांत्रिक विद्युतीय कार्यात्मक और प्रविधि संबंधी मानक निर्धारण (Standard determination के लिए कौन जिम्मेदार है?
(अ) Session layer
(ब) Data link layer
(स) Physical layer
(द) Network layer
124. एक Micro Computer में के रूप में किसे Add-on Card किया जा सकता है?
(अ) Transmission layer
(ब) Network Interface Unit
(स) Data link layer
(द) Protocol Unit
125. एक या अधिक संसाधनों का नियंत्रण (Control Resources) करने वाला समर्पित Computer क्या कहलाता है, इसमें LAN के लिए दोनों ही Software और Hardware लगे होते है?
(अ) System Manager
(ब) Server
(स) Enlist Weed Control System
(द) Programmer
126. File के लिए Stroage Space Share करने के लिए किस Server का प्रयोग किया जाता है?
(अ) Printer Server
(ब) File Server
(स) Network Scanner
(द) Modem Server
127. Lan के अंतर्गत Printing work में लिए किस Server का Use किया जाता है?
(अ) File Server
(ब) Modem Server
(स) Printer Server
(द) Network Scanner
128. लैन (LAN) और वैन (WAN) के बीच मुख्य अंतर क्या है?
(अ) LAN की Speed से कम होती है.
(ब) LAN पर computer user का पूर्ण control रहता है जबकि WAN के लिए Telephone company एक अन्य को शामिल करना होता है
(स) दोनों सत्य हैं
(द) दोनों असत्य हैं
129. Circuit Switching में Sender और Receiver Device के बीच एक निर्धारित Communication path होता है, निम्नलिखित में Circuit Switching का उदाहरण बताए-
(अ) Radio
(ब) Telephone Network
(स) Network Scanner
(द) Network Printer
130. किस प्रकार की Switching में प्रत्येक Switching Node एक Information प्राप्त होता है और थोड़ी देर के लिए collect करता है, फिर अगले Node को प्रेषित कर देता है। इन Switching में एक Fixed path की जरूरत नहीं पड़ती है?
(अ) Circuit Switching
(ब) Packet Switching
(स) Message Switching
(द) Bridge