इन्टरनेट (Internet) |
1. इन्टरनेट पर किए जाने वाले कार्य को कहते हैं-
(अ) सर्फिग
(स) (अ) और (ब) दोनों
(ब) गेम्बलिंग
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. ई – मेल एड्रेस में से पहले वाले नाम को क्या कहते हैं-
(अ) डोमेन
(ब) यूजर आई डी
(स) रेंज
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. वेब के आविष्कारक हैं-
(अ) बिल गेट्स
(ब) रॉबर्ट टेननबाम
(स) टिम बर्नर ली
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. निम्न में से इन्टरनेट प्रोटोकॉल नहीं है-
(अ) टीसीपी/आईपी
(ब) एफटीपी
(स) ओओपी
(द) एचटीटीपी
5. इन्टरनेट को ……… के द्वारा काम में लेते हैं ।
(अ) याहू
(ब) फिल्टर
(स) ब्राउजर
(द) सर्च इंजन
6. निम्न में से कौन – सा एक सर्च इंजन हैं?
(अ) मैक्रोमीडिया फ्लेश
(ब) गूगल
(स) नेटस्केप
(द) इन्डेक्स इन्जिन
7. ……. सबसे अधिक विस्तृत नेटवर्क है।
(अ) इंटरनेट
(ब) इन्ट्रानेट
(स) फ्लिप
(द) फोल्डर
8. कंप्यूटर व टेलीफोन लाइन्स के मध्य संचार जोड़ने की प्रणाली कहलाती है-
(अ) टेली प्रोसेसिंग
(ब) माइक्रो प्रोसेसिंग
(स) टेली कम्यूनिकेशन
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. नेटवर्क का मुख्य उद्देश्य है-
(अ) साधनों का साझा उपयोग
(ब) कॉम्निकेशन
(स) विश्र्वसनीयता
(द) उपर्युक्त सभी
10. निम्न में से ऑनलाइन सेवा है-
(अ) अमेरिका ऑनलाइन
(ब) कम्प्यूसर्व
(स) एमएसएन
(द) उपर्युक्त सभी
11. उस युक्ति का नाम जो दो कंप्यूटर्स को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है-
(अ) हार्ड डिस्क
(ब) मोडेम
(स) बस
(द) केबल
12. ई-मेल भेजने के लिए आपके पास होना चाहिए-
(अ) ई-मेल प्राप्त करने वाले का ई-मेल एड्रेस
(ब) इन्टरनेट कनेक्शन
(स) मॉडेम व टेलीफोन
(द) उपर्युक्त सभी
13. www पर प्राप्त डाक्यूमेन्ट को कहेंगे-
(अ) रेडिफ.कॉम
(ब) लाईकॉस.कॉम
(स) नॉड
(द) स्पाइडर
14. निम्न में से मुफ्त ई-मेल कौन-सी वेबसाइट उपलब्ध करती है?
(अ) रेडिफ.कॉम
(ब) लाईकॉस.कॉम
(स) ई-पत्र
(द) उपर्युक्त सभी
15. इंटरनेट एक्सप्लोरल है-
(अ) सर्च इंजन
(ब) ब्राउजर प्रोग्राम
(स) डाटा बेस
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. इंटरनेट पर विभिन्न वेबसाइटों पर जाकर उनकी सेवाए ली जाती है-
(अ) ब्राउजर प्रोग्राम की मदद से
(ब) टेलनेट की मदद से
(स) डाटाबेस की मदद से
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. इन्टरनेट का पर्याय है-
(अ) साइबर स्पेस
(ब) गोफर स्पेस
(स) वर्ल्ड वाइड वेब
(द) इन्टरनेट
18. नेटवर्क का मुख्य उद्देश्य है-
(अ) संचार
(ब) संसाधन भागीदारी
(स) विश्वसनीयता
(द) उपर्युक्त सभी
19. निम्न में से इन्टरनेट की सुविधा नहीं है-
(अ) टेम्पलेट
(ब) डाटाबेस
(स) ऑनलाइन संचार
(द) टेलनेट
20. दो कंप्यूटरों के मध्य संचार के लिए आवश्यक है-
(अ) संचार सॉफ्टवेयर
(ब) संचार हार्डवेयर
(स) संचार प्रोटोकॉल
(द) उपर्युक्त सभी
21. नेटवर्किंग में कंप्यूटर की तीव्रता यूजर बढ़ने पर
(अ) बढ़ती हैं
(ब) घटती है
(स) सामान्य रहती हैं
(द) उपर्युक्त से कोई नहीं
22. निम्न में से संचार माध्यम नहीं है-
(अ) सेटेलाईट
(ब) फाइबर ऑप्टिकल
(स) कोक्सियल केबल
(द) मॉडेम
23. इन्टरनेट पर सर्वर को किस नाम से जाना जाता है?
(अ) रिपेस्टर
(ब) गेटवे
(स) होस्ट
(द) इनमें से कोई नहीं
24. एक बिल्डिंग के भीतर नेटवर्क के लिए उपर्युक्त है-
(अ) लेन (LAN)
(ब) वेन (WAN)
(स) (अ) और (ब) दोनों
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट को ढूंढने के लिए प्रयोग करते है?
(अ) डाटाबेस का
(ब) सर्च इंजन का
(स) ब्राउजर का
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. इन्टरनेट के लिए डायल-अप कनेक्शन बनाया जा सकता है-
(अ) माई डाक्यूमेंट्स से
(ब) एक्सप्लोरर
(स) माई कंप्यूटर से
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
27. वेब को लिखा जा सकता हैं?
(अ) नोट पेड पर
(ब) वर्ड पेड पर
(स) एमएस वर्ड पर
(द) उपर्युक्त सभी
28. एक वेब पेज को इन्टरनेट पर प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक है-
(अ) वेब सर्वर
(ब) वेब ब्राउजर
(स) इन्टरनेट कनेक्शन
(द) उपर्युक्त सभी
29. किसी वेब पेज के एड्रेस के बाद होता है-
(अ) वेब पेज का नाम
(ब) होस्ट सर्वर का एड्रेस
(स) (अ) और (ब) दोनों
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
30. इन्टरनेट से जुड़े कंप्यूटरों को पता देने वाली प्रणाली है-
(अ) ईएनएस
(ब) डीएनएस
(स) आरएनएस
(द) ईएनएस