इनपुट और आउटपुट डिवाइस
इनपुट और आउटपुट डिवाइस की PDF डाउनलोड करने के लिये इस Post के अन्त में जाए वहाँ आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके PDF प्राप्त कर सकते हैं।

51. मशीन साइकिल को कौन नियन्त्रित करता है?
(अ) कण्ट्रोल यूनिट
(ब) मैमोरी यूनिट
(स) लॉजिक यूनिट
(द) अर्थमैटिक यूनिट

View Solution

52. कंप्यूटर की समस्त सूचनाएँ या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?
(अ) मानीटर
(ब) की बोर्ड

(स) ए.एल.यू
(द) सी.पी.यू.

View Solution

53. दूसरी इकाइयों को नियन्त्रित करने के लिए कण्ट्रोल यूनिट उत्पन्न करती है
(अ) कण्ट्रोल सिग्नल्स
(ब) टाइिंमग सिग्नल्स
(स) ट्रांसफर सिग्नल्स
(द) कमाण्ड सिग्नल्स
View Solution

54. निम्नांकित में से कौन एक प्रकार का माउस है?
(अ) मैकेनिकल, जनरल
(ब) ऑप्टिकल, मैकेनिकल

(स) फुल डुप्लेक्स
(द) ऑटोमेटिक
View Solution

55. किसी डिजिटल कम्प्यूटर की कण्ट्रोल यूनिट को क्या कहते हैं?
(अ) क्लॉक
(ब) नर्व सेण्टर
(स) दोनों (अ) और (ब)
(द) IC
View Solution

56. की-बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है?
(अ) 14
(ब) 13

(स) 12
(द) 15
View Solution

57. निम्न में से कौन-सा कण्ट्रोल यूनिट का एक कार्य नहीं है? 
(अ) निर्देशों को पढ़ना
(ब) निर्देशों की व्याख्या करना
(स) निर्देशों को अमल में लाना
(द) ऑपरेशंस को निर्देशित करना
View Solution

58. निम्न में से किस डिवाइस में सीपीयू और मैमोरी स्थित हैं? 
(अ) रोम प्रोग्राम
(ब) सिस्टम बोर्ड
(स) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
(द) कण्ट्रोल यूनिट
View Solution

59. …………. में प्रिंटिंग हेड और कागज का सम्पर्क होता है।
(अ) नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर
(ब) इम्पैक्ट प्रिंटर

(स) उपर्युक्त दोनों
(द) थर्मल प्रिंटर
View Solution

60. निम्नलिखित में से क्या एक कम्प्यूटर प्रणाली में एक महत्त्वपूर्ण सिर्किटरी है, जो प्रोसेसर के संचालन का निर्देशन करता है?
(अ) मैमोरी
(ब) एड्रेस बस
(स) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
(द) कण्ट्रोल यूनिट
(5) माइक्रोप्रोसेसर
View Solution

61. डगलस सी. इन्जेल बर्ट ने स्टे नफाेर्ड रिसर्च लेबोरेटरी में माउस का आविष्कार कब किया था?
(अ) 1964
(ब) 1980

(स) 1970
(द) 1952
View Solution

62. माइक्रोप्रोसेसर लाखों ………. से बना होता है।
(अ) रजिस्टर
(ब) ट्रांजिस्टर
(स) माइक्रोचिप
(द) प्रोग्राम काउण्टर
View Solution

63. डी पीआई (DPI) दर्शा ता है-
(अ) डॉट पर इं
(ब) डिजिटस पर यूनिट

(स) डॉटस पिक्सेल इंच
(द) डाइग्राम पर इंच
View Solution

64. कम्प्यूटर का माइक्रोप्रोसेसर …….। 
(अ) केवल मशीन की भाषा समझता है
(ब) मशीन की भाषा नहीं समझता है
(स) मशीन की और उच्चस्तरीय भाषा समझता है
(द) केवल उच्चस्तरीय भाषा समझता है
View Solution

65. आब्‍जेक्ट की प्रोपर्टीज में जाने के लिए प्रयुक्त माउस तकनीकी है-
(अ) ड्रैगिंग
(ब) ड्रापिंग

(स) राइट क्लिक
(द) लेफ्ट क्लिक
View Solution

66. माइक्रोप्रोसेसर की खोज हुई थी
(अ) वर्ष 1971
(ब) वर्ष 1969
(स) वर्ष 1975
(द) वर्ष 1980
View Solution

67. कंप्यूटर की समस्‍त सूचनाएं या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?
(अ) मानीटर
(ब) की–बोर्ड

(स) एएलयू
(द) सीपीयू
View Solution

68. सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के सभी कार्य कौन करता है?
(अ) माइक्रोप्रोसेसर
(ब) ALU
(स) CU
(द) मदरबोर्ड
View Solution

69. निम्‍नलिखित में से कौन-सा आउटपुट का एक माध्‍यम है?
(अ) स्‍कैनर
(ब) माउस

(स) प्रिंटर
(द) की–बोर्ड
View Solution

70. माइक्रोप्रोसेसर को ……….. भी कहते हैं।
(अ) चिप
(ब) IC
(स) रूल
(द) ट्रांजिस्टर
View Solution

71. कंप्यूटर सिस्‍टम में टेक्स्‍ट और न्‍यूमेरियल डाटा प्रवेश कराने की सर्वाधिक सामान्‍य पद्धति है-
(अ) की–बोर्ड
(ब) स्‍कैनर

(स) प्रिंटर
(द) प्‍लॉटर
View Solution

72. निम्न में से कौन-सा पहला माइक्रोप्रोसेर था?
(अ) Intel 4004
(ब) 8080 
(स) 4008
(द) 8081
View Solution

73. आउटपुट डिवाइसेज संभव बनाते हैं-
(अ) डाटा देखना या प्रिंट करना (View of Print)
(ब) डाटा स्‍कैन करना
(स) डाटा इनपुट करना
(द) डाटा भेजना
View Solution

74. हाई पावर माइक्रोप्रोसेसर है 
(अ) पेण्टियम, पेण्टियम प्रो
(ब) पेण्टियम II और III
(स) पेण्टियम II
(द) ये सभी
View Solution

75. डाक्‍युमेंट की हार्ड कॉपी तैयार की जाती है-
(अ) प्रिंटर द्वारा
(ब) फ्लॉपी द्वारा

(स) हार्ड डिस्‍क द्वारा
(द) सीडी द्वारा
View Solution

76. सिस्टम यूनिट के मेन सर्किट बोर्ड को कहते हैं
(अ) कम्प्यूटर प्रोग्राम
(ब) कण्ट्रोल यूनिट
(स) मदरबोर्ड
(द) रैम
View Solution

77. निम्‍नलिखित में किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस है?
(अ) माउस, की–बोर्ड, मॉनीटर
(ब) माउस, की–बोर्ड, प्रिंटर
(स) माउस, प्रिंटर, मॉनीटर
(द) माउस, की–बोर्ड, स्‍कैनर
View Solution

78. निम्न में से कौन-सा मदरबोर्ड का नाम नहीं है?
(अ) सिस्टम बोर्ड
(ब) मेन बोर्ड
(स) कम्प्यूटर बोर्ड
(द) लॉजिक बोर्ड
View Solution

79. स्‍कैनर स्‍कैन करता है-
(अ) पिक्‍चर
(ब) टेक्‍स्‍ट

(स) पिक्‍चर व टेक्‍स्‍ट दोनों
(द) इनमें से काई नहीं
View Solution

80. मदरबोर्ड पर, चिप के लिए उपस्थित कनेक्शन प्वॉइण्ट्स को कहते हैं।
(अ) स्लॉट्स
(ब) सॉकेट्स
(स) पोर्ट्स
(द) लाइन्स
View Solution

81. कंप्यूटर पर गेम खेलना आसान बनाता है-
(अ) माउस
(ब) ज्‍वास्टिक

(स) की–बोर्ड
(द) पेन ड्राइव
View Solution

82. कम्प्यूटर के भागों को जोड़ने वाला मुख्य सर्किट बोर्ड कौन-सा होता है? 
(अ) मदरबोर्ड
(ब) फादर बोर्ड
(स) मैच बोर्ड
(द) हार्ड ड्राइव
View Solution

83. साफ्ट कॉपी एक आउटपुट है तो हार्ड कॉपी है-
(अ) भौतिक पुर्जा
(ब) प्रिंटेड पुर्जा

(स) प्रिंटेड आउटपुट
(द) आउटपुट डिवाइस
View Solution

84. Ctrl, Shift, तथा Alt को कहते हैं-
(अ) मोडिफायर की
(ब) फंक्‍शन की

(स) अल्‍फान्‍यूमेरिक की
(द) इनमें से कोई नहीं
View Solution

85. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन-सा बटन (Key) किसी दूसरे बटन (Key) के साथ काॅम्बिनेशन में प्रयोग किया जाता है?
(अ) फंक्‍शन
(ब) कंट्रोल

(स) स्‍पेस बार
(द) एरो
View Solution

86. कम्प्यूटर के मदरबोर्ड पर एक्सपेंशन स्लॉट का क्या कार्य है?
(अ) इण्टरनल कार्ड जोड़ने के लिए
(ब) स्पेस बनाने के लिए
(स) मदरबोर्ड को नियन्त्रित करने के लिए
(द) उपरोक्त सभी
View Solution

87. इनमें से कौन उद्योग चुंबकीय स्‍या ही गुण पहचान (MICR) का प्राथमिक उपयोगकर्ता है?
(अ) बैंक
(ब) फुटवियर डिजाइन

(स) किताब छपाई
(द) इनमें से कोई नहीं
View Solution

88. एक प्रोसेसर की गति किसमें मापी जाती है?
(अ) मेगाबाइट या गीगाबाइट
(ब) मिली सेकण्ड
(स) मेगाहर्ट्ज या गीगाहर्ट्ज
(द) नैनो सेकण्ड
View Solution

89. निम्‍नलिखित में से कौन–सा लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होता हैं?
(अ) डाई (रंग) लेजर
(ब) सेमी कण्‍डक्‍टर लेजर

(स) एक्‍सा इयर लेजर
(द) गैस लेजर
View Solution

90. निम्‍नलिखित में से कौन आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली इनपुट डिवाइस है?
(अ) ट्रैक बाल
(ब) स्‍कैनर

(स) माउस
(द) इनमें से कोई नहीं
View Solution

91. निम्‍नलिखित में से कौन-सा आउटपुट युक्ति (Output Device) नहीं है?
(अ) ड्रम पेन प्‍लॉटर
(ब) सीआरटी मॉनीटर

(स) इयर फोन्स
(द) डिजिटल कैमरा
View Solution

92. ……… कम्प्यूटर में मुख्य प्रिण्टिड सर्किट बोर्ड (PCB) है। 
(अ) रोम (रीड ओनली मैमोरी)
(ब) CPU (सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट)
(स) रैम (रैण्डम एक्सेस मैमोरी)
(द) मदरबोर्ड
View Solution

93. एक इंटेलिजेन्‍ट टर्मिनल की क्‍या विशेषता होती है।
(अ) इनमे माइक्रोप्रोससेर होता है किन्तु यूजर द्वारा इसका प्रोग्राम नहीं किया जा सकता है
(ब) यह एक बड़े सीपीयू का प्रयोग करके छोटे डाटा प्रोसेसिंग कार्य को प्रोसेसर कर सकता है
(स) यूजर को अंग्रेजी में जानकारी देता है
(द) यूजर से डाटा प्राप्‍त नहीं कर सकता
View Solution

94. एक सामान्‍तर पोर्ट अधिकतर किसमें इस्‍ते माल होता है-
(अ) मॉनीटर
(ब) मुद्रक या प्रिंटर

(स) माउस
(द) भंडारण शक्ति
View Solution

95. निम्न में से कौन कम्प्यूटर का मुख्य सिस्टम बोर्ड है?
(अ) CPU
(ब) की बोर्ड
(स) माइक्रोचिप
(द) मदरबोर्ड
View Solution

96. स्‍क्रीन पर डिस्‍प्‍ले किए गए पिक्सल्‍स (Pixels) की संख्‍या को कहते हैं-
(अ) मॉनीटर
(ब) कलर डेप्‍थ

(स) रिफ्रेस रेट
(द) रिजोल्‍यूशन
View Solution

97. इनपुट/आउटपुट डिवाइसेस को दिए जाने वाले विभिन्न निर्देश किसके द्वारा ले जाये जाते हैं?
(अ) डाटा बस
(ब) कण्ट्रोल बस
(स) एड्रेस बस
(द) CPU बस
View Solution

98. एक प्रकार के कैमरे जो कंप्यूटर के साथ लगे रहते हैं, जि नका उपयोग वीडियो कान्‍फरेंसिंग, वीडियो चैटिंग और लाइव वेब ब्राड कास्‍ट के लिए होता है, कहलाते हैं-
(अ) ब्राउसर पिक्‍स
(ब) वेब पिक्‍स

(स) ब्राउसर कैम्‍स
(द) वेब कैम्‍स
View Solution

99. ग्राफि कल यूजर इंटरफेस में स्टैण्डर्ड प्‍वाइंटिंग डिवाइस के रूप में प्रयोग में लायी जाती है-
(अ) की–बोर्ड
(ब) माउस

(स) ज्‍वास्टिक
(द) ट्रैकबाल
View Solution

इस Post में कुल 122 प्रश्न है, सभी प्रश्नों को पढ़ने के लिए अगले Page जाये, अगले Page पर जाने के लिए आप Post में थोड़ा नीचे जाये वहाँ आपको  ऐसा चित्र दिखेगा। यहाँ दिख रहे 1, 2, 3, 4 ….. नंबर पर क्लिक करे और अगले Page पर जाये और अपनी तैयारी को मजबूत करें।

इनपुट और आउटपुट डिवाइस की PDF Download करने के लिए Download PDF बटन पर क्लिक करें।

Download PDF

यदि आपको हमारी यह Post पसंद आयी हो, तो comment करके बताये और इस Post को अपने दोस्तों के पास Share करें, आपके इस समर्थन से हम आपके लिए ऐसी ही अच्छी – अच्छी PDF और Notes हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com पर Upload करते रहेंगे।
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो हमारी वेबसाइट www.naukriaspirant.com Visit करते रहें और अपनी सरकारी नौकरी की तैयारी को मजबूत करें।

🙏🏽 धन्यवाद 🙏🏽


error: Content is protected !!
Scroll to Top